पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (401-425) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (401-425) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

401. भारतीय संविधान में सिविल सेवाओं की कौन सी तीन श्रेणियों का प्रावधान किया गया हैं- प्रशासनिक, पुलिस और भारतीय वन सेवाएं
402. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से संबंधित हैं- अनुच्छेद 324
403. भारत की संसद द्वारा दल बदल विरोधी कानून किस वर्ष में पारित किया गया था- 1985
404. संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई- 61वें संशोधन
405. विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन पर व्यय की अधिकतम सीमा फरवरी, 2011 में बढाकर कर दी गई हैं- 16 लाख
406. किसी राजनीतिकदल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए- 6 प्रतिशत
407. संसद के चुनावों में मत देने का अधिकार- कानूनी अधिकार हैं।
408. भारत के पहले चुनाव आयुक्त थे- डाॅ. सुकुमार सेन
409. भारत का दूसरा मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन था- के.वी.के. सुंदरम
410. राज्यपाल को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती हैं- उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
411. राज्य की वास्तविक कार्य पालिका शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है- मुख्य मंत्री
412. किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता हैं- महाधिवक्ता
413. राज्य विधान सभा तथा लोक सभा में महिलाओं में लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गई हैं- 33 प्रतिशत
414. प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था- आंध्रप्रदेश
415. वह पहला राज्य जिसने परिसीमन के अधीन मतदान कराया- कर्नाटक
416. किस वर्ष में भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया- 1956
417. राज्य सरकार के संबंध में स्थानीय सरकार किसका प्रयोग करती हैं- प्रत्यायोजित प्राधिकार
418. किसने ‘प्रभावक समूह’ को विधानमंडल का तीसरा सदन माना हैं- एच.एम. फाइनर
419. किस राज्य विधान सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या हैं- उत्तरप्रदेश
420. राज्य विधानमंडल के अनुमोदन के बिना राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहेगा- छः सप्ताह
421. संविधान में किस पर महाभियोग चलाने के लिए कोई प्रावधान नही हैं- राज्यपाल
422. किस राज्य का नाम हाल ही में बदला गया हैं- उडीसा
423. राज्यविधान सभा में धन विधेयक किसकी पूर्व अनुमति से प्रस्तुत किया जा सकता हैं- राज्य का राज्यपाल
424. कौन सा राज्य योजना बोर्ड के अध्यक्ष के रूप् में कार्य करता हैं- मुख्यमंत्री
425. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की धारणा किस देश के संविधान से ली गई हैं- ऑस्ट्रेलिया

Important Previous Year Polity One Liner (400-425) Questions in English

401. Which three categories of civil services are provided in the Indian Constitution – Administrative, Police and Indian Forest Services.
402. Which Article of the Constitution of India belongs to the Election Commission – Article 324
403. In which year was the anti-defection law passed by the Parliament of India – 1985
404. By which amendment of the constitution the voting age was reduced from 21 years to 18 years – 61st amendment
405. The maximum expenditure on elections for the Vidhan Sabha constituencies has been increased in February 2011 – 16 lakhs.
406. At least what percentage of votes should a political party get to get the status of registered party – 6 percent
407. Right to vote in Parliament elections- are legal rights.
408. The first Election Commissioner of India was- Dr. Sukumar Sen
409. Who was the second Chief Election Commissioner of India – K.V.K. Sundaram
410. Who is administered the oath of office to the Governor- Chief Justice of the High Court
411. By whom is the actual working powers of the state exercised- Chief Minister
412. Who is the highest law officer of a state – Advocate General
413. How much reservation has been said in the reservation bill for women in the state legislative assembly and Lok Sabha – 33 percent
414. Who was created the first linguistic state – Andhra Pradesh
415. The first state to have voted under delimitation- Karnataka
416. In which year States were reorganized on linguistic basis – 1956
417. In relation to the state government, what the local government uses – Delegated authority
418. Who considered the ‘influential group’ as the third house of the Legislature – H.M. Finer
419. Which state legislative assembly has the maximum number of members – Uttar Pradesh
420. For how long the ordinance issued by the Governor will remain in force without the approval of the State Legislature – six weeks
421. In the Constitution, there is no provision for impeachment on whom- Governor
422. Which state has recently been renamed- Odisha
423. Money bill can be introduced in the Legislative Assembly with the prior permission of- Governor of the state
424. Who acts as the Chairman of the State Planning Board- Chief Minister
425. The concept of concurrent list in the Indian Constitution is derived from the constitution of which country – Australia


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

error: Content is protected !!
Scroll to Top