April 2023 Monthly Rajasthan Current Affairs |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs April 2023 की सीरीज में से हमने Rajasthan Current Affairs April 2023 (राजस्थान करेंट अफेयर्स April 2023) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे RAS, REET, RTET, Rajasthan Police, Rajasthan Patwari इत्यादि में राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में Rajasthan Current Affairs April 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Rajasthan Current Affairs April 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
राजस्थान जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।
April 2023 Monthly Rajasthan Current Affairs |
1. किस संस्था को रियल एस्टेट का राष्ट्रीय अवॉर्ड दिया गया है?
(a) Urban Drinking Water, Sewerage andInfrastructure Corporation Limited (RUDSICO)
(b) Rajasthan Housing Board (RHB)
(c) Jaipur Metro Rail Corporation (JMRC)
(d) Town Planning Department
2. 28 अप्रैल, 2023 को कहाँ मेगा जॉब फेयर-2023 का आयोजन किया जा रहा है?
(a) भरतपुर
(b) जोधपुर
(c) बाँसवाड़ा
(d) जयपुर
3. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सतत विकास लक्ष्य (SDG) क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया है?
(a) डॉ. बी. डी. कल्ला
(b) शांति कुमार धारीवाल
(c) उषा शर्मा
(d) अशोक गहलोत
4. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में राजस्थान से कितने लोग भाग लेंगे?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 5
5. ‘राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना’ के अंतर्गत आय सीमा को 8 लाख रुपये वार्षिक से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(a) 20 लाख रुपये वार्षिक
(b) 25 लाख रुपये व इससे अधिक वार्षिक
(c) 12 लाख रुपये वार्षिक
(d) 15 लाख रुपये वार्षिक
6. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा 15 साल बाद मासिक संगीत सभा का शुभारंभ कब से किया जाएगा?
(a) 15 मई, 2023
(b) 30 अप्रैल, 2023
(c) 5 मई, 2023
(d) 30 मई, 2023
7. देश की पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर किसे बनाया गया है?
(a) दीपिका मिश्रा
(b) स्वाति राठौड़
(c) कृतिका कुलहरि
(d) निशा कुलहरि
8. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जारी जल निकायों की पहली गणना रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित में से कौन- सा/ कौन-से कथन सत्य है/हैं?
(a) इसमें देश के 24,24,540 जल स्रोतों की गणना की गईहैं।
(b) रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में कुल 16939 जल स्रोतहैं।
(c) राजस्थान के 98.9% जल स्रोत ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
(d) उपर्युक्त सभी।
9. केंद्र सरकार द्वारा जारी ‘आदर्श शहरी सुधार कार्यक्रम’ के तहत राजस्थान देश में कौन-से स्थान पर है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
10. देश का पहला 700 मेगावॉट का यूरेनियम फ्यूल बंडल कहाँ बनाया गया है?
(a) रामगढ़, जैसलमेर
(b) रावतभाटा, चित्तौड़गढ़
(c) भड़ला, जोधपुर
(d) छबड़ा, बाराँ
11. 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर प्रधानमंत्री कहाँ आएँगे?
(a) जोधपुर
(b) भीलवाड़ा
(c) जयपुर
(d) बीकानेर
12. राजस्थान में कहाँ नई लेपर्ड सफारी शुरू की जानी प्रस्तावित है?
(a) झालाना , जयपुर
(b) मायला बाग, जयपुर
(c) आमागढ़, जयपुर
(d) सुमेरपुर, पाली
13. जयपुर में स्थित परशुराम शक्ति पीठ का लोकार्पण कब किया जाएगा?
(a) 10 सितम्बर, 2023
(b) 10 मई, 2023
(c) 10 जून, 2023
(d) 10 जुलाई, 2023
14. स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कितनी नई नगरपालिकाओं के गठन की अधिसूचना जारी की है?
(a) 19
(b) 10
(c) 8
(d) 3
15. मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत शिविरों की शुरुआत कहाँ से की है?
(a) पाल, जोधपुर
(b) दहमी कलां, जयपुर
(c) महापुरा, जयपुर
(d) आमेर, जयपुर
16. देश का पहला टाइगर रिज़र्व कौन-सा है, जहाँ भालुओं को ट्रांसलोकेट कर बसाया है?
(a) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा
(b) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर
(c) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी
(d) कुंभलगढ़ टाइगर रिज़र्व, सवाई माधोपुर
17. राजस्थान में G-20 टूरिज्म एक्सपो का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
18. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा शास्त्रीय संगीत समारोह ‘श्रुति अमृत’ का आयोजन कब किया गया है?
(a) 26 व 27 अप्रैल, 2023
(b) 29 व 30 अप्रैल, 2023
(c) 1 व 2 मई, 2023
(d) 4 व 5 मई, 2023
19. विधानसभा अध्यक्ष ने 2023-24 के लिए जनलेखा समिति का सभापति किसे नियुक्त किया है?
(a) राजेन्द्र पारीक
(b) गोविन्द सिंह डोटासरा
(c) राजेन्द्र राठौड़
(d) दिव्या मदेरणा
20. अखिल भारतीय विशिष्ट साहित्यकार सम्मान किसे दिया जाएगा?
(a) सुनील प्रसाद शर्मा
(b) गीतांजलि श्री
(c) नंद भारद्वाज
(d) डॉ. फतेह सिंह भाटी
21. विश्व पृथ्वी दिवस पर राजस्थान वन विभाग द्वारा कितने नये कन्ज़र्वेशन रिज़र्व घोषित किये हैं?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 5
22. भारतीय वायुसेना का प्रतिष्ठित गैलेंटरी अवॉर्ड (वीरता पुरस्कार) पाने वाली पहली महिला अधिकारी कौन है?
(a) विंग कमांडर दीपिका मिश्रा
(b) फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़
(c) फ्लाइंग ऑफिसर कृतिका कुलहरि
(d) कैप्टन शिवा चौहान
23. ‘राज मत्स्य योजना पोर्टल’ का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है?
(a) अशोक गहलोत
(b) हेमाराम चौधरी
(c) लालचंद कटारिया
(d) बुलाकीदास कल्ला
24. पुलिस विभाग द्वारा जिलेवार क्राइम रिकॉर्ड रैंकिंग में कौन-सा जिला पहले स्थान पर है?
(a) उदयपुर
(b) अजमेर
(c) भीलवाड़ा
(d) जैसलमेर
25. राजस्थान में देश के नक्शे के आकार का पहला द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर कहाँ बनाया जाएगा?
(a) भीलवाड़ा
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) झुंझुनूँ
26. ट्रैवल पोर्टल दी प्लेनेट मेगज़ीन ने किस शहर को विश्व के 17 रोमांटिक शहरों में चौथा स्थान दिया है?
(a) जोधपुर
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
27. देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) सुमन मीणा
(b) रिषभ मित्रा
(c) सिद्धि शर्मा
(d) अनिकेत चौधरी
28. मुख्यमंत्री ने राजस्थान चिकित्सा विभाग के किस पोर्टल का लोकार्पण किया है?
(a) मेडी राज पोर्टल
(b) राज हेल्थ पोर्टल
(c) चिरंजीवी पोर्टल
(d) दिशा पोर्टल
29. केंद्रीय आयुष मंत्रालय व राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्त्वावधान में 4 दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) सीतापुरा, जयपुर
(b) बोरानाडा, जोधपुर
(c) भिवाड़ी, अलवर
(d) पिलानी, झुंझुनूँ
30. जवाहर कला केंद्र में 10 दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023 का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 25 अप्रैल से 4 मई, 2023 तक
(b) 30 अप्रैल से 10 मई, 2023 तक
(c) 28 अप्रैल से 7 मई, 2023 तक
(d) 05 मई से 14 मई, 2023 तक
31. राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार 2021-22 के तहत कितने लोगों को सम्मानित किया गया है?
(a) 20
(b) 23
(c) 21
(d) 18
32. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के अनुसार राजस्थान हाईकोर्ट के 41वें मुख्य न्यायाधीश कौन होंगे?
(a) जस्टिस टी राजा
(b) जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह
(c) जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(d) जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास
33. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा 2 दिवसीय श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(b) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(c) केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर
(d) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
34. उदयपुर के जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को किस नवाचार हेतु मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) मिशन सुरक्षा चक्र
(b) पुकार अभियान
(c) प्रकाश अभियान
(d) मिशन कोटड़ा
35. 1500 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थान का दूसरा ग्लास प्लांट कहाँ लगाया जायेगा?
(a) सोनियाणा
(b) बालोतरा
(c) झालाना
(d) फलोदी
36. ‘राजस्थान हस्तशिल्प कलाएँ पुस्तक का विमोचन किया गया है, इस पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) फतेह सिंह भाटी
(b) विश्वामित्र दाधीच
(c) पन्नालाल मेघवाल
(d) डॉ. देवस्वरूप
37. रियल टाइम एयरपॉल्यूशन रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सर्वाधिक 100 प्रदूषित शहरों की सूची में राजस्थान के कितने शहर शामिल हैं?
(a) 10
(b) 13
(c) 8
(d) 5
38. आगामी विधानसभा चुनाव में वोटिंग हेतु EVM मशीन के किस अपग्रेटेड वर्जन का उपयोग होगा?
(a) एम-2 EVM
(b) एम-5 EVM
(c) एम-3 EVM
(d) एम-4 EVM
39. राजस्थान परिवहन निगम के किस बस चालक को राष्ट्रीय स्तर पर ‘हीरोज ऑन द रोड’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) विष्णु कुमार शर्मा
(b) भवानी सिंह शेखावत
(c) हरिसिंह गोदारा
(d) सियाराम चौधरी
40. जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने किसे राज्य का पहला चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर (CSO) नियुक्त किया है?
(a) भविष्य सोनी
(b) उमेश मिश्रा
(c) राजदीपक रास्तोगी
(d) मधुकर गुप्ता
41. अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स द्वारा जारी वर्ष 2023 की घूमने के लिये 23 बेस्ट ट्यूरिज्म लोकेशन में भारत से एकमात्र किस राज्य को शामिल किया गया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) उत्तराखण्ड
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) राजस्थान
42. ‘गाँधी दर्शन म्यूजियम’ के बारे में सत्य कथन है-
(a) इसकी घोषणा बजट 2020-21 में हुई थी।
(b) इसका शिलान्यास 2 अक्टूबर, 2021 को मुख्यमंत्री ने किया।
(c) इसका निर्माण सेंट्रल पार्क जयपुर में महात्मा गाँधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेस के साथ हो रहा है।
(d) म्यूजियम में गाँधीजी की विरासत से संबंधित वस्तुओ; उनके जीवन से जुड़े आंदोलनों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।
43. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किस विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप की 30 फीट ऊँची चेतकारूढ़ प्रतिमा का अनावरण किया गया है?
(a) बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जामडोली, जयपुर
(b) पं. जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
44. किसके द्वारा राजस्थान पुलिस हेकाथान पोर्टल का शुभारंभ किया गया है?
(a) अशोक गहलोत
(b) उमेश मिश्रा
(c) कलराज मिश्र
(d) डॉ. बी. डी. कल्लां
45. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में आयोजित ’13वें वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स-2023′ में किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?
(a) संदीप चौधरी
(b) अजय शेखावत
(c) भवानी सिंह शेखावत
(d) श्याम सुंदर स्वामी
46. मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से किसे मारवाड़ का सर्वोच्च ‘राव सीहा सम्मान’ प्रदान किया गया है?
(a) अशोक गहलोत
(b) गजेन्द्रसिंह शेखावत
(c) कैलाश चौधरी
(d) अश्विनी वैष्णव
47. राज्य की पहली रोबोटिक्स लैब कहाँ बनाई गई है?
(a) आमेर, जयपुर
(b) रेनवाल, अजमेर
(c) मंडोर, जोधपुर
(d) भरतपुर
48. केंद्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से किसे आयुर्वेद के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) सुरेन्द्र अवाना
(b) हरिसिंह गोदारा
(c) विष्णु कुमार शर्मा
(d) शौकत उस्ता
49. वन विभाग द्वारा ‘पक्षी दर्शन कार्यक्रम’ का आयोजन किस नदी पर किया गया है?
(a) बाण्डी नदी, अजमेर
(b) चंबल नदी, कोटा
(c) कालीसिंध नदी, झालावाड़
(d) बनास नदी, राजसमंद
50. राजस्थान के किस विभाग द्वारा पूरा काम ‘ई-फाइलिंग’ के माध्यम से किया जा रहा है?
(a) पंचायती राज विभाग
(b) राजस्व विभाग
(c) सहकारिता विभाग
(d) शांति एवं अहिंसा विभाग
51. डॉ. भीमराव अंबेडकर पुरस्कार योजना-2023 के बारे में सत्य कथन है-
(a) इसके अंतर्गत मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान को 1 लाख और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। रुपये
(b) सुनीता छाबड़ा (जयपुर) को 51 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
(c) हरीलाल बैरवा (सवाई माधोपुर) को 51 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
(d) अंबेडकर शिक्षा पुरस्कार से 9 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
(e) उपर्युक्त सभी।
52. राजीव गाँधी ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक का आयोजन कब से किया जाएगा?
(a) 23 अगस्त, 2023
(b) 15 अगस्त, 2023
(c) 23 जून, 2023
(d) 15 जून, 2023
53. राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए ‘वन टाइम रजिट्रेशन फी कितनी रखी है?
(a) 500 रुपये या 300 रुपये
(b) 600 रुपये या 400 रुपये
(c) 600 रुपये या 500 रुपये
(d) 450 रुपये या 250 रुपये
54. ग्रामीणों को ब्याज मुक्त ऋण के लिए सहकारिता विभाग ने किस योजना के लिए आवेदन हेतु पोर्टल का लोकार्पण किया है?
(a) राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका योजना
(b) पीएम श्री योजना
(c) मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना
(d) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
55. देश की 75 जल विरासतों की सूची के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक कितने जल विरासत स्थल है?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4
56. बाल विवाह रोकने हेतु किस जिला प्रशासन द्वारा बाल विवाह की सूचना देने वाले को 2100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा?
(a) उदयपुर
(b) अजमेर
(c) बूँदी
(d) कोटा
57. राजस्थान की किस महिला ने ‘मिस इंडिया वर्ल्ड- 2023’ का खिताब अपने नाम किया है?
(a) सरोज गढ़वाल
(b) नंदिनी गुप्ता
(c) रूबल शेखावत
(d) शिवा चौहान
58. केंद्रीय ऊर्जा विभाग द्वारा जारी 11वीं पावर यूटिलिटिज इंटिग्रेटेड रेटिंग व रैंकिंग में किस डिस्कॉम ने देश में 19वाँ स्थान प्राप्त किया है?
(a) जयपुर डिस्कॉम
(b) अजमेर डिस्कॉम
(c) जोधपुर डिस्कॉम
(d) उदयपुर डिस्कॉम
59. अजमेर में संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 21-22 अप्रैल, 2023
(b) 25-26 अप्रैल, 2023
(c) 20-21 अप्रैल, 2023
(d) 18-19 अप्रैल, 2023
60. राजस्थान सरकार द्वारा किस बोर्ड के गठन को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) विप्र कल्याण बोर्ड
(b) वरिष्ठ नागरिक वृद्ध कल्याण बोर्ड
(c) वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड
(d) श्री गुरु नानक देव सिख कल्याण बोर्ड
61. राज्य सरकार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतगर्त क्लेम वितरण का उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कौन-सा पुरस्कार मिला है?
(a) द्वितीय
(b) प्रथम
(c) चतुर्थ
(d) तृतीय
62. SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर के बाद प्रदेश का दूसरा IVF सेंटर किस जिले में खोला जा रहा है?
(a) RNT मेडिकल कॉलेज, उदयपुर
(b) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
(c) AIIMS, जोधपुर
(d) माथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर
63. RTDC द्वारा प्रस्तावित ढोला मारू कॉम्प्लेक्स का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?
(a) खुड़ियाला गाँव, जोधपुर
(b) दामोदरा गाँव, जैसलमेर
(c) अरवर गाँव, अजमेर
(d) रामगढ़ गाँव, जैसलमेर
64. राजस्थान के किस जिले में 13-14 अप्रैल, 2023 को G-20 देशों के W-20 समूह की अंतर्राष्ट्रीय बैठक का आयोजन हो रहा है?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) उदयपुर
(d) जयपुर
65. राज्य के कितने विश्वविद्यालयों को ‘राजस्थान हायर टेक्निकल क्वालिटी इम्प्रूवमेंट स्कीम के अंतर्गत अनुदान राशि देने के प्रस्ताव पारित किया?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 12
66. राजस्थान में RGHS में पेंशनर्स के लिये आउटडोर में उपचार की सीमा 20 हजार रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये की गई है?
(a) 30 हजार रुपये
(b) 35 हजार रुपये
(c) 40 हजार रुपये
(d) 50 हजार रुपये
67. उम्मेद उद्यान, जोधपुर को किस आधुनिक उद्यानिकी तकनीक से हरा-भरा किया जा रहा है?
(a) बडिंग तकनीक
(b) हाइड्रोपेनिक्स तकनीक
(c) मियावाकी तकनीक
(d) हाइड्रोजेल तकनीक
68. असर रिपोर्ट-2022 अनुसार बच्चियों के स्कूल ड्रॉपआउट में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
69. राजस्थान में महात्मा गाँधी नरेगा योजना के तहत कार्यरत श्रेष्ठ मेट को किस स्तर पर सम्मानित किया जाएगा?
(a) जिला स्तर पर
(b) पंचायत समिति स्तर पर
(c) पंचायत स्तर पर
(d) (a) व (b) दोनों
70. मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार एवं उद्यामिता के अवसर प्रदान करने हेतु किस पोर्टल का लोकार्पण किया है?
(a) राजसील पोर्टल
(b) उद्यमिता पोर्टल
(c) राज रोजगार पोर्टल
(d) दिशा पोर्टल
71. किस संस्थान द्वारा हाइड्रोपेनिक्स आधुनिक कृषि तकनीक को विकसित किया गया है?
(a) आफरी, जोधपुर
(b) काजरी, जोधपुर
(c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा
72. पीएम श्री योजना के तहत देश में सबसे अधिक राजस्थान के कितने सरकारी विद्यालयों का चयन हुआ है?
(a) 718
(b) 402
(c) 305
(d) 597
73. कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने किस पुस्तक का विमोचन किया है?
(a) हसीं एक प्रार्थना
(b) उमादे
(c) आपणी धरोहर – आपणो गौरव
(d) राजस्थान के लोकगीत
74. राज्य में कहाँ दो युद्धक टैंकों को स्थापित किया गया है?
(a) राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर
(b) राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर
(c) शेखाजी सशस्त्र बल प्रशिक्षण अकादमी, सीकर
(d) एयरफोर्स फ्लाइंग कॉ
75. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट, एजूकेशन एंड रिसर्च फॉर कैंसर (ACTREC) ने राज्य के किस संस्थान के साथ कैंसर उपचार हेतु MoU किया है?
(a) AIIMS, जोधपुर
(b) राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर
(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
76. राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों एवं उद्यामियों की सहुलियत के लिए कितने टैक्स मित्र नियुक्त किये जाएँगे?
(a) 2000
(b) 1000
(c) 1500
(d) 2500
77. राज्य के किस खिलाड़ी को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है?
(a) अरुंधति चौधरी
(b) महक शर्मा
(c) हर्ष चौधरी
(d) सागरमल धायल
78. राजस्थान के किस विभाग द्वारा नवाचार के तहत योजनाओं की जानकारी, आवेदन के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की गयी है?
(a) महिला अधिकारिता विभाग
(b) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
(c) सहकारिता विभाग
(d) शांति एवं अहिंसा विभाग
79. राज्य वन विभाग द्वारा किस गाँव को लेसर फ्लोरिकन के लिए नया संरक्षण रिज़र्व अधिसूचित किया है?
(a) खुड़ियाला गाँव, जोधपुर
(b) अरवर गाँव, अजमेर
(c) खेरुणा गाँव, बूँदी
(d) आलूदा गाँव, दौसा
80. BSNL व BSF के संयुक्त तत्त्वावधान में ऑप्टिकल फाइबर OLT का शुभारंभ कहाँ किया गया है?
(a) रामगढ़, जैसलमेर
(b) पोकरण, जैसलमेर
(c) बवलियान, जैसलमेर
(d) लोंगेवाला, जैसलमेर
81. आधुनिक तकनीक द्वारा अध्ययन कक्ष विकसित करने हेतु राजस्थान में ‘स्मार्ट शाला प्रोग्राम’ की शुरुआत कितने जिलों में की गयी है?
(a) 10
(b) 12
(c) 8
(d) 7
82. केंद्र सरकार द्वारा 100 वर्ष पुराने बाँधों के सेफ्टी ऑडिट में राजस्थान के कितने बाँधों को शामिल किया गया है?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) चार
83. कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा किस गाँव को ‘स्मार्ट’ बनाने के लिए गोद लिया गया है?
