पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (151-175) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (151-175) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

151. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवानिवृत्त होते हैं- 65 वर्ष
152. भारत के उच्चतम न्यायालय को प्राप्त हैं- मूल, अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार-क्षेत्र
153. किस का मतलब हैं कि सर्वोच्च न्यायालय मामले और उसमें शामिल कानूनी मुद्दों पर पुनर्विचार करेगा- अपीली क्षेत्राधिकार
154. संविधान की व्याख्या कौन करता हैं- न्यायपालिका
155. भारतीय संविधान का अभिरक्षक कौन हैं- भारत का मुख्य न्यायाधीश
156. भारत में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप मे नियुक्ति के लिए कौन सी अर्हता अनिवार्य हैं- भारत का नागरिक होना चाहिए, एक या अधिक उच्च न्यायालयों में कम से कम 10 वर्ष तक एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस कर चुका हों, एक प्रतिष्ठित विधिवेत्ता होना चाहिए।
157. उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के लिए कहां पर वकालत करने की मनाही हैं- भारत के किसी भी न्यायालय में
158. उच्चतम न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश के अलावा अधिकतम कितने अन्य न्यायाधीश हो सकते हैं- 25
159. न्यायापालिका द्वारा बनाए गए कानून को कहते हैं- निर्णय विधि
160. उच्चतम न्यायालय ने किस मामले मेे मौलिक अधिकारों की प्रमुखता राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों से ऊपर स्थापित की- गोलकनाथ का मामला
161. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही अक्षमता अथवा सिद्ध कदाचार के आधार पर उनके कार्यालय से किसके द्वारा हटाया जा सकता हैं- संसद के दोनों सदनों की सिफारिशों पर राष्ट्रपति
162. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को कौन हटा सकता हैं- विशेष बहुमत से पारित संसद के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति
163. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जा सकती हैं- 323ए
164. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल किससे संबंधित मामलों को देखता हैं- पर्यावरण संरक्षण और वन संरक्षण
165. लक्षद्वीप का उच्च न्यायालय भारत के किस राज्य में स्थित हैं- केरल
166. भारत में, किस स्तरो में अदालतें होती हैं- तीन
167. भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता हैं- राष्ट्रपति
168. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षाे का होता हैं- 6 वर्ष
169. केन्द्रीय सरकार का उच्चतम सिविल अधिकारी कौन हैं- मंत्रिमंडल सचिव
170. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता हैं- राष्ट्रपति
171. भारत के महान्यायवादी को कहां पर सुनवाई का अधिकार हैं- भारत का कोई भी विधि न्यायालय
172. कौन सा आयोग संविधानिक उपबंधों द्वारा स्थापित हैं- वित्त आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, चुनाव आयोग
173. योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी- 1950
174. संघ लोक सेवा आयोगके सदस्यों के पद का कार्यकाल होता हैं- 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक
175. संघ लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाया जा सकता हैं- राष्ट्रपति द्वारा

Important Previous Year Polity One Liner (151-175) Questions in English

151. At what age do the judges of the Supreme Court retire – 65 years
152. Supreme Court of India enjoys- original, appellate and consultative jurisdiction.
153. Which means that the Supreme Court will reconsider the case and the legal issues involved in it – Appellate jurisdiction
154. Who interprets the Constitution- Judiciary
155. Who is the Custodian of Indian Constitution- Chief Justice of India
156. What qualifications are mandatory for appointment as a Judge of the Supreme Court in India – Must be a citizen of India, have practiced as an Advocate in one or more High Courts for at least 10 years, a reputed Jurist Should be.
157. Where is it prohibited to advocate for retired judges of the Supreme Court – in any court of India
158. The maximum number of other judges in the Supreme Court other than a Chief Justice can be- 25
159. The law made by the judiciary is called – Decision Law.
160. In which case did the Supreme Court establish the primacy of fundamental rights above the Directive Principles of State Policy – Golaknath’s case
161. By whom can the High Court Judges be removed from their office on the basis of incompetence or proven misconduct even before the expiry of their term – President on the recommendations of both the Houses of Parliament.
162. Who can remove the High Court Judge – President on the resolution of Parliament passed by special majority
163. Under which Article of the Constitution of India, the decision of the Central Administrative Tribunal can be challenged in the Supreme Court- 323A
164. National Green Tribunal deals with matters related to- Environmental Protection and Forest Protection
165. The High Court of Lakshadweep is located in which state of India – Kerala
166. In India, in which levels are the courts – three
167. Who appoints Comptroller and Auditor General of India- President
168. How much rainfall is the tenure of Comptroller and Auditor General of India – 6 years
169. Who is the highest civil officer of the Central Government – Cabinet Secretary
170. Who appoints the Attorney General of India- President
171. Where does the Attorney General of India have the right to be heard – any law court of India
172. Which commissions are established by constitutional provisions- Finance Commission, Union Public Service Commission, Election Commission
173. In which year Planning Commission was established – 1950
174. The term of office of the members of the Union Public Service Commission is – till attaining the age of 6 years or 65 years.
175. Any member of the Union Public Service Commission can be removed – by the President

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

2 thoughts on “Polity One Liner (151-175) Questions Series in Hindi and English”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

error: Content is protected !!
Scroll to Top