पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भूगोल के वन लाईनर (276-300) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल के वन लाईनर (276-300) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए


276. जायद मौसम में उगाई जाने वाली फसल हैं- तरबूज
277. सरसों के बीज का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य हैं- राजस्थान
278. भारत के एक ढलानदार पर्वतीय भू भाग में 200 सेमी. से अधिक वार्षिक वर्षा होती हैं वहां कौन सी फसल की बढिया खेती हो सकती हैं- चाय
279. किस भारतीय राज्य को चाय का उत्पादन राज्य कहा जाता हैं- असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, सिक्किम
280. किसको भारत में नकदी फसल कहां जाता हैं- प्याज
281. कुल फसल प्रतिशत के रूप में भारत में खाद्यान्न का उत्पादन है- 70 प्रतिशत
282. भारत में गेंहू का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य हैं- उत्तर प्रदेश
283. भारतीय जूट उद्योग के लिए प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कौन हैं- बांग्लादेश
284. दुग्ध उत्पादन में संसार में भारत का कौन सा स्थान हैं- पहला
285. किस वर्ष के बाद की अवधि के दौरान खाद्यान्नों, विशेषतः गेंहू के उत्पादन में बहुत वृद्धि हुई थी- 1966
286. भारत में हरित क्रांति के अंतर्गत विकसित बीज वाली फसलों की उच्च पैदावार वाली किस्मों का चयन कीजिए- चावन, गेंहू, ज्वार, बाजरा और मक्का
287. भारत में हरित क्रांति का एक और नाम हैं- बीज, उर्वरक और सिंचाई क्रांति
288. भारत के किस राज्य को चीनी का कटोरा कहा जाता हैं- उत्तर प्रदेश
289. भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं- वृष्टि
290. श्वेत क्रांति का संबंध किससे हैं- दुग्ध उत्पादन से
291. नीली क्रांति किस से संबंधित हैं- मछली उत्पादन से
292. BT बीज का संबंध हैं- कपास से
293. भारत में सिंचित क्षेत्र के सबसे अधिक भाग पर खेती होती हैं- ईख
294. भारत में किस क्षेत्र में अत्याधिक असिंचित खेती की जाती हैं- दक्कन का पठार
295. तमिलनाडु का कौन सा जिला लवणता के कारण खेती के लायक नही हैं- तिरूचिरापल्ली
296. यूरेनियम के विशाल निक्षेप हाल में पाए गए हैं- कर्नाटक में
297. किसकी खोज के लिए आंध्र प्रदेश में तुमलापल्ली विश्व के मानचित्र पर आ गया हैं- सबसे बडी यूरेनियम खानें
298. अभ्रक का सबसे बडा भंडार कहां हैं- भारत में
299. भारत में लिग्नाइट का सबसे बडा उत्पादक कौन हैं- तमिलनाडु
300. हीरे की खाने पाई जाती हैं- मध्य प्रदेश के पन्ना में

Important Previous Year Indian Geography One Liner (276-300) Questions in English

Important Indian Geography (276-300) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive

276. Zayed season crops are – Watermelon
277. The highest producing state of mustard seed is- Rajasthan
278. 200 cm in a sloping mountainous region of India. There is more annual rainfall than what crop can be cultivated there – Tea
279. Which Indian state is called a tea producing state – Assam, Kerala, West Bengal, Tamil Nadu, Sikkim
280. Whom does the cash crop go to in India – onion
281. Production of food grains in India as a percentage of total crop – 70 percent
282. Uttar Pradesh is the largest wheat producing state in India.
283. Who are the main competitors for the Indian jute industry – Bangladesh
284. What is India’s place in the world in milk production – First
285. During the period after which year there was a great increase in the production of food grains, especially wheat – 1966
286. Select high yielding varieties of seed crops developed under Green Revolution in India – Chavan, wheat, jowar, millet and maize
287. Another name for the Green Revolution in India is- the seed, fertilizer and irrigation revolution.
288. Which state of India is called the sugar bowl – Uttar Pradesh
289. The most important element of weather that affects agriculture in India is – rain.
290. Who is concerned with the White Revolution – with milk production
291. The Blue Revolution is related to – from fish production
292. BT seed is related to – cotton
293. Most of the irrigated area in India is cultivated- reed
294. In which area in India the most unirrigated cultivation is done – Deccan Plateau
295. Which district of Tamil Nadu is not cultivable due to salinity- Tiruchirapalli
296. Huge deposits of uranium have been found recently – in Karnataka
297. Tumalapalli has come on the world map in Andhra Pradesh for the discovery of – the largest uranium mines
298. Where is the largest stock of asbestos- in India
299. Who are the largest producers of lignite in India – Tamil Nadu
300. Diamond bars are found in- Panna, Madhya Pradesh.


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top