पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (126-150) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (126-150) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

126. राज्य सभा का सभापति कौन होता हैं- भारत के उपराष्ट्रपति
127. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया हैं- आयरलैंड
128. लोक सभा का कार्यकाल कितनी बार 6 वर्ष तक बढाया गया था- एक बार
129. भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नही किया जा सकता हैं- संसद
130. कौन सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार देता हैं- 249
131. लोकसभा के निर्वाचित सदस्यो की अधिकत्तम संख्या हैं- 550
132. भारतीय संसद का जनता द्वारा निर्वाचित सदन कौन सा हैं- लोकसभा
133. किसके दौरान अधिक्य बजट की संस्तुति की जाती हैं- तेजी के दौरान
134. भारतीय संसद द्वारा विश्व संसदीय प्रणालियों में कौन सी अभिनव चर्चा प्रक्रिया समाविष्ट की गई हैं- शुन्यकाल
135. संसद सदस्य संसद में अपनी सदस्यता गवां देगा यदि वह सत्रो से निरंतर अनुपस्थित रहे- 60 दिन तक

136. राष्ट्रीय कोष का अभिरक्षक कौन सा अंग हैं- विधानमंडल
137. पहले अविश्वास प्रस्ताव और दूसरे अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अंतर होना चाहिए- 6 माह
138. लोक सभा आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति(कोरम) क्या हैं- 1/10
139. किसने कहा था ‘‘संसदीय लोकतंत्र का अर्थ हैं एक व्यक्ति और एक मत’’- डाॅ. बी. आर. अंबेडकर
140. मंत्रिपरिषद की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता हैं- प्रधानमंत्री
141. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन है- प्रधानमंत्री
142. संसदीय प्रकार की सरकार में ‘‘वह बराबर वालों में पहला होता हैं’’ वह कौन है- प्रधानमंत्री
143. ‘मंत्रिमंडलीय तानाशीही’ का विचार किसकी देन हैं- म्यूर
144. भारत के प्रधानमंत्री तब तक अपने पद पर रहता है, जब तक उसे प्राप्त हैं- लोकसभा का विश्वास
145. सरकारिया आयोग का गठन किस विषय पर रिपोर्ट देने के लिए किया गया था- केंद्र-राज्य संबंध
146. भारत का प्रधान मंत्री किसी प्रक्रिया से बनाया जाता हैं- नियुक्ति
147. भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे- सरदार वल्लभभाई पटेल
148. किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेंशन प्रभारित की जाती हैं- भारत की संचित निधि को
149. राष्ट्रीय एकता परिषद् की अध्यक्ष कौन हैं- प्रधानमंत्री
150. औपनिवेशिक भारत में एक संघीय अदालत की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई थी- 1935
151. भारतीय उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता हैं- राष्ट्रपति

Important Previous Year Polity One Liner (126-150) Questions in English

126. Who is the Chairman of Rajya Sabha – Vice President of India
127. The rule of nomination of members of Rajya Sabha by-the President is taken from the constitution of which country – Ireland
128. How many times the tenure of Lok Sabha was extended by 6 years – once
129. No government expenditure can be spent in India without whose approval- Parliament
130. Which Article empowers Parliament to legislate on subjects of the State List – 249
131. Maximum number of elected members of Lok Sabha is- 550.
132. Which is the Lok Sabha elected by the people of the Indian Parliament – Lok Sabha

133. During which the excess budget is recommended – during the boom

134. Which innovative discussion process has been incorporated by the Indian Parliament in the world parliamentary systems – zero time
135. A Member of Parliament will lose his membership in Parliament if he is continuously absent from sessions – up to 60 days

136. What are the custodians of the National Fund – Legislature

137. What should be the difference between the first motion of no confidence and the second no confidence motion – 6 months
138. What is the quorum (quorum) required to conduct Lok Sabha – 1/10
139. Who said “Parliamentary democracy means one person and one vote” – Dr. B. R. Ambedkar
140. Who presides over the meetings of the Council of Ministers – Prime Minister
141. Who is the Chairman of Planning Commission – Prime Minister
142. In a parliamentary type of government, “He is the first among the equal”. Who is he – Prime Minister
143. Whose idea is the idea of ​​’Cabinet dictatorial’ – Mur
144. The Prime Minister of India remains in his office as long as he has the –confidence of the Lok Sabha.
145. Sarkaria Commission was constituted to report on what subject- Center-State Relations
146. Prime Minister of India is appointed by any process – appointment
147. Who was the first Deputy Prime Minister of India – Sardar Vallabhbhai Patel
148. Pension of a High Court Judge is charged to- the Consolidated Fund of India.
149. Who is the Chairman of National Integration Council – Prime Minister
150. Under which Act was a federal court established in colonial India – 1935
151. Who appoints judges of Supreme Court of India – President

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + seven =

error: Content is protected !!
Scroll to Top