पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (101-125) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (101-125) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

101. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता हैं- संसद द्वारा
102. भारत के उपराष्ट्रपति पर अभियोग किसके द्वारा लगाया जा सकता हैं- राज्य सभा
103. भारत सरकार की संसदीय प्रणाली कहां से ग्रहण की गई हैं- ब्रिटिश संविधान
104. भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता हैं- राज्य सभा
105. राज्य सभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु ……… हैं- 30वर्ष
106. लोक सभा और राज्य सभा के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता हैं- लोक सभा का स्पीकर
107. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिर्पाेट की संवीक्षा करने वाली संसदीय समिति हैं- लोक लेखा समिति
108. भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता हैं- विपक्षी दल का नेता
109. राज्य सभा के सदस्यों का सेवा काल कितना होता हैं- छः वर्ष
110. नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्तें निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन सा हैं- संसद
111. अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन की शक्ति किसे प्राप्त हैं- संसद
112. मंत्रिमंडल सामूहिक रूप से उत्तरदायी हैं- लोक सभा के प्रति
113. संसद के दोनोें सदनों की संयुक्त बैठक को भेजे गए विधेयक का पारित होना होता हैं- उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से
114. भारतीय संसद में कितने सदन हैं- 2
115. कहां कानुन बनाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता हैं- लोकसभा और राज्यसभा
116. संसदीय शब्दावली मे समापन से क्या आशय हैं- संसद के सत्र का अंत
117. लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में प्रमाणित कौन करता हैं- अध्यक्ष
118. भारतीय संविधान के अंतर्गत ‘अवशिष्ट अधिकारों का अर्थ हैं- अधिकार, जिनकों केंद्रीय सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में स्पष्ट रूप् से शामिल नहीं किया गया हैं,संसदीय प्रकार की सरकार की एक प्रमुख विशेषता हैं, संसद के प्रति मंत्रिपरिषद का सामूहिक उत्तरदायित्व
119. भारत में पहली निर्वाचित लोकसभा अस्तित्व में कब आई थी- अप्रैल, 1952
120. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष थे- जी.वी. मावलंकर
121. भारतीय संविधान के अनुसार, संसद के दोनों सदनों का अधिवेशन एकवर्ष एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार बुलाना जरूरी हैं- दो बार
122. किसी विधानमंडल के किसी सदस्य द्वारा प्रस्तुत को जनमहत्व का अविलंब मामला मानते हुए जो चर्चा की जाती हैं, उसे क्या कहते हैं- स्थगन प्रस्ताव
123. यदि संसद किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए कोई समिति नियुक्त करे, तो उसे कहतें हैं- तदर्थ समिति
124. एक वर्ष तक राजस्व एकत्र करने का प्रस्ताव सरकार किस विधेयक द्वारा करती हैं- वित्त विधेयक
125. भारत के संविधान की कौन सी अनुसूची, राज्य सभा में सीटों के बंटवारे का निर्धारण करती हैं- चैथी अनुसूची

Important Previous Year Polity One Liner (101-125) Questions in English

101. Impeachment can be conducted on the President of India – by Parliament
102. By whom can the Vice President of India be charged- Rajya Sabha
103. From where the parliamentary system of the Government of India has been adopted – British Constitution
104. By what name is the Upper House of the Indian Parliament – Rajya Sabha
105. Minimum age for the member of Rajya Sabha is ………- 30 years
106. Who presides over joint session of Lok Sabha and Rajya Sabha – Speaker of Lok Sabha
107. Parliamentary Committee scrutinizing the report of Comptroller and Auditor General of India- Public Accounts Committee
108. The Chairman of the Public Accounts Committee in the Indian Parliament is- Leader of the opposition party
109. What is the tenure of the members of Rajya Sabha – six years
110. Which is the competent body which sets the conditions for obtaining citizenship – Parliament
111. Who has the power to create All India Services – Parliament
112. The Cabinet is collectively responsible – to the Lok Sabha
113. The bill sent to the joint sitting of the two Houses of Parliament has to be passed – by a simple majority of the members present.
114. How many Houses are in the Indian Parliament – 2
115. Where can the proposal to make Kanun be introduced- Lok Sabha and Rajya Sabha
116. What does the termination in Parliamentary terminology mean- End of session of Parliament
117. Who certifies a bill in the Lok Sabha as a money bill- Speaker
118. Under the Indian Constitution, ‘residual rights’ means – Rights, which are not explicitly included in the Central List, the State List and the Concurrent List, are a key feature of a parliamentary type of government, the collective responsibility of the Council of Ministers towards Parliament.
119. When did the first elected Lok Sabha come into existence in India – April 1952
120. The first Speaker of the Lok Sabha was- G.V. Mavalankar
121. According to the Constitution of India, the session of both the Houses of Parliament is required to convene at least how many times in a year – twice.
122. What is discussed by a member of a Legislature considering it as an urgent matter of public opinion – Adjournment motion
123. If Parliament appoints a committee for a specific purpose, then it is called- Adhoc Committee
124. By which bill does the government propose to collect revenue for one year – Finance Bill
125. Which Schedule of the Constitution of India determines the allocation of seats in Rajya Sabha – Fourth Schedule

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

error: Content is protected !!
Scroll to Top