पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (401-425) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (401-425) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

401. हर्षवर्धन की आरंभिक राजधानी कहां थी- थानेश्वर
402. श्रृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका और पुरी में चार ‘मठ’ स्थापित किए गए थे- आदि शंकराचार्य द्वारा
403. 738 ईस्वी में अरबों को पराजित किया था- प्रतिहारों ने
404. कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था- नरसिंहदेव प्रथम
405. ……….. सबसे पहले तोमर राजपूतों के काल में राजधानी बनी- दिल्ली
406. सुल्तान महमूद कहां का शासक था- गजनी
407. पृथ्वीराज चैहान को मुहम्मद गोरी ने किस युद्ध में हराया था- तराइन, 1192 ई. में
408. कुतुबमीनार किस प्रसिद्ध शासक ने पूरा किया था- इल्तुतमिश
409. नियमित मुद्रा जारी करने वाला और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था- इल्तुतमिश
410. किसको शक्तिशाली नोबलों के एक समूह चिहालगानी के विनाश श्रेय दिया गया हैं- बलबन
411. चिहालगानी या फोर्टी के रूप में विख्यात तुर्की सामंतों की शक्ति को भंग करने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था- बलबन
412. भारत की प्रथम महिला शासक कौन थी- रजिया सुल्तान
413. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे- तुर्क
414. सल्तनत वंश की विशालतम स्थायी सेना, जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी- अलाउद्दीन खिलजी ने
415. बाजार विनियम प्रणाली आरंभ की थी- अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
416. किसे भारत का तोता कहां जाता हैं- अमीर खुसरो
417. किस कारण से मुहम्मद-बिन-तुगलक असफल व्यक्ति था- वह व्यावहारिक राजनेता नही था।
418. भारत मेें चमडे की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की- मुहम्मद-बिन-तुगलक
419. ब्राह्माणो पर भी जजिया लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था- फिरोजशाह तुगलक
420. यात्री इब्नबतूता कहां से आया था- मोरक्को
421. कुतुबमीनार को जैसे हम आज उसे देखते है, अंततः पूनर्निर्माण किया गया था- फिरोज तुगलक द्वारा
422. किस वंश के सूल्तानों ने सबसे अधिक समय तक शासन किया था- तुगलक वंश
423. भारत में तुगलक वंश के बाद कौन सा वंश शासन में आता हैं- सैयद वंश
424. दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ- 1526 ई.
425. सल्तनत काल में किस कला की उन्नति सर्वाधिक हुई- स्थापत्य कला

Important Previous Year History One Liner (401-425) Questions in English 

Important History (401-425) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

401. Where was the initial capital of Harshavardhana- Thaneshwar
402. Four ‘Maths’ were established at Sringeri, Badrinath, Dwarka and Puri – by Adi Shankara
403. Arabs were defeated in 738 AD – Pratiharas
404. Who built the Sun Temple of Konark – Narasimhadeva I
405. ……….. became the capital during the time of Tomar Rajputs- Delhi
406. Sultan Mahmud was the ruler of- Ghazni
407. In which war was Prithviraj Chauhan defeated by Muhammad Ghori – Tarain, in 1192 AD
408. Which famous ruler had completed Qutub Minar – Iltutmish
409. Who was the first Sultan of Delhi to issue regular currency and declare Delhi as the capital of his empire – Iltutmish
410. Who is credited with the destruction of Chihalgani, a group of powerful nobles – Balban
411. Who was the first Delhi Sultan to dissolve the power of Turkish feudals known as Chihalgani or Forty- Balban
412. Who was the first woman ruler of India – Razia Sultan
413. Khilji Sultan of Delhi was- Turk.
414. The largest permanent army of the Sultanate dynasty, which was directly paid by the state, was formed- Alauddin Khilji
415. Market Regulation System was introduced – by Alauddin Khilji
416. Whom India Parrot Goes- Amir Khusro
417. For what reason Muhammad-bin-Tughlaq was a failed man – because he was not a practical politician.
418. Who started the symbol money of leather in India – Muhammad-bin-Tughlaq
419. Who was the Delhi Sultan to impose jizya on Brahmo- Ferozeshah Tughlaq
420. Where did the traveler Ibn Batuta come from – Morocco
421. Qutub Minar as we see it today was finally rebuilt – by Firoz Tughlaq
422. Sultans of which dynasty ruled for the longest time – Tughlaq dynasty
423. Which dynasty comes under the rule of Tughlaq dynasty in India- Syed dynasty
424. When did the reign of Delhi Sultanate end – 1526 AD
425. Which art progressed the most during the Sultanate period – Architecture

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 4 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top