पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (426-450) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (426-450) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

426. भारत के महत्वपूर्व पदाधिकारियों के वेतन एंव भत्तो का उल्लेख संविधान की किस अनुसूची में हुआ हैं- दूसरी अनुसूची
427. नौसेना, सैन्य और वायु सेना का काम भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई …….. सूची में सूचीबद्ध हैं- केंद्रीय
428. जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची मे दी गई ……. सूची में सूचीबद्ध हैं- समवर्ती
429. भरतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को सांविधानिक दर्जा दिया गया हैं- 73वें
430. अभिव्यक्ति ‘ग्राम सभा’ सही रूप में निरूपित करती हैं- पंचायत के लिए निर्वाचक मंडल को
431. भारत में पंचायती राज प्रणाली संविधान के किस अनुच्छेद के निर्देश के अंतर्गत शुरू की गई थी- 40
432. त्रिस्तरीय पंचायती राज तंत्र में शामिल हैं- ग्राम पंचायत, ब्लाॅक अथवा पंचायत समिति, जिला परिषद
433. पंचायती राज्य किस सिद्धांत पर आधारित हैं- सत्ता के विकेंद्रीकरण पर
434. स्थानीय स्वशासन संस्था से निर्वाचित पदधारकों को हटाने का प्रत्याहृान प्रावधान कहां लागू किया गया था- मध्यप्रदेश
435. किसने कहां है कि ‘‘कोई भी राजनीति धर्म से रहित नहीं हैं’’- गांधी
436. भारत मे किस का संशोधन विशेष बहुमत के द्वारा किया जा सकता हैं- अनुच्छेद 368 के द्वारा संविधान का संशोधन
437. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया हैं- अनुच्छेद 335
438. भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम कब अधिनियमित किया गया- 15 जून, 2005
439. भारतीय संविधान का कौन सा भाग केंद्रशासित प्रदेशों के बारे में बताता हैं- भाग आठ
440. चीन की मुक्ति के समय चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का अध्यक्ष कौन था- माओ जिडोंग
441. त्रिभाषा सूत्र की सिफारिश किस समिति ने की थी- कोठारी समिति
442. किस तंत्र में कुछ लोग अधिक लोगों पर शासन करने हैं- अल्पतंत्र
443. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य की कार्य अवधि कितनी होती हैं- 2 वर्ष
444. कितने देश यू.एन.जनरल असेंबली के सदस्य हैं- 193
445. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या हैं- 15
446. चीन की राष्ट्रीय संसदीय निकाय को क्या कहा जाता हैं- नेशनल पीपुल्स कांग्रेस
447. कौन सा अमेरिकी राष्ट्रपति, राष्ट्रपति बनने से पहले एक सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता थे- रोनाॅल्ड रीगन
448. दल-रहित लोकतंत्र के पक्ष में कौन था- जयप्रकाश नारायण
449. कौन सा देश एक दलीय प्रणाली अपना रहा हैं- चीन
450. भारत के राज्य किस क्षेत्र में केंद्र से अधिक स्वायत्तता की मांग कर रहें हैं- विधायी, प्रशासनिक, वित्तीय

Important Previous Year Polity One Liner (426-450) Questions in English

426. Salary and allowances of the ex-officio officials of India are mentioned in which schedule of the Constitution – Second Schedule
427. The work of the Navy, military and air force is given in the Seventh Schedule to the Constitution of India …….. Listed in the list- Central
428. Population control and family planning are given in the Seventh Schedule to the Constitution of India ……. Listed in the list- Concurrent
429. The Panchayati Raj system has been given constitutional status by which amendment act of the Indian Constitution- 73rd
430. The expression ‘gram sabha’ correctly represents – the electoral college for the panchayat
431. Panchayati Raj system in India was started under the direction of which article of the constitution – 40
432. The three-tier Panchayati Raj system includes – Gram Panchayat, Block or Panchayat Samiti, Zilla Parishad
433. On what principle are the Panchayati States based on the – decentralization of power
434. Where was the withdrawal certificate of removal of elected officials from local self-government institution – Madhya Pradesh
435. Who said that “no politics is devoid of religion” – Gandhi
436. Who can be amended in India by special majority – Amendment of the constitution by Article 368
437. In which article of Indian constitution, provision has been made for reservation for Scheduled Castes and Scheduled Tribes – Article 335
438. When was the Right to Information Act enacted in India – 15 June 2005
439. Which part of the Indian Constitution tells about Union Territories – Part Eight
440. Who was the President of the Chinese Communist Party at the time of the liberation of China- Mao Zidong
441. Which committee recommended the Tribhasha Sutra – Kothari Committee
442. In which system some people should rule more people – oligarchy
443. What is the working period of a temporary member of the UN Security Council – 2 years
444. How many countries are members of the UN General Assembly – 193
445. Number of judges in International Court of Justice – 15
446. What is the National Parliamentary Body of China called- National People’s Congress
447. Which US President was a well-known film actor before becoming President- Ronald Reagan
448. Who was in favor of non-party democracy – Jayaprakash Narayan
449. Which country is adopting a party system – China
450. In which region of India’s states are demanding more autonomy from the center – legislative, administrative, financial

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top