51. हाल ही में चर्चित ठंडी बेरी बाँध राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) भरतपुर
(b) पाली
(c) टोंक
(d) चित्तौड़गढ़

View Solution

52. मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित करने हेतु कितने करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाने की घोषणा की गई है?
(a) 50 करोड़ रुपये
(b) 80 करोड़ रुपये
(c) 90 करोड़ रुपये
(d) 100 करोड़ रुपये
View Solution

53. देश का पहला ‘इंस्टीट्यूट ऑफ डर्मेटोलॉजी’ की स्थापना कहाँ की जाएगी?
(a) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर
(b) AIIMS, जोधपुर
(c) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
(d) IIT, जोधपुर
View Solution

54. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में ‘गुड टच बैड टच’ की समझ विकसित करने हेतु कौन-सा अभियान चलाया जाएगा?
(a) सेहत अभियान
(b) मेरा विद्यालय, मेरा अभिमान
(c) सुरक्षित स्कूल-सुरक्षित राजस्थान
(d) चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो
View Solution

55. ‘स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने वर्ष 2023-2024 के लिए राज्य को कितनी राष्ट्रीय स्कूली स्पर्द्धाओं की मेज़बानी सौंपी है?
(a) चार
(b) छह
(c) तीन
(d) पाँच
View Solution

56. राज्य सरकार द्वारा ‘फ्यूल सरचार्ज’ समाप्त करने हेतु कितनी बजट राशि की घोषणा की गई है?
(a) 3000 करोड़ रुपये
(b) 1500 करोड़ रुपये
(c) 2000 करोड़ रुपये
(d) 2500 करोड़ रुपये
View Solution

57. हाल ही में छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु राज्य में किस अभियान की शुरुआत हुई है?
(a) ऑपरेशन अलर्ट
(b) मिशन जनजागरण
(c) ऑपरेशन गरिमा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

58. मुख्यमंत्री द्वारा किस विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ‘सिंथेटिक ट्रैक’ बनाने हेतु मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय, बीकानेर
View Solution

59. ‘मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम’ के तहत जयपुर जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कितने पौधे लगाए जाएँगे?
(a) 80
(b) 50
(c) 75
(d) 65
View Solution

60. कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा जवाहर कला केन्द्र के माध्यम से लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
(a) कलराज मिश्र
(b) अशोक गहलोत
(c) टीकाराम जूली
(d) डॉ. बी. डी. कल्लां
View Solution

61. नेशनल टाइगर कज़र्वेशन अथोरिटी (NTCA) द्वारा किस अभयारण्य को टाइगर रिज़र्व बनाने हेतु सैद्धांतिक सहमति दी गई है?
(a) कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(b) कैलादेवी अभयारण्य, करौली
(c) शेरगढ़ अभयारण्य, बाराँ
(d) वन विहार अभयारण्य, धौलपुर
View Solution

62. गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं से सम्बद्ध सेवाओं (RCH) का डिजिटाइजेशन करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
View Solution

63. IPL की तर्ज़ पर शुरू हो रहे ‘राजस्थान प्रीमियर लीग-2023’ में कौन-सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिका है?
(a) दीपक हुड्डा
(b) महिपाल लोमरोर
(c) शुभम गढ़वाल
(d) अभिजीत तोमर
View Solution

64. बिना लाइसेंस गाना बजाने पर कोर्ट द्वारा कॉपीराइट एक्ट की धारा-63 के तहत पहली बार सजा राज्य के किस जिले में दी गई है?
(a) पाली
(b) बूँदी
(c) दौसा
(d) बाराँ
View Solution

65. चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के लिए किस जज के ट्रांसफर करने की सिफारिश की है?
(a) जस्टिस समीर जे. दवे
(b) जस्टिस अरुण मोंगा
(c) जस्टिस मन्नूरी लक्ष्मण
(d) उपर्युक्त सभी
View Solution

66. राज्य में नेशनल हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए कितने नए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएँगे?
(a) 50
(b) 250
(c) 150
(d) 100
View Solution

67. नई दिल्ली में लाल किले पर आयोजित होने वाले 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्य के कौन-से शिक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे?
(a) पंकज सोरल
(b) सुमन सोरल
(c) दुर्गाराम मुवाल
(d) विकल्प (a) व (b) दोनों
View Solution

68. जोधपुर में किस योजना के तहत 163 करोड़ रुपये की लागत से 350 किमी लंबी सीवर लाइनें बिछाई जाएगी?
(a) अमृत योजना
(b) अमृत 2.0 योजना
(c) ऑपरेशन संबल
(d) ऑपरेशन क्लीन स्वीप
View Solution

69. हाल ही में चर्चित बूढ़ गैपरनाथ का मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) कोटा
(b) राजसमंद
(c) पाली
(d) उदयपुर
View Solution

70. वीर तेजाजी पशु मेले का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) परबतसर
(b) खरनाल
(c) ददरेवा
(d) आसींद
View Solution

71. डॉ. कृति भारती ने अब तक कितने बाल विवाह निरस्त करवाने का कीर्तिमान रचा है?
(a) 20
(b) 30
(c) 50
(d) 40
View Solution

72. चंदन की आनुवंशिक विविधता के आंकलन के लिए केरल वन अनुसंधान संस्थान का किसके साथ MoU हुआ?
(a) आफरी, जोधपुर
(b) काजरी, जोधपुर
(c) IIT, जोधपुर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

73. डीजीपी उमेश मिश्रा ने राजस्थान पुलिस में 10 रेंज बनाने के आदेश दिए हैं, राजस्थान में अब पुलिस जिलों की संख्या कितनी हो गई है?
(a) 80
(b) 50
(c) 33
(d) 56
View Solution

74. राजस्थान में स्थानीय वृक्षों के संरक्षण हेतु महावृक्ष प्रतियोगिता की शुरुआत किस बोर्ड द्वारा की गई है?
(a) चर्म शिल्प कला विकास बोर्ड
(b) ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड
(c) जैव विविधता बोर्ड
(d) थार क्षेत्र विकास बोर्ड
View Solution

75. 15 अगस्त, 2023 को संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों के वाचन का विश्व रिकॉर्ड किस राज्य द्वारा बनाया गया है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) नई दिल्ली
View Solution

76. राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ का शुभारंभ कब किया गया?
(a) 14 अगस्त, 2023
(b) 1 जुलाई, 2023
(c) 15 अगस्त, 2023
(d) 30 जुलाई, 2023
View Solution

77. राज्य सरकार द्वारा ‘मिशन-2030’ के तहत प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कितने गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 2 गुना
(b) 1.5 गुना
(c) 3 गुना
(d) 2.5 गुना
View Solution

78. प्रदेश में ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने तथा साइबर अपराधों की जाँच के लिए कहाँ साइबर अपराध जाँच केंद्र की स्थापना की जाएगी?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) अजमेर
View Solution

79. राज्य सरकार द्वारा किस जिले में बायोलॉजिकल पार्क स्थापित करने की घोषणा की गई है ? :
(a) बीकानेर
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) विकल्प (a) व (b) दोनों
View Solution

80. गुड सेमेरिंटस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य सरकार ने 5000 रुपये से बढ़ाकर कितनी राशि कर दी है?
(a) 7 हजार रुपये
(b) 10 हजार रुपये
(c) 12 हजार रुपये
(d) 15 हजार रुपये
View Solution

81. हत्या के मामलों में उत्कृष्ट अनुसंधान करने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किस पुलिस अधिकारी को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है?
(a) उमेश मिश्रा
(b) गौरव यादव
(c) अमित सिहागाव
(d) विकल्प (b) व (c) दोनों
View Solution

82. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा किसे कर्मचारी चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. हरिप्रसाद शर्मा
(b) संजय कुमार श्रोत्रिय
(c) मेजर जनरल आलोक राज
(d) के. एल. श्रीवास्तव
View Solution

83. जी-20 देशों की व्यापार और निवेश कार्य समूह की बैठक का आयोजन 21 से 22 अगस्त, 2023 को कहाँ किया गया है?
(a) रामबाग पैलेस, जयपुर
(b) जयसमंद झील, उदयपुर
(c) सज्जनगढ़ पैलेस, उदयपुर
(d) मेहरानगढ़ दुर्ग, जोधपुर
View Solution

84. कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे-2023 के अनुसार नॉन मेट्रो एयरपोर्ट की श्रेणी में देश के 56 एयरपोर्ट्स में से राज्य का कौन-सा एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर रहा है?
(a) किशनगढ़ हवाई अड्डा
(b) जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) महाराणा प्रताप हवाई अड्डा
(d) जोधपुर हवाई अड्डा
View Solution

85. 19 अगस्त, 2023 को ‘तीज उत्सव’ राज्य के किस जिले में मनाया जाएगा?
(a) बीकानेर
(b) नागौर
(c) अजमेर
(d) जयपुर
View Solution

86. भुनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित जूनियर नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में 400 मीटर स्टाइल में युग चेलानी ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) काँस्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

87. मुख्यमंत्री ने 12 अगस्त, 2023 को राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा निर्मित ‘विधायक आवास योजना’ का लोकार्पण किस जिले से किया गया है?
(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) कोटा
(d) अजमेर
View Solution

88. एशियाटिक शेर जीएस की मौत हाल ही में किस जैविक उद्यान में हुई है?
(a) माचिया सफारी पार्क, जोधपुर
(b) नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर
(c) सज्जनगढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर
(d) मरु उद्यान, जैसलमेर
View Solution

89. देश का सबसे बड़ा पंचकर्म चिकित्सा सेंटर किस संस्थान में स्थापित किया गया है?
(a) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) AIIMS, जोधपुर
(c) IIT, जोधपुर
(d) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
View Solution

90. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तहत कुल कितने बाँधों को एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा?
(a) 26
(b) 53
(c) 79
(d) 100
View Solution

91. SBI रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022-23 में राजस्थान की प्रति व्यक्ति आय कितनी है?
(a) 1,66,000 रुपये
(b) 2,96,685 रुपये
(c) 2,42,247 रुपये
(d) 1,56,149 रुपये
View Solution

92. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ‘सखी सम्मेलन’ का आयोजन कहाँ शुरू किया गया है?
(a) सीतापुरा, जयपुर
(b) बोरानाडा, जोधपुर
(c) बागौर हवेली, उदयपुर
(d) घुघरा घाटी, अजमेर
View Solution

93. राजस्थान के आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट बनाने के लिए ‘निर्माण अभियान’ की शुरुआत किस जिले से की गई है?
(a) बालोतरा
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
View Solution

94. किस संस्थान द्वारा कृषक महिलाओं की आय दुगुनी करने हेतु केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत बाजरे से खाखरा बनाया गया है?
(a) काजरी, जोधपुर
(b) आफरी, जोधपुर
(c) IIT, जोधपुर
(d) केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर
View Solution

95. अंतर्राष्ट्रीय मांडना कलाकार और लोक संस्कृति कर्मी कौशल्या देवी शर्मा का निधन हो गया है, इनका संबंध राज्य के किस जिले से था?
(a) जोधपुर
(b) बाड़मेर
(c) बाराँ
(d) बीकानेर
View Solution

96. हाल ही में राज्य के किस विश्वविद्यालय में अल्पसंख्यक शोध पीठ स्थापित गई है?
(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
View Solution

97. किसे पत्रकारिता के क्षेत्र में राजस्थान उर्दू अकादमी के वर्ष 2021-22 का ‘बेदिल बीकानेरी अवॉर्ड’ दिया गया है?
(a) राजीव गौड़
(b) चाँद मोहम्मद
(c) शीन काफ निजाम
(d) डॉ. खानूखान बुधवाली
View Solution

98. 77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राज्य के किस जवान को ‘मरणोपरांत शौर्य चक्र’ से सम्मानित किया गया है?
(a) मेजर मुस्तफा बोहरा
(b) मेजर शैतान सिंह
(c) मेजर आलोक राज
(d) मेजर दिनेश कुमार
View Solution

99. 20 से 23 अगस्त, 2023 तक 9वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) का भारत क्षेत्र सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(a) पाली
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) जयपुर
View Solution

100. राज्य में जन आधार कार्ड पाने वाले प्रथम ट्रांसजेण्डर कौन हैं?
(a) नूर शेखावत
(b) गंगा कुमारी
(c) जोयिता मण्डल
(d) शबनम मौसी
View Solution

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 11 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top