May 2023 Monthly Bihar Current Affairs |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Bihar Current Affairs May 2023 की सीरीज में से हमने Bihar Current Affairs May 2023 (बिहार करेंट अफेयर्स March 2023) को कवर किया है, जो की बिहार की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
बिहार राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Bihar Police, BPSC, Bihar Patwari, Bihar Forest Guard , Bihar CSBC, Bihar Health, State Health Society, High Court, BPSC , AIIMS- Patna , WCDC Bihar, इत्यादि में बिहार सामान्य ज्ञान के साथ-साथ बिहार करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए बिहार सामान्य ज्ञान के साथ बिहार करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में बिहार Current Affairs May 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। बिहार Current Affairs May 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
बिहार जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।
May 2023 Monthly Current Affairs Bihar |
1. राज्यनिवेश प्रोत्साहन परिषद् की 47वीं बैठक में कुल कितने करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है ?
(a) Rs. 363.75 करोड़
(b) Rs. 793.97 करोड़
(c) Rs. 165 करोड़
(d) Rs. 417 करोड़
2. किस राज्य में गंगा नदी व उनकी सहायक नदियों (STP) बनाया जाएगा? के किनारे बसे शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
3. बिहार के किस जिले में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है?
(a) सारण
(b) मुंगेर
(c) पटना
(d) सिवान
4. बिहार के किस नगर निगम द्वारा डिजिटल करेंसी को अपनाया गया है?
(a) मुंगेर नगर निगम
(b) पूर्णिया नगर निगम
(c) भागलपुर नगर निगम
(d) पटना नगर निगम
5. बिहार के किस जिले से नशा मुक्त बिहार कार्यक्रम की शुरुआत की गई है?
(a) पटना
(b) गया
(c) भागलपुर
(d) सिवान
6. बिहार में खरीफ महाअभियान 2023 का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?
(a) नीतीश कुमार
(b) तेजस्वी यादव
(c) संजय झा
(d) राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर
7. पेंसिल पोर्टल निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) बाल श्रम
(b) प्रौढ़ शिक्षा
(c) वित्तीय समावेशन
(d) ग्रामीण डिजिटलीकरण
8. बिहार सरकार द्वारा लांच किये गये अनमोल एप का संबंध किससे है?
(a) गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निगरानी व जाँच के लिए
(b) कक्षा 1 से 5 तक के क्षेत्रों को यूनीफार्म देने के लिए
(c) आंगनवाड़ी केन्द्रों की निगरानी के लिए
(d) बुजुर्ग व्यक्तियों की देखभाल से सम्बन्धित
9. बिहार के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग ने केन्द्र सरकार से राज्य की 5 आर्द्रभूमियों को रामसर साइट घोषित करने की सिफारिश की है वर्तमान में बिहार के कितनी रामसर साइट्स हैं?
(a) 8
(b) 5
(c) 2
(d) 1
10. पुस्तक ‘राष्ट्रनायक नरेंद्र मोदी: राष्ट्रवाद से समाजवाद की ओर’ का विमोचन किसने किया है?
(a) राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
(b) डॉ उषा विद्यार्थी
(c) नीतीश कुमार
(d) अमित शाह
11. बिहार में चलाए गए ऑपरेशन प्रहार का उद्देश्य क्या था?
(a) स्वच्छता
(b) सड़क सुरक्षा
(c) मातृत्व स्वास्थ्य देखभाल
(d) शराबबंदी
12. IIT पटना में सुपर कंप्यूटर को स्थापित करने के लिए किसके मध्य समझौता हुआ है।
(a) IIT पटना व सी-डैक के मध्य
(b) बिहार सरकार व केन्द्र सरकार के मध्य
(c) सी-डैक व बिहार सरकार के मध्य
(d) IIT पटना व बिहार सरकार के मध्य
13. बिहार की किस नदी में घड़ियाल वन्यजीव अभ्यारण्य बनाया जाएगा?
(a) पुनपुन नदी
(b) गंडक नदी
(c) कोसी नदी
(d) सोन नदी
14. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय जल अवार्ड्स – 2022 में सर्वोत्तम राज्य की श्रेणी में बिहार को देश में कौन सा स्थान मिला
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) छठा
15. बिहार में किसानों को उर्वरक के प्रयोग को लेकर सुझाव देने के लिए इस वित्तीय वर्ष में कितने लाख मिट्टी के नमूनों का सर्वेक्षण किया जाएगा?
(a) 6 लाख मिट्टी के नमूने
(b) 3 लाख मिट्टी के नमूने
(c) 8 लाख मिट्टी के नमूने
(d) 1 लाख मिट्टी के नमूने
16. जल जीवन सर्वेक्षण 2023 के तहत जनवरी के लिए जारी राष्ट्रव्यापी रैंकिंग में बिहार का कौन-सा जिला देशभर में प्रथम स्थान पर रहा है?
(a) भागलपुर
(b) बाँका
(c) सुपौल
(d) समस्तीपुर
17. महिला खिलाड़ी अंजनी कुमारी ने बंगलुरु में आयोजित इंडिया ग्रांड प्रीक्स -42023 में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है यह खिलाड़ी किस राज्य से संबंधित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश
18. कोसी बेसिन विकास परियोजना के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सड़क और पुल के निर्माण के लिए कितनी राशि खर्च की जाएगी?
(a) Rs. 277 करोड़
(b) Rs. 410 करोड़
(c) Rs. 735 करोड़
(d) Rs. 305 करोड़
19. कौन-सा राज्य बिहार का जीएसटी मॉडल अपनाएगा?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
20. IIT पटना और किस संस्थान/कम्पनी के साथ स्वदेशी सोशल नेटवर्किंग साइट्स / एप विकसित करने का समझौता हुआ है?
(a) रॉइनेट साल्यूशन
(b) टीसीएस
(c) गरुड़ा एयरोनॉटिक्स
(d) इन्फोसिस
21. दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए बिहार सरकार ने कितने करोड़ रूपए स्वीकृत किये हैं?
(a) Rs. 150 करोड़
(b) Rs. 309 करोड़
(c) Rs. 410 करोड़
(d) Rs. 900 करोड़
22. राज्य संरक्षित स्मारकों में जोड़ा गया गवारी डीह गाँव का टीला बिहार के किस जिले में है?
(a) गया
(b) बाँका
(c) गोपालगंज
(d) भागलपुर
23. नीलगाय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
1. इसे नीलगाय या घोरपारा भी कहा जाता है।
2. इसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची 2 के तहत रखा गया है।
3. भारत का पहला नीलगाय अनुसंधान केन्द्र हाल ही में बक्सर में डुमरांव में खोला गया। इस केन्द्र में उन्हें कैसे पालतू बनाया जाए, इस पर काम होगा।
(a) केवल 1 और 2
(b) 2 और 3 केवल
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1
24. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पर्यटन स्थलों, तीर्थ स्थलों, पहाड़ी क्षेत्रों और मंडी शहरों को नगर निकाय के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
1. डेढ़ लाख से अधिक आबादी वाले तीर्थ स्थलों और पर्यटन स्थलों को नगर निगम बनाया जाएगा।
2. वहीं 30 हजार से 1.5 लाख की आबादी वाले स्थानों को नगर परिषद बनाया जाएगा और 9000 से 30 हजार की आबादी वाले को नगर परिषद बनाया जाएगा।
3. शहरी कार्य एवं आवास विभाग अब पहाड़ी क्षेत्र, तीर्थ स्थल, पर्यटन स्थल या मंडी शहर को नगरपालिका के रूप में अधिसूचित कर सकेगा।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3 सभी
25. किस जिले में बिहार के सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा?
(a) बेगूसराय
(b) पटना
(c) गया
(d) पूर्णिया
26. निम्नलिखित में से किस विभाग ने फाइलो पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) शिक्षा विभाग
(b) पंचायती राज मंत्रालय
(c) शहरी मामलों का विभाग
(d) महिला एवं बाल विकास विभाग
27. किस स्थान पर बिहार पथ अनुसंधान संस्थान का निर्माण किया जायेगा ?
(a) मोकामा
(b) मुजफ्फरपुर
(c) रक्सौल
(d) औरंगाबाद
28. किसकी तर्ज पर बिहार में आवासीय मॉडल स्कूल खोले जाएंगे?
(a) नेतरहाट आवासीय स्कूल
(b) सिमुलतला आवासीय विद्यालय
(c) नवोदय आवासीय स्कूल
(d) संयुक्त रूप से तीनों की तर्ज पर
29. उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) बनाने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव दिया है?
(a) 3
(b) 5
(c) 4
(d) 7
30. बिहार राज्य को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कितने सीड हब केन्द्र बनाए जाएंगे?
(a) 50
(b) 75
(c) 80
(d) 100
31. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मिशन परिवर्तन लॉन्च किया है, इसका संबंध किससे है ?
(a) रोजगार
(b) शिक्षा
(c) स्वास्थ्य
(d) बैंकिंग
32. किसके उत्पादन में बिहार पहली बार आत्मनिर्भर बना है?
(a) शहद
(b) धान
(c) जूट
(d) मछली
33. ई-रुपी का उपयोग करने वाला बिहार का पहला नगर निगम कौन बना है?
(a) पटना नगर निगम
(b) पूर्णिया नगर निगम
(c) सारण नगर निगम
(d) मोतिहारी नगर निगम
34. बिहार के उपमुख्यमंत्री द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर कितनी नर्सों को उत्कृष्ट सेवा के लिए फ्लोरेस नाइटिंगल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
(a) 50
(b) 45
(c) 40
(d) 48
35. पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर को किस नाम से जाना जाएगा?
(a) ग्रीन लाइन
(b) रेड लाइन
(c) ब्लू लाइन
(d) यलो लाइन
36. बिहार के किस विभाग द्वारा होमस्टे योजना लॉन्च किया किया?
(a) वित्त विभाग
(b) कला एवं संस्कृति विभाग
(c) गृह विभाग
(d) पर्याटन विभाग
37. पटना एयरपोर्ट पर किस देश के में विमान का इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) भूटान
38. मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के अंतर्गत किस फल को शामिल किया गया है?
(a) केला
(b) पपीता
(c) आम
(d) अमरुद
39. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जलस्तर के पुर्वानुमान हेतु कौन-सा एप लॉन्च किया है?
(a) व्रज एप
(b) फिलो एप
(c) बेफिक्र एप
(d) इनमें से कोई नहीं
40. बिहार के कितने पुलिस रेंज में विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा।
(a) 6
(b) 9
(c) 10
(d) 12
41. देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधारित नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने एक नई पहल “साथी केंद्र” की स्थापना की है, बिहार में इस केंद्र के लिए किस संस्था को नोडल केंद्र बनाया गया है?
(a) IIT पटना
(b) भागलपुर यूनिवर्सिटी
(c) पूर्णिया यूनिवर्सिटी
(d) आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी
42. कचरा प्रबंधन में खराब प्रदर्शन के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बिहार सरकार पर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?
(a) 500 करोड़ रुपए
(b) 1500 करोड़ रुपए
(c) 2500 करोड़ रुपए
(d) 4000 करोड़ रुपए
43. पानी का प्रबंधन कर उसे खेतों में पहुंचाने के लिए बिहार की पहली नदी जोड़ों परियोजना पूरी हो गई है, इस योजना के तहत किन दो नदियों को जोड़ा गया है?
(a) गंडक एवं सोन नदी
(b) कर्मनाशा एवं पुनपुन
(c) मुहाने एवं चिरैया
(d) कोसी और कर्मनाशा
44. बिहार के किस संस्थान मे पूर्वी भारत का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा?
(a) IIT पटना
(b) NIT पटना
(c) पूर्णिया विश्वविद्यालय
(d) जयप्रकाश नारायण विश्वविद्याल
45. बिहार सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए कितने जिलों में आवासीय विद्यालय बनाएगी?
(a) 5
(b) 7
(c) 3
(d) 6
46. नमो एप्लीकेशन के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र की मन की बात सुनने और फोटो अपलोड करने में बिहार का कौन सा लोकसभा क्षेत्र देश में प्रथम स्थान पर आया है?
(a) (मोतिहारी) पूर्वी चंपारण
(b) किशनगंज
(c) समस्तीपुर
(d) मुंगेर
47. स्ट्रीट वेंडर और फुटपाथ दुकानदारो को ऑन स्पॉट कौशल प्रशिक्षण देने के लिए कौन सा योजना लाया जा रहा है?
(a) वेंडर सर्विस योजना
(b) चलंत कौशल वाहन योजना
(c) जीविका
(d) चौक चौराहा
48. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा किस व्यक्ति को सीता सखी सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(a) अवनी शाक्य
(b) नंदिता गौतम
(c) निवेदिता लक्ष्मी
(d) मेघा अग्रवाल
49. हाल ही में कहां पर ईट राइट बाजरा मेला का आयोजन किया गया है?
(a) पश्चिमी चंपारण
(b) पूर्वी चंपारण
(c) पटना
(d) मधुबनी
50. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार मरीजों को मुफ्त दवा उपलब्ध कराने में बिहार का कौन-सा स्थान है?
(a) दूसरा
(b) पहला
(c) तीसरा
(d) छठवाँ
51. ई- संजीवनी (भारतीय राष्ट्रीय टेलीमेडिसीन सेवा) के माध्यम से इलाज करवाने वाला बिहार का कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है?
(a) भागलपुर
(b) मुजफ्फरपुर
(c) मधुबनी
(d) सिवान
52. उद्यान निदेशालय, भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार किसके उत्पादन में बिहार प्रथम स्थान पर है?
(a) लीची
(b) मशरुम
(c) मखाना
(d) उपर्युक्त सभी
53. बिहार के किस जिले में भगवान बुद्ध की सबसे ऊँची प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है?
(a) गया
(b) नवादा
(c) किशनगंज
(d) पूर्वी चंपारण
54. फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 400 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा के जूनियर वर्ग में बिहार के किस जिले के कैसर कुमार ने कांस्य पदक जीता है?
(a) मुंगेर
(b) नालंदा
(c) गया
(d) औरंगाबाद
55. बिहार सरकार द्वारा कितने पंचायत कृषि कार्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा
(a) 8152
(b) 7856
(c) 8500
(d) 3026
56. बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन बिहार के किस जिले में किया जाएगा
(a) मुंगेर
(b) भागलपुर
(c) किशनगंज
(d) पटना
57. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कितनी फीसदी / प्रतिशल जल स्रोत सूखे और अतिक्रमण की चपेट में हैं?
(a) 38.6 फीसदी
(b) 42.8 फीसदी
(c) 49.8 फीसदी
(d) 48.4 फीसदी
58. बिहार के किस विश्वविद्यालय के कुलपति को ग्रीन एंबेसडर पुरस्कर से सम्मानित किया गया है।
(a) मुंगेर विश्वविद्यालय
(b) पूर्णिया विश्वविद्यालय
(c) पटना विश्वविद्यालय
(d) भागलपुर विश्वविद्यालय
59. बिहार के किस व्यक्ति को राजस्थान एकेडमिक एक्सीलेंट अवॉर्ड और रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ?
(a) डॉ. राज सिन्हा
(b) कासिम खुर्शीद
(c) मंगल सिंह
(d) जयेश झा
60. किस व्यक्ति को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) रवि कुमार
(b) धर्मेन्द्र कुमार
(c) जितेन्द्र कुमार
(d) सौरभ सिंह
61. किस व्यक्ति को बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(a) कासिम खुर्शीद
(b) अभिनव कुमार
(c) राकेश कुमार
(d) आशीष कुमार
62. बिहार के किस जिले में गरमा तिल की खेती की जाएगी?
(a) पटना
(b) गया
(c) भागलपुर
(d) बेगूसराय
63. केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी सूची में बिहार के एनटीपीसी कांटी को देश भर में कौन सा स्थान मिला है
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) दसवां
64. बिहार के किस जिले में मोती झील में पहली बार 10वीं सीनियर नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता आयोजित हुई है?
(a) पटना
(b) नालंदा
(c) कटिहार
(d) पूर्वी चम्पारण
65. नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति के रुप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुमन सिंह
(b) अंजनी भट्टाचार्य
(c) अरविंद पनगढ़िया
(d) रॉबिन सिंह
66. किस देश से लौटने वाले बिहारियों को नई दिल्ली एवं मुम्बई से राज्य सरकार अपने खर्च से पटना लाएगी?
(a) अफगानिस्तान
(b) सूडान
(c) युक्रेन
(d) रूस
67. बिहार सरकार ने किस वर्ष 100% साक्षरता का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) 2025
(b) 2024
(c) 2027
(d) 2030
68. बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत कितने करोड़ राशि की स्वीकृति दी है?
(a) Rs. 300 करोड़
(b) Rs. 400 करोड़
(c) Rs. 600 करोड़
(d) Rs. 200 करोड़
69. बिहार के किस खाद्य सामग्री को जल्द ही जीआई टैग दिया जाएगा?
(a) जर्दालु आम, कतरनी चावल
(b) शाही लीची, मिथिला मखाना
(c) मर्चा धान, मगही पान
(d) खुरमा, तिलकुट, बालूशाही
70. चर्चा में रहा मंदार हिल बिहार के किस जिले में स्थित है?
(a) सासाराम
(b) बेगुसराय
(c) भागलपुर
(d) सीवान
71. बिहार के किस जिले में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया है?
(a) रोहतास
(b) बेगुसराय
(c) पटना
(d) कटिहार
72. 2000 साल प्राचीन सूर्य की प्रतिमा निम्नलिखित में से किस स्थान से प्राप्त हुई ?
(a) हिलसा
(b) तपोवन
(c) नगर नौसा
(d) नालंदा
73. केन्द्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल के रिपोर्ट के अनुसार, बिहार असंगठित कामगारों की सूची में किस स्थान पर है?
(a) तीसरे
(b) दूसरे
(c) चौथे
(d) पहले
Monthly Current Affairs Bihar May 2023 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
Monthly Bihar Current Affairs 2023 |
|
Monthly Bihar Current Affairs April 2023 | CLICK HERE |
Monthly Bihar Current Affairs March 2023 | CLICK HERE |
Monthly Bihar Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Bihar Current Affairs January 2023 | CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से Monthly National Current Affairs की PdfFree में Download कर सकते है |
|
Monthly Current Affairs May 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs December 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs October 2022 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2022 |
CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English | CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting