पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण मध्यप्रदेश GK के वन लाईनर (26-50) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण मध्यप्रदेश GK के वन लाईनर (26-50) प्रश्न मध्यप्रदेश पटवारी , मध्यप्रदेश पुलिस , मध्यप्रदेश  टेट, ग्रुप डी, जुनियर अकाउंटेंट ,एलडीसी क्लर्क और मध्यप्रदेश अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए 

26. मध्यप्रदेश में प्रागेतिहासिक शिलाचित्र कहां पाए जाते हैं- भीमबेटका
27. धंगदेव किस वंश का शासक था- जेजाकभुक्ति के चंदेल
28. अभिलेखों में किस शासक का उल्लेख पियदस्सी एवं देवानामप्रिय के रूप में किया गया था- अशोक
29. किस वंश ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाया था- बुन्देला
30. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक था- कमल और रोटी
31. अंग्रजो के विरूद्ध भीलों द्वारा क्रान्ति प्रारंभ की गई थी- मध्य प्रदेश
32. सेंधवा मे किसके नेतृत्व मे आदिवासियों ने आंदोलन किया था- भीमा नायक
33. मध्यप्रदेश में स्थित खजुराहों में मंदिरों की कुल संख्या कितनी हैं- अमरकण्टक
34. चम्बल नदी घाटी के निर्माण के लिए कौन सा अपरदन उत्तरदायी हैं- गली
35. नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्यप्रदेश की नदियां- बंगाल की खाडी में जाती हैं।
36. मध्यप्रदेश का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा हैं- चचाई जल प्रपात
37. जलदीप योजना मध्यप्रदेश शासन ने प्रारंभिक तौर पर किस जलाशय से प्रारंभ की हैं- इन्दिरा सागर
38. नर्मदा नदी की मध्य प्रदेश में कुल लंबाई हैं- 1077 कि.मी.
39. किन जिलों का समूह मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों का उत्पादन करता हैं- भिण्ड, मुरैना
40. गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क का चयन किया गया हैं- पालपुर कूनो
41. मगर तथा घडियालों का संरक्षण कहां किया जा रहा हैं- चम्बल, सोन, केन नदी में
42. रूपये के मूल्य के अनुसार मध्य प्रदेश मे कौन सा खनिज सबसे अधिक होता हैं- कोयला
43. मध्यप्रदेश के किस जिले मे बाइराइटस खनिज पाया जाता हैं- टीकमगढ़
44. रिलायन्स समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भण्डार कहां मिले हैं- सुहागपुर
45. राजा भोज द्वारा रचित समरांगणसूत्र किस विषय पर आधारित हैं- वास्तुकला
46. ओंकालेश्वर जल विद्युत संयंत्र से ऊर्जा उत्पन्न होती हैं- 520 मेगावाट
47. भिलाई इस्पात कारखानें में उत्पादन कब शुरू हुआ- 1959 में
48. सतना स्थित सीमेंट कारखाना स्थापित किया गया हैं- बिराला काॅरपोरेशन द्वारा
49. भिलाई इस्पात कारखाना किस राष्ट्रके सहयोग से बनाया गया हैं- इंग्लैण्ड
50. न्यूजप्रिन्ट का सर्वप्रथम प्लान्ट कहां पर स्थापित किया गया था- मध्यप्रदेश

Important Previous Year Madhya-pradesh General Knowledge One Liner (26-50) Questions in English

Important Madhya-Pradesh General Knowledge (26-50) Question For Madhya pradesh Patwari ,Madhya pradesh Police , Madhya pradesh Group D, BTET , Junior Accountant , LDC Clerk and other Madhya pradesh Competitive Exams

26. Where are the prehistoric rock paintings in Madhya Pradesh – Bhimbetka
27. Dhangadeva was the ruler of which dynasty – Chandela of Jejakabhukti
28. Which ruler was mentioned in records as Piyadassi and Devanamapriya- Ashoka
29. Which dynasty made Orchha the capital of Bundelkhand – Bundela
30. The symbol of the freedom struggle of 1857 was – Lotus and Roti
31. Revolution was started by the Bhils against the British – Madhya Pradesh
32. Under whose leadership did the tribals agitate in Sendhwa – Bhima Nayak
33. What is the total number of temples in Khajurahas located in Madhya Pradesh – Amarkantak
34. Which erosion is responsible for the construction of Chambal river valley- Guli
35. Apart from Narmada and Tapti, the rivers of Madhya Pradesh go – into the Bay of Bengal.
36. Which is the highest waterfall of Madhya Pradesh – Chachi waterfall
37. Jaldeep Yojana has been started by which government of Madhya Pradesh initially – Indira Sagar
38. The total length of Narmada River in Madhya Pradesh is –1077 km.
39. Which group of districts produces maximum mustard in Madhya Pradesh – Bhind, Morena
40. Which national park has been selected for keeping Gir lions – Palpur Kuno
41. Where is the protection of crocodiles and crocodiles – in Chambal, Son, Cane river
42. According to the value of rupees, which mineral is the highest in Madhya Pradesh – Coal
43. In which district of Madhya Pradesh is biorite mineral found – Tikamgarh
44. Where has Reliance Group found coal bed methane reserves in Madhya Pradesh – Suhagpur
45. The Samranganasutra composed by Raja Bhoj is based on which subject – Architecture
46. ​​Energy is generated from Omkaleshwar Hydroelectric Plant – 520 MW
47. When did production in Bhilai Steel Factories begin – in 1959
48. A cement factory has been set up at Satna – by Birla Corporation
49. Bhilai Steel Plant has been built with the cooperation of which nation – England
50. Where was the first plant of Newsprint established – Madhya Pradesh


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 1 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top