निर्देश (प्र.सं. १-२९) नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही
के दो उपाय घ् और घ्घ् दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय या प्रशासकीय
निर्णय से है, जो समस्या, नीति आदि के सन्दर्भ में सुधार, अनुवर्तन या आगे की
जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित है। नीचे दी गई जानकारी के आधार पर
आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके बाद तय
करना है कि कौन-सी कार्यवाही कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रूप से अनुसरण
करती है?
उत्तर दीजिए
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) या तो कार्यवाही घ् या घ्घ् अनुसरण करती है
(्) न ही कार्यवाही घ् और न ही घ्घ् अनुसरण करती है
(ा) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
१. कथन सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिए हैं कि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता
लाने के लिए उनमें मेकेनिज्म लाने की आवश्यकता है।
कार्यवाहियाँ
घ्. मोडालिटीज तैयार करने के लिए सरकार को तत्काल एक कार्यकारी दल की
नियुक्ति करनी चाहिए।
घ्घ्. सरकार को सर्वोच्च न्यायालय को अपने निर्देश पर पुनर्विचार करने के लिए
अपील करनी चाहिए। (Aह्प्ra ँaहव् झ्ध् २०१४)
२. कथन देश की अच्छी आर्थिक स्थिति के बावजूद देश के ग्रामीण इलाकों में
अल्पपोषित बच्चों की काफी ज्यादा संख्या पाई गई है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को धनकर और आयकर बढ़ा देना चाहिए और धन का प्रयोग वंचित
वर्ग के विकास के लिए करना चाहिए।
घ्घ्. सरकार को प्राथमिक स्कूलों में मुफ्त भोजन जैसी योजनाएँ शुरू करनी
चाहिए और प्राथमिक शिक्षा को अनिवार्य कर देना चाहिए।
(एँघ् झ्ध् २०१४)
३. कथन राज्य पुलिस शस्त्रागार से हथियारों की बड़ी संख्या में अवैध बिक्री में
कम-से-कम दो पुलिस अफसरों के शामिल होने के मामले के खुलासे
के बाद पुलिस विभाग सन्देह के दायरे में है।
कार्यवाहियाँ
घ्. हथियारों की अवैध बिक्री में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए राज्य सरकार
द्वारा सम्पूर्ण जाँच के आदेश दिए जाने चाहिए।
घ्घ्. राज्य पुलिस शस्त्रागार केन्द्र सरकार के नियन्त्रण में होना चाहिए।
(एँघ् झ्ध् २०१४)
४. कथन औसतन १० से अधिक लोग राज्य में रेलवे क्रॉिंसग पर ट्रेन दुर्घटना
के शिकार होते हैं। ऐसा क्रॉिंसग पर जल्दी सड़क पार करने के
कारण होता है।
कार्यवाहियाँ
घ्. रेलवे ऑथोरिटी को सभी क्रॉिंसग को सील कर देना चाहिए।
घ्घ्. सभी क्रॉिंसग पर फ्लाई ओवर बनाए जाने चाहिए।
५. कथन शहर में विगत कुछ वर्षों से विद्युत की माँग तीव्र गति से बढ़
गई है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को प्रति यूनिट दर बढ़ा देनी चाहिए।
घ्घ्. शहर के वैसे क्षेत्र जहाँ गरीब लोग रहते हैं, वहाँ पॉवर किंटग की जानी
चाहिए।
६. कथन वायु प्रदूषण का बढ़ता हुआ स्तर शहरों में रह रहे लोगों के लिए
स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियाँ पैदा कर रहा है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सभी उद्योगों को शहरों के बाहरी हिस्सों में स्थानान्तरित कर दिया जाना
चाहिए।
घ्घ्. परिवहन अधिकारियों को सभी सार्वजनिक परिवहन वाहनों को बदलकर
ण्र्‍उ से चलने वाले वाहन बनाने के उपाय करने चाहिए।
७. कथन शहर इ का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘एम्परर गार्डन’ जो कि वर्ष में दो
माह के लिए, जनता के लिए नि:शुल्क खोला जाता है, के प्राधिकरण
ने बाग में सफाई व्यवस्था तथा जनता द्वारा प्रोपर्टी को नष्ट किए
जाने की शिकायत की है।
कार्यवाहियाँ
घ्. प्राधिकरण को एक निश्चित आयु वर्ग के लोगों का बाग में जाना प्रतिबन्धित
कर देना चाहिए।
घ्घ्. प्रोपर्टी को नष्ट करने पर दोषी पाए जाने वाले लोगों को दण्डित किया जाना
चाहिए। (ण्aहara ँaहव् झ्ध् २०१८)
८. कथन हाल ही में क्रेडिट/डेबिट कार्ड सम्बन्धी जालसाजी के बहुत-से मामले
रिकॉर्ड किए गए हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. अधिकृत व्यक्ति द्वारा क्रेडिट/डेबिट कार्ड का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए
बैंकों को कड़ाईपूर्वक सत्यापन करना चाहिए।
घ्घ्. प्लास्टिक मुद्रा से व्यवहार करने के सम्बन्ध में बैंकों को अपने ग्राहकों को
अधिक सावधान रहने की सूचना देनी चाहिए।
९. कथन मद्य-सेवन और प्रलाप पार्टियाँ कॉलेज के वर्तमान युवाओं के लिए
पैâशन बन गई हैं, जो उन्हें अपनी पढ़ाई से विपथित करती हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. राज्य सरकारों को विद्यार्थियों को पब्स और बार्स में प्रवेश की अनुमति नहीं
देने सम्बन्धी नियम बनाने चाहिए।
घ्घ्. माता-पिताओं और कॉलेजों को कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों पर कड़ा
अनुशासन लागू करना चाहिए।
१०. कथन देश के अधिकांश भागों में पॉवर कट ने परीक्षा के समय विद्यार्थियों
को अत्यधिक मुश्किल में डाल दिया है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को लोगों को जनरेटरों और इनवर्टरों जैसी आपाती व्यवस्था करने
की सलाह देनी चाहिए।
घ्घ्. पॉवर कट के विरोध में विद्यार्थियों के माता-पिताओं को राज्य बिजली बोर्ड के
विरोध में मोर्चा निकालना चाहिए।
११. कथन विविध क्षेत्रों में बढ़ती हुई प्रतियोगिता से बच्चों और युवाओं पर
अत्यधिक दबाव पड़ता है और परिणामस्वरूप वे अत्यधिक गम्भीर
कदम उठाते हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. बच्चों और युवाओं को उनके माता-पिताओं के साथ प्रतियोगिता का सही
परिप्रेक्ष्य में सामना करने के लिए परामर्श दिया जाना चाहिए।
घ्घ्. माता-पिता और शिक्षकों को बच्चों पर दबाव नहीं डालने की सलाह दी जानी
चाहिए।
१२. कथन शहर में रिहायशी टावरों के निर्माण में वृद्धि, जल आपूर्ति, मल-निकास
प्रणाली आदि जैसी आधारभूत व्यवस्थाओं में बाधा डालती है।
कार्यवाहियाँ
घ्. जब तक आधारभूत सुविधाओं के लिए पर्याप्त प्रावधान न कर लिए जाएँ,
नगरपालिका प्राधिकरण को टावरों के निर्माण की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
घ्घ्. जो बिल्डर्स नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनके खिलाफ सम्बद्ध प्राधिकरणों
को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
१३. कथन रेल पुलों की स्थिति के निर्धारण के लिए पारम्परिक जाँच पद्धतियाँ
प्रभावी नहीं हैं। इसके परिणामस्वरूप दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि
होती है।
कार्यवाहियाँ
घ्. जीर्ण-शीर्ण और जिन पुलों की पिछले दस साल में मरम्मत नहीं हुई हो उन्हें
तत्काल नष्ट किया जाना चाहिए।
घ्घ्. पुलों की स्थिति की जाँच और उनकी मरम्मत के लिए तुरन्त कार्यवाही करने
के लिए सरकार द्वारा आधुनिक पुल निरीक्षण उपकरण सहित आवश्यक
प्रशिक्षित कार्मिकों को तैनात किया जाना चाहिए।
१४. कथन इण्टरनेट जैसी परिष्कृत प्रौद्योगिकी के प्रयोग से बैंकों में की जाने
वाली धोखाधड़ियों की संख्या दोगुनी हो गई है।
कार्यवाहियाँ
घ्. ऐसे अपराधों से निपटने के लिए सरकार को कानून का प्रवर्तन करने वाले
कर्मिकों को तकनीकी प्रशिक्षण देना चाहिए।
घ्घ्. ऐसी धोखाधड़ियों को रोकने के लिए बैंकों को कठोर जाँचों और प्रणालियों को
लागू करना चाहिए।
१५. कथन बहुत तेज और लापरवाह बस ड्राइवरों पर जुर्माना लगाए जाने के
बावजूद ड्राइवरों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की घटनाएँ
कम नहीं हुई हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. अपराधियों के लाइसेंस तुरन्त ले लिए जाने चाहिए।
घ्घ्. बिना अतिरिक्त विलम्ब के बस कम्पनियों को सम्बद्ध दोषी ड्राइवरों को
चेतावनी देनी चाहिए और बार-बार अपराध करने वालों को निलम्बित करना
चाहिए।
१६. कथन समय के साथ-साथ साहूकारों द्वारा शोषित बेरोजगार ग्रामीण जनता
की संख्या में वृद्धि होती जा रही है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को बेरोजगार ग्रामीण लोगों के लिए कमाई के पर्याप्त अवसर
उपलब्ध कराने चाहिए।
घ्घ्. सरकार को र्‍उध्े और वित्तीय संस्थानों को उन्हें ऋण के वैकल्पिक दााोत
उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
१७. कथन ग्रामीण इलाकों में बहुत-से मरीजों की मृत्यु हो जाती है, क्योंकि
उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों में आवश्यक ज्ञान और निपुणता
का अभाव होता है।
कार्यवाहियाँ
घ्. डॉक्टरों को डॉक्टरी प्रैक्टिस करने के लिए लाइसेंस जारी करने से पहले
उनके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में काम करना अनिवार्य होना चाहिए।
घ्घ्. उच्च जोखिम वाले ऑपरेशनों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण
क्षेत्रों के अस्पतालों की बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया जाना चाहिए।
(ण्दrज्दraूग्दह ँaहव् झ्ध् २००६)
१८. कथन शहर में वायु प्रदूषण का स्तर दिनों-दिन बढ़ता हुआ पाया गया है।
कार्यवाहियाँ
घ्. जो लोग निजी वाहनों का मिल-बाँटकर प्रयोग करते हैं, नगर विकास
प्राधिकारियों द्वारा उन्हें प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
घ्घ्. नगर विकास प्राधिकारियों को वैयक्तिक निजी वाहन के प्रयोग पर भारी कर
लगाना चाहिए।
१९. कथन बहुत-से छात्र परीक्षा और परिणाम के दबाव को झेल पाने में असमर्थ
रहते हैं और आत्महत्या कर लेते हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. शिक्षा विभाग को परीक्षा व्यवस्था में सुधार करने पर विचार करना चाहिए।
घ्घ्. परीक्षा अधिकारियों को लिखित परीक्षाओं को आंशिक रूप से हटा देना
चाहिए और इसके बजाए मूल्यांकन के अन्य साधनों के जरिए व्यावहारिक
ज्ञान की परीक्षा को अधिक महत्त्व देना चाहिए।
२०. कथन सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करते समय लूटमार के मामलों में हाल
के समय में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहनों में सुरक्षा गार्डों की पर्याप्त संख्या में
तत्काल तैनाती की जानी चाहिए।
घ्घ्. लोगों को सलाह दी जानी चाहिए कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था से यात्रा
करते समय अत्यधिक मूल्यवान वस्तुओं को लेकर नहीं चलना चाहिए।
२१. कथन हाल की बाढ़ के पश्च प्रभाव के रूप में सभी जगह पानी से होने
वाली महामारियाँ पैâली हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. सिविक प्राधिकारियों को लोगों को पेयजल का प्रयोग करने से पहले
जलशोधकों का प्रयोग करने की सलाह देनी चाहिए और इलाके में सभी
जगह सफाई रखने की सलाह देनी चाहिए।
घ्घ्. सिविक प्राधिकारियों को जल आपूर्ति विभाग को अनुदेश देना चाहिए कि
जनता को जल आपूर्ति करने से पहले जल भण्डारों में अतिरिक्त जलशोधक
तत्व डालने चाहिए।
२२. कथन शहर में बहुत-से लोगों की अत्यधिक संक्रामक दिमागी बुखार से
पीड़ित होने की सूचना है।
कार्यवाहियाँ
घ्. जिन लोगों का दिमागी बुखार से ग्रस्त होने का निदान किया गया है, उन्हें
अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में दाखिल किया जाना चाहिए।
घ्घ्. सरकार को सभी नागरिकों से ऐसे सभी रोगियों को अविलम्ब अस्पतालों में
भर्ती करने की अपील करनी चाहिए।
२३. कथन मौसम विज्ञान-विभाग ने अभी हाल ही में सूचित किया है कि देश के
अधिकांश भाग में मानसून के सक्रिय होने में कुछ देरी होगी।
कार्यवाहियाँ
घ्. देश के सभी कृषकों को मौसम की भविष्यवाणी से अवगत कराना चाहिए तथा
उनको स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा जाना
चाहिए।
घ्घ्. सरकार को सूखाग्रस्त क्षेत्र के लिए पीने के पानी का समुचित प्रबन्ध करना
चाहिए।
२४. कथन अभी हाल ही में देश में चीतों की गणना की गई तथा पाया गया कि
चीता आरक्षित अभियान में से कुछ चीते लुप्त हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को चीता आरक्षित अभियान में से बचे हुए चीतों की रक्षा के लिए
कड़ा प्रबन्ध करना चाहिए।
घ्घ्. सरकार को लुप्त हुए चीतों के लिए उत्तरदायी अपराधियों का तुरन्त पता
लगाना चाहिए। (ँध्घ् झ्ध् २०१०)
२५. कथन भारतीय विश्वविद्यालयों से बढ़ती संख्या में निकलने वाले ग्रेजुएट
रोजगार योग्य नहीं हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. पाठ्यक्रम की विषय-वस्तु तय करने के लिए उच्च शिक्षा के कॉलेजों और
संस्थानों को अधिक स्वायत्तता दी जानी चाहिए।
घ्घ्. विश्वस्तरीय विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में परिसर बनाने के लिए
प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
२६. कथन स्थानीय स्कूलों के कई स्कूली बच्चे स्कूल अधिकारियों द्वारा दिए गए
सब्सिडाइज्ड टिफिन खाकर बीमार पड़ गए हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. सभी स्कूलों की टिफिन सुविधा को तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया जाना
चाहिए।
घ्घ्. स्कूल द्वारा दिए जाने वाले टिफिन की गुणवत्ता को प्रमाणित करने के लिए
सरकार को एक प्रणाली क्रियान्वित करनी चाहिए।
२७. कथन राज्य विधानसभा के चुनाव से पहले अक्टूबर में राज्य में भारी
बारिश हुई, जिससे राज्य के अधिकांश भागों में खड़ी फसलों को
भारी नुकसान हुआ।
कार्यवाहियाँ
घ्. उम्मीदवारों को प्रचार का अवसर देने के लिए चुनाव स्थगित किए जाने
चाहिए।
घ्घ्. सरकार को प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।
२८. कथन सरकार द्वारा निधि प्राप्त बहुत-से स्वायत्त संस्थानों/संगठनों को
गैर-व्यावसायिक व्यक्तियों द्वारा चलाए जाने की सूचना है, जिससे
वे अव्यवस्था और बदइन्तजामी में परिणत हो रहे हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को संस्थाओं/संगठनों की स्थिति में सुधार लाने के उपाय सुझाने
के लिए तत्काल एक समिति नियुक्त करनी चाहिए।
घ्घ्. सरकार को इन संस्थाओं/संगठनों को अपनी आय और व्यय के बारे में
विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहना चाहिए।
२९. कथन सेल फोन प्रयोक्ताओं ने पाया कि टैरिफ प्लान उतने आकर्षक नहीं
हैं जितने टेलीकॉम कम्पनियों ने प्रोमोट किए थे और उन्होंने इस
बारे में विनियामक प्राधिकारियों को शिकायत की है।
कार्यवाहियाँ
घ्. विनियामक अधिकारियों द्वारा टेलीकॉम कम्पनियों को सभी प्लानों के
टैरिफ ढाँचों में पारदर्शी बने रहने के निर्देश देने चाहिए।
घ्घ्. सरकार को देश में परिचालनरत कम्पनियों की संख्या को सीमित करना
चाहिए।
निर्देश (प्र. सं. ३० और ३१) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन तथा
उसके बाद दो कार्यवाहियाँ घ् तथा घ्घ् दी गई हैं। एक कार्यवाही व्यवस्था में
सुधार के लिए लिया गया सरकार द्वारा आदेश या ठोस कदम होता है। दी
गई जानकारी के आधार पर ज्ञात कीजिए कि दिए गए कथन के लिए कौन-सी
कार्यवाही/कार्यवाहियाँ उचित है/हैं तथा वह तार्किक रूप से अनुसरण करती
है/हैं? (एँघ् ण्त्ीव् श्aग्ह २०१७)
उत्तर दीजिए
(a) यदि केवल घ् अनुसरण करती है
(ं) यदि केवल घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) यदि या तो घ् या घ्घ् अनुसरण करती है
(्) यदि न तो घ् तथा न ही घ्घ् अनुसरण करती है
(ा) यदि घ् तथा घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
३०. कथन राजधानी के निर्यातकों ने वाणिज्यिक बैंकों पर आरोप लगाते हुए
कहा कि वे रिजर्व बैंक के नियमानुसार पहले से निर्यात किए गए
माल से प्राप्त विदेशी मुद्रा पर इस वर्ष जनवरी से साख नहीं लगा
सकते।
कार्यवाहियाँ
घ्. वाणिज्यिक बैंकों के वे अधिकारी, जो इस मामले से सम्बद्ध हैं, सबको
जल्द ही निलम्बित किया जाएगा।
घ्घ्. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा, वाणिज्यिक बैंकों को ऐसा निर्देश देने से रोका
जाएगा।
३१. कथन कम्पनी के अधिकारी ने बताया कि उसकी अलमारी से कुछ धन
गायब हो गया है।
कार्यवाहियाँ
घ्. उसे सारे धन को स्टाफ के साथ मिलकर पुन: गिनना तथा उसका
बैलेन्सशीट से मिलान करना चाहिए।
घ्घ्. उसे पुलिस को बुलाना चाहिए।
निर्देश (प्र. सं. ३२-३९) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद
कार्यवाही घ् और घ्घ् दी गई हैं, कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय
निर्णय से है, जो समस्या नीति आदि के सन्दर्भ में सुधार अनुवर्तन या आगे की
जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित होता है। कथन में दी गई जानकारी के आधार
पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके बाद तय
करना है कि दिए गए सुझाव में से कौन-सी कार्यवाही कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत
रूप से अनुसरण करती है?
उत्तर दीजिए
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) न तो कार्यवाही घ् और न ही घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
३२. कथन दिल्ली में प्रदूषण और वायु की गुणवत्ता स्वीकार्य स्तर से परे हैं। यह
उद्योगों और वाहनों द्वारा हुए प्रदूषण के कारण है।
(RRँ Aथ्झ् २०१८)
कार्यवाहियाँ
घ्. वाहनों को क्रमश: विषम और सम दिनों में चलाने के लिए समूहों में विभाजित
किया जाना चाहिए।
घ्घ्. सरकार को नए कारखानों और वाहनों के पंजीकरण को रोकना चाहिए।
३३. कथन तमिलनाडु में विनिर्माण कम्पनियों को बिजली की कमी की गम्भीर
समस्या का सामना करना पड़ रहा है। (RRँ Aथ्झ् २०१८)
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को बिजली की इस समस्या का समाधान करने हेतु ठोस कदम उठाने
चाहिए।
घ्घ्. बिजली की बचत हेतु सरकार को विनिर्माण कम्पनियों को बन्द कर देना चाहिए।
३४. दिए गए कथनों को सही मानते हुए विचार करें और ये तय करें कि कथनों से
तर्कसंगत रूप से, कार्रवाई का कौन-सा प्रकार उचित है? (RRँ Aथ्झ् २०१८)
कथन बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण, नागरिकों का सामान्य जीवन अवरुद्ध
हो जाता है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को लोगों की मदद करने तथा जीवन और सम्पत्ति को विनाश से बचाने
के लिए उपाय करने चाहिए।
घ्घ्. सरकार को बेंगलुरु के सभी अस्पतालों में नि: शुल्क उपचार प्रदान करना
चाहिए।
३५. कथन एक व्यक्ति जोकि यूनियन का सक्रिय सदस्य है, अपने खराब व्यवहार
से अधिकारियों का अपमान करता रहता है।
कार्यवाहियाँ
घ्. उसका स्थानान्तरण कर देना चाहिए।
घ्घ्. इस बात की शिकायत यूनियन में दर्ज करानी चाहिए।
३६. कथन अधिकतर छात्र स्नातक के अन्तिम सेमेस्टर में प्रोजेक्ट में फेल हो गए।
कार्यवाहियाँ
घ्. प्रोजेक्ट के शिक्षक को इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए।
घ्घ्. सभी फेल छात्रों को ग्रेस (अंक) देकर पास्ा कर देना चाहिए।
३७. कथन एक सरकारी एयरलाइन्स कम्पनी लगातार घाटे में जा रही है।
कार्यवाहियाँ
घ्. कम्पनी को फिजूलखर्ची पर अविलम्ब नियन्त्रण करना चाहिए तथा किराया
बढ़ाने पर भी विचार करना चाहिए।
घ्घ्. सरकार को घाटे की राशि की भरपाई करके उस कम्पनी को निजी हाथों में बेच
देना चाहिए।
३८. कथन एक रिसर्च रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि अगले कुछ वर्षों में पेयजल की
समस्या बढ़ने वाली है, क्योंकि इसके स्रोतों में निरन्तर कमी आ रही है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को एक जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि पानी का
सदुपयोग हो सके।
घ्घ्. एक विशेषज्ञ टीम का गठन करना चाहिए ताकि वह पेयजल स्रोतों की वृद्धि
का उपाय कर इसके समुचित उपयोग की जानकारी दे सके।
३९. कथन चेन्नई में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है।
(Raरaेूप्aह झ्दत्ग्म ण्दहेूaंत २०१८)
कार्यवाहियाँ
घ्. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को भारी बारिश के दौरान होने वाले खतरे
से अवगत कराया जाना चाहिए।
घ्घ्. जीवन को नुकसान से बचाने के लिए सरकार को इन क्षेत्रों से लोगों को
स्थानान्तरित करना चाहिए।

निर्देश (प्र. सं. १-२५) नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही
के तीन उपाय घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा
प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के सन्दर्भ में सुधार, अनुवर्तन
या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित हो। कथन में दी गई जानकारी के
आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके
बाद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन-सी कार्यवाही (हियाँ)
कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रूप से अनुसरण करती है(हैं)?
१. कथन प्रत्येक वर्ष मानसून के दौरान शहर की अधिकांश सड़कों की हालत
खराब हो जाती है, जिससे यात्रियों को भारी समस्या होती है।
कार्यवाहियाँ
घ्. नगर निकाय को भविष्य में सड़कों की मरम्मत के ठेके देते समय भारी जुर्माने
की शर्त शामिल करनी चाहिए।
घ्घ्. शहर की सड़कों के रख-रखाव के प्रभारी नगर निकाय अधिकारियों से
स्पष्टीकरण माँगा जाना चाहिए कि प्रत्येक वर्ष सड़कों की हालत खराब क्यों
हो जाती है।
घ्घ्घ्. मानसून के दौरान आम जनता को अपने वाहन सड़क पर लाने से बचना
चाहिए। (न्न्ग्रaब्a ँaहव् झ्ध् २००७)
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) कार्यवाहियाँ घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् तीनों अनुसरण करती हैं
२. कथन सार्वजनिक क्षेत्र के कई उपक्रम पिछले कई वर्षों से घाटा उठा रहे हैं
और चालू वित्त वर्ष में भी स्थिति उतनी ही खराब है।
कार्यवाहियाँ
घ्. घाटा उठाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की इन कम्पनियों को तत्काल बन्द कर
दिया जाना चाहिए।
घ्घ्. सरकार को इन कम्पनियों को बेचने के लिए निजी क्षेत्र में सम्भावनाशील
खरीदार ढूँढ़ना चाहिए ताकि सरकार द्वारा किए गए निवेश का कुछ हिस्सा,
तो वापस मिल जाए।
घ्घ्घ्. इन कम्पनियों के सभी कर्मचारियों को उचित मुआवजा देकर छंटनी कर
दी जानी चाहिए और अचल आस्तियों को बिक्री के लिए रख देना
चाहिए।
(a) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् तीनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
३. कथन पिछले कुछ दिनों के दौरान स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती
अधिकाधिक रोगी मलेरिया से पीड़ित पाए जा रहे हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. मलेरिया से पीड़ित सभी रोगियों को अस्पताल से तत्काल छुट्टी दे दी जानी
चाहिए।
घ्घ्. अस्पताल प्राधिकारियों को अस्पताल में नये रोगियों को भर्ती करने पर
तत्काल रोक लगा देनी चाहिए।
घ्घ्घ्. मलेरिया से पीड़ित सभी रोगियों को एक अलग वार्ड में रखा जाना
चाहिए। (ळँघ् झ्ध् २०१०)
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) कोई भी कार्यवाही अनुसरण नहीं करती है
४. कथन पिछली तिमाहियों के दौरान हुई भारी हानि के कारण एक बड़े
प्राइवेट बैंक ने अपने एक-तिहाई कर्मचारियों की छँटनी करने का
