SSC MTS 8 October 2021 (Shift-1) Previous Paper |
SSC MTS 8 October 2021 (Shift-1) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं। |
General Awareness (सामान्य जागरूकता) |
76. जब एक चींटी काटती है, तो वह त्वचा में अम्लीय द्रव (फॉर्मिक अम्ल) इंजेक्ट करती है। त्वचा को उदासीन करने के लिए निम्नलिखित में से क्या लगाया जाना चाहिए?
(A) गीला/आर्द्र बेकिंग सोडा
(B) ब्लीचिंग पाउडर/विरंजक चूर्ण
(C) नींबू रस
(D) टमाटर का गूदा
77. निम्नलिखित में से कौन ‘वेटिंग फॉर ए वीजा’ पुस्तक के लेखक थे?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) डॉ. बीआर अम्बेडकर
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
78. निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्रता के बाद किसी भी खेल में भारत के पहले विश्व चैंपियन थे?
(A) मिल्खा सिंह
(B) रामनाथन कृष्णनी
(C) लीला राम
(D) विल्सन जोन्स
79. जनपद गीते, जिसमें बसवन्ना के वचन शामिल हैं, _______ राज्य से जुड़ा है।
(A) कर्नाटक
(B) ओड़ीसा
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल
80. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वपोषी है?
(A) मानव
(B) पादप
(C) जंतु
(D) कवक
81. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद हमें ‘धन विधेयक’ का विवरण देता है?
(A) 110
(B) 127
(C) 123
(D) 95
82. ________ नामक एक बड़ी, पेशीय शीट चेस्ट कैविटी का तल बनाती है।
(A) ड्यूडेनम
(B) लेरींक्स
(C) एल्वियोली
(D) डायाफ्राम
83. तराइन का प्रथम युद्ध _________ में लड़ा गया था।
(A) 1204
(B) 1191
(C) 1213
(D) 1157
84. सूर्य के प्रकाश की लाल और हरी तरंग दैर्ध्य के अलावा, समुद्र में जल के अणुओं द्वारा सूर्य के प्रकाश की किस रंग की तरंग दैर्ध्य को अवशोषित किया जाता है?
(A) पीला
(B) नीला
(C) नारंगी
(D) बैंगनी
85. जल स्तर के नीचे कठोर चट्टान की परतों के बीच जमा भूजल को क्या कहा जाता है?
(A) ग्लेशियर/हिमनद
(B) गीजर/उष्णोत्स
(C) गर्म झरना
(D) जलभृत
86. ‘पैटकर’ पेंटिंग ______ के अद्वितीय सांस्कृतिक प्रतीक हैं।
(A) झारखंड
(B) छत्तीसगढ
(C) तेलंगाना
(D) कर्नाटक
87. किस वर्ष को इंटरनेशनल ईयर ऑफ़ फ्रेशवाटर के रूप में मनाया गया था?
(A) 2000
(B) 2007
(C) 2009
(D) 2003
88. सिपाही विद्रोह किस वर्ष समाप्त हुआ था?
(A) 1888
(B) 1874
(C) 1858
(D) 1862
89. निम्नलिखित में से कौन सा मेला मस्तान शाह वली के दरगाह पर आयोजित किया जाता है?
(A) धमोनी उर्स
(B) पीर बुधन मेला
(C) करम मेला
(D) हीरा भूमि मेला
90. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद घोषित करता है कि भारत के संविधान, 1950 के प्रारंभ से पहले भाग III के साथ असंगत कानून शून्य हैं?
(A) 10
(B) 13
(C) 19
(D) 17
91. निम्नलिखित में से किसे अगस्त 2020 में HDFC बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था?
(A) रामदेव अग्रवाल
(B) शशिधर जगदीशन
(C) मनोज सिन्हा
(D) आदित्य पुरी
92. स्वतंत्रता के बाद पहली बार भारत ने किस ओलंपिक खेलों में पुरुष हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था?
(A) सिडनी
(B) एथेंस
(C) लंदन
(D) बार्सिलोना
93. द्विवार्षिक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक/एनवायरनमेंटल परफॉरमेंस इंडेक्स (EPI 2020) के 12वें संस्करण में भारत का स्थान क्या था?
(A) 177
(B) 174
(C) 168
(D) 152
94. निम्नलिखित में से किस प्रधान मंत्री ने 1985 में अखिल असम गण संग्राम परिषद के साथ असम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे?
(A) राजीव गांधी
(B) आईके गुजराल
(C) वीपी सिंह
(D) पीवी नरसिम्हा राव
95. किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी की आत्मकथा का शीर्षक ‘प्लेइंग इट माई वे’ है?
(A) रवि शास्त्री
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) कपिल देव
(D) सौरव गांगुली
96. 1 नवंबर, 1858 को किसकी घोषणा ने घोषणा की कि उसके बाद भारत एक राज्य सचिव के माध्यम से ब्रिटिश सम्राट द्वारा और उसके नाम पर शासित होगा?
(A) महारानी विक्टोरिया की
(B) किंग लुइस’
(C) किंग फिलिप्स’
(D) महारानी एलिजाबेथ की
97. निम्नलिखित में से कौन सा पाचन तंत्र के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हमारे आहार का अपचनीय भाग है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) रफेज
98. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है?
(A) CSE
(B) NSE
(C) DSE
(D) BSE
99. निम्नलिखित में से कौन पश्चिम बंगाल में स्थापित एक एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन/ निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र (EPZ) है?
(A) फरक्का
(B) मिदनापुर
(C) हल्दिया
(D) फाल्टा
100. प्रदर्शन कला में योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार वर्ष ______ से कलाकारों को प्रदान किया जाता है।
(A) 1961
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1959
SSC MTS 8 October 2021 (Shift-1) Previous Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
आज इस पोस्ट में SSC MTS 8 October 2021 (Shift-1) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे। |
English (अंग्रेजी) |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
Math (गणित) |
GS & GK (सामान्य जागरूकता) |