पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (51-75) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (51-75) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
51. मौलिक अधिकारों पर यथोचित प्रतिबंध कौन लगा सकता हैं- संसद
52. नागरिकों और विदेशियाे दोनों को प्राप्त हैं- विधिक अधिकार
53. किसी धर्म विशेष के संवर्धन के लिए करों के भुगतान की अनिवार्यता सें मुक्ति की गारंटी दी गई हैं- अनुच्छेद 27 द्वारा
54. भारतीय सविंधान का कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता हैं- 17
55. कतिपय मौलिक अधिकार विदेशियों को नही दिए जातें।
56. मत देने का अधिकार किस कोटि से संबंधित हैं- राजनीतिक अधिकार
57. मूल अधिकारों से संबंधित मामला कौन सा हैं- गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967)
58. भारत के संविधान में शामिल राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों की अवधारणा किसके संविधान से ली गई थी- आयरलैंड
59. भारतीय संविधान का भाग 4 किस से संबंधित हैं- राज्य के नीति निदेशक तत्व
60. भारत के संविधान में निर्देशक सिद्धांतों के शामिल किए जाने का मुख्य उद्देश्य क्या हैं- सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र स्थापित करने के लिए
61. किसे विशेष बहुमत द्वारा संसोधित किया जा सकता हैं- राज्य के नीति निदेशक तत्व
62. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता हैं कि राजकीय नीति के निदेशक सिद्धांत किसी न्यायालय द्वारा लागू नहीं किए जा सकतें- अनुच्छेद 37
63. हमारे संविधान में निदेशक सिद्धांत- कानूनी अदालतों द्वारा अप्रवर्तनीय हैं।
64. राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत में से कौन सा गांधीवादी दर्शन पर आधारित हैं- ग्राम पंचायतो का आयोजन
65. संविधान के किस संशोधन ने मौलिक अधिकारों की अपेक्षा राज्य नीति निदेशक सिंद्धांतो को अधिक महत्वपूर्ण बना दिया हैं- 42वें
66. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत को कल्याणकारी राज्य घोषित करने से संबंधित हैं- अनुच्छेद 39
67. राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा किए जाने के बाद किस अवधि तक, उसका अनुमोदन संसद के प्रत्येक सदन द्वारा हो जाना चाहिए- एक माह के भीतर
68. उपराष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष हैं- राज्य सभा का
69. भारत का उपराष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए- 35वर्ष
70. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था- डाॅ.एस.राधाकृष्णन
71. भारत का राष्ट्रपति किसका एक अभिन्न भाग हैं- संसद
72. यदि आंग्ल भारतीय समुदाय को लोक सभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त न हों, तो समुदाय के दो सदस्यों को नामित किया जा सकता हैं- राष्ट्रपति
73. भारत के राष्ट्रपति को स्वेच्छानिर्णय अधिकार के अंतर्गत क्या प्राप्त हैं- प्रधानमंत्री की नियुक्ति
74. राज्य सभा के सदस्य का निर्वाचन कितनी अवधि के लिए होता हैं- छः वर्ष
75. यदि लोक सभा अध्यक्ष त्यागपत्र देना चाहे, तो वह अपना त्यागपत्र किसको संबोधित करेगा- उपाध्यक्ष
Important Previous Year Polity One Liner (51-75) Questions in English
51. Who can impose appropriate restrictions on fundamental rights – Parliament
52. Both citizens and foreigners have legal rights
53. For the promotion of a particular religion, the payment of taxes is guaranteed freedom – by Article 27
54. Which Article of the Indian Constitution abolishes untouchability – 17
55. Certain fundamental rights are not given to foreigners.
56. The right to vote is related to which category – political rights
57. Which are the matters related to Fundamental Rights – Golaknath v. State of Punjab (1967)
58. The concept of Directive Principles of State Policy included in the Constitution of India was derived from whose constitution – Ireland
59. Part 4 of Indian Constitution deals with- Directive Principles of State Policy
60. What are the main objectives of incorporating the Directive Principles in the Constitution of India – to establish socio-economic democracy
61. Who can be amended by special majority – Directive Principles of State Policy
62. Which Article of the Indian Constitution determines that the Directive Principles of State Policy cannot be enforced by any court – Article 37
63. Directive principles in our Constitution- are unenforceable by legal courts.
64. Which of the Directive Principles of State Policy is based on Gandhian Philosophy – Gram Panchayat organized
65. Which amendment of the constitution has made the Director of State Policy more important than the Fundamental Rights- 42nd
66. Which Article of the Constitution of India is related to declaring India as a welfare state- Article 39
67. For which period after the President declares a state of national emergency, it should be approved by each House of Parliament – within a month
68. The Vice-President is the ex-officio Chairman of the Rajya Sabha.
69. What is the minimum age to become the Vice President of India – 35 years
70. Who has been on the post of Vice President of India twice – Dr. S. Radhakrishnan
71. Who is an integral part of the President of India- Parliament
72. If the Anglo-Indian community does not get adequate representation in the Lok Sabha, two members of the community can be nominated – President
73. What does the President of India get under arbitral power – appointment of Prime Minister
74. How long is the election of a member of Rajya Sabha – six years
75. If the Speaker of Lok Sabha wants to resign, to whom will he address his resignation- Vice President
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting