पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (451-475) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (451-475) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
451. किस शासक ने जजिया कर समाप्त किया था- अकबर
452. अकबर का प्रसिद्ध राजस्व मंत्री कौन था- टोडरमल
453. अकबर के दरबार में सबसे प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन का मूल नाम क्या था- रामतनु पांडे
454. तुलसीदास ने रामचरितमानस किसके शासनकाल में लिखी- अकबर
455. नूरजहां किस मुगल शासक की पत्नी थी- जहांगीर
456. चित्रकारी किसके शासनकाल के दौरान अपने उच्चतम स्तर पर पंहुची- जहांगीर
457. किस मुगल शंहशाह ने तंबाकू के प्रयोग का निषेध किया- जंहागीर
458. किस मुगल शंहशाह ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की- शाहजहां
459. विश्व प्रसिद्ध ‘तख्त-ए-ताऊस’ किस मुगल भवन में रखा गया था- दिल्ली के लाल किले के दीवाने आम में
460. ……… को उसकी शेष जिंदगी के लिए औरंगजेब ने कैद कर दिया था- शाहजहां
461. कौन सा मुगल बादशाह जिंदा पीर के नाम से जाना जाता हैं- औरंगजेब
462. मुगल शासकों की दरबारी भाषा थी- फारसी
463. भारत में बीबी का मकबरा कहां स्थित हैं- औरंगाबाद में
464. दिल्ली की जामा मस्जिद किस सदी में बनाई गई थी- 17वीं
465. किस के शासन काल में एक रूपय का सिक्का टकसालित किया गया था- शेरशाह सूरी
466. शेरशाह की मृत्यु कहां लडतें हुई थी- कालिंजर में
467. शिवाजी का गुरू कौन था- रामदास
468. छत्रपति शिवाजी को हराने के लिए औरंगजेब ने किसको भेजा था- राजा जससिंह
469. शिवाजी ने कितनी बार सूरत को लूटा- दो बार
470. शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था- 1674 ई.में
471. किस यूरोपियन शक्ति से शिवाजी ने गोला और बारूद प्राप्त किए थे- फ्रांसीसियों, पुर्तगालियों तथा अंग्रजों से खरीदी थी।
472. नाना साहब के नाम से कौन प्रसिद्ध था- बालाजी बाजीराव
473. जिस समय 1761 में पानीपत की तीसरी लडाई में अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया उस समय दिल्ली का शासक कौन था- शाह आलम द्वितीय
474. पेशवा प्रथव, ब्रिटिश द्वारा किस पेशवा के काल में समाप्त की गई थी- बाजीराव द्वितीय
475. भारत में पहली बार कौन सा अंग्रेजी जहाज था- रेड ड्रेगन
Important Previous Year History One Liner (451-475) Questions in English
Important History (451-475) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
451. Which ruler had abolished Jiziya tax- Akbar
452. Who was the famous revenue minister of Akbar – Todarmal
453. What was the original name of the most famous musician Tansen in the court of Akbar- Ramtanu Pandey
454. Tulsidas wrote Ramcharitmanas under whose reign- Akbar
455. Nur Jahan was the wife of which Mughal ruler- Jahangir
456. Painting during which reign reached its highest level – Jahangir
457. Which Mughal emperor prohibited the use of tobacco – Jahangir
458. Which Mughal emperor moved the Mughal capital from Agra to Delhi – Shah Jahan
459. The world famous ‘Takht-e-Taus’ was kept in which Mughal building – in the mad man of the Red Fort of Delhi
460. ……… was imprisoned by Aurangzeb for the rest of his life- Shah Jahan
461. Which Mughal emperor is known as “Zinda Pir”- Aurangzeb
462. The court language of the Mughal rulers was- Persian
463. Where is Bibi Ka Maqbara located in India – in Aurangabad
464. In which century Delhi’s Jama Masjid was built – 17th
465. A rupee coin was minted during the reign of Kiss- Sher Shah Suri
466. Where did Sher Shah die – in Kalinjar
467. Who was the Guru of Shivaji- Ramdas
468. Who was sent by Aurangzeb to defeat Chhatrapati Shivaji – Raja Jassingh
469. How many times did Shivaji loot Surat- twice
470. Shivaji was crowned in – 1674 AD.
471. From which European power did Shivaji obtain ammunition and ammunition – bought from the French, Portuguese and British.
472. Who was famous as Nana Saheb – Balaji Bajirao
473. Who was the ruler of Delhi at the time when Ahmad Shah Abdali defeated the Marathas in the third battle of Panipat in 1761 – Shah Alam II
474. Peshwa Prathava was completed by the British during the period of which Peshwa – Bajirao II
475. Which English ship was the first in India- Red Dragon
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting