SSC CHSL 24 May 2022 (Shift-3) Previous Paper |
SSC CHSL 24 May 2022 (Shift-2) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं। |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
26. क्रमिक रूप से ‘*’ चिह्नों को प्रतिस्थापित करने और दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय चिह्नों के सही संयोजन का चयन करें।
25 * 5 * 10 * 2 * 8 * 60
(A) ÷,×,+,–, =
(B) ÷,×,–,+, =
(C) ×, ÷,–,+, =
(D) –,+,÷,×, =
27. क्रमिक रूप से ‘*’ चिह्नों को प्रतिस्थापित करने और दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय चिह्नों के सही संयोजन का चयन करें।
42 * 4 * 69 * 3 * 29 * 60 * 5
(A) +,=,−,×,÷,−
(B) ×,−,=, ×,+,÷
(C) +,÷,=,−,×,+
(D) −,=,×,+,×,÷
28. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी?
286, 303, 320, 371, 422, 507, ?
(A) 626
(B) 592
(C) 602
(D) 582
29. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों के उस सही क्रम को दर्शाता है जैसे वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देंगे।
1. Dish
2. Disease
3. Discuss
4. Disjoin
5. Disgrace
(A) 2, 3, 1, 5, 4
(B) 2, 3, 5, 1, 4
(C) 3, 2, 5, 1, 4
(D) 3, 2, 1, 5, 4
30. दिए गए संयोजन के सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन करें जब दर्पण को दिखाए गए अनुसार ‘PQ’ पर रखा जाता है।
(A)
(B)
(C)
(D)
31. उस विकल्प का चयन करें जो पाँचवें पद से उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा पद, पहले पद से संबंधित है और चौथा पद, तीसरे पद से संबंधित है।
DETAILS ∶ TEDASLI ∶∶ EMPATHY ∶ PMEAYHT ∶∶ FORMULA ∶ ?
(A) ROFMALU
(B) RFMALUO
(C) RFOMALU
(D) ALUMROF
32. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘WORTH’ को ‘ZRRWK’ लिखा जाता है और ‘TRACK’ को ‘WUAFN’ लिखा जाता है। उसी भाषा में ‘FAITH’ को कैसे लिखा जायेगा?
(A) JDIWK
(B) HDIWL
(C) KDIVK
(D) IDIWK
33. उस विकल्प का चयन करें जो पाँचवीं संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या, तीसरी संख्या से संबंधित है।
52 ∶ 5 ∶∶ 100 ∶ 7 ∶∶ 164 ∶ ?
(A) 7
(B) 8
(C) 11
(D) 9
34. उस विकल्प आकृति का चयन करें जिसमें दी गई आकृति (X) उसके भाग के रूप में सन्निहित है
(A)
(B)
(C)
(D)
35. उस विकल्प का चयन करें जो उन अक्षरों को दर्शाता है, जो रिक्त स्थान में बायें से दायें रखे जाने पर अक्षर शृंखला को पूरा करेगा।
S _ O Z Q T L O _ Q U _ O _ Q V L O Z _
(A) L Z L Z Q
(B) Z L Z Q L
(C) Z L Q L Z
(D) L Z Q Z L
36. उस वेन आरेख का चयन करें जो निम्न वर्गों के बीच संबंध का सर्वश्रेठ रूप से दर्शाता है।
शय्या, शयनकक्ष, घर
(A)
(B)
(C)
(D)
37. किसी निश्चित कूट भाषा में, ‘SAMPLE’ को ‘RYJLGY’ और ‘MAPLE’ को ‘LYMHZ’ के रूप में लिखा जाता है। उस कूट भाषा में ‘PEOPLE’ को किस रूप में लिखा जाएगा?
(A) OCLLGL
(B) GCLLGY
(C) OBGLGY
(D) OCLLGY
38. ‘*’ चिन्हों को बदलने और दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय चिन्हों के सही संयोजन का चयन करें।
91 * 15 * 5 * 18 * 37
(A) =, ÷, ×, +
(B) +, =, ×, −
(C) +, −, =, ×
(D) −, =, +, −
39. ‘*’ चिन्हों को बदलने और दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय चिन्हों के सही संयोजन का चयन करें।
37 * 3 * 21 * 79 * 18 * 4 * 19
(A) −, −, =, ×, +, ÷
(B) ×, +, −, =, ×, −
(C) +, ×, −, =, +, −
(D) =, −, ×, +, −, ×
40. दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए ‘*’ चिह्नों को क्रमिक रूप से प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिह्नों के सही संयोजन का चयन कीजिए।
25 * 5 * 10 * 2 * 8 * 44
(A) ÷, ×, +, –, =
(B) ×, ÷, –, +, =
(C) ÷, ×, –, +, =
(D) –, +, ÷, ×, =
41. दी गई शृंखला को पूरा करने के लिए कौन-सा अक्षर-समूह प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा?
DRBZ, ABKX, ?, UVCT, RFLR
(A) YDMC
(B) YDBE
(C) XUIV
(D) XLTV
42. दी गई संख्या-युग्मों में दूसरी संख्या पहली संख्या पर कुछ गणितीय संक्रियाएँ करके प्राप्त की जाती है। एक को छोड़कर सभी संख्या-युग्मों में एक ही संक्रिया का अनुसरण किया जाता है। वह विषम संख्या-युग्म ज्ञात कीजिए।
(A) 169 ∶ 14
(B) 225 ∶ 18
(C) 196 ∶ 17
(D) 256 ∶ 19
43. दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए ‘*’ चिह्नों को क्रमिक रूप से बदलने के लिए गणितीय चिह्नों के सही संयोजन का चयन कीजिए।
16 * 4 * 8 * 10 * 2 * 24
(A) ÷, ×, –, +, =
(B) –, ÷, +, ×, =
(C) ×, ÷, –, +, =
(D) ÷, +, ×, –, =
44. उस विकल्प का चयन कीजिए जो दिए गए शब्दों के सही क्रम को दर्शाता है जैसा कि वे एक अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देंगे।
1. Negotiation
2. Negate
3. Networking
4. Negligible
5. Newspaper
(A) 4, 2, 1, 3, 5
(B) 2, 4, 1, 3, 5
(C) 2, 1, 4, 3, 5
(D) 4, 1, 2, 3, 5
45. दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं?
(A) 24
(B) 9
(C) 12
(D) 18
46. दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए ‘*’ चिह्नों को क्रमिक रूप से बदलने के लिए गणितीय चिह्नों के सही संयोजन का चयन कीजिए।
57*35*44*11*13*74
(A) +, –, ×, ÷, =
(B) +, –, ÷, ×, =
(C) ×, +, ÷, –, =
(D) –, +, ÷, ×, =
47. दिए गए संयोजन के सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन कीजिए, जब दर्पण को MN पर रखा गया है जैसा कि दिखाया गया है।
(A)
(B)
(C)
(D)
48. दिए गए संयोजन की सही दर्पण छवि का चयन कीजिए जब दर्पण को MN पर रखा गया है जैसा कि दिखाया गया है।
(A)
(B)
(C)
(D)
49. दिए गए संयोजन की सही दर्पण छवि का चयन कीजिए जब दर्पण को MN पर रखा गया है जैसा कि दिखाया गया है।
(A)
(B)
(C)
(D)
50. उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से और चौथा पद तीसरे पद से संबंधित है।
AMOUNT ∶ MOUNT ∶∶ BRIDGE ∶ RIDGE ∶∶ BRIGHT ∶ ?
(A) RIGHT
(B) SIGHT
(C) KIGHT
(D) NIGHT
आज इस पोस्ट में SSC CHSL 2021 Held on 24 May 2022 (Shift-3) Previous Year Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे। |
English (अंग्रेजी) |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
Math (गणित) |
GS & GK (सामान्य जागरूकता) |