- हाल ही में कहाँ के राष्ट्रपति का निधन हो गया है – ताइवान
- हाल ही में सिडवी और ट्रांस CIBILने कौन-सा पोर्टल लाॅन्च किया है – MSME Saksham
- हाल ही में RPower और किसने बांग्लादेश के लिए बिजली परियोजना के लिए ऋण समझौता किया है – JERA
- हाल ही में Easing Doing Business for Atmanirbhar Bharat सम्मेलन का आयोजन किसने किया है – भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)
- हाल ही में खादी के सिल्क मास्क उपहार बाॅक्स को किसने लाॅन्च किया है – नितिन गडकरी
- हाल ही में किसने ई-ज्ञान मित्र मोबाइल ऐप लाॅन्च किया है – केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव
- हाल ही में किस कंप्यूटर माउस के सट-अविष्कारक का निधन हो गया है – विलियम इंग्लिश
- हाल ही में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने इस्तीफा दिया है वह कौन है – मुर्मू ने
- हाल ही में RAW: A History of India’s Covert Operations नामक पुस्तक का लेखन किया है – सतीश यादव
- हाल ही में मौसम संबंधी खतरों के जोखिम को कम करने के लिए किस वेबिनार श्रृखंला का आयोजन हुआ है – हाइड्रो
- हाल ही में नई शिक्षा नीति 2020 पर राष्ट्र को किसने संबोधित किया है – पीएम मोदी ने
- हाल ही में एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने खुदरा विक्रेताओं के लिए ‘दुकान बीमा’ शुरू करन के लिए किसके साथ साझेदारी की है – भारती एक्सा
- हाल ही में किसे UPSC का नया अध्यक्ष बनाया गया है – प्रदीप कुमार जोशी
- हाल ही में भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वीं वर्षगाठ कब मनाई जाती है – 8 अगस्त
- हाल ही में दिल्ली सरकार ने कौन-सी नई पाॅलिसी लाॅन्च की है – नई इलेक्ट्रिक वाहन पाॅलिसी
- हाल ही में PNB हाउसिंग फाइनेंस के नए MD व सीईओ कौन होंगे – हरदयाल प्रसाद
- हाल ही में विश्व जैव ईधन कब मनाया गया है – 10 अगस्त
- हाल ही में किसे भारत की आईसीसी अंपायरो के एलीट पैनल में शामिल हुए है – केएन अनंथापदमानाभन
- हाल ही में पेरू के नए पीएम कौन बने है – वाल्टर रोजर मार्टोस सइज
- हाल ही में 70 वीं एनिवर्सरी गै्रंड प्रिक्स किसने जीती है – मैक्स वेरस्टैपेन
- हाल ही किस जाने-माने तमिल फिल्म गीतकार का निधन हो गया है – पीके मुथुसामी
- हाल ही में कौन ‘पारदर्शी कराधन-ईमानदार का सम्मान’ मंच का शुभारंभ करेंगे – पीएम मोदी
- हाल ही में किसने अपर स्टेज राॅकेट इंजन ‘‘रमन’’ का सफल परीक्षण किया है – स्काईरूट एयरोस्पेस
- हाल ही में किस कंपनी ने W-GDP Women Connect Challenge शुरू किया है – रिलायंस फाउंडेशन
- हाल ही में किसने कोविड-19 वैक्सीन प्रबंधन पर राष्ट्रीय समूह की अध्यक्षता किसने की है – डाॅ. वी के पाल
- हाल ही में किसने लैप्स पाॅलीसीस को दोबारा चालू करने के लिए एक विशेष योजना की शुरूआत की है – भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
- हाल ही में किसने होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड और हिताची लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम के निर्माण की मंजूरी दी है – भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI)
- हाल ही में सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड का नया अध्यक्ष किसे चुना है – सोमा मंडल
- हाल ही में एयर क्वालिटी को माॅनिटर करने के लिए किस स्वदेशी फोटोनिक सिस्टम को विकसित किया है – यूनीक क़्वालिटी माॅनिटरिंग (AUM)
- हाल ही में ‘‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’’ का आयोजन कौन सा मंत्रालय करेगा – खेल मंत्रालय
- हाल ही में किस राज्य में मूल्य निगरानी और संसाधन इकाई (PMUR) की स्थापना होगी – कर्नाटक
- हाल ही में ‘‘वन सन, वन वल्र्ड, वन ग्रिड’OSOWOG योजना की घोषणा किसने की है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने Fit India Youth Clubs पहल का शुभारंभ किया है – किरेन रिजिजू
- हाल ही में किस बैंक ने सशस्त्र बलों के जवानों के लिए ‘‘शौर्य KGC कार्ड’’ लाॅन्च किया है – एचडीएफसी बैंक
- हाल ही में ब्रिक्स एंटी ड्रग वर्किंग ग्रुप की कौन सी बैठक का आयोजन हुआ – चैथी बैठक
- हाल ही में किस मंत्रालय ने ^^Ayush for Immunity** अभियान शुरू किया है – आयुष मंत्रालय ने
- हाल ही में किसे eBIKEGO के नए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है – हरभजन सिंह
- हाल ही में किस सरकार ने एकीकृत ई-काॅमर्स Yellowchain प्लेटफाॅर्म लाॅन्च किया है – नागालैंड सरकार
- हाल ही में किस देश ने भारत के लिए 3 मिलियन पाउण्ड का Innovation Challenge Fund लाॅन्च किया है – ब्रिटेन
- हाल ही में अखिल भारतीय फुटबाॅल महासंघ ने ‘‘ई-पाठशाला’’ शुरू करने के लिए किसके साथ साझोदारी की है – भारतीय खेल प्राधिकरण
- हाल ही में गूगल ने बाढ़ पूर्वानुमान की पहल के लिए किसके साथ साझेदारी की है – भारतीय केंद्रीय जल आयोग (CWC)
- हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने किसे अपना नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है – जीपी गर्ग
- हाल ही में फ्लिपकार्ट ने किस आईआईटी के साथ आकादमिक सहयोग को मजबूत करने के लिए समझौता किया है – आईआईटी पटना
- हाल ही में कहाँ के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने सैन्य विद्रोह के बाद इस्तीफा दिया है – रसेल किर्श
- हाल ही में रेलवे ने सुरक्षा के लिए किस प्रणाली का शुभारंभ किया है – ड्रोन आधारित निगरानी
- हाल ही में पोरबंदर में क़्वालिटी कंट्रोल लैब की स्थापना किसने की है – MPEDA (Marine Products Export Development Authority)
- हाल ही में किसने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है – दिल्ली पुलिस
- हाल ही में किस बैंक ने इंस्टेट खाता खोलने की सुविधा LVB Digigo का शुभारंभ किया है – लक्ष्मी विलास बैंक
- हाल ही में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने किस कंपनी के मेजोरिटी इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है – विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड
- हाल ही में किसने कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए Pavititrapati & Aushadtara उत्पाद लाॅन्च किया है – डिफेंस इंस्टीटयूट ऑफ एडवांस टेक्नोलाॅजी (DIAT)
- हाल ही में कैबिनेट ने कि गठन को मंजूरी दी है – राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRI)
- हाल ही में किस इक्वेटोरियल गिनी का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया है – फ्रांसिस्को एशुए
- हाल ही में अटल इनोवेशन मिशन ने देश में नवचार को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ साझेदारी की है – बिजनेस स्वीडन
- हाल ही में किसने कोविड-19 से जुड़ा The Corona Fighters गेम लाॅन्च किया है – डाॅ. हर्षवर्धन
- हाल ही में किस भारतीय पूर्व क्रिकेटर का निधन हो गया है – गोपालस्वामी कस्तूरीरंगन
- हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम का स्पोंसर कौन होगा – Inox Group
- हाल ही में किसने Green Deposit Programme लाॅन्च किया है – HSBC इंडिया
- हाल ही में इंडिया कोस्टगार्ड ने कौन-सी इटरसेप्टर बोट का जलावतरण किया है – ICGS C-454
- हाल ही में IIM कोझीकोड ने किसके साथ MOU पर हस्ताक्षर किए है – स्विट्जरलैंड स्थित हेल्प लाॅजिस्टिक्स
- हाल ही में उत्तरप्रदेश ने बुंदेलखंड जल संकट को हल करने के लिए किसे साथ साझेदारी की है – इजरायल
- हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने किस के द्वारा सी एंड एस इलेक्ट्रिक के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी है – समेंस लिमिटेड द्वारा
- हाल ही में किस मंत्री ने Gastric Cancer बुक का विमोचन किया है – जितेंद्र सिंह
- हाल ही में किस राज्य में भारत के सबसे लंबे नदी रोपवे का उद्धाटन हुआ है – असम
- हाल ही में पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और किसके साथ समझौता किया है – फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन
- हाल ही में NLCIL नेवेली टाउनशिप को बदलने के लिए कौन-सा पुरस्कार जीता है – स्वच्छता ही सेवा पुरस्कार
- हाल ही में किसने डिजिटल सेवाओं के लिए Super App लाॅन्च किया गया है – टाटा समूह
- हाल ही में डीआरडीओ के प्रमुख जी सतीश रेड्डी का कार्यकाल कितना बढ़ाया गया है – दो साल
- हाल ही में Who Painted my lust red पुस्तक किसने लिखी है – श्री अय्यर ने
- हाल ही में किस संगठन ने अफ्रीका के जंगलो पोलियो से मुक्त होने का ऐलान किया है- विश्व स्वास्थ्य संगठन
- हाल ही में किस भारतीय टेबल टेनिस स्टार ने रिटायर्मेंट का ऐलान किया है – पौलोमी घटक
- हाल ही में किस राज्य ने मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को ऋण देने में सबसे ऊपर रहा है – तमिलनाडु
- हाल ही में ‘‘कश्मीर केसर’’ के व्यापार का विस्तार करने के लिए किसका व्यापार शुरू किया गया है – ई-नीलामी पोर्टल
- हाल ही में लाइस्टोन फंड को किसने मंजूरी दी है – भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने
- हाल ही में कौन-सा आयोग परिवहन पहल NDC (Nationally Determined Contributions) और TIA (Transport Initiative for Asia) भारत घटक लाॅन्च करेगा – नीति आयोग
- हाल ही में ‘विक्रता निष्पादन मूल्यांकन प्रणाली’ को किसने विकसित किया है – भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
- हाल ही में इसरो ने इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है – वीर सुरेंद्र साई प्रौघौगिकी विश्वविघालय
- हाल ही में महिला समानता दिवस कब मनाया जाता है – 26 अगस्त
- हाल ही में किस मंत्रालय ने एएसआई के नए 7 सर्कलों की घोषणा की है – संस्कृति मंत्रालय
- हाल ही में भारत और वियतनाम संयुक्त आयोग की कौन-सी बैठक आयोजित की गई है – 17 वीं
- हाल ही में किस टेनिस खिलाडी़ ने संन्यास लेने का ऐलान किया है – माइक ब्रायन व बाॅब ब्रायन
- हाल ही में साल 2020 का इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार किसने जीता है – डच लेखक मैरीके लुकास रिजनेवेल्ड
- हाल ही में किस कंप्यूटर डिजाइन और इनोवेटिव इंजीनियर का निधन हो गया है – अर्नोल्ड मेयर स्पीलबर्ग
- हाल ही में कौन-सा देश 2021 में ब्रिक्स खेलों की मेजबानी की योजना बना रहा है – भारत
- हाल ही में National Security Challenges Young Scholars Perspective नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है – जनरल मनोज मुकुंद
- हाल ही में किस आईआईटी ने क्वांटम कंप्यूटर विकसित करने के लिए रूस के साथ ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है – आईआईटी एलुमनाई
- हाल ही में किस बैंक ने ग्राहकों के डिजिटल अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए एडोब के साथ साझेदारी की है – एचडीएफसी बैंक
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने एनआरआई यूनिफाइड पोर्टल लाॅन्च किया है – उत्तरप्रदेश
- हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ‘राष्ट्रीय जीआईएस-सक्षम भूमि बैंक प्रणाली’ ई लाॅन्च किया है – पीयूष गोयल
- हाल ही में किसे ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020’ से सम्मानित किया जाएगा – सुश्री सुधा पेनुली
- हाल ही में किसके द्वारा दिल्ली में ‘विश्व उर्दू सम्मेलन’ का आयोजन किया गया है – राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद्
- हाल ही में किसने ज्पा ज्वा के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है – केविन मेयर
- हाल ही में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरों ने 2020 में अपनी स्वर्ण जयंती वर्षगाठ कब मनाई है – 28 अगस्त
- हाल ही में किस सरकार ने स्वस्थ शरीर, स्वस्थ दिमाग अभियान का शुभारंभ किया है – दिल्ली सरकार
- हाल ही में किस राज्य में 20 नवंबर से 51 वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित होगा – गोवा में (20 से 28 नवंबर)
- हाल ही में भारत और सिंगापुर रक्षा नीति पर कौन-सी वार्ता हुई है – 14 वीं
- हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने अगली पीढी का स्टार्ट चैलेंज प्रतियोगिता ‘चुनौती’ प्रतियोगिता लाॅन्च की है – श्री रविशंकर प्रसाद
- हाल ही में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है – 29 अगस्त
- हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस्तीफा दिया है जो सबसे लंबे समय तक सेवारत रहे – जापान
- हाल ही में ब्लैक पैंथर अभिनेता जिनका निधन हो गया है वह कौन है – चैडविक बाॅसमैन
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहली समुद्री एम्बुलेंस PRATHEEKSHA शुरू की है – केरल
- हाल ही में टी-20 में किक्रेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौने बने है – ड्वेन ब्रावो
- हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व न्यायाघीश का निधन हो गया है – ए. आर. लक्ष्मणन
- हाल ही में किस सरकार ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की पुरस्कार राशि बढ़ाई गई – भारत सरकार
- हाल ही में प्रसिद्ध कोच वासुदेव जगन्नाथ परांजपे पर लिखी Cricket Drona पुस्तक का विमोचन कब किया जाएगा – 2 सितम्बर
Latest Update के लिए आप सभी हमारे Social Plateform को Join करें |
To Like Our Facebook Page |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Instagram Page |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Twitter Account |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Telegram Account |
CLICK HERE |
Subscribe To Our Youtube Channel |
CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting