पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भूगोल के वन लाईनर (476-500) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल के वन लाईनर (476-500) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

476. समुद्र का जल वर्षा के जल से अधिक नमकीन होता हैं- क्योंकि नदियां मिट्टी से नमक ढोकर उन्हें समुद्र में डाल देती हैं।
477. टाइफून प्रायः आते हैं- चीन और जापान के समुद्रो में
478. किस प्रदेश में पूरे साल वर्षा होती हैं- विषुवतीय
479. मालदीव का गंभीर पर्यावरण निम्नकोटिकरण अनिवार्यतः किसके कारण माना जाता हैं- उच्च जनसंख्या घनत्व, निरंतर मृदा अपरदन, जल और वायु का औद्योगिक प्रदूषण के कारण
480. वायुमंडलीय दाब में सहसा पतन किस बात का संकेत हैं- तूफान
481. बादल वायुमंडल में क्यों  तैरते हैं – अपने अल्प घनत्व के कारण
482. आर्द्रता मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता हैं- स्लिंग साइक्रोमीटर
483. संघन्न का एक रूप जो दृश्यता कम कर देता हैं और श्वांस की समस्याएं पैदा कर देता हैं- धूम्र-कुहासा
484. वृहत् पृष्ठीय क्षेत्रफल वाला महासागर हैं- प्रशांत महासागर
485. संसार के स्वच्छ जल का कितना प्रतिशत हिमानी बर्फ के रूप में भंडारित हैं- 70 प्रतिशत
486. हिमनद का पिघलना सागर का जल स्तर बढने से जुडी हुई एक सामान्य घटना हैं हिमनद अधिकतर पाए जाते है- दक्षिणी ध्रुव में
487. महासागर में, ‘नितल जीवजात’ कहां पाए जाते हैं- महासागर के तल पर
488. विश्व की सबसे गहरी खाई ‘मरियाना खाई’ कहा स्थित हैं- प्रशांत महासागर में
489. दो सागरों अथवा जलाशयों को जोडने वाली संकरी जल पट्टी को क्या कहते हैं- जलडमरूमध्य
490. वह कौन सी सबसे बडी धारा हैं जिसे उसके काले पानी के कारण ‘काली धारा’ भी कहा जाता हैं- क्यूरोशियो धारा
491. समुद्र में बहिर्विष्ट भूमि कहलाती हैं- प्रायद्वीप
492. एशिया तथा उत्तरी अमेरिका किसके द्वारा पृथ्क होते हैं- बेरिंग जलडमरूमध्य
493. पश्चिमी यूरोप का तापमान बढाने के लिए कौन सी धारा उत्तरदायी हैं- गल्फ स्ट्रीम
494. सरगासो समुद्र किस महासागर में स्थित हैं- अटलांटिक महासागर
495. महान विभाजक श्रेणी किस महाद्वीप में स्थित हैं- ऑस्ट्रेलिया
496. ब्रिजमेनाइट क्या हैं- धरती पर सर्वाधिक मात्रा मे पाए जाने वाले खनिज का नाम
497. अरब, थार, मंगोलिया तथा अटाकामा में से किस रेगिस्तान में अत्यधिक मात्रा में स्वर्ण भंडार पाया जाता हैं- अटाकामा
498. थोरियम का सबसे बडा भंडार कहां है- भारत
499. कौन सा देश अमरूद का सबसे बडा उत्पादक हैं- भारत
500. कोकोओ के उत्पादन में कौन सा देश सबसे आगे हैं- आइवरी कोस्ट

Important Previous Year Indian Geography One Liner (476-500) Questions in English

Important Indian Geography (476-500) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive

476. Sea water is more salty than rain water – because rivers carry salt from soil and put them in the sea.
477. Typhoons often arrive in the – seas of China and Japan.
478. Which state receives rainfall throughout the year – equatorial
479. Serious environment of Maldives is considered to be due to what is essentially underutilization – due to high population density, continuous soil erosion, industrial pollution of water and air.
480. What are the signs of sudden collapse in atmospheric pressure? – storm
481. Why clouds float in the atmosphere – due to their low density
482. Which instrument is used to measure humidity- Sling cyclometer
483. A form of condensation that reduces visibility and causes breathing problems – smoke-fog
484. Oceans with large surface area – Pacific Ocean
485. What percentage of the world’s clean water is stored as glacial ice – 70 percent
486. Melting of glaciers is a common phenomenon associated with rising sea level. Glaciers are mostly found – in the South Pole.
487. In the ocean, where are the ‘nital creatures’ – at the bottom of the ocean
488. The deepest trench in the world is called ‘Mariana Khai’ – in the Pacific Ocean
489. What is the narrow water strip connecting two seas or reservoirs? – Strait
490. Which is the largest stream which is also called ‘black stream’ due to its black water- Curioso current
491. The land covered by the sea is called- Peninsula
492. Asia and North America are separated by – Bering Strait
493. Which streams are responsible for increasing the temperature of Western Europe – Gulf Stream
494. In which ocean is Sargasso sea located- Atlantic Ocean
495. In which continent are the great dividing ranges – Australia
496. What is Bridgemanite – Name of the most abundant mineral found on earth
497. Which of the deserts in Arabia, Thar, Mongolia and Atacama is found in abundance in gold reserves – Atacama
498. Where is the largest store of thorium – India
499. Which country is the largest producer of guava – India
500. Which country leads the production of cacao – Ivory Coast


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top