SSC MTS 14 October 2021 (Shift-I) Previous Paper |
General Awareness (सामान्य जागरूकता) |
76. निम्नलिखित में से कौन सा त्योहार सूर्य देव और उनकी पत्नी उषा को समर्पित है?
(A) छठ पूजा
(B) चित्रगुप्त पूजा
(C) बसंत पंचमी
(D) चेलम
77. निम्नलिखित में से किसे जनवरी 2020 में ‘शेवेलियर डान्स आई’ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस’ (नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) के फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित किया गया?
(A) हरिप्रसाद चौरसिया
(B) इब्राहिम अल्काज़ी
(C) ऐश्वर्या राय
(D) संजना कपूर
78. भगवान शिव के तीन स्वरूपों का प्रतिनिधित्व करने वाली 7 मीटर ऊंची ‘सदाशिव’ मूर्ति ________ की गुफाओं में पाई जाती है।
(A) एलीफेंटा
(B) खंडगिरी
(C) उदयगिरि
(D) भीमबेटका
79. भारत के संविधान का अनुच्छेद ______ समान नागरिक संहिता को परिभाषित करता है।
(A) 44
(B) 42
(C) 22
(D) 24
80. _______ में कहा गया है कि असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी महिला को सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
(A) दंड प्रक्रिया संहिता
(B) पुलिस अधिनियम
(C) भारतीय दंड संहिता
(D) अपराधियों की परिवीक्षा अधिनियम
81. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने विपणन सीजन 2020-21 के लिए कपास (लम्बे रेशे) के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाकर _______ रुपये प्रति क्विंटल कर दिया।
(A) 6855
(B) 8525
(C) 5825
(D) 7285
82. निम्नलिखित में से किसे कृत्रिम पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है?
(A) जंगल
(B) झील
(C) उद्यान
(D) तालाब
83. _________ खेल के तीनों प्रारूपों (टेस्ट मैच, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और बीस-बीस अंतरराष्ट्रीय) खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर हैं।
(A) इशांत शर्मा
(B) कुलदीप यादव
(C) ऋषभ पंत
(D) हार्दिक पंड्या
84. विश्व जनसंख्या समीक्षा रिपोर्ट द्वारा दिए गए 2019 के अनुसार क्रय शक्ति समता के संदर्भ में सकल घरेलू उत्पाद की तुलना करने पर भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) पांचवां
(C) चौथा
(D) दूसरा
85. ‘अकबरनामा’ अबुल फजल द्वारा लिखित अकबर के शासनकाल का एक _______-वॉल्यूम इतिहास है।
(A) दो
(B) चार
(C) पंज
(D) तीन
86. निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रसिद्ध किस्म की कॉफी है जो शुरू में यमन से भारत लाई गई थी?
(A) गेशा
(B) चारिरियाना
(C) अरेबिका
(D) कैनेफोरा
87. खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2021 कहाँ आयोजित की गई थी?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
88. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर में एक धुराग्र संधि है?
(A) जोड़ जहां हमारी गर्दन सिर से मिलती है
(B) कोहनी का जोड़
(C) कंधे का जोड़
(D) ऊपरी जबड़े और सिर के बाकी हिस्सों के बीच का जोड़
89. निम्नलिखित में से कौन शुद्ध घरेलू उत्पाद (NDP) की अवधारणा का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करता है?
(A) सकल घरेलू उत्पाद – विदेश से आय
(B) सकल घरेलू उत्पाद + विदेश से आय
(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद – मूल्यह्रास
(D) सकल घरेलू उत्पाद – मूल्यह्रास
90. भारत का संविधान _______ द्वारा हस्तलिखित है।
(A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(B) बालासाहेब गंगाधर खेर
(C) कन्हैयालाल मानेकलाल मुंशी
(D) प्रेम बिहारी नारायण रायज़ादा
91. कावेरी संक्रामण अक्टूबर के महीने में ________ में मनाया जाने वाला त्योहार है।
(A) कर्नाटक
(B) तेलंगाना
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
92. निम्नलिखित में से कौन सा शासक मौर्य वंश से संबंधित नहीं था ?
(A) अशोक
(B) बिन्दुसार
(C) बिंबिसार
(D) चंद्रगुप्त
93. निम्नलिखित में से कौन एक पत्ती का भाग है?
(A) पुष्प-केसर
(B) डंठल
(C) पुष्प-योनि
(D) फूल की पँखड़ी का भाग
94. उत्तर-पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में मेलोकैना बैसीफेरा बांस के फूल के दौरान चूहे के संक्रमण के कारण होने वाले अकाल को ‘________’ अकाल के रूप में जाना जाता है।
(A) चालीसा
(B) ऊपरी दोआब
(C) मौतम
(D) दोजी बर
95. ________ ने दलित समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी।
(A) बिपिन चंद्र पाल
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) कृष्णाजी गोपाल कर्वे
(D) भीमराव अम्बेडकर
96. शाकाहारी खाद्य श्रृंखला में _____ पोषण स्तर बनाते हैं।
(A) चौथी
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) प्रथम
97. इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) की स्थापना किसने की?
(A) श्री चैतन्य
(B) भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद
(C) श्री रामकृष्ण
(D) श्रील भक्तिसिद्धान्त सरस्वती
98. सिंधु नदी महान भारतीय रेगिस्तान के _______ में स्थित है।
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पूर्व
99. न्यूलैंड्स के अष्टक के अनुसार, निम्नलिखित में से किसमें सोडियम के समान गुण हैं?
(A) लिथियम
(B) कैल्शियम
(C) मैगनीशियम
(D) फीरोज़ा
100. निम्नलिखित में से किस संघ/संगठन की स्थापना ज्योतिबा फुले ने की थी?
(A) आर्य समाज
(B) सत्यशोधक समाज
(C) प्रार्थना समाज
(D) ब्रह्म समाज
आज इस पोस्ट में SSC MTS 14 October 2021 (Shift-I) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे। |
English (अंग्रेजी) |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
Math (गणित |
GS & GK (सामान्य जागरूकता) |