March 2023 Monthly Bihar Current Affairs |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Bihar Current Affairs March 2023 की सीरीज में से हमने Bihar Current Affairs March 2023 (बिहार करेंट अफेयर्स March 2023) को कवर किया है, जो की बिहार की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
बिहार राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Bihar Police, BPSC, Bihar Patwari, Bihar Forest Guard , Bihar CSBC, Bihar Health, State Health Society, High Court, BPSC , AIIMS- Patna , WCDC Bihar, इत्यादि में बिहार सामान्य ज्ञान के साथ-साथ बिहार करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए बिहार सामान्य ज्ञान के साथ बिहार करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में बिहार Current Affairs March 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। बिहार Current Affairs March 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
बिहार जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।
March 2023 Monthly Current Affairs Bihar |
1. बिहार में माँ गंगा की कितने मीटर ऊँची प्रतिमा को सबलपुर द्वीप पर स्थापित किया जाएगा?
(a) 220 मीटर
(b) 101 मीटर
(c) 51 मीटर
(d) 175 मीटर
2. हाल ही में कोरियाई शैली में निर्मित बन्हवांग-सा बौद्ध मंदिर कहाँ बनाया गया है?
(a) बोधगया
(b) सारनाथ
(c) पटना
(d) वैशाली
3. बिहार सरकार द्वारा कितने सरकारी अस्पतालों को स्वायत्तता दिया जाएगा?
(a) 6
(b) 7
(c) 4
(d) 10
4. हाल ही में बिहार के किस शिक्षक के नाम पर इंडियन केमिकल सोसाइटी ने एक पुरस्कार देने का निर्णय लिया है?
(a) प्रो. आर. एन. रवि
(b) प्रो. टी. एन. सिंह
(c) प्रो. बीपी वर्मा
(d) प्रो. आर. डी. शर्मा
5. बिहार में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम योजना शुरू की जाएगी इसमें वित्त के संबंध में केन्द्र राज्य अनुपात कितना है?
(a) 75:25
(b) 80:20
(c) 50:50
(d) 60:40
6. हाल ही में बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2022- 23 के अनुसार पटना जिले के बाद सबसे अधिक शहरीकरण वाला जिला कौन है?
(a) भागलपुर
(b) रोहतास
(c) नालन्दा
(d) मुंगेर
7. हाल ही में आयोजित बिहार आइएमए के 78वें वार्षिक समारोह में किसे ‘आइएमए प्रेसिडेंट प्रशंसा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. सुनील कुमार सिंह
(b) डॉ. वी. पी. सिंह
(c) डॉ. रवि रंजन
(d) डॉ. एएसबी सहाय
8. बिहार सरकार ने सात निश्चय -2 के तहत युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा में सुधार करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का बजट पिछले वर्ष की तुलना में कितने करोड़ रुपये बढ़ा दिया है?
(a) Rs. 50 करोड़
(b) Rs. 89 करोड़
(c) Rs. 210 करोड़
(d) Rs. 150 करोड़
9. बिहार सरकार बजट 2023-24 के तहत कितने जिलों में आइटीआइ की स्थापना करेगी?
(a) 15
(b) 5
(c) 11
(d) 27
10. बिहार सरकार ने बजट 2023-24 के तहत स्वास्थ्य विभाग के बजट में पिछले वर्ष की तुलना में कितने करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी की है?
(a) Rs. 910 करोड़
(b) Rs. 405 करोड़
(c) Rs. 609 करोड़
(d) Rs. 832 करोड़
11. जूनियर विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट के लिए बिहार के किस खिलाड़ी का चयन भारतीय कबड्डी टीम में हुआ है?
(a) लाल सागर कुमार
(b) शांतनु सहाय
(c) जितेश साहनी
(d) राकेश झा
12. हाल ही में कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय बागवानी महोत्सव में किसे सर्वश्रेष्ठ बागवान का पुरस्कार दिया गया है?
(a) विजय कुमार
(b) मंगल चौधरी
(c) चन्द्रशेखर सिंह
(d) गंगा राम
13. बिहार सरकार ने बजट 2023-24 के अंतर्गत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के बजट में कितने करोड़ रूपये की वृद्धि की है?
(a) Rs. 110 करोड़
(b) Rs. 155 करोड़
(c) Rs. 205 करोड़
(d) Rs. 65 करोड़
14. बिहार सरकार किस जिले में कृषि शिक्षा एवं शोध संस्थान की स्थापना करेगी?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) वैशाली
15. बिहार में कहां पर देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए एकीकृत भवन का निर्माण किया जा रहा है?
(a) मोकामा
(b) राजगीर
(c) बोधगया
(d) आरा
16. हाल ही में बिहार की कितनी अति महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को जल संसाधन के सर्वोत्तम कार्यान्वयन श्रेणी में ‘सीबीआइपी अवॉर्ड-2022 (राष्ट्रीय पुरस्कार)’ से सम्मानित किया गया है?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 1
17. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार राज्य का विकास दर वर्ष 2021-22 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है?
(a) 11.4%
(b) 11.04%
(c) 8.68%
(d) 10.98%
18. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2022 2023 के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में राज्य के तीन सबसे समृद्ध जिले (प्रति व्यक्ति आय) कौन हैं?
(a) गया, मुजफ्फरपुर, बक्सर
(b) पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, मधुबनी
(c) पटना, बेगूसराय, मुंगेर
(d) सहरसा, जहानाबाद, किशनगंज
19. हाल ही में बिहार के किस खिलाड़ी ने 14वीं एशियन लॉन बॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है?
(a) हृदयेश सिंह
(b) मुकेश कुमार
(c) चंदन कुमार
(d) अविराज शाक्य
20. बिहार सरकार ने बजट 2023-24 के अंतर्गत सोलर लाइट योजना के लिए कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया है?
(a) Rs. 410 करोड़
(b) Rs. 392 करोड़
(c) Rs. 570 करोड़
(d) Rs. 107 करोड़
21. हाल ही में बिहार सरकार ने दरभंगा में बनाए जाने वाले एम्स (AIIMS) के लिए कितने एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
(a) 150 एकड़
(b) 100 एकड़
(c) 50 एकड़
(d) 75 एकड़
22. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार के किस महिला थाने को वर्ष 2022 के लिए देश के शीर्ष तीन थानों में से एक चुना है?
(a) मुजफ्फरपुर महिला थाना
(b) गया महिला थाना
(c) अरवल महिला थाना
(d) बक्सर महिला थाना
23. केन्द्र सरकार के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत बिहार के कितने प्रखंडों को शामिल किया गया है?
(a) 10 प्रखंड
(b) 25 प्रखंड
(c) 40 प्रखंड
(d) 61 प्रखंड
24. हाल ही में किसे बिहार का नया महाधिवक्ता बनाया गया है?
(a) विनोद राय
(b) प्रशांत कुमार शाही
(c) प्रभात कुमार सिंह
(d) संजय करोल
25. हाल ही में बिहार के किस विश्वविद्यालय के छात्र जाबिर अंसारी ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) मगध विश्वविद्यालय
(b) नालन्दा विश्वविद्यालय
(c) पटना विश्वविद्यालय
(d) भागलपुर विश्वविद्यालय
26. बिहार सरकार ने रोहू मछली को जीआई टैग दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी है इस मछली का उत्पादन विशेष रुप से बिहार के किस जिले में किया जाता है?
(a) दरभंगा
(b) मधुबनी
(c) समस्तीपुर
(d) (a) व (b) दोनों
27. बिहार सरकार बजट 2023-24 के अंतर्गत कितनी पंचायतों पर एक पशु अस्पताल का निर्माण कराएगी?
(a) 8-10 पंचायतों पर
(b) 20-25 पंचायतों पर
(c) 30-35 पंचायतों पर
(d) 50-55 पंचायतों पर
28. केन्द्र सरकार की तर्ज पर कौन-सा राज्य मिलेट मिशन योजना शुरु करेगा?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
29. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार सड़कों के घनत्व में बिहार का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) चौथा
(d) तीसरा
30. बिहार सरकार स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत निम्न में से किस स्थान को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करेगी?
(a) बाँक
(b) मोकामा
(c) आरा
(d) जगदीशपुर
31. हाल ही में आयोजित 18वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ट्रिपल जंप स्पर्धा में बिहार के किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?
(a) जितेन्द्र कुमार
(b) सनी राज
(c) पीयूष कुमार
(d) जाबिर अंसारी
32. हाल ही में किस राज्य के डाक विभाग ने भारतीय रेलवे के साथ ‘डोर-टू-डोर पार्सल प्रोडक्ट योजना’ की शुरुआत की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार
33. केन्द्र सरकार द्वारा शुरु की गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत बिहार के किस जिले के दो स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) बेगूसराय
(d) किशनगंज
34. बिहार राज्य को फर्जी आईडी से सिम लेने व एक ही आईडी से कितने सिम एक्टीवेट हैं, इसकी जानकारी को आम लोगों तक पहुँचाने के लिए किस पोर्टल से जोड़ा जाएगा?
