1. मोहनजोदड़ो में कौन-सी संरचना मिली है, जो सबसे महत्त्वपूर्ण है?
(A) महास्नानागार
(B) टावर

(C) महल
(D) मन्दिर

2. खिज्र खाँ निम्नलिखित में से किस राजवंश से सम्बन्धित था?
(A) गुलाम वंश
(B) खिलजी वंश

(C) सैयद वंश
(D) शाह वंश

3. ईस्ट इण्डिया कम्पनी कब स्थापित की गई थी?
(A) 1700 ई.
(B) 1500 ई.

(C) 1600 ई.
(D) 1800 ई.

4. किसके शासनकाल में रुपये का सिक्का भारत में प्रथम बार ढाला गया था?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर

(C) शेरशाह सूरी
(D) अलाउद्दीन खिलजी

5. धार के राजा भोज निम्नलिखित में से कौन-से राजवंश से सम्बन्धित थे?
(A) परमार
(B) गुप्त

(C) चौहान
(D) प्रजापति

6. किसने इण्डियन नेशनल आर्मी (INA) संगठित की?
(A) वीर सावरकर
(B) सुभाषचन्द्र बोस

(C) भगतसिंह
(D) चन्द्रशेखर

7. स्वाभिमान आन्दोलन ………… द्वारा शुरू किया गया।
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) अम्बेडकर

(C) रामास्वामी नायकर
(D) राजा राममोहन राय

8. 1857 के स्वाधीनता संग्राम में राव तुलाराम ने किस क्षेत्र में अंग्रेजों का मुकाबला किया?
(A) नारनौल, रेवाड़ी
(B) रोहतक, जींद

(C) कैथल, कुरुक्षेत्र
(D) हिसार, सिरसा

9. ‘‘वर्ण का जाति से कोई लेना-देना नहीं है।’’यह किसने कहा था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार पटेल

(C) महात्मा गाँधी
(D) लोकमान्य तिलक

10. कलाम-ए-नैरंग ……….. द्वारा लिखी कविताओं का संकलन है।
(A) सैयद गुलाम भिक
(B) मुरारी लाल शर्मा

(C) अल्लमा मुहम्मद
(D) अल्ताफ हुसैन हाली

11. सूर्य के सबसे निकटतम ग्रह हैं
(A) बुध एवं मंगल
(B) बुध एवं शुक्र

(C) पृथ्वी एवं बुध
(D) बुध एवं वरुण

12. निम्नलिखित में से किस पर्वतीय श्रेणी पर ‘डोडाबेट्टा’ चोटी स्थित है?
(A) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(B) कार्डामम पहाड़ियाँ

(C) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(D) नल्लामल पहाड़ियाँ

13. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा केन्द्रशासित प्रदेश है
(A) दिल्ली
(B) चण्डीगढ़

(C) लक्षद्वीप
(D) अण्डमान-निकोबार

14. यदि पृथ्वी पर कोई वायुमण्डल नहीं होता, तो आकाश दिखाई पड़ता
(A) नीला
(B) काला

(C) भूरा
(D) उजला

15. नदी डॉल्फिन के सम्बन्ध में निम्नलिखित पर विचार कीजिए
(A) यह गंगा-ब्रह्मपुत्र नदी घाटी में पाई जाती है
(B) उनका स्थानीय नाम ‘सुइस’ है
(C) यह एक अंध प्रजाति है
(D) उपरोक्त सभी
जजमानी प्रणाली ग्रामीण ………….. की रीढ़ की हड्डी है।
(A) अर्थव्यवस्था और सामाजिक आदेश
(B) धर्म और संस्कृति
(C) राजनीतिक और प्रशासनिक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
17. निजी क्षेत्र को सौंपी गई सातवीं योजना ………….. परत की है।
(A) दो
(B) तीन

(C) पाँच
(D) दस

18. सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस कहाँ है?
(A) नासिक
(B) रामेश्वरम्

(C) अहमदाबाद
(D) भोपाल

27. ‘MNREGA’ को विस्तारित कीजिए
(A) Mahamana National Rural Employment Guarantee Act
(b) Maharastra New Rural Employment Guarantee Act
(c) Mahatma Gandhi Rural Employment Guarantee Act
(d) Mahatma Gandhi Regional Employee Guarantee Act
सबसे गम्भीर सामाजिक समस्या का नाम बताएँ।
(A) गरीबी
(B) बेरोजगारी

(C) युद्ध
(D) अपराध

21. वित्त आयोग
(A) पंचवर्षीय योजनाएँ बनाता है
(B) मौद्रिक नीति तैयार करता है
(C) केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन की सिफारिश करता है
(D) केन्द्र और राज्यों के बीच संसाधनों के बँटवारे पर निर्णय लेता है
22. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा घोषित कानून देश में सभी न्यायालयों पर बाध्यकारी
है। कौन-सा अनुच्छेद इससे सम्बन्धित है?
(A) 214
(B) 226

(C) 141
(D) 324

23. राज्य का कार्यकारी प्रमुख है
(A) मुख्यमन्त्री
(B) राज्यपाल

(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमन्त्री

24. मौलिक अधिकारों के संचालन को निलम्बित करने की शक्ति किसके पास है?
(A) संसद
(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमन्त्री

25. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए किसी को न्यूनतम …………. आयु प्राप्त करनी चाहिए।
(A) 22 वर्ष
(B) 24 वर्ष

(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष

26. कोरियोलिस बल …………. अधिकतम है।
(A) भूमध्य रेखा
(B) ध्रुवों

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) कर्क रेखा

27. एक गतिशील बस में अचानक ब्रेक लगाने से सवारी आगे की ओर झुक जाती है। यह किस नियम का पालन करती है?
(A) न्यूटन के प्रथम नियम का
(B) न्यूटन के द्वितीय नियम का

(C) न्यूटन के तृतीय नियम का
(D) संवेग के नियम का

28. …….बोरेक्स के निर्माण में प्रयुक्त होता है।
(A) धावन सोडा
(B) बेकिंग सोडा

(C) ब्राइन
(D) बेकिंग पाउडर

29. सामान्यत: एक स्वस्थ वयस्क में, वृक्क में आरम्भिक निस्यंद ………… लीटर प्रतिदिन के लगभग होता है।
(A) 60
(B) 120

(C) 180
(D) 90

30. मानव रुधिर का PH लगभग है?
(A) 7.1
(B) 7.8

(C) 6.6
(D) 7.4

31. एक छ: अंकों की संख्या abcdef बनाने के लिए अंक 1, 2, 3, 4, 5 और 6 प्रत्येक एक बार उपयोग किए जाते हैं। जैसे कि तीन अंकों की संख्या abc, 4 से विभाजित है, bcd, 5 से विभाजित है, cde, 3 से विभाजित है और def, 11 द्वारा विभाजित है। वह संख्या है
(A) 325461
(B) 324651

(C) 324561
(D) 326451


32. 514 में से क्या घटाया जाए कि प्राप्त भिन्न 742  हो?


(A) 121


(B) 221


(C) 421


(D) 521


33. 3969?19=107

(A) 14

(B) 19

(C) 116

(D) 125


34. यदि  3x  3x1 = 18 तो  xx का मान क्या होगा?
 
(A) 27
(B) 29

(C) 30
(D) 32

35. निम्नलिखित समीकरण को हल करें
36 − 2 (20 + 12 ÷ 4 × 3 − 2 × 2) + 12 = ?
(A) 2
(B) − 2

(C) − 4
(D) 4

36. निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए-
अर्क-इन्द्र
(A) सूर्य
(B) ज्ञान

(C) वर्ण
(D) अनाज

37. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है?
(A) श्रम
(B) भम्र

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) शृम

38. निम्न में से कौन-सा वाक्य विधेय-विशेषण का उदाहरण है?
(A) वह चतुर लोमड़ी पहाड़ पर है
(B) हमारा पहला नौकर ईमानदार था

(C) बूढ़ा व्यक्ति सड़क पर खड़ा था
(D) गुजराती भाषा का अभ्यास करो

39. ‘पुनर्लेखन’ में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) पुन
(B) पुर्

(C) पुनर्
(D) पुर्न

40. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
(A) सत्तू
(B) हल्दी

(C) उबटन
(D) हरिद्रा

41. Fill in the blank by appropriate preposition.
The place is infested ……….. poisonous snakes.
(A) with
(b) in

(c) from
(d) by

42. Find out the correctly spelt word.
(A) Monstrous
(b) Monsterous

(c) Monstorous
(d) Monstorus

43. Choose the correct one which can be substituted for the given sentence.
An object or portion serving as a sample
(A) Specification
(b) Spectre

(c) Spectacle
(d) Specimen

Directions (Q. Nos. 44 and 45) Read the passage carefully and answer the following questions.
Gandhiji recognised that, while all men should have equal opportunity, all did not have the same capacity. Some had the ability to earn more than others. But he believed that those who had talent would be performing the work of society, if they used their talent wisely and well. Gandhiji said that he would allow a man of intellect to earn more and not suppress his talent. But it was his view that the bulk of his larger earnings, should go to the common fund. Those with talent and opportunity would find their fulfilment as trustees. Gandhiji extended this concept of trusteeship to cover all fields of life.
44. Gandhiji never believed in
(A) social equality
(b) equality of opportunities
(c) political equality
(d) complete equality in all respects
45. Gandhiji’s trusteeship concept is
(A) a philosophy
(b) applicable to social life only
(c) applicable to all fields of life
(d) irrelevant today
46. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से वैसे-ही सम्बन्धित है जैसे प्रथम शब्द दूसरे शब्द से सम्बन्धित है।
दस : दशमलव :: दो : ?
(A) साप्त (सैपटेट)
(B) युग्मक (बाइनरी)

(C) श्रीफल (क्विन्स)
(D) चौरागा (क्वार्टेट)

47. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए।
(A) बैंगनी
(B) नीला

(C) गहरा नीला
(D) सफेद

48. किसी भाषा में, यदि ‘WATER’ को ‘XCWIW’ के रूप में और ‘DREAM’ को ‘ETHER’ के रूप में कोड किया जाता है, तो उसी भाषा में ‘TIGER’ को वैâसे कोड किया जाएगा?
(A) VLKJX
(B) UKIJW

(C) VKJIW
(D) UKJIW

49. लड़कों की एक पंक्ति में, सचिन बाएँ से ग्यारहवें स्थान पर है और राज दाएँ से सातवें स्थान पर है। अगर वे अपने स्थान का अदल-बदल करते हैं, तो सचिन बाईं ओर से सोलहवें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कितने लड़के हैं?
(A) 21
(B) 22

(C) 23
(D) 24

50. एक विद्यालय में कक्षा दोपहर 1 बजे प्रारम्भ होती है और3 बजकर 52 मिनट तक चलती है। यदि इस समय में 4 अवधि (पीरियड) होते हैं एवं प्रत्येक अवधि (पीरियड) से पहले 4 मिनट का समय एक कमरे से दूसरे कमरे में जाने के लिए छोड़ा जाता है, तो बताइए एक अवधि (पीरियड) कितने मिनट का होता है?
(A) 39 मिनट
(B) 40 मिनट

(C) 41 मिनट
(D) 42 मिनट

 

61. वन्यजीव सप्ताह कब मनाया जाता है?
(A) 12-19 जनवरी
(B) 2-8 अक्टूबर

(C) 21-29 मार्च
(D) 7-15 नवम्बर

62. प्रसिद्ध वादक उस्ताद बिंदा खान द्वारा बजाया जाने वाला वाद्य है
(A) सारंगी
(B) वायलिन

(C) मृदंग
(D) सन्तूर

63. विम्बलडन टेनिस प्रतिस्पर्धा प्रत्येक वर्ष किस देश में होती है?
(A) यू.एस.ए.
(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) इंग्लैण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

64. ………….. ने गूगा कथा के संस्करण को एकत्रित करने और भारतीय पुरातत्व (1895) में प्रकाशित करने में योगदान दिया।
(A) मेजर जे. एबट
(B) विलियम क्रुक

(C) चार्ल्स सिनर्टन
(D) रिचर्ड कॉर्नक

65. नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन उद्यान (मुगल गार्डन) की अभिकल्पना किसने की थी?
(A) सर एडविन लुटियन्स
(B) लॉर्ड कर्जन

(C) शाहजहाँ
(D) लेडी हार्डिंग

66. ‘चैम्पियन ऑफ द अर्थ’ पुरस्कार …………… द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं।
(A) ळर्‍Dझ्
(B) ळर्‍इण्ण्ण्

(C) ळर्‍Eझ्
(D) संयुक्त राष्ट्र महासभा

67. ‘एशियन ड्रामा’ के लेखक कौन हैं?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) मैक्स वेबर

(C) गुन्नार मिर्डाल
(D) नीरद सी. चौधरी

68. मणिपुर की ‘आयरन लेडी’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) मैरी कॉम
(B) बिनालक्ष्मी नेप्राम

(C) नलिनी बालदेवी
(D) इरोम शर्मिला

69. गुटनिरपेक्ष (र्‍Aश्) देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ था?
(A) बेलग्रेड
(B) न्यूयॉर्क

(C) नई दिल्ली
(D) जिनेवा

70. लोकसभा के पहले स्पीकर कौन थे?
(A) जी.वी. मावलंकर
(B) सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(C) एम. अनन्थसयनम अयंगर
(D) डॉ. पी.वी. चेरियन

निर्देश (प्र.सं. 71-75) निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
इतिहास बताता है कि भारत अनेक प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं का शिकार होता रहा है। चक्रवात, बाढ़, भूकम्प और सूखा इनमें से प्रमुख आपदाएँ हैं। देश के 60ज्ञ् भू-भाग विभिन्न तीव्रताओं के भूकम्प की सम्भावना वाले क्षेत्र हैं, जबकि चार करोड़ हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बाढ़ की सम्भावना बनी रहती है तथा 68ज्ञ् क्षेत्र में सूखे की आशंका मण्डराती रहती है। इससे न केवल हजारों जीवन की क्षति होती है बल्कि भारी मात्रा में निजी, सामुदायिक और सार्वजनिक परिसम्पत्तियों को क्षति पहुँचती है। यद्यपि वैज्ञानिक और भौतिक रूप से देश में भारी प्रगति हुई है, लेकिन आपदाओं के कारण जन-धन की क्षति में कमी होती नहीं दिखाई देती। भारत सरकार ने अपने आपदा प्रबन्धन दृष्टिकोण में आमूल परिवर्तन किया है। यह नीति अब केवल राहत पहुँचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि आपदाओं से निपटने की तैयारियों, उनके शमन और बचाव पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। दृष्टिकोण में यह परिवर्तन इन धाराओं के फलस्वरूप आया है कि विकास प्रक्रिया में जब तक आपदा शमन को उचित स्थान नहीं दिया जाता, विकास की प्रक्रिया लम्बे समय तक जारी नहीं रखी जा सकती। सरकार के नए दृष्टिकोण का एक महत्त्वपूर्ण पहलू यह भी है कि आपदा शमन के उपाय विकास से सम्बन्धित सभी क्षेत्रों में अपनाए जाने चाहिए। आपदा प्रबन्धन का नीतिगत ढाँचे में एक महत्त्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि निर्धन और वंचित लोग ही प्राकृतिक आपदाओं से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। आपदा प्रबन्धन एक बहुआयामी क्षेत्र है। इसमें मौसम पूर्वानुमान, चेतावनी, बचाव, राहत, पुनर्निर्माण और पुनर्वास शामिल हैं। प्रशासक, वैज्ञानिक, योजनाकार, स्वयंसेवक और समुदाय सभी इस बहुआयामी प्रयास में हाथ बँटाते हैं। उनकी भूमिकाएँ और गतिविधियाँ आपदा के पहले, आपदा के दौरान और आपदा के बाद महत्त्वपूर्ण होती हैं। ये सभी गतिविधियाँ एक-दूसरे की पूरक और सहायक होती हैं और इसलिए इन गतिविधियों में समन्वय नितान्त आवश्यक है।
71. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) निर्धन और वंचित लोग ही प्राकृतिक आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं
(B) भारत अनेक प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं का शिकार होता रहा है
(C) भारत सरकार ने अपने आपदा प्रबन्धन दृष्टिकोण में आमूल परिवर्तन किया है
(D) प्राकृतिक आपदाओं के कारण जन-धन की क्षति में कमी आई है
72. ‘समन्वय’ का अर्थ है
(A) सामंजस्य
(B) समान

(C) समानता
(D) मिलावटी

73. आपदा शमन के उपाय विकास से सम्बन्धित कार्य किस क्षेत्र में अपनाए जाने चाहिए?
(A) विज्ञान के क्षेत्र में
(B) आर्थिक क्षेत्र में

(C) राजनीतिक क्षेत्र में
(D) ये सभी

74. भारत सरकार ने अपने आपदा प्रबन्धन दृष्टिकोण में आमूल परिवर्तन क्यों किया है?
(A) क्योंकि इसका उद्देश्य केवल राहत पहुँचाना है
(B) क्योंकि आपदा से धन-जन की क्षति में कमी आई है
(C) आपदा प्रबन्धन की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है
(D) क्योंकि विकास प्रक्रिया में आपदा-शमन को उचित स्थान दिया जाना आवश्यक है
75. प्रस्तुत गद्यांश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक निम्नलिखित में से क्या होगा?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) आपदा प्रबन्धन

(C) मौसम पूर्वानुमान
(D) विकास प्रक्रिया

निर्देश (प्र. सं. 76-80) निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
यदि आप जो राष्ट्र के चुनिन्दा व्यक्ति हैं, जो सर्वोत्कृष्ट शिक्षा से सम्पन्न हैं, अपने निजी आराम और स्वार्थपूर्ण प्रयोजनों के कारण, अपने स्वयं के लिए तथा अपने राष्ट्र हित के लिए और बड़ी स्वतन्त्रता हासिल करने के लिए, एक बेहतर निष्पक्ष शासन लाने के लिए, अपने स्वयं के मामलों का प्रबन्ध करने में और अधिक हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए एकजुट संघर्ष नहीं कर पा रहे हैं तो हम जो आपके मित्र हैं, आपका झूठा गुणगान कर रहे हैं और हमारे विरोधी सच कह रहे हैं और तब आपकी बेहतरी के लिए लॉर्ड रिपन की सारी उच्चाकांक्षाएँ निष्फल एवं काल्पनिक हैं, तब वर्तमान स्थिति में किसी सीमा तक प्रगति की सभी आशाएँ निराधार हैं तथा आज की स्थिति में वास्तव में भारत को न तो किसी बेहतर सरकार की जरूरत है और न ही यह उसके काबिल है। केवल तभी जबकि आप ऐसा नहीं चाहते, आप अपने अलग-अलग आक्रोश को हमें न सुनाएँ, इनमें आप उलझे रहेंगे तथा आपके साथ बच्चों जैसा बर्ताव किया जाएगा, क्योंकि आपने अपनी स्थिति यही बताई है। अंग्रेजों को कार्य करने का ढंग मालूम है। अब इस तरह की कोई शिकायत न लाएँ कि अंग्रेजों को सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर तरजीह दी जा रही है, क्योंकि यदि आपके भीतर वह लोक-भावना नहीं है, सर्वोत्कृष्ट कोटि का वह सर्वकल्याणकारी समर्पण नहीं है, जिसके चलते आप जनता के हितों के लिए अपने निजी हितों की आहुति दे दें, वह देश-प्रेम नहीं है जिसने अंग्रेजों को उस स्थिति पर ला दिया है, जहाँ वे आज हैं तब उन्हें आपसे ज्यादा तरजीह दिया जाना ठीक ही है और यह भी ठीक और अपरिहार्य ही है कि वे आज आपके शासक हैं और निश्चय ही, वे आपके शासक और कर्ता-धर्ता तब तक ही बने रहेंगे, जब तक कि आप इन वास्तविकताओं को समझने एवं इनके अनुसार कार्य करने के लिए तैयार नहीं हैं कि आत्म-बलिदान एवं नि:स्वार्थ सेवा-भावना ही स्वतन्त्रता तथा खुशहाली प्राप्त करने के लिए अनूठे मार्ग हैं।
76. स्वतन्त्रता प्राप्त करने के अनूठे मार्ग के रूप में निम्नलिखित में से किसकी चर्चा नहीं की गई है?
(A) आत्म-बलिदान
(B) नि:स्वार्थ सेवा-भावना

(C) देश-प्रेम
(D) इनमें से कोई नहीं

77. प्रस्तुत गद्यांश में किस संघर्ष की चर्चा की गई है?
(A) स्वतन्त्रता के लिए संघर्ष
(B) उन्नति के लिए संघर्ष

(C) निजी स्वार्थ के लिए संघर्ष
(D) आर्थिक प्रगति के लिए संघर्ष

78. अपरिहार्य शब्द का तात्पर्य क्या है?
(A) अत्याज्य
(B) निराधार

(C) विवशता
(D) त्याग

79. प्रस्तुत गद्यांश में किसको शासक एवं कर्ता-धर्ता बताया गया है?
(A) आम जनता को
(B) अंग्रेजों को

(C) नि:स्वार्थ सेवा-भावना को
(D) सरकारी मुलाजिमों को

80. किसको सम्बोधित कर प्रस्तुत गद्यांश को लिखा गया है?
(A) निर्धन लोग
(B) अंग्रेज

(C) महत्त्वाकांक्षी लोग
(D) भारतीय जनता

निर्देश (प्र.सं. 81-85) नीचे दिए गए ग्राफ को ध्यान से पढ़िए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

81. कम्पनी ँ के विपणन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या का कितने प्रतिशत है ?
(A) 30
(B) 28

(C) 23
(D) 32

82. दोनों कम्पनियों के प्रशासन विभागों में मिलाकर कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या का दोनों कम्पनियों के वित्त विभागों में मिलाकर कार्यरत कर्मचारियों से क्रमश: क्या अनुपात है?
(A) 1 : 3
(B) 4 : 3

(C) 3 : 2
(D) 3 : 4

83. कम्पनी A के एच.आर. विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या कम्पनी ँ के वित्त विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है
(A) 44
(B) 207

(C) 53
(D) 229

84. यदि कम्पनी ँ के आई.टी. विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या में 20ज्ञ् वृद्धि हो जाए, तो कम्पनी ँ के आई.टी. विभाग और कम्पनी A के प्रशासन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या के बीच कितना अन्तर होगा?
(A) 500 (B) 350
(C) 700 (D) 400
85. कम्पनी A के सभी विभागों में कार्य करने वाले कर्मचारियों की संख्या तथा कम्पनी ँ के सभी विभागों में कार्य करने वाले कर्मचारियों की संख्या के मध्य कितना अन्तर है?
(A) 640
(B) 550

(C) 500
(D) 710

निर्देश ( प्र.सं. 86-90 ) नीचे दिए ग्राफ का ध्यान से अध्ययन कर उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

86. संगठन D में काम कर रहे पुरुषों की संख्या, उस संगठन में काम कर रहे कुल कर्मचारियों की संख्या का कितना प्रतिशत है? (दशमलव के बाद दो अंकों तक पूर्णांकित)
(A) 54.17
(B) 62.64

(C) 52.25
(D) 61.47

87. संगठन A में महिलाओं की संख्या का पुरुषों की संख्या से क्रमश: अनुपात क्या है?
(A) 11 : 8
(B) 7 : 6

(C) 8 : 11
(D) 6 : 7

88. संगठन E में महिलाओं की संख्या उस संगठन के कुल कर्मचारियों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(A) 58
(B) 60

(C) 52
(D) 62

89. सभी संगठनों में मिलाकर महिलाओं की कुल संख्या कितनी है?
(A) 11540
(B) 11750

(C) 12440
(D) 10250

90. संगठन ण् और ँ में मिलाकर काम कर रहे कर्मचारियों की कुल संख्या क्या है?
(A) 8950
(B) 9520

(C) 8250
(D) 9250

निर्देश (प्र.सं. 91-95) दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पाँच विद्यार्थियों A, ँ, ण्, D और E द्वारा सप्ताह के प्रत्येक दिन होने वाली परीक्षा में प्राप्त किए गए अंक (100 में से) हैं।

91. ँ द्वारा सोमवार, बुधवार और गुरुवार को प्राप्त किए गए अंक और E द्वारा मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को प्राप्त किए गए अंकों के मध्य कितना अन्तर है?
(A) 12
(B) 14
(C) 10
(D) 20

92. ँ द्वारा मंगलवार को प्राप्त किए गए अंक, D द्वारा मंगलवार को प्राप्त किए अंकों से कितने प्रतिशत अधिक है?
(A) 15ज्ञ्
(B) 33

(C) 20ज्ञ्
(D) 25ज्ञ्

93. E तथा ण् द्वारा सभी दिनों में प्राप्त किए गए औसत अंको के मध्य कितना अन्तर है?
(A) 5.4
(B) 6.5
(C) 7.2
(D) 3.5

94. ण् द्वारा मंगलवार और बुधवार को प्राप्त किए गए अंकों का समान दिनों में D द्वारा प्राप्त अंकों से कितना अनुपात है?
(A) 23 : 28
(B) 28 : 23

(C) 29 : 23
(D) 23 : 29

95. E द्वारा सभी दिनों में प्राप्त कुल अंकों, A द्वारा सभी दिनों में प्राप्त कुल अंकों से कितना प्रतिशत अधिक है?
(A) 13.69ज्ञ्
(B) 15ज्ञ्

(C) 14.70ज्ञ्
(D) 11.44ज्ञ्

निर्देश (प्र.सं. 96-100) निम्नलिखित पाई-चार्ट में एक परिवार का भोजन, मकान किराया, वस्त्र, शिक्षा, ईंधन और विविध खर्च दर्शाया गया है। पाई-चार्ट का अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दें।
96. यदि भोजन पर खर्च ` 9000 है, तो शिक्षा पर खर्च कितना है?
(A) ` 5000
(B) ` 5200

(C) ` 5400
(D) ` 6000

97. ईंधन पर खर्च के क्षेत्र का केन्द्रीय कोण (डिग्री में) है
(A) 50.4
(B) 54

(C) 57.6
(D) 72

98. यदि ईंधन पर खर्च ` 3000 है, तो मकान किराया और शिक्षा खर्च को छोड़कर कुल खर्च है
(A) ` 11600
(B) ` 12000

(C) ` 12400
(D) ` 12500

99. यदि भोजन पर खर्च की प्रतिशतता वस्त्र, शिक्षा और ईंधन के खर्च की कुल प्रतिशतता र्का ेज्ञ् है, र्तो े किसके बराबर है?
(A) 66
(B) 66

(C) 66
(D) 67
100. मकान किराया, वस्त्र और ईंधन पर खर्च की कुल प्रतिशतता भोजन पर खर्च की प्रतिशतता से कितनी अधिक है?
(A) 16
(B) 17

(C) 18
(D) 20

error: Content is protected !!
Scroll to Top