इन्टरनेट |
31. इन्टरनेट पर उपलब्ध सुविधाएं है-
(अ) एफटीपी
(ब) ई-मेल
(स) ई-कॉमर्स
(द) उपर्युक्त सभी
32. निम्न में से वेब ब्राउजर है-
(अ) विन वेब
(ब) एक्सप्लोरर
(स) नेटस्केप
(द) उपर्युक्त सभी
33. इन्टरनेट से कनेक्शन हो जाने पर कंप्यूटर आपसे पूछता है-
(अ) यूजर नेम
(ब) पासवर्ड
(स) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. निम्नलिखित में से कौन-सा भाग नेटवर्किंग से संबंधित नहीं है?
(अ) नोड
(ब) लेन
(स) रूटर
(द) रोम
35. वेब पर पहुँचने हेतु ………. प्रोग्राम की आवश्यकता होती है।
(अ) ब्राउजर
(ब) यूटिलिटी
(स) बूट
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. निम्नांकित में से कौन-सा कंप्यूटर नेटवर्क नहीं है?
(अ) लेन
(ब) मेन
(स) पेन
(द) वेन
37. निम्न में से ई-मेल प्रोटोकॉल है-
(अ) एसएमटीपी
(ब) एफटीपी
(स) टीसीपी/आईपी
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. इंटरनेट पर चैटिंग का उदाहरण है-
(अ) इंटरेक्टिव डाटा प्रोसेसिंग का
(ब) ऑन लाइन डाटा प्रोसेसिंग का
(स) बैच प्रोसेसिंग का
(द) डिस्ट्रीब्यूटेड डाटा प्रोसेसिंग का
39. निम्न में से वेब प्रोग्रामिंग से रिलेटेड लैंग्वेंज है-
(अ) जावा
(ब) एएसपी
(स) एच टी एम एल
(द) सभी
40. सॉफ्टवेयर प्लग-इन के लिए सर्वप्रथम ब्राउजर है-
(अ) इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(ब) नेटस्केप नेवीगेटर
(स) ओपेरा
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. वेब साइट लिखने का सही तरीका है-
(अ) www.//.yahoo.com
(ब) www.yahoo.com
(स) www/.yahoo/.com
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. कंप्यूटर में इन्टरनेट पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करना कहलाता है-
(अ) चैटिंग
(ब) ई-कॉमर्स
(स) सर्च करना
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. शेयरवेयर है-
(अ) मुफ्त में उपलब्ध सॉफ्टवेयर
(ब) प्रयोग के लिए रजिस्टर्ड सॉफ्टवेयर जो ट्रायल
(स) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं इन्टरनेट का स्वामी है-
44. पीरियड के लिए उपलब्ध हो
(अ) आईटीएफ
(ब) एनएसएफ
(स) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. इन्टरनेट यूजर किस तकनीक का उपयोग करके अन्य कंप्यूटर से फाइल को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकता है-
(अ) एफटीपी
(ब) एचटीटीपी
(स) यूटीपी
(द) उपर्युक्त सभी
46. आप इसका उपयोग कर ई-मेल भेज सकते हैं-
(अ) जीमेल
(ब) याहू
(स) रेडिफमेल
(द) उपर्युक्त सभी
47. इंटरनेट मेल द्वारा उपयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल है-
(अ) पोप
(ब) ऐसीपी / आईपी
(स) एफटीपी
(द) पीपीपी
48. निम्न में से कौन-सा वेब ब्राउज़र है?
(अ) नेटस्केप नेविगेटर
(ब) इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(स) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
(द) उपर्युक्त से कोई नहीं
49. कंप्यूटर पर इन्टरनेट द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति से बात करना कहलाता है-
(अ) सर्च करना
(ब) ई-कॉमर्स
(स) चैटिंग
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. वर्ल्ड वाइड वेब में डॉक्यूमेन्ट जिस भाषा में लिखे जाते हैं, वह है-
(अ) एचटीएमएल
(ब) एचएफएल
(स) अंग्रेजी
(द) उर्दू
51. इंटरनेट का पूरा नाम क्या है?
(अ) इंटरनल नेटवर्क
(ब) इंटरनेशनल नेटवर्क
(स) इंटरकॉम नेटवर्क
(द) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क
52. वेब को लिखा जा सकता है-
(अ) नोट पेड पर
(ब) वर्ड पेड पर
(स) एमएस वर्ड पर
(द) उपर्युक्त सभी
53. इन्टरनेट द्वारा संभव प्रक्रिया है-
(अ) ऑनलाइन चैटिंग
(ब) वर्चुअल शॉपिंग
(स) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. ई-मेल पते को ध्यान में रखते हुए सही विकल्प है-
(अ) उनमें हमेशा / चिन्ह होना चाहिए
(ब) उनमें कभी खाली स्थान नहीं हो सकता
(स) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. इन्टरनेट एक्सप्लोर है-
(अ) वेब ब्राउजर
(ब) कैलकुलेटर
(स) म्यूजिक प्लेयर
(द) सर्च इंजन
56. “TCP/IP” का विस्तृत रूप है-
(अ) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/ इंटरनेट प्रोटोकॉल
(ब) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंट्रानेट प्रोटोकॉल
(स) ट्रांसमिशन कमीशन प्रोटोकॉल / इन्टरनेट प्रोटोकॉल
(द) ट्रांसफर कंट्रोल प्रोटोकॉल/ इंटरनेट परमीशन
57. डोमेन नाम के पीछे डॉट (.) के बाद आने वाले आखरी भाग को कहा ………….. जाता है।
(अ) डीएनएस(DNS)
(ब) पते के लिए मेल
(स) ई-मेल टार्गेट्स
(द) डोमेन कोड्स प्रॉजेक्ट्स
58. IRC में R का क्या अर्थ है?
(अ) रियल
(ब) रिले
(स) रेंडम
(द) रिकॉर्ड
59. पोर्टल शब्द किससे जुड़ा है?
(अ) औषधि विज्ञान
(ब) श्रवन निर्माण कला
(स) कंप्यूटर वायरस
(द) इंटरनेट
60. ISP का क्या अर्थ ……….. होता है।
(अ) इर्न्टनल सर्विस प्लान
(ब) इन्टरनेट सर्विस प्लान
(स) इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(द) इंटिग्रल सर्विस प्रोवाइडर