(a) दृष्टि पोर्टल
(b) संकल्प पोर्टल
(c) कोविन पोर्टल
(d) टेफकोफ पोर्टल
35. हाल ही में केन्द्रीय खान एवं कोयला मंत्रालय ने बिहार में विभिन्न खनिजों के खनन के लिए कितने खान ब्लॉकों का आवंटन किया है?
(a) 7
(b) 9
(c) 17
(d) 3
36. हाल ही में बिहार राज्य सरकार ने किस पूर्व डीजीपी को केद्रीय चयन परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(a) के. एस. द्विवेदी
(b) एस. के. सिंघल
(c) अनिल कुमार अग्रवाल
(d) देवेन्द्र कुमार चौहान
37. बिहार के किस जिले में रिलायंस जिओ ने ट्रू 5जी सेवा शुरू की है?
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर
(c) गया
(d) (a) व (b) दोनों
38. बिहार सरकार द्वारा उत्तर कोयल नहर का निर्माण किया जाएगा इस नहर के निर्माण के लिए कितने करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं?
(a) Rs. 1364 करोड़
(b) Rs. 1500 करोड़
(c) Rs. 1675 करोड़
(d) Rs. 2150 करोड़
39. हाल ही में किसने बिहार जाति आधारित सर्वेक्षण का पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) रवीन्द्र शंकरण
(b) नीतीश कुमार
(c) आमिर सुबहानी
(d) तेजस्वी यादव
40. बिहार के किस जिले में राज्य का पहला सेल्फ मूट एंड डिजिटल कोर्ट बनाया गया है?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) मुंगेर
(d) किशनगंज
41. प्रधानमंत्री की महत्त्वाकांक्षी उद्यमी योजना ‘पीएम फार्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज योजना’ को लागू करने में बिहार राज्य का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) चौथा
(b) दूसरा
(c) पहला
(d) पाँचवा
42. बिहार के किस जिले में ‘दक्षिण एशियाई महिला फिल्मोत्सव’ का आयोजन किया गया है?
(a) पटना
(b) मुंगेर
(c) नालन्दा
(d) वैशाली
43. हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के किस जिले में देश का दूसरा और राज्य का पहला वानिकी कॉलेज का उद्घाटन किया है?
(a) जहानाबाद
(b) मुंगेर
(c) पूर्वी चम्पारण
(d) कटिहार
44. हाल ही में बिहार की किस महिला को सामाजिक और साहित्यिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘कबीर कोहिनूर सम्मान’ दिया गया है?
(a) प्रो. हेमलता श्रीवास्तव
(b) प्रो. वन्दना झा
(c) प्रो. सुधा सिन्हा
(d) प्रो. अनीता प्रीतम
45. नीति आयोग द्वारा जारी 112 आकांक्षी जिलो की सूची में बिहार के कितने जिले टॉप-5 के अंतर्गत आये हैं?
(a) 3
(b) 1
(c) 2
(d) 4
46. केन्द्र सरकार ने बिहार के किस जिले के पाँच कृषक उत्पादक संगठनों को एक्सपोर्ट लाइसेंस दिया है?
(a) सहरसा
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) मुंगेर
47. वर्ष 2024 में प्रयाग हिन्दी साहित्य सम्मेलन का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) झारखंड
48. श्रम संसाधन विभाग ने बिहार के कितने जिलों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की है?
(a) 10
(b) 19
(c) 25
(d) 38
49. राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 के लिए बिहार के किस जिले की सर्वाधिक पंचायते नामित हुई हैं?
(a) बाँका
(b) पूर्वी चम्पारण
(c) पश्चिमी चम्पारण
(d) बक्सर
50. हाल ही में आयोजित खेलों इंडिया महिला रोड साइकिलिंग लीग में बिहार राज्य ने कितने पदक जीते है?
(a) 5
(b) 7
(c) 3
(d) 4
51. बिहार में सर्व शिक्षा अभियान के अपर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक के अनुसार इंस्पार अवार्ड में भागलपुर जिले की राज्य में कौन-सी रैंक आयी है?
(a) सातवाँ स्थान
(b) चौथा स्थान
(c) छठा स्थान
(d) दूसरा स्थान
52. हाल ही में बिहार के किस विश्वविद्यालय ने फिल्म, एक्टिंग की पढ़ाई के लिए एफटीआईआई पुणे के साथ समझौता किया है?
(a) मगध विश्वविद्यालय
(b) भागलपुर विश्वविद्यालय
(c) आर्यभट्ठ विश्वविद्यालय
(d) नालन्दा विश्वविद्यालय
53. जैविक विधि से लीची की खेती करने वाले कितने किसानों को जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जिओ टैग से जोड़ा जाएगा?
(a) 100
(b) 200
(c) 250
(d) 50
54. इसरो द्वारा जारी नाइट टाइम लाइट एटलस में बिहार राज्य किस स्थान पर रहा है?
(a) दूसरे
(b) तीसरे
(c) चौथे
(d) पहले
55. हाल ही में केन्द्र सरकार ने बिहार राज्य द्वारा प्रस्तावित कितने हैंडलूम क्लस्टरों को मंजूरी प्रदान की है?
(a) 10
(b) 7
(c) 13
(d) 16
56. पटना तारामंडल में ‘थ्री डी डोम स्क्रीन’ लगाया जाएगा इस तारामंडल के आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी किस देश की कम्पनी को दिया गया है?
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) स्वीडन
(d) इजराइल
57. हाल ही में जारी ऐन्युअल स्टेटस आफ एजुकेशन रिपोर्ट (ASER) 2022 के अनुसार किस राज्य के स्कूली बच्चों की गणित व अंग्रेजी की क्षमता में अत्यधिक सुधार हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
58. नेशनल मेडिकल कमीशन ने किस राज्य के सभी मेडिकल कालेजों में पीजी करने वाली छात्राओं को मैटरनिटी लीव के लिए भी छात्रवृत्ति देने की सिफारिश की है?
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) झारखण्ड
(d) छत्तीसगढ़
59. हाल ही में बिहार के रहने वाले किस पूर्व केन्द्रीय मंत्री का निधन हो गया है?
(a) वीरभद्र सिंह
(b) डॉ. रामकृपाल सिन्हा
(c) दिनेश सिंह
(d) सत्य नारायण सिंहा
60. सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली हाट की तर्ज पर किस जिले में ‘मिथिला हाट’ का लोकार्पण किया है?
(a) पटना
(b) जमुई
(c) सहरसा
(d) मधुबनी
61. प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन की श्रेणी में बिहार की किस महिला को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान – 2023 से सम्मानित किया गया है?
(a) रिति झा
(b) जान्हवी सिंह
(c) बबीता गुप्ता
(d) अंशिका चौधरी
62. बिहार दिवस 2023 की थीम क्या है?
(a) प्रगति की ओर बिहार
(b) सतत विकास की ओर बिहार की प्रगति
(c) सतत निश्चय के तहत युवा शक्ति बिहार की प्रगति
(d) वित्तीय समावेशन की ओर बढ़ता बिहार
63. बिहार के किस जिले में ‘अहद अनहद शब्दों और प्रदर्शनों का उत्सव’ का आयोजन किया गया?
(a) पटना
(b) गया
(c) मुंगेर
(d) नालन्दा
64. बिहार की किस महिला खिलाड़ी ने इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं इंक्लाइंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप-2023 में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) ऋतिका साहनी
(b) श्वेता चौधरी
(c) वंशिका सिंह
(d) हेमा कुमारी
65. बिहार का पहला सेंटर ऑफ फ्लोरीकल्चर कहाँ स्थित है?
(a) पटना
(b) नालन्दा
(c) सहरसा
(d) पूर्वी चम्पारण
66. बिहार फाउंडेशन द्वारा विदेश में भी प्रवासी बिहारियों को संगठित करने के लिए कई ब्रांच खोला जाएगा, बिहार फाउंडेशन की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 2005
(b) 2007
(c) 2009
(d) 2012
67. बिहार कैबिनेट ने सिमरिया घाट को विकसित करने के लिए कितने करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है ?
(a) Rs. 114 करोड़
(b) Rs. 75 करोड़
(c) Rs. 25 करोड़
(d) Rs. 46 करोड़
68. हाल ही में बिहार के किस डॉक्टर को फेलो अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) डा.टी.एन पाण्डेय यरी
(b) डा. भानुप्रताप चौधरी
(c) डॉ. अरविन्द गुप्ता
(d) डॉ. निशिकांत कुमार
69. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को कितने रूपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है?
(a) Rs. 8000
(b) Rs. 5000
(c) Rs. 10000
(d) Rs. 25000
70. फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन लागू करने वाला बिहार देश का कौन-सा राज्य है?
(a) तीसरा
(b) पाँचवा
(c) चौथा
(d) दूसरा
71. केन्द्र सरकार द्वारा नेशनल बी कीपिंग एंड हनी मिशन के तहत बिहार में शहद उत्पादन के लिए कितने जिलों का चयन किया गया है?
(a) 10
(b) 17
(c) 19
(d) 25
72. बिहार सरकार द्वारा राज्य खेल पुरस्कार व सम्मान योजना के अंतर्गत ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कितनी धनराशि पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा?
(a) 1 करोड़ रूपये
(b) 1.5 करोड़ रूपये
(c) 2 करोड़ रूपये
(d) 5 करोड़ रूपये
73. बिहार की किस योजना को सेंट्रल बोर्ड ऑफ इरिगेशन एंड पॉवर (CBIP) अवॉर्ड-2022 से सम्मानित किया गया है?
(a) जल जीवन हरियाली
(b) हर घर नल जल योजना
(c) मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
(d) गंगा जल आपूर्ति योजना
74. बिहार सरकार द्वारा पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु ‘सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना के लिए बजट में कितनी धनराशि का प्रावधान किया गया है?
(a) 90 करोड़ रूपये
(b) 170 करोड़ रूपये
(c) 200 करोड़ रूपये
(d) 230 करोड़ रूपये
75. बिहार राज्य के सबसे बड़े इको पार्क का निर्माण कहाँ किया गया है?
(a) सारण
(b) पटना
(c) जमुई
(d) मधुबनी
76. हाल ही में किस राज्य के जल जीवन हरियाली अभियान को अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
77. हाल ही में आयोजित महिला रैंकिंग राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बिहार की किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) निधि राजपूत
(b) आयुषी लोहारिका
(c) खुशी कुमारी
(d) मधु सैनी
78. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा आर्सेनिक प्रदूषण को रोकने के लिए कौन-सा बैक्टीरिया विकसित किया गया है?
(a) सबौरबियो आर्सेनिक मिटीगेटर-1 (एसबीएएम – 1)
(b) आर्सेनिक मिटीगेटर
(c) सबौरबियो मिटीगेटर
(d) इनमें से कोई नहीं
79. केन्द्र सरकार द्वारा क्राफ्ट हैंडलूम विलेज पहल के तहत बिहार के किस गाँव को क्राफ्ट हैंडलूम विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा?
(a) रामपुर
(b) अकोढ़ी
(c) चकोरवा
(d) भैरोगंज
80. हाल ही में बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को एक स्वायत्त संस्था के रूप में कब मान्यता दी गई?
(a) 10 मार्च 2023
(b) 15 मार्च 2023
(c) 21 मार्च 2023
(d) 25 मार्च 2023
81. बिहार के किस जिले में जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट लैब की शुरूआत की गई है?
(a) पटना
(b) सिवान
(c) पूर्णिया
(d) भागलपुर
82. बिहार पुलिस ने राज्य के अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी संबंधी जानकारी रखने के लिए किस एप की शुरूआत की है?
(a) चक्र एप
(b) बिहार पुलिस शिकायत एप
(c) इन्द्रब्रज एप
(d) इनमें से कोई नहीं
83. हाल ही में बिहार के किन दो जिलों को कालाजार से मुक्त होने पर केन्द्र सरकार ने 8-8 लाख रूपये का पुरस्कार राशि प्रदान की है?
(a) पटना और सिवान
(b) पूर्णिया और भागलपुर
(c) कटिहार और सारण
(d) मुजफ्फरपुर और गोपालगंज
84. हाल ही में बिहार म्यूजियम की बिल्डिंग को बेस्ट आर्किटेक्चर का अवार्ड दिया गया, यह म्यूजियम बिहार के किस जिले में स्थित है?
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर
(c) पूर्णिया
(d) सिवान
85. बिहार में महिला एवं बाल विकास निगम ने किशोरियों के विकास के लिए राज्य के कितनें जिलों में उड़ान अभियान की शुरूआत की है?
(a) 36
(b) 26
(c) 25
(d) 22
Monthly Current Affairs Bihar March 2023 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
आप सभी यहाँ से Monthly National Current Affairs की PdfFree में Download कर सकते है |
|
Monthly Current Affairs March 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs December 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs October 2022 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2022 |
CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English | CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting