मासिक करेंट अफेयर्स जुलाई 2020 महत्त्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्र संग्रह ई-बुक हाल ही में होने वाले जितने भी प्रतियोगी परीक्षा है उन सभी को ध्यान में रखकर इस ई-बुक को बनाया गया है जितने भी प्रतियोगी अभ्यर्थी है वो सभी इस ई-बुक फ्री में डाउनलोड करे।
Monthly Current Affairs July 2020 One Liner Questions Pdf In Hindi . This e-book has been made keeping in mind all the competitive examinations that have been held in the recent past, So all the competitive candidates, all of them should download this e-book for free.
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने Skill Connect Forum पोर्टल लाॅन्च किया है – कर्नाटक
- हाल ही में किस हास्य कलाकार का निधन हो गया है – लेजंड
- हाल ही में भारत सरकार ने अटाॅर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल कितना बढ़ा दिया है – 1 साल
- राष्ट्रीय डाक दिवस कब मनाया जाता है – 01 जुलाई
- हाल ही में किस बैंक ने किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप लाॅन्च किया है – HDFC
- हाल ही में किस IIT ने कोविड-19 का पता लगाने के लिए ।प् आधारित उपकरण विकसित किया है – IIT गांधीनगर
- हाल ही में फिच ने FY22 में भारत के जीडीपी विकास दर के अपने पहले अनुमान5 प्रतिशत से घटाकर कितना कर दिया है – 8 प्रतिशत
- हाल ही में भारत सरकार ने किसके लिए विशेष नकदी प्रवाह योजना को मंजूरी दी है – NBFCs/HFCs
- हाल ही में किस IIT ने टीचिंग सेटअप Mobile Masterjee विकसित किया है – IIT कानपुर
- हाल ही में एडौर्ड फिलिप ने इस्तीफा दिया है वह किस देश के प्रधानमंत्री थे – फ्रांस
- हाल ही में किस सरकार ने लर्निंग पोर्टल LEAD लॅान्च किया है – दिल्ली सरकार
- हाल ही में किस बैंक ने ऑफर किए Zip Drive ऑनलाइन इंस्टेट ऑटो लोन्स लाॅन्च किया है – HDFC
- हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के वार्षिक पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया है – डी काॅक
- हाल ही में ‘ओवरड्राफ्ट सेविंग द इंडियन सेवर पुस्तक’ किसने लिखी है – उर्जित पटेल
- हाल ही में F1ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स खिताब किसने जीता है – वाल्टेरी बोटास
- हाल ही में कौन सी भारत की पहली अनुरूप ड्रोन उड़ान सफलतापूर्वक हुई है – NPNT (NO- Permission No- Takeoff)
- हाल ही में 100 फीसदी घरों में LPG कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है – हिमाचल प्रदेश
- वल्र्ड चाॅकलेट डे कब मनाया जाता है – 07 जुलाई
- हाल ही में किस IIT के शोधकताओं Unisaviour डिसइन्फेक्शन बाॅक्स विकसित किया है – IIT रुड़की
- हाल ही में IARI झारखंड की नई बिल्डिंग का नाम किस के नाम पर रखा है – श्यामा प्रसाद मुखर्जी
- हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सिजो जाॅर्ज कि नियुक्त किसमें की गई है – STIP 2020 (Science Technology and Innovation Policy)
- हाल ही में माइक्रोसाॅफ्ट ने युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिए किस के साथ साझेदारी की है – NSDC (National Skill Development Corporation)
- हाल ही में किस बैंक ने स्मार्ट पेमेंट सुविधा के लिए मास्टर कार्ड के साथ पार्टनरशिप की है – एसबीएम
- हाल ही में किस कंपनी द्वारा चेयरपर्सन बंसीलाल भट का कार्यकाल बढ़ाया गया है – NCLAT (National Company Law Appellate Tribunal)
- हाल ही में सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर किस बाॅलीवुड काॅमेडियन का निधन हो गया है- जगदीप
- हाल ही में CBDT (Central Board of Direct Taxes) और किसने डेटा एक्सचेंज के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है – SEBI
- हाल ही में एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने L&T इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड परियोजना के लिए कितने मिलियन डाॅलर दिए है – 50 मिलियन डाॅलर
- हाल ही में किस फिटनेस ट्रेनर और कन्नड़ टीवी अभिनेता का निधन हो गया है – सुशील गौड़ा
- हाल ही में Mylab ने कोविड-19 टेस्टिंग के लिए कौन सा सिस्टम लाॅन्च किया है – Compact XL
- हाल ही में किस तितली को भारत की सबसे बड़ी तितली होने का तमगा मिला है – हिमालय की गोल्डन बर्डविंग तितली
- हाल ही में किस लीजेड्री म्यूजिशियन का निधन हो गया है – चार्ली डेनियल
- हाल ही में गूगल ने Google + को किस नाम से लॅान्च किया है – Google Currents
- हाल ही में USAID और किसने अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लिए साझेदारी की है – MNRE
- हाल ही में RBI के अनुसार बाजार कर्ज के मामले मे कौन-सा राज्य शीर्ष स्थान पर है – तमिलनाडु
- हाल ही में आइवरी कोस्ट के पीएम का निधन हो गया वह कौन थे – एमादू गोन कूलिबली
- हाल ही में किस बटालियन ने UNIFIL का पर्यावरण पुरस्कार जीता है – भारतीय बटालियन
- हाल ही में फ्लिपकार्ट ने कला, शिल्प और हथकरघा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है – कर्नाटक
- हाल ही में दलाई लामा के जीवन पर लिखी पुस्तक का नाम क्या है – His Holiness the Fourteenth Dalai Lama: An Illustrated Biography
- हाल ही में जाने-माने कार्टूनिस्ट का निधन हो गया है – अवाद बिन हसन जामी
- हाल ही में Styrian Grand Prix 2020 रेस जीती है – मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन
- हाल ही में शोर्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2020 किसे मिला है – केजंग डी थोगडोक
- हाल ही में किस विश्व कप चैंपियन फुटबाॅलर का निधन हो गया है – जैक चार्लटन
- हाल ही में किस की बाघ गणना ने 2018 का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है – भारत
- हाल ही में किसे 2020 के वाॅन कर्मन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा – के. शिवान
- हाल ही में भारत को चाबहार रेल परियोजना से किसे बाहर किया है – ईरान
- हाल ही में पह्म श्री से सम्मानित पत्रकार का निधन हो गया है – नागिदास संघवी
- हाल ही में Socceroos फुटबाल टीम के किस पूर्व कप्तान ने सन्यास का ऐलान किया है – माइल जेडिनक
- हाल ही में नाबार्ड ने कौन-से स्थापना दिवस पर ‘डिजिटल चैपाल’ का आयोजन किया है – 39वें
- हाल ही में यूनिसेफ इंडिया ने Reimagine कैंपन के लिए किसके साथ साझेदारी की है – फिक्की
- हाल ही में हाॅकिन्स कुकर के चेयरमेन का निधन हो गया है वह कौन है – ब्रह्म वासुदेव
- हाल ही में स्टीफन किंग द्वारा लिखित किस पुस्तक का विमोचन हुआ है – If It Bleeds
- हाल ही में किसे ग्लोबल ह्मूूमैनिटेरियन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है – सचिन अवस्थी
- हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत के नए राजदूत किसे नियुक्त किया गया है – विधु नायर
- हाल ही में जानी-मानी किस सिरेमिक कलाकार का निधन हो गया है – ज्सोत्सना भट्ट
- हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग किस कंपनी द्वारा HCG कंपनी में अधिग्रहण किए जाने की मंजूरी दी है – ACESO
- हाल ही में एयरोस्पेस एवं रक्षा विनिर्माण प्रौघोगिक सम्मेलन के 5 वें संस्करण का आयोजन किसने किया है – श्रीपद येसो नाइक
- हाल ही में कहाँ पर भारत की पहली संपर्क रहित कार पार्किंग बनाई गई है – हैदराबाद एयरपोर्ट
- हाल ही में हैदराबाद के किस सेवा केंद्र ने ‘‘स्वछता पखवाडा’’ का आयोजन किया है – भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS)
- हाल ही में ‘अंजी खाद पुल रेलवे के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज का निर्माण किय राज्य में किया जा रहा है – जम्मू-कश्मीर
- हाल ही में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और किस के बीच नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सहयोग करने के लिए समझौता हुआ है – भारत इलेक्ट्राॅनिक्स लिमिटेड (BEL)
- हाल ही में यूनिसेफ इंडिया ने युवा लोगों के रोजगार के लिए किसके साथ साझेदारी की है – SAP इंडिया
- हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने Cybher अभियान की शुरूआत की है – तेलंगाना
- हाल ही में किसने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया है – नाबार्ड
- हाल ही में किस राज्य की पहली महिला निर्वाचन आयुक्त नीला सत्यनारायण का निधन हो गया है – महाराष्ट्र
- हाल ही में आचार्य श्री पुरुषोत्तम प्रियदासजी स्वामी श्री का निधन किस बिमारी के कारण हुआ है – कोविड़-19
- हाल ही में रियल मैड्रिड ने कौन-सा खिताब जीता है – 34वाँ
- हाल ही में किस पैरा एथलीट और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी का निधन हो गया है – रमेश टीकाराम
- हाल ही में किस बाॅलीवुड निर्देशक का निधन हो गया है – रजत मुखर्जी
- हाल ही में 2020 के नेल्सन मंडेला पुरस्कार विजेता कौन बने है – मोरिसाना काॅयेट, मारियाना वर्दिनाॅयनिस
- हाल ही में सी एस शेषादि का निधन हो गया वह किस के लिए प्रख्यात थे – गणितज्ञ
- हाल ही में जर्मनी के किस फुटबाॅलर और विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने संन्यास लेने का ऐलान किया है – आंद्रे शूरले
- हाल ही में किसे SBI कार्ड के नए एमडी और सीईओ बनाया गया है – अश्विनी कुमार तिवारी
- हाल ही में आॅस्टेªलिया के किस पूर्व क्रिकेटर का निधन हो गया है – बैरी जरमन
- हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने बारूदी सुरंग हटाने वाले उपकरणों की खरीद के लिए किसके साथ समझौता किया है – भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML)
- हाल ही में IIC T20 वर्ल्ड कप को कब तक के लिए स्थगित किया गया है – 2022
- हाल ही में किसने ‘‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना को मंजूरी दी है – दिल्ली कैबिनेट
- हाल ही में किस दिग्गज ओडिया अभिनेता का निधन हो गया है – बिजय मोहंती
- हाल ही में ‘‘सूरज कदे मरदा नही’’ पुस्तक का लेखन किसने किया है – बलदेव सिंह
- हाल ही में किस स्पेनिश उपन्यासकार का निधन हो गया है – जुआन मार्से
- हाल ही में CSIR-CMERI ने कार्यस्थल के लिए किस का अनावारण किया है – कोविड सुरक्षा प्रणाली (COPS)
- हाल ही में भारतीय सेना को सटीक निगरानी के लिए भारत ड्रोन किस के द्वारा सौपा गया है – DRDO
- हाल ही में भारतीय वायु सेना के कमांडरों का सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है – नई दिल्ली
- हाल ही में 1980 ओलंपिक को मैस्काॅट देने वाले किस व्यक्ति का निधन हो गया है – विक्टर चिजिकोव
- हाल ही में भारत में दुर्लभ पीला कछुआ किस राज्य में देखा गया है – ओडिशा
- हाल ही में किसने लेह के DIHAR में कोविड-19 परीक्षण सुविधा की स्थापना की – रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)
- हाल ही में कहाँ पर भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू हुआ है – एझिमाला
- हाल ही में कहाँ के एम्स ने कोविड-19 रोगियों को ट्रेक करने के लिए Smart Wristband लान्च किया है – नागपुर के एम्स
- हाल ही में किसने अडानी पोर्ट्स द्वारा KPCL के अधिग्रहण को मंजूरी दी है – भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI)
- हाल ही में किस बाॅलीवुड अभिनेता ने प्रवासियों की मदद के लिए ‘प्रवासी रोजगार’ ऐप लाॅन्च किया है – सोनू सूद
- हाल ही में निकारागुआ ISA (International Solar Alliance) समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला कौन सा देश बना है – 87वां
- राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है – 23 जुलाई
- हाल ही में किस जानी-मानी जैज गायिका का निधन हो गया है – एनी राॅस
- हाल ही में किस मशहूर नृत्यांगना और कोरिसोग्राफर का निधन हो गया है – अमला शंकर
- हाल ही में अडानी पोर्ट्स ने विज्ञान-आधारित लक्ष्य पहल किस पैर हस्ताक्षर किए है – SBTI
- हाल ही में टाटा AIA लाइफ लिमिटेड ने किसको अपना MD और CEO नियुक्त किया है – नवीन ताहिलानी
- हाल ही में मुथूट फिनकाॅर्प ने MSMEs के लिए कौन-सा पोर्टल लाॅन्च किया है – Restart india
- हाल ही में किसने सोशल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करने Veli Band को विकसित किया है – इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट
- हाल ही में भारतीय टीम का 2018 एशियाई खेलो का रजत पदक किस में तब्दील हुआ है – गोल्ड
- हाल ही में भारत ने नाॅर्थ कोरिया को चिकित्सा सहायता देने के लिए कितने मिलियन डाॅलर देने का ऐलान किया है – 1 मिलियन डाॅलर
- हाल ही में किसने भारत-रूस S&T सहयोग के लिए नया कार्यक्रम शुरू किया है – विज्ञान और प्रद्योगिक विभाग
- हाल ही में दो बार ऑस्कर जीतने वाली किस अभिनेत्री का निधन हो गया है – ओलिविया डी हैविलैंड
- हाल ही में किसने ‘डेयर टू ड्रीम 2.0’ प्रतियोगिता का शुभांरभ किया है – डीआरडीओ
- हाल ही में डाॅ. एस जयशकर ने किस पुस्तक का विमोचन किया है – The India Way: Strategies for an Uncertain World**
- हाल ही में इंस्टीटयूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी सांइसेज द्वारा किस के साथ मिलकर दुसरे जागरूकता ई-सम्मेलन का आयोजन किया है – एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया
- विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है – 28 जुलाई
- हाल ही में ब्रूस ली के साथ काम कर चुके किस अभिनेता का निधन हो गया है – जाॅन सैक्सन
- हाल ही में किस बाल कल्याण कार्यकर्ता का निधन हो गया है – अच्चुता राव
- हाल ही में एशिसन इनफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक गवर्नर्स की कौन सी वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ – 5वीं
- हाल ही में पृथ्वी प्रणाली विज्ञान में उत्कृष्टता के लिए दिए जाने वाले किस राष्ट्रीय पुरस्कार का ऐलान हुआ है – MOES
- हाल ही में विज्ञान प्रोद्योगिक विभाग की (DST) ने Lyfas Covid Score विकसित करने के लिए किस लैब का चयन किया है – Acculi Labs
- हाल ही में किसने विस्तृत दवा और चिकित्सा उपकरण पार्कों की स्थापना के लिए योजना का शुभारंभ किया है – डीवी सदानंद गौड़ा
- हाल ही में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले कौन 7वें गेंदबाज बने है – स्टुअर्ट ब्राॅड
- हाल ही में CSIR उन्नत भारत अभियान (UBA) IIT दिल्ली और किसने त्रिपक्षीय MOU पर हस्ताक्षर किए है – विजना भारती
- हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है – शिक्षा मंत्रालय
- हाल ही में स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिक में पावर फाइनेंस काॅरपोरेशन (PFC) ने किस केे साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है – IIT कानपुर
- हाल ही में कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए भारत को USD 3 मिलियन के अनुदान को मंजूरी किसने दी है – ADB (एशियाई विकास बैंक)
- हाल ही में मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस कब मनाया गया है – 30 जुलाई
इस ई-बुक फ्री में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है
Latest Update के लिए आप सभी हमारे Social Plateform को Join करें |
To Like Our Facebook Page |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Instagram Page |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Twitter Account |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Telegram Account |
CLICK HERE |
Subscribe To Our Youtube Channel |
CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting