पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण राजस्थान इतिहास के वन लाईनर (01-25) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण राजस्थान इतिहास के वन लाईनर (01-25) प्रश्न राजस्थान पटवारी , आरपीएससी , राजस्थान पुलिस , राजस्थान टेट, ग्रुप डी, जुनियर अकाउंटेंट ,एलडीसी क्लर्क और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
1. बैराठ स्थित पहाडी जहां बौद्ध विहार के अवशेष मिलते हैं उसे किस नाम से जाना जाता हैं- बीजक पहाडी
2. बागौर सभ्यता का केंद्र किस जिले में है- भीलवाडा
3. कालीबंगा सभ्यता को सर्वप्रथम प्रकाश में लाने का श्रेय किसे दिया जाता हैं- अमलानन्द घोष
4. बैराठ सभ्याता किस जिले में स्थित हैं- जयपुर
5. कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ हैं- काली चूडियाँ
6. मौर्य सभ्यता के प्रमाण किस स्थान पर उपलब्ध हैं- जयपुर के बैंराठ
7. आहड संस्कृति के अवशेष कहां से मिले हैं- उदयपुर
8. प्राचीन कालीबंगा सभ्यता पुरास्थल किस जिले में स्थित हैं- हनुमानगढ़
9. आहड का प्राचीन नाम क्या था- ताम्रवती नगरी
10. राजस्थान में बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहां मिले हैं- बैराठ
11. किस पुरातात्विक स्थल में जुते हुए खेत का साक्ष्य कहां मिले है- कालीबंगा
12. गणेश्वर का टीला जहां से ताम्र युगी अवशेष प्राप्त हुए है कहां स्थित हैं- सीकर
13. लौह युगीन सभ्यता हैं- नोह(भरतपुर), जोधपुरा(जयपुर), सुनारी(झुंझनू)
14. आहड सभ्यता से प्राप्त उपकरण मुख्यतः निर्मित हैं- तांबे से
15. राजस्थान में सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष कहां से प्राप्त हुए हैं- कालीबंगा एवं रंग महल
16. अहिच्छत्रपुर किस जिले की राजधानी हैं- नागौर
17. राजस्थान के किस प्राचीन क्षेत्र से चित्र कला के प्रमाण मिलते हैं- बैराठ
18. गणेश्वर सभ्यता किस काल से संबंधित हैं- ताम्रपाषाण युग
19. राजस्थान के किस जिले में पूर्व हडप्पा सभ्यता के व्यापक अवशेष पाए गए हैं- हनुमानगढ़
20. आहड़ संस्कृति के लोग किस धातु से परिचित नही थे- लौहा
21. राजस्थान में किस स्थान से हडप्पा से भी पुराने सभ्यता के अवशेष मिले हैं- गिलूंण्ड
22. बनास संस्कृति किस स्थल से संबंधित हैं- आहड
23. कालीबंगा सभ्यता किस नदी के किनारे स्थित थी- सरस्वती (वर्तमान मे घग्घर नदी)
24. आहड सभ्यता को स्थानिय लोग किस नाम से पुकारते थे- धूलकोट
25. आहड की सर्वप्रथम खोज किस ने की- श्री अक्षय कीर्ति व्यास(1953)
Important Previous Year Rajasthan History One Liner (01-25) Questions in English
Important Rajasthan History (01-25) Question For Rajasthan Patwari , Rajasthan Police , Rajasthan Group D, REET , Junior Accountant , LDC Clerk and other RPSC Competitive Exams
1. The hill located in Bairath, where the remains of the Buddhist Vihara are found, by what name is it – Bijak Hill
2. In which district is the center of Bagaur civilization – Bhilwara
3. Who is credited with first bringing the Kalibanga civilization to light – Amalanand Ghosh
4. In which district is the Bairath Sanskrit located- Jaipur
5. Kalibanga literally means – black bangles.
6. Where is the evidence of Mauryan civilization available – Jaipur’s Bairath
7. Where are the remains of Ahad culture found – Udaipur
8. Ancient Kalibanga civilization is located in which district – Hanumangarh
9. What was the ancient name of Ahad – Tamravati city
10. Where are the remains of Buddhist culture found in Rajasthan – Bairath
11. In which archaeological site, where is the evidence of the cultivated field – Kalibanga
12. Where is the mound of Ganeshwar from where the copper yugi remains were found- Sikar
13. Iron Age Civilizations- Noh (Bharatpur), Jodhpura (Jaipur), Sunari (Jhunjhunu)
14. The tools derived from Ahad civilization are mainly made from – copper.
15. Where are the remains of the Indus Valley Civilization in Rajasthan – Kalibanga and Rang Mahal
16. Ahichhatrapur is the capital of which district- Nagaur
17. From which ancient region of Rajasthan, evidence of art is found – Bairath
18. Ganeshwar civilization is related to which period- Tamerolithic era
19. In which district of Rajasthan extensive remains of former Hadappa civilization have been found- Hanumangarh
20. Ahad culture people were not familiar with which metal- Iron
21. From which place in Rajasthan, remains of old civilization have also been found from Hadappa – Gillund
22. Banas culture is related to which place- Ahad
23. Kalibanga civilization was situated on the banks of which river- Saraswati (present- day Ghaggar river)
24. By what name were the local people called Ahad civilization- Dhulkot
25. Who first discovered Ahad – Shri Akshay Kirti Vyas (1953)
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting