पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (01-50) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (01-50) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
- किस अधिनियम द्वारा भारत में प्रांतों को स्वायत्तता प्रदान की गई थी- भारत सरकार अधिनियम, 1935
- शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ हैं- दृढ़ राज्य
- जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियम किया गया, उसके सदस्य थे- विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित
- भारतीय संविधान में आपात उपबंध कहां से लिए गए हैं- भारत सरकार अधिनियम, 1935
- भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी- कैबिनेट मिशन
- भारत का संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था- डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद
- भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार के न्याय की बात कही गई हैं- सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय की बात की गई हैं।
- संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया हैं- एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य
- भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना- 26 नवंबर, 1949
- संविधान की उद्देशिका का संशोधन कितनी बार किया गया था- एक बार
- भारतीय संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहां पर हुआ हैं- संविधान में कही नही
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई हैं, कि ‘‘इंडिया अर्थात भारत’’ ……… हैं- राज्यों का संघ
- किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया हैं- अनुच्छेद 1
- भारत में किस प्रकार का संघवाद देखा जाता हैं- संघ बनाकर राज्यों का गठन करना
- भारतीय संविधान कब लागू हुआ- 26 जनवरी, 1950
- भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संविधानिक सलाहकार कौन था- बी.एन.राव
- सरकार की किस प्रणालि में द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण हैं- संघीय प्रणाली
- भारत एक कैसा देश हैं- लोकतंत्र
- भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई हैं- इंग्लैड से
- संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित हैं- II
- भारतीय संवाद निकट हैं- कनाडा कें
- भारतीय संविधान ने भारतीय महासंघ की योजना किसके संविधान से ली थी- कनाडा
- भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता हैं- बी.आर. अंबेडकर
- भारतीय संविधान के आधारभूत अभिलक्षण कौन से हैं जिन्हें अनुच्छेद 368 के अंतर्गत संशोधिन नही किया जा सकता हैं- संप्रभुता, भूभागीय, अखंडता, संघीय प्रणाली, न्यायिक समीक्षा और शासन की संसदीय प्रणाली
- विश्व में सबसे बड़ा संविधान किस देश का हैं- भारत
- संघ सूची में कितनी मदें हैं- 97
- स्वतंत्र भारत में कौन सी प्रणाली लोकतंत्र के वास्तविक आधार के ही विपरीत जाती हैं- जाति व्यवस्था
- किस प्रकार की सरकार निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनावों पर आधारित होती हैं जिसमें तत्कालीन सत्ताधारियो के हारने का निष्पक्ष उचित अवसर हो- लोकतांत्रिक
- भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस संविधान से लिए गए हैं- अमेंरिकी
- प्रारंभ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे – सात
- स्वतंत्रता का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेदों में वर्णित हैं- अनुच्छेद 19-22
- एक रिट किसके द्वारा जारी की जाती हैं- कोई उच्च न्यायालय
- निजी स्वतंत्रता का एक आधार हैं- बंदी प्रत्यक्षीकरण
- किसी व्यक्ति के अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा किस में से जारी किया जाता हैं- बंदी प्रत्यक्षीकरण
- भारतीय संविधान में किस प्रकार के रिटो की विशिष्ट व्यवस्था की गई हैं- परमादेश, प्रतिषेध
- भारतीय संविधान में कितने प्रकारके प्रादेश जारी किए जा सकते हैं- 5
- कौनसी याचिका या परमादेश कोर्ट द्वारा किसी सरकारी अधिकारी को उनके आधिकारिक कार्य करने के लिए दी जाती हैं- परमादेश
- भारतीय संविधान के अनुसार जीवन का अधिकार एक- मौलिक अधिकार हैं।
- किस मौलिक अधिकार के तहत मानव व्यापार निषेध हैं- शोषण के विरूद्ध अधिकार
- किसी संविधान संसोधन अधिनियम द्वारा संपति का अधिकार मूल अधिकार नही रहा- 44वां
- भारतीय संविधान के अनुसार संपति अधिकार हैं- विधिका अधिकार
- वह कौन सा अधिकार हैं,जिसे डाॅ. अंबेडकर के अनुसार, ‘संविधान का दिल’ कहा जा सकता हैं- सांविधानिक उपचारों का अधिकार
- डाॅ. अंबेडकर के अनुसार, कौनसा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद हैं- अनुच्छेद 32
- मूल अधिकार भारतीय संविधान के किस भाग में स्थापित हैं- III
- भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सशस्त्र बलों के सदस्यों के मौलिक अधिकारों को विशेष रूप से प्रतिबंधित किया जा सकता हैं- अनुच्छेद 33
- भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों को मान्यता किस आधार पर दी गई हैं- धर्म
- संविधान में मौलिक कर्तव्य किस संशोधन द्वारा जोडे गए थें- 42वां संसोधन
- संविधान का कौनसा अनुच्छेद मौलिक कर्तव्यों से संबंधित हैं- अनुच्छेद 51क
- भारतीय संविधान में वर्तमान में कुल कितने मौलिक कर्तव्य उल्लिखित हैं- 11
- मौलिक अधिकार निलंबित किए जा सकतें है- राष्ट्रपति
Important Previous Year Polity One Liner (01-50) Questions in English
Important Polity (01-50) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
- By which Act, the provinces in India were granted autonomy – Government of India- Act, 1935
- The advantages of a unitary system of governance are- steadfast state
- The members of the Constituent Assembly by which the Constitution of India was enacted were – elected by the Legislative Assemblies of various provinces.
- Where are the emergency provisions in the Indian Constitution – Government of India- Act, 1935
- The Constituent Assembly of India was formed at the behest of whom- the Cabinet Mission
- Who was the President of the Constituent Assembly of India – Dr. Rajendra Prasad
- What kind of justice has been talked about in the preamble of the Indian Constitution – social, economic, political justice has been talked about.
- How India has been declared in the Preamble of the Constitution – A sovereign, socialist, secular, democratic republic
- When India became a full sovereign democratic republic – November 26, 1949
- How many times the Preamble of the Constitution was amended – once
- Where is the word ‘federal’ used in the Indian Constitution – nowhere in the Constitution
- Article 1 of the Indian Constitution declares that “India means India” is – the Union of States
- In which article India is also called India – Article 1
- What type of federalism is seen in India – forming states by forming associations
- When did the Indian Constitution come into force – January 26, 1950
- At the time of the creation of the Indian Constitution, who was the Constitutional Advisor of the Constituent Assembly – B.N. Rao
- In which system of government the bicameral system is an essential feature – federal system
- What kind of country India is – Democracy
- In India, the concept of single citizenship has been adopted – from England
- Which part of the constitution deals with the provisions of citizenship – II
- Indian dialogues are close – Canada
- The Indian constitution had taken the plan of the Indian Federation from whose constitution – Canada
- Who is believed to be the creator of the Constitution of India- Ambedkar
- What are the basic features of the Indian Constitution that cannot be amended under Article 368 – Sovereignty, Territoriality, Integrity, Federal System, Judicial Review and Parliamentary System of Governance
- Which country has the largest constitution in the world – India
- How many items are in the Union list – 97
- Which system in independent India goes opposite to the real basis of democracy- Caste system
- Which type of government is based on fair and free elections, in which there is a fair chance of losing the incumbents – democratic
- From which constitution are the fundamental rights in the Indian Constitution – American
- How many fundamental rights were given initially – seven
- The right to freedom is mentioned in which articles of the Indian Constitution – Articles 19-22
- A writ is issued by whom- any High Court
- One basis of personal freedom is- Habeas Corpus
- Which of the following is issued by the court in case of illegal detention of a person – habeas corpus
- What kind of Rito specific arrangements have been made in the Indian constitution- Permit, Prohibition
- How many types of orders can be issued in the Indian Constitution – 5
- Which petition or mandate is given by the court to a government official to do his official work- The mandate
- According to the Indian Constitution, the right to life is- a fundamental right.
- Under which fundamental rights are there prohibition of human trade – right against exploitation
- The right to property is not a fundamental right through any constitutional amendment act – 44th
- Property rights as per Indian Constitution – Legislative rights
- Which is the right, which Dr. According to Ambedkar, the heart of the constitution can be called – right to constitutional remedies.
- Dr. According to Ambedkar, which article is the most important article of Indian Constitution- Article 32
- In which part of the Indian Constitution are the Fundamental Rights-III
- Under which Article of the Constitution of India, the fundamental rights of the members of the armed forces can be specifically restricted- Article 33
- On what basis are the minorities recognized in the Indian Constitution- Religion
- By which amendment were the fundamental duties added to the constitution – 42nd amendment
- Which Article of the Constitution deals with fundamental duties – Article 51A
- How many fundamental duties are currently mentioned in the Indian Constitution- 11
- Fundamental rights can be suspended- President
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting
सर,
हम हिस्ट्री, पोल्टेक्निक और अर्थशास्त्र का सुब्जेक्टिव और अब्जेक्टिव की आवश्यकता है!
कहाँ से प्राप्त करे! क्या करना पड़ेगा इसके लिए!