पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भूगोल के वन लाईनर (376-400) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल के वन लाईनर (376-400) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
376. वातावरण की वह परत जो रडियो तरंगों को परावर्तित करती हैं- आयनमंडल
377. सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं- सौर्य विकिरण
378. क्षोभमंडल वायुमंडल का सबसे तप्त भाग है क्योकि- यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाता हैं।
379. आजोन परत कहां पाई जाती हैं- समतापमंडल
380. पृथ्वी को क्षितिज के समांतर घेराव करने वाली काल्पनिक रेखाएं क्या कहलाती हैं- अक्षांश
381. दो घंटे के अंतराल के लिए देशांतर दूरी ……… के बराबर होगी- 300
382. विश्व के सभी अंगो में 23 सितंबर को दिन और रात की समान लंबाई को क्या कहते हैं- शरदकालीन विषुव
383. कौन सी काल्पनिक रेखा 00 अक्षांश पर स्थित हैं- भूमध्य रेखा
384. कौन सी काल्पनिक रेखा ग्लोब को दो बराबर भागों में बांटती हैं- विषुवत रेखा
385. उपोष्ण उच्च दाब के कटिबंधों को और क्या पुकारते हैं- हाॅर्स लेटीट्यूड्स
386. डोलड्रम्स दबाव क्षेत्र किन दो अक्षांशों के मध्य स्थित हैं- 50 उत्तर से 50 दक्षिणी
387. कंटूर वे काल्पतिक रेखाएं हैं, जो दर्शाती हैं- बराबर ऊंचाई वाले क्षेत्र
388. समभारी रेखाएं क्या दर्शाती हैं- दाब
389. एक ही तापमान वाले स्थानों को जोडने वाली काल्पनिक रेखाएं कहलाती हैं- समताप रेखाएं
390. मानचित्र बनाने के विज्ञान को कहते हैं– कार्टोग्राफी
391. आरंभ और अंत की रेखाओं का संरेखन इस प्रकार व्यक्त किया जाता हैं- औचित्य
392. प्राकृतिक एंव मानव-निर्मित, दोनों रूपों को दर्शाने वाले बडे पैमाने पर मानचित्रों को क्या कहते हैं- विषय-संबंधी मानचित्र
393. दुनिया की छत किसको कहा जाता हैं- पामीर का पठार
394. कौन सी रेखा भारत को पाकिस्तान से अलग करती हैं- रेडक्लिफ रेखा
395. नेपाल भारत के अलावा किस अन्य देश के साथ अपनी सीमा साझा करता हैं- चीन
396. मैकमोहन रेखा द्वारा अलग किए जाने वाले देश हैं- चीन और भारत
397. किस देश के साथ चीन की सबसे लंबी सीमा हैं- मंगोलिया
398. मरूस्थलीभवन को रोका जा सकता हैं – रक्ष मे मेखलाएं बना कर
399. सहारा अफ्रीका के किस हिस्से में स्थित हैं- उत्तरी
400. अफ्रीका में अस्वान डैम द्वारा बनाई गई झील हैं- नैस्सार
Important Previous Year Indian Geography One Liner (376-400) Questions in English
Important Indian Geography (376-400) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive
376. The layer of atmosphere that reflects radio waves – ionosphere
377. What is the heat received by the sun from the earth – solar radiation
378. The troposphere is the most heated part of the atmosphere because – it gets heated from the surface of the earth.
379. Where is the Azon layer – stratosphere
380. What are the imaginary lines that surround the earth parallel to the- horizon Latitude
381. The longitude distance for an interval of two hours will be equal to ……… 300
382. What is called the same length of day and night on 23 September in all the parts of the world – Autumn equinox
383. Which imaginary lines are located at 00 latitude- Equator
384. Which imaginary line divides the globe into two equal parts – equatorial line
385. What else call the subtropical high pressure tropics – Horse latitudes
386. Doldrums pressure zones lie between which two latitudes – 50 north to 50 south
387. Contours are hypothetical lines, indicating- areas of equal height
388. What do the equilateral lines represent- Pressure
389. Imaginary lines connecting places with the same temperature are called – stratum lines.
390. The science of map making is called- Cartography
391. The alignment of the beginning and end lines is expressed as- Justification
392. What are large-scale maps showing both natural and man-made forms – thematic maps
393. Who is called the roof of the world – Pamir plateau
394. Which line separates India from Pakistan – Radcliffe Line
395. Nepal shares its border with which country other than India- China
396. Countries to be separated by McMahon Rekha- China and India
397. China has the longest border with which country – Mongolia
398. Desertification of the desert can be prevented – by making butterflies in the defense
399. In which part of Sahara Africa are situated – Northern
400. Lakes created by Aswan Dam in Africa- Nassar
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting