SSC MTS 8 October 2021 (Shift-2) Previous Paper
आज इस पोस्ट में SSC MTS 8 October 2021 (Shift-2) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित)
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)
SSC MTS 8 October 2021 (Shift-2) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
Reasoning (तर्कशक्ति)

1. उस विकल्प का चयन कीजिए जो स्वरूप को पूरा करने के लिए नीचे दी गई आकृति में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

2. ‘*’ चिह्नों को बदलने और दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय चिह्नों के सही संयोजन का चयन कीजिए।
5 * 7 * 36 * 18 * 2 * 8
(A) ×, +, -, ÷, =
(B) ×, +, ÷, -, =
(C) ×, -, +, ÷, =
(D) ÷, ×, -, +, =
View Solution

3. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
आम : फल :: फूलगोभी : ?
(A) पौधे
(B) फूलगोभी
(C) सब्जियां
(D) रसोइया
View Solution

4. निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर-समूह दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा?
YKS, VHP, SEM, ?, MYG
(A) PDI
(B) PCK
(C) QBJ
(D) PBJ
View Solution

5. पाँच वस्तुएँ A, B, C, D और E भिन्न-भिन्न भार की हैं। B का भार E के भार का दोगुना है। C का भार A के भार का तीन गुना है। D का भार C के भार का चार गुना है। B का भार D के भार का आधा है। इन सभी में से कौन-सी वस्तु सबसे भारी है?
(A) B
(B) C
(C) D
(D) E
View Solution

6. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘NOISE’ को ‘59141519’ लिखा जाता है। उस भाषा में ‘DORMANT’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 141314151922
(B) 141317151920
(C) 182614151820
(D) 141314151820
View Solution

7. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘PRICK’ को ‘QTLGP’ लिखा जाता है और ‘DOUBLE’ को ‘EQXFQK’ लिखा जाता है। उसी भाषा में ‘ACEGARD’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) BEHKFXK
(B) BDFHBSE
(C) BEGKFYL
(D) BEHLGZK
View Solution

8. दिए गए स्वरूप का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस संख्या का चयन कीजिए जो उसमें प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
\(\begin{array}{ccc}7&12&50\\10&11&53\\12&15&?\end{array}\)
(A) 61
(B) 77
(C) 82
(D) 69
View Solution

9. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर-समूह, पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।
QUEEN : TRBBQ :: PITCH : ?
(A) SLWFK
(B) GMOTK
(C) KRGXY
(D) SFWFK
View Solution

10. तीन कथनों के बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय लीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है?
कथन:
1. सभी इंजीनियर डॉक्टर हैं।
2.सभी डॉक्टर वकील हैं।
3. कोई वकील डांसर नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कोई डॉक्टर डांसर नहीं है।
Il. कोई इंजीनियर डांसर नहीं है।
Ill. कुछ वकील इंजीनियर हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं
(B) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(C) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(D) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
View Solution

11. उस वेन आरेख का चयन कीजिए जो निम्नलिखित वर्गों के बीच के संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है।
भाई, बहन, पिता

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

12. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी?
40, 40, 42, 126, 130, ?
(A) 260
(B) 275
(C) 452
(D) 650
View Solution

13. दिए गए संयोजन की सही दर्पण छवि का चयन कीजिए जब दर्पण को नीचे दिखाए गये अनुसार MN पर रखा जाता है।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

14. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘PLAN’ को ‘KOZM’ लिखा जाता है। उस भाषा में ‘FLICK’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) UORXP
(B) UQRXR
(C) UOZXP
(D) WNRXP
View Solution

15. एक कागज को दी गयी आकृतियों में दिखाए गये अनुसार मोड़ा और काटा जाता है। खोलने पर यह किस प्रकार दिखाई देगा?

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

16. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘CLOT’ को ‘6243040’ लिखा जाता है। उस भाषा में ‘MOSAIC’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 2630382186
(B) 2630382206
(C) 2830382183
(D) 2632362186
View Solution

17. दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और I दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं, निर्णय लीजिये कि कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
1. कुछ बेड टेबल हैं।
2. सभी बेड चेयर हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ चेयर टेबल हैं।
Il. कोई चेयर टेबल नहीं है।
(A) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
View Solution

18. उस विकल्प आकृति का चयन करें जो दी गई आकृति में इसके भाग के रूप में सन्निहित है ( रोटेशन की अनुमति नहीं है )।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

19. निम्नलिखित संख्याओं में से कौन-सी दी गई श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी?
35, 50, 80, 125, 185, ?
(A) 220
(B) 257
(C) 238
(D) 260
View Solution

20. छह लड़कियाँ K, L, M, N, O और P एक सीधी रेखा में उत्तर दिशा के सम्मुख बैठी हैं। L, P और K के बीच में है। O, K के बाएं तीसरा है। N, L के दाएं तीसरा है। K, M के निकटतम बाएं है। M, K और N के बीच में है। O और L के बीच में कौन बैठा है?
(A) M
(B) N
(C) P
(D) K
View Solution

21. आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर समान दूरी पर समान क्रम में केंद्र के सम्मुख वामावर्त बैठे हैं। यदि T उत्तर-पूर्व दिशा में बैठा है, तो पश्चिम दिशा में कौन बैठा है?
(A) U
(B) S
(C) P
(D) W
View Solution

22. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।
5 : 61 :: 8 : ?
(A) 145
(B) 141
(C) 152
(D) 204
View Solution

23. उस आकृति का चयन कीजिए जो निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

24. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द, पहले शब्द से संबंधित है।
मीटर : मिलीमीटर :: किलोग्राम : ?
(A) भार
(B) क्विंटल
(C) पाउंड
(D) ग्राम
View Solution

25. दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संख्याओं (अंकों को नहीं) को आपस में बदला जाना चाहिए?
64 – 24 ÷ 3 + 32 × 12 = 158
(A) 12 और 32
(B) 12 और 3
(C) 64 और 12
(D) 32 और 64
View Solution

आज इस पोस्ट में SSC MTS 8 October 2021 (Shift-2) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित)
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)

error: Content is protected !!
Scroll to Top