SSC CHSL 24 May 2022 (Shift-2) Previous Paper
SSC CHSL 24 May 2022 (Shift-2) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
Mathematics (गणित)

51. यदि एक घन का आयतन 27 मीटर3 है, तो इसका पृष्ठीय क्षेत्रफल (मीटर2 में) ज्ञात कीजिए।
(A) 9
(B) 27
(C) 54
(D) 24

View Solution

52. एक व्यापारी अपने वस्तुओं पर क्रय मूल्य से 45% अधिक मूल्य पर अंकित करता है। वह अपने ग्राहकों को 21% की छूट प्रदान करता है। उसका प्रतिशत लाभ क्या है (निकटतम पूर्णांक तक पूर्णांकित)?
(A) 12%
(B) 18%
(C) 14%
(D) 15%
View Solution

53. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या 7 से विभाज्य है?
(A) 3739
(B) 3661
(C) 3659
(D) 3915
View Solution

54. एक नया मोबाइल बाजार में प्रस्तुत किया जाता है और इस पर मूल क्रय मूल्य से 25% अधिक अंकित किया जाता है। 20% का लाभ प्राप्त करने के लिए अंकित मूल्य पर कितनी छूट दी जानी चाहिए?
(A) 2.50%
(B) 5%
(C) 4%
(D) 10%
View Solution

55. यदि 2a + b = 10, 2ab = 9, और 2a > b, तब 2a – b का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 12
(B) 6
(C) 8
(D) 10
View Solution

56. 3 और 27 का मध्यानुपाती ज्ञात कीजिए।
(A) 5
(B) 10
(C) 6
(D) 9
View Solution

57. शोविक दो किस्म की चीनी खरीदता है: पहली किस्म 45 रुपये प्रति किग्रा और दूसरी किस्म 80 रुपये प्रति किग्रा की दर से है। शोविक को पहली किस्म की चीनी को दूसरी किस्म के साथ किस अनुपात में मिलाना चाहिए जिससे, मिश्रित चीनी के प्रत्येक किग्रा को 72 रुपये प्रति किग्रा की दर से बेचने से, उसे 20% का लाभ हो?
(A) 4 ∶ 3
(B) 5 ∶ 4
(C) 3 ∶ 4
(D) 3 ∶ 2
View Solution

58. उस अर्धगोले का आयतन ज्ञात कीजिए जिसका व्यास 6 सेमी है। (π = 22/7 लीजिए)
(A) 144π सेमी3
(B) 48π सेमी3
(C) 18π सेमी3
(D) 36π सेमी3
View Solution

59. 11 ÷ [1 + 1 ÷ {1 + 1 ÷ (1 + 1 ÷ 3)}] का मान है:
(A) 1
(B) 7
(C) 9
(D) 11
View Solution

60. यदि a + b = 12 और ab = 35, a4 + b4 – 103 का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 2226
(B) 2026
(C) 2126
(D) 1226
View Solution

61. नीचे दी गई सरणी में वर्ष 2019 और 2014 में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों में स्वयं की सीटों की संख्या दी गयी है।

पार्टी का नाम

2019 में परिणाम

2014 में परिणाम

एजीपी 

303

282

कांग्रेस पार्टी

52

43

सीएमके

23

0

एआईसीटी

22

34

कांता दल

16

2

शिव पार्टी

18

18

2014 में कांग्रेस पार्टी, 2019 में कांता दल और 2019 में शिव पार्टी द्वारा जीती गई सीटों की कुल संख्या और 2014 में एजीपी द्वारा जीती गई सीटों की कुल संख्या का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 77 ∶ 282
(B) 77 ∶ 141
(C) 283 ∶ 77
(D) 145 ∶ 77

View Solution

62.  2002 से 2003 तक बिक्री में अनुमानित प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिए?

(A) 33.3%
(B) 19%
(C) 54%
(D) 25%

View Solution

63. एक त्रिभुज ABC के अंदर, BC के समानांतर एक सीधी रेखा AB और AC को क्रमश: P और Q पर प्रतिच्छेद करती है। यदि AB = 6PB, तो PQ ∶ BC, _________ है।
(A) 2 ∶ 6
(B) 3 ∶ 4
(C) 5 ∶ 4
(D) 5 ∶ 6
View Solution

64. एक कक्षा के 48 विद्यार्थियों की लम्बाई निम्नलिखित सारणी में दर्शायी गई है।

लम्बाई (सेमी में)

विद्यार्थियों की संख्या

150 तक

12

155 तक

16

160 तक

18

165 तक

33

170 तक

48

विद्यार्थियों का प्रतिशत कितना है जिनकी लम्बाई 160 सेमी से अधिक है?
(A) 37.5%
(B) 66.6%
(C) 33.3%
(D) 62.5%

View Solution

65. सरल कीजिए:
\(3p-\left[3p-\overline{p+q}-\left\{3p-\left(p-\overline{q-p}\right)\right\}\right]\)
(A) 3p – q
(B) p + 2q
(C) 3p + 2q
(D) 2p + 2q
View Solution

66. एक परीक्षा में, 50 छात्रों का औसत अंक 66 है। कुल छात्रों में से 40% लड़कियाँ हैं और शेष लड़के हैं। लड़कों का औसत अंक लड़कियों की तुलना में 20% कम है। लड़कियों का औसत अंक क्या है?
(A) 70
(B) 80
(C) 75
(D) 65
View Solution

67. यदि एक बेलन की आधार त्रिज्या और ऊँचाई क्रमशः 4 सेमी और 5 सेमी है, तब बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए [π = 3.14 का प्रयोग कीजिए]।
(A) 125.6 सेमी2
(B) 138 सेमी2
(C) 129.8 सेमी2
(D) 119.6 सेमी2
View Solution

68. Sin (−A) = ?

(A) Cos A
(B) −Cos A
(C) −Sin A
(D) Sin A
View Solution

69. एक गाँव की जनसंख्या 9,000 है। यदि वार्षिक जन्म दर 12.5% है और वार्षिक मृत्यु दर 2.5% है, तो तीन वर्ष के बाद जनसंख्या की गणना कीजिए।
(A) 12256
(B) 11979
(C) 10959
(D) 10755
View Solution

70. दो उम्मीदवारों के बीच एक चुनाव में, रवि को कुल वैध मतों का 65% प्राप्त होता है। यदि कुल मत 6000 थे, यदि कुल मतों का 25% अवैध है, तो दूसरे उम्मीदवार सुशील को प्राप्त वैध मतों की संख्या कितनी है?
(A) 1775
(B) 1625
(C) 1575
(D) 1525
View Solution

71. निम्नलिखित आंकड़ों का औसत ज्ञात कीजिए:
1, 2, 3, 5, 17, 21 और 28
(A) 13
(B) 11
(C) 9
(D) 12
View Solution

72. A और B मिलकर एक कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं, जबकि A अकेला उसी कार्य को 18 दिनों में पूरा कर सकता है। B अकेला उस कार्य को पूरा करने में कितना समय लेता है?
(A) 6 दिन
(B) 12 दिन
(C) 24 दिन
(D) 36 दिन
View Solution

73. एक आदमी शांत जल में 5 किमी/घंटा की चाल से नाव चला सकता है। यदि धारा की चाल 2.5 किमी/घंटा है, तो समान दूरी के लिए धारा के प्रतिकूल जाने में धारा के अनुकूल जाने की तुलना में 4 घंटे अधिक लगते हैं। दूरी है:
(A) 10.5 किमी
(B) 15 किमी
(C) 7.5 किमी
(D) 12 किमी
View Solution

74. एक व्यक्ति P एक शहर के बाहरी इलाके में ₹4,32,000 में एक जमीन खरीदता है। किसी कारण से, इसके मूल्य में 25% वार्षिक दर से गिरावट आती है और वह इसे 2 वर्षों बाद Q को बेच देता है। इस समय, शहर का विस्तार होता है और आधारभूत संरचनाओं की नई परियोजनाएं आती है। विस्तार के परिणामस्वरूप, अचल संपत्ति की मूल्यों में 50% की दर से वृद्धि होती है। Q द्वारा P से जमीन खरीदे जाने के 2 वर्ष बाद जमीन का मूल्य (₹ में) क्या होगा?
(A) ₹5,46,750
(B) ₹5,57,450
(C) ₹5,76,450
(D) ₹6,05,070
View Solution

75. एक दुकानदार अपने वस्तुओं पर 30% अधिक मूल्य अंकित करता है और फिर अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है। इसके अतिरिक्त, वह एक त्रुटिपूर्ण तुला का उपयोग करता है जो 870 ग्राम के लिए 1 किग्रा दर्शाता है। उसका कुल लाभ प्रतिशत क्या है?
(A) 38.42%
(B) 34.84%
(C) 34.48%
(D) 38.24%
View Solution

आज इस पोस्ट में SSC CHSL 2021 Held on 24 May 2022 (Shift-2) Previous Year Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित)
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)

error: Content is protected !!
Scroll to Top