राजस्थान की हर बड़ी से छोटी सरकारी नौकरी अपडेट व फ्री पीडीऍफ़ के लिए WhatsApp और Telegram चैनल ज्वाइन करे

 

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs August 2023 की सीरीज में से हमने Rajasthan Current Affairs August 2023 (राजस्थान करेंट अफेयर्स August 2023) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे RAS, REET, RTET, Rajasthan Police, Rajasthan Patwari इत्यादि में राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही  ज़्यादा जरुरी है।

 

इस ब्लॉग पोस्ट में Rajasthan Current Affairs August 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Rajasthan Current Affairs August 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।

राजस्थान जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।

August 2023 Monthly Rajasthan Current Affairs

1. आयोध्या में राम मंदिर के फर्श पर राजस्थान के किस जिले से मार्बल लगाया जाएगा?
(a) अजमेर
(b) जालोर
(c) जयपुर
(d) नागौर

View Solution

2. हाल ही में अपनी सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु कौन-सा गाँव चर्चा में है?
(a) मोहराकलां, पाली
(b) वरणदार, पाली
(c) नारलाई, पाली
(d) उपर्युक्त सभी
View Solution

3. मानव तस्करी निषेध दिवस पर जारी रिपोर्ट के अनुसार तस्करी के सबसे ज्यादा बच्चे लाने हेतु कौन-सा शहर पहले स्थान पर है?
(a) दिल्ली
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) कोटा
View Solution

4. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 जिलों के कितने गाँवों को अभावग्रस्त घोषित किया है?
(a) 1310
(b) 2350
(c) 1765
(d) 2588
View Solution

5. IPL की तर्ज़ पर देश के अन्य 16 राज्यों की तरह राजस्थान में भी RPL का आयोजन कब किया गया?
(a) 19 अगस्त, 2023
(b) 23 अगस्त, 2023
(c) 15 अगस्त, 2023
(d) 02 सितम्बर, 2023
View Solution

6. राज्य की किस महिला ने 54 साल की उम्र में BA उत्तीर्ण कर इतिहास रचा है ?
(a) रति सक्सेना
(b) नीरू यादव
(c) भंवरी देवी शेखावत
(d) सुप्यार देवी
View Solution

7. ब्राज़ील में हुई ‘मूक बधिर बैडमिंटन प्रतियोगिता’ में राज्य के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण व रजत पदक जीता है?
(a) दीपांकर चक्रवर्ती
(b) पीयूष
(c) गौरांशी शर्मा
(d) अभिनव शर्मा
View Solution

8. राज्य सरकार द्वारा मोती महल और अमर हॉल विरासतों के संरक्षण के लिए जीर्णोद्वार की घोषणा की गई है, यह किस जिले से संबंधित है?
(a) सीकर
(b) झुंझुनूँ
(c) उदयपुर
(d) कोटा
View Solution

9. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन राजस्थान में पहली बार कहाँ आयोजित होगा?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
View Solution

10. राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024 से साहित्यकारों को अलग- अलग श्रेणी में कितने लाख नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है?
(a) 5 लाख रुपये
(b) 7 लाख रुपये
(c) 9 लाख रुपये
(d) 11 लाख रुपये
View Solution

11. राज्य में किस विश्वविद्यालय के भू-विज्ञान विभाग में करोड़ो वर्ष पूर्व की चट्टानों व खनिजों के लाइफ सैम्पल संगृहीत हैं?
(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(d) महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
View Solution

12. राज्य के किस क्षेत्र में पोटाश ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू की गई है?
(a) पलाना, बीकानेर
(b) घडसीसर, चुरू
(c) खीदरपुर, करौली
(d) विकल्प (b) व (c) दोनों
View Solution

13. हाल ही में किसे ‘राजस्थान उर्दू अकादमी’ की ओर से फैलोशिप दी गई है ?
(a) डॉ. हुसैन रज़ा खान
(b) शीन काफ निजाम
(c) देवीलाल महिया
(d) फतेहसिंह भाटी
View Solution

14. शहरी क्षेत्रों में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत राजस्थान में कितने फीसदी आवास बने हैं?
(a) 72 प्रतिशत
(b) 63 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 100 प्रतिशत
View Solution

15. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ‘सिविल 20 शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(a) अलवर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
View Solution

16. राज्य सरकार द्वारा आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की घोषणा किस जिले में की गई है?
(a) उदयपुर
(b) राजसमंद
(c) कोटा
(d) बीकानेर
View Solution

17. हाल ही में राजस्थान के किस उत्पाद को भौगोलिक संकेतक (GI Teg) दिया गया है?
(a) उदयपुर कोफ्तगारी मेटल क्राफ्ट
(b) बीकानेर की कशीदाकारी शिल्प और उस्ता कला शिल्प
(c) जोधपुर बंधेज शिल्प
(d) उपर्युक्त सभी
View Solution

18. हाल ही में ‘संविधान को पढ़ो और जियो’ अभियान की शुरुआत किसके द्वारा की गई है?
(a) डॉ. बी. डी. कल्लां
(b) अशोक गहलोत
(c) कलराज मिश्र
(d) ममता भूपेश
View Solution

19. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 337 के तहत राज्य का नवीनतम 11वाँ नगर निगम किसे बनाया गया है?
(a) अलवर नगर निगम
(b) जोधपुर नगर निगम
(c) पुष्कर नगर निगम
(d) पाली नगर निगम
View Solution

20. जयपुर में नाहरगढ़ लॉयन सफारी के बाद राज्य की दूसरी लॉयन सफारी की मंजूरी सेंट्रल जू ऑथोरिटी ने किस जिले को दी है ?
(a) उदयपुर
(b) बीकानेर
(c) कोटा
(d) सवाई माधोपुर
View Solution

21. देश की पहली AI पर आधारित MEITY चेयर कहाँ स्थापित होगी?
(a) IIT, कोटा
(b) IIT, दिल्ली
(c) IIT खड़गपुर
(d) IIT, जोधपुर
View Solution

22. राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर, जयपुर में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित प्रमोशनल फिल्मों की लॉन्चिंग कब की गई?
(a) 6 अगस्त, 2023
(b) 10 अगस्त, 2023
(c) 4 अगस्त, 2023
(d) 12 अगस्त, 2023
View Solution

23. विन्नीपेग, कनाडा में चल रहे ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स- 2023’ में किस खिलाड़ी ने टारगेट आर्चरी में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) देशराज
(b) अजय सिंह
(c) चतरू
(d) रजत चौहान
View Solution

24. राज्य की 15वीं विधानसभा में कुल कितने सत्र आयोजित हुए हैं?
(a) 11
(b) 8
(c) 10
(d) 9
View Solution

25. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब कितनी आय वाले परिवारों को 850 रुपये प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा?
(a) 10 लाख प्रतिवर्ष
(b) 25 लाख प्रतिवर्ष
(c) 8 लाख प्रतिवर्ष
(d) 5 लाख प्रतिवर्ष
View Solution

26. हाल ही में किसने जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद का पदभार ग्रहण किया है?
(a) आनंद श्रीवास्तव
(b) बीजू जॉर्ज जोसफ
(c) जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास
(d) उमेश मिश्रा
View Solution

27. राजस्थान में स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा कितने अंतर्राष्ट्रीय ‘गोल्फ कोर्स’ विकसित किये जाएँगे?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 4
View Solution

28. प्रदेश में आयोजित राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ऑलम्पिक खेल में कुल कितने खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है?
(a) 24 लाख 46 हजार
(b) 46 लाख 12 हजार
(c) 58 लाख 51 हजार
(d) 12 लाख 38 हजार
View Solution

29. ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत राजस्थान में कितने रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा?
(a) 47
(b) 12
(c) 50
(d) 55
View Solution

30. हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. सुनीता मिश्रा
(b) केशव सिंह ठाकुर
(c) मनोज दीक्षित
(d) के. एल. श्रीवास्तव
View Solution

31. हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति प्राप्त बीकाजी सोलंकी, संत ईशरदास और रामस्नेही सम्प्रदाय के संतों के पैनोरमा कहाँ बनाए जाएँगे?
(a) पाली
(b) बाड़मेर
(c) शाहपुरा
(d) उपर्युक्त सभी
View Solution

32. राज्य सरकार द्वारा जोगी, योगी, नाथ जाति वर्ग को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु किस बोर्ड के गठन को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड
(b) गुरु गोरखनाथ बोर्ड
(c) ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड
(d) विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड
View Solution

33. नाबार्ड ने वर्ष 2023-24 में ग्रामीण सड़क व परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार को कितने करोड़ रुपये की स्वीकृत प्रदान की है?
(a) 930.44 करोड़
(b) 926.48 करोड़
(c) 1586.47 करोड़
(d) 1974.07 करोड़
View Solution

34. फिल्मों को प्रमोट करने हेतु ‘राजस्थान टूरिज़्म’ ने कौन-सी टैगलाइन जारी की है?
(a) राजस्थान लगे कुछ अपना सा
(b) पधारो म्हारे देश
(c) न जाने क्या दिख जाए
(d) रंगीला राजस्थान
View Solution

35. मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा 22वाँ मारवाड़ रत्न अवार्ड’ किसे दिया गया है?
(a) नाथूलाल सोलंकी
(b) गफूर खाँ मांगणियार
(c) विलास जानवे
(d) पं. हरिप्रसाद चौरसिया
View Solution

36. राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (REPC) की ओर से जोधुपर में ‘राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो’ का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 10 से 12 सितम्बर, 2023
(b) 15 से 17 अक्टूबर, 2023
(c) 5 से 7 जनवरी, 2024
(d) 4 से 6 मार्च, 2024
View Solution

37. मिस राजस्थान-2023 का खिताब किसने जीता है?
(a) वैष्णवी शर्मा
(b) तरूशी राय
(c) आकांक्षा चौधरी
(d) पायल खत्री
View Solution

38. राजस्थान सरकार की किस योजना को ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन सोशल सेक्टर श्रेणी’ में गोल्ड अवॉर्ड-2023 दिया गया है?
(a) मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना
(b) मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना
(c) बाल गोपाल योजना
(d) जन आधार योजना
View Solution

39. अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती हुए अग्निविरो के लिए कौशल आधारित स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम की शुरुआत किस विश्वविद्यालय ने की है?
(a) वनस्थली विद्यापीठ निवाई, टोंक
(b) इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), कोटा
(c) हरीदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार संस्थान, जयपुर
(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
View Solution

40. पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा किसे वर्ष 2023-24 के लिए लक्ष्मी कुमारी चुंडावत बाल साहित्य पुरस्कार दिया जाएगा?
(a) आईदान सिंह भाटी
(b) आशीष पुरोहित
(c) तनव कुमार
(d) किरण बादल
View Solution

41. हाल ही में चल रहे ‘राजीव गाँधी ऑलम्पिक खेल’ में हिस्सा लेने वाली हमीदा खान का संबंध राज्य के किस जिले से है?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) नागौर
(d) जोधपुर
View Solution

42. राज्य सरकार द्वारा राजस्थान प्राकृत भाषा एवं साहित्य अकादमी का गठन किया जाएगा, इसमें कुल कितने अधिकारी होंगे?
(a) तीन
(b) चार
(c) आठ
(d) पाँच
View Solution

43. मुख्यमंत्री द्वारा किस विश्वविद्यालय में ‘इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर’ की स्थापना की जाएगी?
(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा
(d) महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
View Solution
 

44. राज्य के किस जिले में सबसे प्राचीन शाकाहारी डायनासोर थारोसोरस की नई प्रजाति के जीवाश्म अवशेष मिले हैं?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) बाड़मेर
(d) जैसलमेर
View Solution

45. हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित होने वाली ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में राज्य की कौन-सी खिलाड़ी भारतीय दल में शामिल होगी?
(a) गौरांशी शर्मा
(b) वेदिका शर्मा
(c) भावना जाट
(d) मंजू बाला
View Solution

46. राज्य के विद्यार्थियों और युवाओं में इनोवेशन स्किल बढ़ाने हेतु ‘I-START’ इनोवेशन स्कूल हब’ की स्थापना कहाँ की जाएगी?
(a) बीकानेर
(b) बाँसवाड़ा
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
View Solution

47. दुबई में आयोजित हुई ‘मिस इंडिया ग्लैमोन-2023 इन दुबई’ प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब किसने हासिल किया है?
(a) प्रियंका भास्कर
(b) वैष्णवी शर्मा
(c) कविता सिहाग
(d) फिरदौस कायमखानी
View Solution

48. राज्य के किस विभाग को ‘ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक ‘अवॉर्ड-2023’ से सम्मानित किया गया है?
(a) जल संसाधन विभाग
(b) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
(c) महिला एवं बाल विकास विभाग
(d) स्वायत्त शासन विभाग
View Solution

49. राजस्थान वन नीति-2023 के राज्य में कितने प्रतिशत क्षेत्र पर वन होने तहत अनिवार्य हैं?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 20%
(d) 35%
View Solution

50. मुख्यमंत्री ने ‘इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना’ के तहत प्रथम चरण में कितनी महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की है?
(a) 40 लाख
(b) 50 लाख
(c) 25 लाख
(d) 35 लाख
View Solution

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 3 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top