पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (326-350) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (326-350) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

326. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती हैं- राष्ट्रपति
327. भारत के वे राष्ट्रपति जो दो बार राष्ट्रपति के पद पर रहे थे- बाबू राजेंद्र प्रसाद
328. किसके पास भारतीय सुरक्षा बलों पर सर्वाेच्च कमान प्राप्त हैं- भारत के राष्ट्रपति
329. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से संबंधित चुनाव विवादों का समझौता करने का अधिकार उच्चतम न्यायालय को है यह उसका हैं- मौलिक अधिकार
330. भारत का उपराष्ट्रपति होता हैं- राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष
331. किस वर्ष में भारत के राष्ट्रपति ने आंतरिक अव्यवस्था के कारण आपात स्थिति लागूू की थी- 1975
332. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करता हैं- उपराष्ट्रपति
333. यदि राष्ट्रपति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहें तो वह किसे लिखकर ऐसा कर सकते हैं- उपराष्ट्रपति
334. राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति आयु क्या हैं- 75 वर्ष
335. प्रत्येक छः महीने में संसद की स्वीकृति लेकर राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने समय के लिए बढ़ाया जा सकता हैं- तीन साल
336. भारत के राष्ट्रपति के पास आपात अधिकार हैं- तीन प्रकार के
337. वित्तीय आपात कितने समय के लिए लागू की जा सकती हैं- कोई अधिकतम अवधि नही
338. भारत में किस प्रकार की आपात स्थिति अभी तक केवल एक बार लागू की गई हैं- आंतरिक आपात-स्थिति
339. भारतीय संघ के राष्ट्रपति के पास वही संवैधानिक अधिकार है जो- ब्रिटिश राजा के पास हैं
340. भारत सरकार का सांविधानिक अध्यक्ष कौन हैं- राष्ट्रपति
341. भारत के राष्ट्रपति को उनके कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व महाभियोग करने के लिए किसकी अनुशंसा अनिवार्य हैं- संसद के दोनों सदन
342. संविधान के उल्लंघन के लिए राष्ट्रपति के विरूद्ध अभियोग कार्यवाही किसमें शुरू की जा सकती हैं- संसद के किसी भी सदन में
343. सरकार का संसदीय रूप का विचार कहां से लिया गया है- ब्रिटेन
344. भारत में संसदीय ढांचे में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए- लोक सभा और विधान सभा
345. भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता हैं- लोकसभा का अध्यक्ष
346. संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता हैं- लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
347. लोकसभा की सभी संसदीय समितियों के अध्यक्ष को कौन नियुक्त करता हैं- भारत के लोक सभा के अध्यक्ष
348. राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए- तीस वर्ष
349. भारतीय संघ में नए राजय की स्वीकृति कौन देता हैं- संसद
350. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी हैं- लोकसभा

Important Previous Year Polity One Liner (326-350) Questions in English

326. Who is appointed by the members of the Union Public Service Commission – President
327. Those Presidents of India who had held the post of President twice- Babu Rajendra Prasad
328. Who has the highest command over Indian security forces- President of India
329. The Supreme Court has the right to settle election disputes related to- the President and the Vice President.
330. The Vice President of India is the ex-officio President of- the Rajya Sabha.
331. In which year the President of India imposed emergency due to internal disorder – 1975
332. To whom does the President submit his resignation- Vice-President
333. If the President wishes to resign from his post, he can do so by writing to whom – Vice President
334. What is the retirement age of the President – 75 years
335. The maximum period for which President’s rule can be extended is six years, with the approval of Parliament every- three year
336. The President of India has emergency powers – three types
337. How long can a financial emergency be imposed – no maximum period
338. What type of emergencies have been implemented only once in India – Internal emergency
339. The President of the Union of India has the same constitutional authority as- the British monarch.
340. Who is the Constitutional President of the Government of India – President
341. Whose recommendation is mandatory for the President of India to impeach before the end of his term – both the Houses of Parliament
342. In whom prosecution proceedings can be initiated against the President for violation of the Constitution – in any House of Parliament
343. From where is the idea of ​​parliamentary form of government taken – Britain
344. Name the two temporary houses in the Parliamentary structure in India – Lok Sabha and Vidhan Sabha.
345. Who presides over the joint session of the Indian Parliament – Speaker of the Lok Sabha
346. The Chairman of the Public Accounts Committee of Parliament is appointed by- the Speaker of the Lok Sabha.
347. Who appoints the Chairman of all the Parliamentary Committees of the Lok Sabha – Speaker of the Lok Sabha of India
348. What is the minimum age to become a member of Rajya Sabha – thirty years
349. Who approves new state in Indian Union- Parliament
350. Council of Ministers is collectively responsible to- Lok Sabha


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − two =

error: Content is protected !!
Scroll to Top