(a) दहमी कलां, जयपुर
(b) खुड़ियाला गाँव, जोधपुर
(c) पालगाँव, जोधपुर
(d) सालवा कलां, जोधपुर
84. सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले को समर्पित भारत की पहली शोधपीठ की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(b) महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
85. इंदिरा रसोई योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में कब लागू किया जाएगा?
(a) 1 मई, 2023
(b) 1 जून, 2023
(c) 11 अप्रैल, 2023
(d) 21 जून, 2023
86. राजस्थान में हाइड्रोजेल तकनीक से कृषि हेतु जोधपुर विश्वविद्यालय का किस संस्थान से MoU हुआ है?
(a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), बेंगलुरु
(b) भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान (BARK), मुंबई
(c) काजरी, जोधपुर
(d) आफरी, जोधपुर
87. केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी ‘राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2021-22 रिपोर्ट’ के अनुसार राजस्थान को किस श्रेणी में रखा गया है?
(a) प्रथम श्रेणी (> 60 अंक)
(b) द्वितीय श्रेणी (50-60 अंक)
(c) तृतीय श्रेणी
(d) किसी श्रेणी में नहीं
88. करौली जिला प्रशासन द्वारा गर्भवती महिलाओं की विशेष स्वास्थ्य देखभाल हेतु कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?
(a) खुशी अभियान
(b) पुकार अभियान
(c) आंचल अभियान
(d) सुपोषित माँ अभियान
89. मुख्यमंत्री ने किस योजना के तहत राज्य में सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु 463 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?
(a) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
(b) प्रधानमंत्री कुसुम योजना
(c) राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई योजना
(d) राजीव गाँधी कृषक साथी योजना
90. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व रोबोटिक्स का कृषि में अनुप्रयोग हेतु किस संस्थान ने कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल के साथ MoU किया है?
(a) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा
(b) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) महाराणा प्रताप प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
91. देश के किस रेलवे जोन ने वर्ष 2022-23 में कबाड़ (स्क्रैप) को बेचकर भारतीय रेलवे हेतु सर्वाधिक वित्त अर्जित किया है?
(a) दक्षिण रेलवे, चेन्नई
(b) उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर
(c) पश्चिम रेलवे, मुंबई
(d) उत्तर रेलवे, दिल्ली
92. अपराधियों पर सख्ती के लिए किस जिला पुलिस द्वारा ‘एक अपराधी, एक पुलिसकर्मी’ योजना शुरू की गई है?
(a) जयपुर पुलिस
(b) जोधपुर पुलिस
(c) बूँदी पुलिस
(d) कोटा पुलिस
93. राजस्थान वन विभाग द्वारा किस बायोलॉजिकल पार्क में 4 जिराफ छोड़े जाएँगे?
(a) मचिया जैविक उद्यान, जोधपुर
(b) सज्जनगढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर
(c) नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर
(d) अभेड़ा जैविक उद्यान, कोटा
94. काजरी ने नई बडिंग तकनीक से गूंदे की किस किस्म को तैयार किया है?
(a) डायना
(b) पूसा
(c) बाला
(d) मरु समृद्धि
95. प्रधानमंत्री देश की पहली हाई राइज वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किस स्टेशन से रवाना करेंगे?
(a) जोधपुर रेलवे स्टेशन
(b) कोटा रेलवे स्टेशन
(c) जयपुर रेलवे स्टेशन
(d) अजमेर रेलवे स्टेशन
96. प्रधानमंत्री द्वारा जारी प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन (MEE) रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा टाइगर रिज़र्व राज्य में शीर्ष पर है?
(a) रणथंभौर टाइगर रिज़र्व
(b) सरिस्का टाइगर रिज़र्व
(c) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व
(d) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व
97. राज्य सरकार ने किस विभाग के तहत ‘राजस्व आसूचना एवं आर्थिक अपराध निदेशालय’ के गठन को मंजूरी प्रदान की है?
(a) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
(b) राज्य विधि विभाग
(c) वित्त (राजस्व) विभाग
(d) राज्य पुलिस विभाग
98. राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा किस आयु वर्ग के युवा कलाकारों हेतु महोत्सवों के आयोजन की पहल की है?
(a) 15-29 वर्ष
(b) 12-25 वर्ष
(c) 18-32 वर्ष
(d) 20-35 वर्ष
99. राजस्थान में महिला निधि के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को उपलब्ध करवाए जाने वाले ऋण पर कितने प्रतिशत ब्याज अनुदान दिए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है?
(a) 8 प्रतिशत
(b) 5 प्रतिशत
(c) 10 प्रतिशत
(d) 7 प्रतिशत
100. प्रदेश में लापता बच्चों व उनके विरुद्ध अपराधों की स्थिति जानने हेतु पुलिस थानों पर किसकी नियुक्ति की जाएगी?
(a) मदरसा पैराटीचर
(b) शिक्षा अनुदेशक
(c) पैरा लीगल वॉलन्टियर
(d) पैरा चाईल्ड वॉलन्टियर
101. राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर द्वारा कितने वरिष्ठ कलाकारों को ‘कलाविद् सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा?
(a) 8
(b) 10
(c) 15
(d) 20
102. आश्रय संस्था के सहयोग से ‘राजस्थान का पहला डिजिटल स्कूल’ किसे बनाया गया है?
(a) राजकीय उच्च माध्यमिक गर्ल्स विद्यालय, भीलवाड़ा
(b) आदर्श विद्यामंदिर स्कूल शाहपुरा, भीलवाड़ा
(c) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, टोंक
(d) आदर्श विद्यामंदिर स्कूल अंबाबाड़ी, जयपुर
103. राजस्थान में NGO, ट्रस्ट, फाउंडेशन, स्वैच्छिक क्षेत्र की संस्थाएँ आदि का पंजीरकण व प्रमाणीकरण हेतु कौन-सा पोर्टल शुरू हुआ है?
(a) RJVS पोर्टल
(b) NGO पोर्टल
(c) VSDC पोर्टल
(d) सुजस पोर्टल
104. हाल ही में RERA के कितने प्रोजेक्ट पंजीकृत होने पर राजस्थान आवासन मंडल देश की सबसे बड़ी RERA रजिस्टर्ड संस्था बन गई है?
(a) 200
(b) 100
(c) 50
(d) 150
105. 18वें अन्तर्राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल ‘घूमर 2022-23’ का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(d) भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान, जोधपुर
106. राज्य सरकार द्वारा ‘राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन’ का गठन करते हुए राजस्थान के कितने शहरों में 500 नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगा?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 5
107. मोटे अनाज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
108. राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना के अंतर्गत हरित क्षेत्र में वृद्धि हेतु राज्य सरकार ने किस देश की संस्था के साथ समझौता किया है?
(a) इजरायल
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन
109. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा ‘ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार’ के 12वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
110. साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल में किसे सदस्य नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. फतेहसिंह भाटी
(b) डॉ. गीता सामौर
(c) डॉ. कृति भारती
(d) डॉ. जनक सिंह मीणा
111. केंद्रीय शक्ति मंत्रालय द्वारा राजस्थान की किस शख़्सियत को जल प्रहरी सम्मान समारोह-2023 से सम्मानित किया गया है?
(a) राधेश्याम रंगा
(b) राजूराम प्रजापत
(c) चतरसिंह जाम
(d) माधव हाड़ा
112. उद्योग विभाग ने वर्ष 2021-22 के लिए कितने हस्तशिल्पियों और बुनकरों को ‘राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार’ देने की घोषणा की है?
(a) 5
(b) 7
(c) 4
(d) 3
113. मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
(a) इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
(b) इस योजना के तहत 35 हजार क्विंटल बीज निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
(c) इस योजना के तहत 20 वर्ष से कम अवधि की उन्नत किस्मों के बीजों का उत्पादन किया जाएगा।
(d) इस योजना की शुरुआत वर्ष 2021-22 में की गई।
114. राजस्थान संस्कृति युवा संस्था की ओर से ’29वें राजस्थान गौरव अवॉर्ड समारोह’ कहाँ आयोजित किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) बाड़मेर
(c) चित्तौड़गढ़
(d) जयपुर
115. हरियाणा में आयोजित ’19वीं माउंटेन बाइक साइकिल नेशनल चैंपियनशिप’ की जूनियर कैटेगरी में पहली बार किस खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है?
(a) सूफिया खान
(b) मुकेश चौधरी
(c) मनीषा चौधरी
(d) नरपत सिंह राजपुरोहित
116. इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2022 के अनुसार न्याय दिलाने में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
(a) 10 वां
(b) 11 वां
(c) 15 वां
(d) 21 वां
117. सिलिकोसिस बीमारी से रोकथाम व उपचार हेतु दौसा जिला प्रशासन ने कौन-सा मोबाइल एप लॉन्च किया है?
(a) टूरिस्टी एप
(b) राजकिसान एप
(c) कवच एप
(d) दिशा-2 एप
118. केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा किसे ‘नेशनल टाइगर ”कंजर्वेशन ऑथोरिटी’ का एक्सपर्ट मेंबर नियुक्त किया गया है?
(a) राहुल भटनागर
(b) कैलाश साँखला
(c) राजेंद्र सिंह
(d) दिया कुमारी
119. रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों को विशेष सुविधा विकसित करने हेतु किस जिला प्रशासन द्वारा ‘बेबी फीडिंग रूम’ तैयार किए जाएँगे?
(a) जयपुर रेलवे स्टेशन
(b) डूंगरपुर रेलवे स्टेशन
(c) बीकानेर रेलवे स्टेशन
(d) जोधपुर रेलवे स्टेशन
120. केंद्र सरकार की ‘नगर वन योजना’ के तहत मुहाना और खातीपुरा में नगर वन बनेंगे, यह स्थान कहाँ स्थित है?
(a) भरतपुर
(b) श्रीगंगानगर
(c) उदयपुर
(d) जयपुर
121. मानेसर में आयोजित 13वीं अखिल भारतीय पुलिस कमांडो चैंपियनशिप में ‘चक्रव्यूह ट्रॉफी’ किसने जीती है?
(a) राजस्थान पुलिस
(b) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
(c) सीमा सुरक्षा बल (BSF)
(d) केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF)
122. रूमादेवी फाउंडेशन द्वारा ‘वाणी उत्सव’ का आयोजन कहाँ किया गया है ?
(a) घड़ीसर तालाब, जैसलमेर
(b) नया तालाब, जोधपुर
(c) जसदेर तालाब, बाड़मेर
(d) लाखोटिया तालाब, पाली
123. राजस्थान पुलिस की कैंटीन्स में किस खाद्यान को जोड़ा गया है?
(a) बाजरा
(b) रागी
(c) ज्वार
(d) उपर्युक्त सभी
124. राज्य के पहले फ्लोटिंग सोलर प्लांट का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(a) उदयपुर
(b) बीकानेर
(c) जयपुर
(d) कोटा
125. धाकड़ समाज के आराध्य ‘धरणीधर भगवान’ के मंदिर की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) कोटड़ा, उदयपुर
(b) नाथद्वारा, राजसमंद
(c) समाई, बाँसवाड़ा
(d) मांडकला तालाब, टोंक
126. पहला राजीव गाँधी खेल पुरस्कार जीतने वाले किस पूर्व क्रिकेटर का निधन हो गया है?
(a) वेद प्रताप वैदिक
(b) सलीम दुर्रानी
(c) हाजी जफर खान सिन्धी
(d) लोकेन्द्र सिंह कालवी
127. उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा वंचित बालिकाओं एवं महिलाओं को सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग सिखाने के लिए कौन-सा अभियान शुरू किया गया है?
(a) सशक्त नारी सशक्त भारत
(b) अभिलाषा कार्यक्रम
(c) मिशन सितारे
(d) राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम
128. चोंप, जयपुर में बन रहे विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम क्या रखा जाएगा?
(a) मिताली राज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
(b) मोहनलाल सुखाड़िया क्रिकेट स्टेडियम
(c) अनिल अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
(d) हीरालाल शास्त्री क्रिकेट स्टेडियम
129. 30 मार्च 2023 को राजस्थान दिवस ‘लाभार्थी उत्सव’ के रूप में कौन-सा संस्करण मनाया गया है?
(a) 74
(b) 75
(c) 76
(d) 77
130. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कितने राज्यों के लिए ‘अरावली ग्रीन वाल परियोजना’ का शुभारंभ किया है?
(a) 4
(b) 6
(c) 5
(d) 3
Monthly Current Affairs Rajasthan April 2023 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
Rajasthan Monthly Current Affairs |
|
Monthly Current Affairs March 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 | CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से National Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Monthly Current Affairs April 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs December 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs October 2022 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2022 |
CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English | CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting