पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (176-200) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (176-200) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

176. कोई नई अखिल भारतीय सेवा किस प्रकार शुरू की जाती हैं- संविधान की धारा 312 के अंतर्गत संकल्प पारित करके
177. किस समिति की रिर्पाट में लोकपाल और लोकायुक्त संस्थाओं की स्थापना की सिफारिश की गई थी- प्रथम प्रशासनिक सुधार समिति
178. भारत में चुनाव किस सिद्धांत पर आधारित हैं- प्रादेशिक प्रतिनिधित्व
179. चुनाव आयोग किस अनुच्छेद के अंतर्गत स्थापित किया गया हैं- अनुच्छेद 324
180. मताधिकार से क्या अभिप्राय हैं- वोट देने का अधिकार
181. भारत में नागरिकों के लिए निर्धारित मतदेने की न्युनतम आयु क्या हैं- 18 वर्ष
182. मताधिकार एक प्रकार से- एक विधि हैं जिसमें वोटर अपना वोट देने के अधिकार का उपयोग करता हैं।
183. 2004 में चुनी गई लोक सभा हैं- 14वीं लोक सभा
184. राष्ट्रीय राजनीतिक दल वह होता हैं जिसने पडे कुल मतो का 6 प्रतिशत प्राप्त कर लिया हो- चार या अधिक राज्यों में
185. लोक सभा अथवा विधान सभा के किसी चुनाव प्रत्याशी की जमानत राशि कब जब्त कर ली जाती हैं- जब वह कुल मतदान के 1/6 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता
186. किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिए- जनता दल
187. क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सा संसदीय चुनाव क्षेत्र सबसे बडा हैं- लद्दाख
188. भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे- सुकुमार सेन
189. संविधानिक राजसी का अर्थ- संविधान द्वारा प्राप्त शक्ति के अनुसार राजा के द्वारा शक्तियों का प्रयोग
190. श्री एन. गोपालस्वामी की सेवानिवृत्ति के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त का पद किसने संभाला हैं- नवीन चावला
191. चुनावो के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा अनुपालन किए जाने वाली आदर्श आचरण संहिता हैं- लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में विनिर्दिष्ट
192. मुख्यमंत्री मी नियुक्ति कौन करता हैं- राज्यपाल
193. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री के कार्याे को परिभाषित किया गया हैं- अनुच्छेद 167
194. स्वतंत्र भारत का पहला राज्य जो भाषीय आधार पर बनाया गया था- आंध्रप्रदेश
195. राज्यों को भाषायी आधार पर कब पुनर्गठित किया गया था- 1956 ई. वी में
196. राज्य राजमार्ग का अनुरक्षण करते हैं- वैयक्तिक राज्य
197. राज्य विधान सभा के सदस्यों की अधिकतम निर्धारित संख्या क्या हैं- 500
198. राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा अनुकोदन के अधीन है- राज्य विधानमंडल
199. राज्यपाल द्वारा जारी विधान सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के कितने सदस्य नामित किए जाते हैं- 01
200. वर्ष 2000 में संसद द्वारा कानून पारित किए जाने के बाद मध्य प्रदेश से काटकर बनाए गए राज्य का नाम हैं- छत्तीसगढ

Important Previous Year Polity One Liner (176-200) Questions in English

176. How to start a new All India Service – by passing a resolution under Section 312 of the Constitution
177. In the report of which committee, the establishment of Lokpal and Lokayukta institutions was recommended – First Administrative Reforms Committee
178. What principles are elections based on in India – Territorial Representation
179. Under which article is the Election Commission set up – Article 324
180. What is the meaning of franchise- right to vote
181. What is the minimum age of voting for citizens in India – 18 years
182. A franchise is- a method in which voters exercise their right to vote.
183. Lok Sabha elected in 2004- 14th Lok Sabha
184. A national political party is one which has received 6 percent of the total votes cast – in four or more states
185. When the bail amount of an election candidate of Lok Sabha or Vidhan Sabha is forfeited – when he is unable to get even 1/6 of the total vote.
186. Which party gave two prime ministers in two years time – Janata Dal
187. Which parliamentary constituency is the largest in terms of area- Ladakh
188. Who was the first Chief Election Commissioner of India- Sukumar Sen
189. Meaning of constitutional royalty – Use of powers by the king according to the power obtained by the constitution.
190. Shri N. Who has assumed the post of Chief Election Commissioner after the retirement of Gopalaswami – Naveen Chawla
191. The model code of conduct to be followed by political parties and candidates during elections is as specified in- the Representation of the People Act, 1951.
192. Who appoints Chief Minister – Governor
193. In which Article of Indian Constitution, the functions of the Chief Minister are defined – Article 167
194. First state of independent India which was created on linguistic basis – Andhra Pradesh
195. When states were reorganized on linguistic basis – in 1956 AD
196. Maintains State Highways – Individual States
197. What is the maximum fixed number of members of the State Legislative Assembly – 500.
198. Ordinance promulgated by the Governor is subject to the promulgation by- State Legislature
199. How many members of the Anglo-Indian community are nominated in the Legislative Assembly issued by the Governor- 01
200. Chhattisgarh is the name of a state carved out of Madhya Pradesh after the law was passed by the Parliament in the year 2000.


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =

error: Content is protected !!
Scroll to Top