निर्णय लिया है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को एक अधिसूचना जारी कर आम जनता को इस बैंक के साथ अपने
सभी लेन-देन रोक देने के लिए कहना चाहिए।
घ्घ्. सरकार को इस बैंक को अपने कर्मचारियों की छँटनी नहीं करने के निर्देश
देने चाहिए।
घ्घ्घ्. सरकार को देश के केन्द्रीय बैंक को इस बैंक की गतिविधियों की छानबीन
आरम्भ कर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहना चाहिए।
(a) कोई कार्यवाही अनुसरण नहीं करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(ा) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
५. कथन पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के अभियान में भाग लेते समय भगदड़ के
कारण एक उम्मीदवार मर गया।
कार्यवाहियाँ
घ्. भर्ती प्रक्रिया के प्रभारी अधिकारियों को तुरन्त निलम्बित कर दिया जाना
चाहिए।
घ्घ्. अधिकारियों के एक दल को उन परिस्थितियों का पता लगाने के लिए कहा
जाना चाहिए, जिनके कारण उम्मीदवार की मृत्यु हुई है और एक सप्ताह के
भीतर उसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा जाना चाहिए।
घ्घ्घ्. भविष्य में ऐसी घटनाएँ टालने के लिए सरकार को गृह-विभाग से कहना
चाहिए कि उन्हें उम्मीदवारों की संख्या को अधिक दिनों में स्टैगर कर देना
चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
६. कथन कमजोर मानसून के कारण देश के बहुत-से भागों में कम वर्षा होने
की विशेषज्ञों को आशंका है।
कार्यवाहियाँ
घ्. देश के विभिन्न भागों में वर्षा की मात्रा का अध्ययन करने के लिए सरकार को
तत्काल विशेषज्ञों की एक समिति स्थापित करनी चाहिए।
घ्घ्. कम वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों को राहत आपूर्ति देने के लिए सरकार को व्यवस्था
करनी चाहिए।
घ्घ्घ्. प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को खरीफ के मौसम के दौरान कम पानी की
आवश्यकता वाली फसलों को उगाने की सलाह दी जानी चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
७. कथन शहर के विभिन्न समुद्र तटों पर मानसून के दौरान समुद्र में तैरते हुए
प्रत्येक वर्ष बहुत-से लोग डूबकर मर जाते हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. मानसून के दौरान नगर प्रशासन को प्रत्येक समुद्र तट पर कम-से-कम दो
लाइफ गार्ड तैनात करने चाहिए।
घ्घ्. मानसून के दौरान समुद्र में तैरते समय सावधान रहने के लिए नगर प्रशासन
को लोगों को चेतावनी देने की व्यवस्था करनी चाहिए।
घ्घ्घ्. समुद्र तटों के जोखिम भरे भागों में लोगों को उन क्षेत्रों में समुद्र में जोखिम
नहीं लेने की सूचना देते हुए नगर प्रशासन को साइन पोस्ट प्रमुखता से
लगाने चाहिए।
(a) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ं) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(म्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(्) सभी कार्यवाहियाँ अनुसरण करती हैं
(ा) कोई भी कार्यवाही अनुसरण नहीं करती है
८. कथन अंग्रेजी भाषा के प्रश्न-पत्र में खराब निष्पादन के कारण हाल ही में
आयोजित एएण् की अन्तिम परीक्षा में बहुत-से विद्यार्थी अनुत्तीर्ण
हुए हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. अंग्रेजी भाषा के सक्षम शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए सरकार को सभी
स्कूलों को तत्काल एक परिपत्र जारी करना चाहिए।
घ्घ्. सरकार द्वारा संचालित होने वाले पुनश्चर्या पाठ्यक्रम में अपने अंग्रेजी भाषा
के शिक्षकों को भेजने के लिए सरकार को सभी स्कूलों को तत्काल अनुदेश
देने चाहिए।
घ्घ्घ्. सरकार को परीक्षा निकाय को भावी परीक्षा में अंग्रेजी भाषा के प्रश्न-पत्र का
कठिनाई स्तर कम करने के अनुदेश देने चाहिए।
(a) कोई भी कार्यवाही अनुसरण नहीं करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) सभी कार्यवाहियाँ अनुसरण करती हैं
९. कथन स्कूल द्वारा दिया गया मिड-डे-मील खाने के बाद स्थानीय स्कूल के
बहुत-से विद्यार्थी बीमार पड़ गए।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को स्कूल के प्रधानाचार्य को तुरन्त निलम्बित करना चाहिए।
घ्घ्. स्कूल के प्राधिकारियों को विद्यार्थियों की बीमारी के कारण का पता लगाने के
लिए जाँच आरम्भ करनी चाहिए।
घ्घ्घ्. सरकार को उस स्कूल को यह अनुदेश देना चाहिए कि वह अगले आदेश
मिलने तक मिड-डे-मील योजना स्थगित कर दें।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
१०. कथन मानसून में वर्षा के कारण शहर की अधिकांश सड़कें मोटर चलाने
योग्य नहीं रही थीं।
कार्यवाहियाँ
घ्. नागरिक प्राधिकरण को सड़कों की स्थिति खराब करने के लिए जिम्मेदार
कारणों का पता लगाने के लिए जाँच आरम्भ करनी चाहिए।
घ्घ्. नागरिक प्राधिकरण को शहर की सड़कों की दशा अच्छी बनाए रखने के लिए
जिम्मेदार अधिकारी के सामने अनुशासनिक कार्यवाही आरम्भ करनी चाहिए।
घ्घ्घ्. ऐसे सभी ठेकेदार जिन्हें इन सड़कों के रख-रखाव का काम सौंपा गया था,
उनका नाम काली सूची में दर्ज किया जाना चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) सभी कार्यवाहियाँ अनुसरण करती हैं
११. कथन हाल ही की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, देश में बहुत-से राज्यों में,
प्रति हजार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या में चिन्ताजनक
कमी हुई है।
कार्यवाहियाँ
घ्. परिस्थिति की गम्भीरता निश्चित करने के लिए सरकार को एक और
जनगणना का आयोजन करना चाहिए।
घ्घ्. बालिका भ्रूणहत्या के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को पकड़ने के लिए सरकार
को सारे प्रयास करने चाहिए।
घ्घ्घ्. परिवार में बालिका होने के महत्त्व की प्रमुख विशेषताएँ बताने के लिए
सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में सरकार को अभियान आरम्भ करना चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
१२. कथन अप्रâीकी देशों से भारत आने वाले कई पर्यटक प्रतिबन्धित नशीले
पदार्थों की तस्करी करते हुए, भारत में विभिन्न हवाई अड्डों पर
पकड़े गए हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. भारत को तत्काल अप्रâीकी नागरिकों को पर्यटक वीजा देना बन्द करना
चाहिए।
घ्घ्. तस्करी के ऐसे सभी मामलों का पता लगाने के लिए एयरपोर्ट प्राधिकरण और
एन्फोर्सिंग एजेन्सियों को कड़ी सावधानी बरतने के लिए कहा जाना चाहिए।
घ्घ्घ्. अपराधियों को पाठ पढ़ाने के लिए प्रतिबन्धित नशीले पदार्थों की तस्करी
करते हुए पकड़े गए विदेशियों को आजीवन कारावास की सजा दी जानी
चाहिए। (Rँघ् ध्ffग्म्ी २००९)
(a) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ं) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) सभी कार्यवाहियाँ अनुसरण करती हैं
१३. कथन दो स्थानीय क्लबों के सदस्य कभी-कभी मुख्य सड़क पर एक-दूसरे
से लड़ते हैं और यातायात को रोक देते हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. स्थानीय पुलिस थाने को मुख्य सड़क पर चौबीसों घण्टे पुलिसकर्मी तैनात
करने चाहिए।
घ्घ्. लड़ाई-झगड़े में लिप्त लोगों की शिनाख्त की जानी चाहिए और उन्हें जेल में
डालना चाहिए।
घ्घ्घ्. स्थानीय प्रशासन को तत्काल प्रभाव से दोनों क्लबों के प्रबन्धन को भंग कर
देना चाहिए।
(a) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ं) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(म्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(्) कार्यवाहियाँ घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् तीनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
१४. कथन स्थानीय स्कूल के बहुत-से बच्चे पिछले छ: महीने में लगातार चौथी
बार स्कूल वैâण्टीन में तैयार किया भोजन खाकर बीमार पड़े।
कार्यवाहियाँ
घ्. स्कूल प्रबन्धन को तत्काल वैâण्टीन का ठेका समाप्त कर देना चाहिए और
मुआवजा माँगना चाहिए।
घ्घ्. स्कूल प्रबन्धन को सभी बच्चों को वैâण्टीन से खाद्य वस्तुएँ न खाने के लिए
कहना चाहिए।
घ्घ्घ्. वैâण्टीन के मालिक को लापरवाही के लिए तत्काल गिरफ्तार किया जाना
चाहिए।
(a) कोई भी कार्यवाही अनुसरण नहीं करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
१५. कथन आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के सामने विरोध प्रकट
करने के लिए बहुत-से सक्रिय राजनीतिक प्रतिभागियों ने प्रदर्शन कर
व्यस्ततम् समय में शहर में वाहनों के आवागमन को रोकने का निर्णय
लिया है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को तत्काल देश में हर प्रकार के आन्दोलनों पर प्रतिबन्ध लगा देना
चाहिए।
घ्घ्. शहर में वाहनों के आवागमन में सहायता करने के लिए शहर के पुलिस
प्राधिकरण को शहर में सभी जगह अतिरिक्त बल तैनात करने चाहिए।
घ्घ्घ्. राज्य प्रशासन को शहर में रहने वाले ज्ञात अपराधियों की निवारक
गिरफ्तारी करनी चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
१६. कथन पिछले दो दिनों के दौरान भारी बे-मौसम बरसात ने राज्य में सामान्य
जन-जीवन ठप कर दिया है। इसमें पाँच लोगों की मृत्यु हो गई,
किन्तु इससे राज्य में भारी जल संकट की समस्या में बहुत राहत हुई
है।
कार्यवाहियाँ
घ्. इस संकट भरी परिस्थिति की समीक्षा के लिए राज्य सरकार को एक समिति
का गठन करना चाहिए।
घ्घ्. राज्य के सभी प्रमुख शहरों में पेयजल के प्रयोग सम्बन्धी सभी प्रतिबन्ध
सरकार को तुरन्त हटा देने चाहिए।
घ्घ्घ्. राज्य में सभी प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार को राहत सामग्री भेजनी
चाहिए। (ँध्ँ झ्ध् २००६)
(a) कोई भी कार्यवाही अनुसरण नहीं करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(म्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(ा) कार्यवाहियाँ घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् सभी अनुसरण करती हैं
१७. कथन एक सामुदायिक भोज में परोसी गई मिठाइयों का उपभोग करने के
बाद इलाके के बहुत-से लोग बीमार पड़ गए हैं और उन्हें स्थानीय
अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कार्यवाहियाँ
घ्. पुलिस को मिठाई बनाने के लिए जिम्मेदार सभी व्यक्तियों को तुरन्त
गिरफ्तार करना चाहिए।
घ्घ्. स्थानीय अस्पतालों में भर्ती किए गए लोगों को तत्काल बड़े अस्पतालों में
स्थानान्तरित किया जाना चाहिए।
घ्घ्घ्. स्थानीय खाद्य और औषधि प्राधिकरण को बीमारी के कारण की जाँच करनी
चाहिए और आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् अनुसरण करती हैं
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् अनुसरण करती हैं
(ा) सभी कार्यवाहियाँ अनुसरण करती हैं
१८. कथन बेहतर जीवन-स्तर की तलाश में ग्रामीण क्षेत्र से लोग शहरों की ओर
िंखचे चले आ रहे हैं, जिससे नगरों पर जन-भार बढ़ता जा रहा है।
कार्यवाहियाँ
घ्. नगरों में अधिक-से-अधिक सुविधाएँ उपलब्ध करानी चाहिए।
घ्घ्. सरकार को प्रत्येक पंचायत में रोजगार के अवसरों का सृजन करना चाहिए।
घ्घ्घ्. सरकार को प्रत्येक पंचायत में बिजली, अध्ययन, चिकित्सा तथा अन्य
आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराना चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(ं) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(म्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) कार्यवाहियाँ घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् तीनों अनुसरण करती हैं
१९. कथन संशोधित वेतनमान लागू नहीं करने के प्रबन्धन के निर्णय का विरोध
करने के लिए स्थानीय स्कूल के बहुत-से शिक्षकों ने प्रधानाचार्य को
अपने त्याग-पत्र दे दिए।
कार्यवाहियाँ
घ्. स्कूल प्रबन्धन को त्याग-पत्रों को स्वीकार कर नये शिक्षकों की नियुक्ति करनी
चाहिए।
घ्घ्. वेतन वृद्धि पर विचार करने का आश्वासन देते हुए स्कूल प्रबन्धन को, शिक्षकों
को बने रहने के लिए उन्हें खुश करना चाहिए।
घ्घ्घ्. स्कूल प्रबन्धन को दिशा-निर्देशों के लिए सरकार से सम्पर्क करना चाहिए।
(घ्ह्ग्aह ँaहव् झ्ध् २००५)
(a) कोई भी कार्यवाही अनुसरण नहीं करती है
(ं) कार्यवाही घ् या घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ा) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
२०. कथन हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड तेल की कीमतें पर्याप्त बढ़ गई
हैं और अमेरिका में रिफाइनरियों के बन्द होने के कारण निकट
भविष्य में इनमें और वृद्धि होने की सम्भावना है।
कार्यवाहियाँ
घ्. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड तेल की कीमत के अनुसार सरकार को पेट्रोलियम
कम्पनियों को खुदरा कीमत निर्धारित करने की छूट देनी चाहिए।
घ्घ्. देशी बाजार में खुदरा कीमत पर कर भार घटाकर क्रूड तेल की कीमत में
वृद्धि का अंश सरकार को वहन करना चाहिए।
घ्घ्घ्. पेचीदा बाजार स्थिति से बाहर निकलने के लिए सरकार को पेट्रोलियम
कम्पनियों का निजीकरण करना चाहिए।
(a) कार्यवाही घ् या घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(ं) कार्यवाही घ्घ् या घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) कार्यवाही घ् या घ्घ् अनुसरण करती है
(्) सभी कार्यवाहियाँ अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
२१. कथन आइलैण्ड शहर में अचानक बादल फटने से अप्रत्याशित बारिश हो
गई, जिससे सारे इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। बड़ी
संख्या में लोग पँâसे रह गए।
कार्यवाहियाँ
घ्. भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन को तत्काल एक
कार्य योजना लागू करनी चाहिए।
घ्घ्. पँâसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए स्थानीय प्रशासन को
तत्काल अपने कर्मी तैनात करने चाहिए।
घ्घ्घ्. स्थानीय प्रशासन को सभी नागरिकों को स्थिति के सुधरने तक सड़क पर
निकलने का जोखिम न उठाने की सलाह देनी चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) कार्यवाहियाँ घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् तीनों अनुसरण करती हैं
२२. कथन पिछले कुछ वर्षों के दौरान राज्य में बहुत-से जिलों में स्कूल छोड़ देने
वालों की दर में भारी वृद्धि हुई है, क्योंकि इनके माता-पिता इनसे
दूसरों के खेतों में काम करवाते हैं ताकि वे उनके लिए दिन में
कम-से-कम एक बार के भोजन के लिए पर्याप्त कमाई करें।
कार्यवाहियाँ
घ्. माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए
सरकार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से इन जिलों में गरीबों को
खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था करनी चाहिए।
घ्घ्. सरकार को जिले के कुछ स्कूलों को बन्द कर इनके शिक्षकों को पास के
स्कूलों में तैनात करना चाहिए और शेष बच्चों को इन स्कूलों में भर्ती होने के
लिए कहना चाहिए।
घ्घ्घ्. कक्षाओं में उपस्थित रहने के बदले अपने बच्चों पर खेतों में काम करने के
लिए दबाव डालने वाले सभी माता-पिता के लिए सरकार को गिरफ्तारी के
वॉरण्ट जारी करना चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
२३. कथन सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण
की प्रक्रिया, जिनसे राजकोष को करोड़ों रुपयों की हानि हुई है, के
विरोध में देश में सरकारी संगठनों और सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों के
सभी कर्मचारियों ने एक दिन की हड़ताल की है।
कार्यवाहियाँ
घ्. ऐसे सभी कर्मचारी जो काम पर उपस्थित नहीं थे, उन्हें निलम्बित किया
जाना चाहिए।
घ्घ्. सरकार को, सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों के
निजीकरण की प्रक्रिया रोक देनी चाहिए।
घ्घ्घ्. देश के सभी संगठनों के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किए जाने पर सरकार
द्वारा सम्पूर्ण प्रतिबन्ध घोषित किया जाना चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
२४. कथन बहुत-सी स्कूल बसों ने सुरक्षा दिशा-निर्देशों का उचित पालन किए
बिना ण्र्‍उ किट लगवाई हैं। इसके परिणामस्वरूप शॉर्ट सर्किट के
कारण इन बसों में आग लगने की घटनाएँ हो जाती हैं और स्कूली
बच्चों का जीवन खतरे में पड़ जाता है।
कार्यवाहियाँ
घ्. क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण को उन सारी स्कूल बसों की जाँच करनी चाहिए,
जिनमें ण्र्‍उ किट लगाई गई है।
घ्घ्. स्कूल प्रबन्धकों को ण्र्‍उ किट लगी बसों को किराए पर लेना तत्काल बन्द
कर देना चाहिए।
घ्घ्घ्. सरकार को स्कूली बसों में ण्र्‍उ किट के प्रयोग पर रोक लगाने की
अधिसूचना जारी करनी चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
२५. कथन यह रिपोर्ट की गई है कि पिछले एक पखवाड़े के दौरान शहर के
व्यस्त हवाई अड्डे पर दो हवाई जहाजों की तीन बार दुर्घटनाएँ
होते-होते बची हैं। इन सभी मामलों में दोनों हवाई जहाज खतरनाक
तरीके से एक-दूसरे के करीब आ गए और पायलटों के समय पर
कार्यवाही करने से टकराने से बच गए।
कार्यवाहियाँ
घ्. इन घटनाओं में शामिल छ: हवाई जहाजों के पायलटों को तत्काल डी-रोस्टर
कर देना चाहिए।
घ्घ्. शहर के हवाई अड्डे के ऊपर आकाश में भीड़ कम करने के लिए अगले
कुछ महीनों के लिए कुछ फ्लाइटें दूसरे हवाई अड्डों को भेज देनी
चाहिए।
घ्घ्घ्. शहर के हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कण्ट्रोलरों को ऐसी दबाव वाली
स्थितियों को सम्भालने के लिए खुद को तैयार करने के लिए बैच-वार
रिप्रâेशर कोर्सों में भेजना चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
निर्देश (प्र.सं. २६-३१) निम्नलिखित प्रश्नों में जो भी उपयुक्त कार्यवाही हों, उसे
दिए गए उत्तर विकल्पों के आधार पर चुनें।
२६. कथन गाँवों से शहरों की ओर पलायन दोनों के लिए खराब है।
कार्यवाहियाँ
घ्. गाँवों में नियुक्ति अनिवार्य बनानी चाहिए।
घ्घ्. गाँवों में रोजगार के अवसर बनाने चाहिए।
घ्घ्घ्. गाँवों और शहरों को जोड़ने के लिए ट्रेनें होनी चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् उपयुक्त है (ळूूaraव्प्aह् झ्एण् झ्rा २०१४)
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् उपयुक्त है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् उपयुक्त है
(्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों उपयुक्त हैं
२७. कथन नाभिकीय शक्ति एक देश को सुरक्षित नहीं कर सकती।
कार्यवाहियाँ
घ्. नाभिकीय शक्ति को बढ़ाना बन्द कर देना चाहिए।
घ्घ्. नाभिकीय क्षमता को नष्ट कर देना चाहिए।
घ्घ्घ्. कूटनीतिक सम्बन्धों को सुधारने पर बल देना चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् उपयुक्त है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् उपयुक्त है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् उपयुक्त है
(्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों उपयुक्त हैं
२८. कथन घने कोहरे के कारण हवाई यात्रा को सुचारु रूप से चलाने में
अत्यधिक परेशानी हो रही है।
कार्यवाहियाँ
घ्. जब भी घना कोहरा हो हवाई यात्रा को स्थगित रखना चाहिए।
घ्घ्. लोगों से यह कहना चाहिए कि वे यदि बहुत जल्दी में हों, तो किसी और
सुविधाजनक माध्यम को अपनाएँ तथा टिकट को रद्द करा लें।
घ्घ्घ्. सरकार को अविलम्ब ऐसी तकनीक को अपनाना चाहिए, जिससे कोहरे में भी
आवागमन सुचारु रूप से चले।
(a) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् उपयुक्त हैं
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् उपयुक्त है
(म्) या तो कार्यवाही घ्घ्घ् या घ् तथा घ्घ् उपयुक्त है
(्) उपरोक्त सभी कार्यवाहियाँ उपयुक्त हैं
२९. कथन सरकार के पास बजट राशि कम होने के कारण मिड-डे-मील को
वापस से लिया गया, जिससे विद्यार्थियों द्वारा स्कूल छोड़ने की संख्या
अत्यधिक बढ़ गई है।
कार्यवाहियाँ
घ्. स्कूलों की संख्या कम कर देनी चाहिए।
घ्घ्. सरकार को बजट राशि बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों की
संख्या को पूर्ववत् कायम रखा जा सके।
घ्घ्घ्. मिड-डे-मील में भोजन की गुणवत्ता कम कर देनी चाहिए ताकि उपलब्ध बजट
में ही मिड-डे-मील को चलाया जा सके।
(a) केवल कार्यवाही घ्घ् उपयुक्त है
(ं) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् उपयुक्त हैं
(म्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् उपयुक्त हैं
(्) सभी कार्यवाहियाँ उपयुक्त हैं
३०. कथन कल समाप्त हुए त्योहार अर्थात् दुर्गापूजा के दौरान शहर में अपराधों
की संख्या में वृद्धि हुई थी।
कार्यवाहियाँ
घ्. पुलिस को ऐसा होने का कारण पता करना चाहिए।
घ्घ्. आगे से पुलिस को त्योहारों के दौरान अधिक-से-अधिक गश्त लगानी चाहिए।
घ्घ्घ्. लोगों को सचेत करना चाहिए कि वे जब घर से बाहर निकलें, तो सुरक्षा जैसे
ताला आदि सही तरीके से लगाकर जाएँ।
घ्न्न्. भीड़ में लोगों को सचेत रहना चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् उपयुक्त है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् उपयुक्त है
(म्) केवल कार्यवाही घ्न्न् उपयुक्त है
(्) सभी कार्यवाहियाँ उपयुक्त हैं
३१. कथन इस वर्ष १२वीं कक्षा में २ लाख से अधिक छात्र पास हुए हैं, लेकिन
केवल ७० हजार छात्रों को कॉलेज में दाखिला मिला।
कार्यवाहियाँ
घ्. १२वीं की परीक्षा में केवल ७० हजार छात्रों को ही पास करना चाहिए ताकि
सभी कॉलेजों में दाखिला ले सकें।
घ्घ्. सम्पन्न छात्रों को विदेशों में दाखिला लेना चाहिए ताकि अधिक-से-अधिक
छात्र स्थानीय कॉलेजों में दाखिला ले सकें।
घ्घ्घ्. सरकार को सरकारी कॉलेजों के साथ-साथ प्राइवेट कॉलेजों को खोलने पर
भी ध्यान देना चाहिए।
घ्न्न्.सरकार को दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम को भी बढ़ावा देना चाहिए।
(a) कार्यवाहियाँ घ्, घ्घ्घ् और घ्न्न् उपयुक्त हैं
(ं) कार्यवाहियाँ घ्घ्घ् और घ्न्न् उपयुक्त हैं
(म्) केवल कार्यवाही घ्न्न् उपयुक्त है
(्) सभी कार्यवाहियाँ उपयुक्त हैं

निर्देश (प्र.सं. १-१३) नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही
के दो उपाय घ् और घ्घ् दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा
प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के सन्दर्भ में सुधार, अनुवर्तन
या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित है। नीचे दी गई जानकारी के
आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके
बाद तय करना है कि किन्हीं सुझावों में से कौन-सी कार्यवाही कार्यान्वयन के लिए
तर्कसंगत रूप से अनुसरण करती हैं?
उत्तर दीजिए
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) कार्यवाही घ् या घ्घ् अनुसरण करती है
(्) न ही कार्यवाही घ् और न ही कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(ा) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
१. कथन पिछले छ: महीनों के दौरान तटीय शहर के बहुत-से लोग श्वास
सम्बन्धी रोगों से पीड़ित हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. प्रभावित लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार को
तत्काल स्वास्थ्य व्यवसाय का एक दल भेजना चाहिए।
घ्घ्. ऐसे रोग से पीड़ित लोगों को एक विशेष वार्ड में रखा जाना चाहिए और
उनका उचित इलाज किया जाना चाहिए।
२. कथन वर्षा ऋतु के आगमन के साथ शहर की सड़कों की स्थिति खराब होने
लगी है।
कार्यवाहियाँ
घ्. राज्य सरकार को सड़क विकास प्राधिकरण को नियमित रूप से सड़कों का
रख-रखाव करने के निर्देश देने चाहिए।
घ्घ्. सिस्टम में सुधार कर लोगों की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं का ध्यान रखते
हुए उन्हें साझे/सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित
किया जाना चाहिए।
३. कथन लगातार आर्थिक विकास के बावजूद, हमारा देश गरीबी नहीं मिटा
पाया है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले समाज के वर्ग की ओर अपना
ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
घ्घ्. उच्च आय वर्ग के लोगों को स्वैच्छिक रूप से सरकार की गरीबी दूर करने
की योजना में योगदान देना चाहिए।
४. कथन पिछले कुछ वर्षों से आतंकी हमलों की घटनाएँ सतत् बढ़ती जा
रही हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. सभी राज्यों में अप्रवासियों पर कड़ा नियन्त्रण लगाया जाना चाहिए।
घ्घ्. साझे सार्वजनिक परिवहन में प्रवासियों को बैगेज ले जाने की छूट नहीं दी
जानी चाहिए।
५. कथन अनुत्तीर्ण होने के भय से आत्महत्या करने वाले विद्यार्थियों की संख्या
में हर वर्ष वृद्धि होती जा रही है।
कार्यवाहियाँ
घ्. माता-पिता और शिक्षकों को बच्चों पर उच्च उपलब्धि के लिए दबाव नहीं
डालना चाहिए किन्तु उन्हें बच्चों को वास्तविक स्थिति का सामना करने में
सहायता करनी चाहिए।
घ्घ्. विद्यार्थियों को नियमित रूप से परामर्श देने के लिए स्कूल/कॉलेज प्राधिकरणों
को परामर्शदाता नियुक्त करने चाहिए।
६. कथन सम्बद्ध सरकारी प्राधिकारियों के ध्यान में आपदा के बाद बहुत-से झूठे
दावों के मामले आए हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को सम्बद्ध अधिकारियों द्वारा पहचान का कड़ा सत्यापन सुनिश्चित
करना चाहिए।
घ्घ्. इस स्थिति को सम्भालने के लिए सरकार को अधिक संख्या में अधिकारी
तैनात करने चाहिए।
७. कथन आपूर्ति और माँग बेमेल होने के कारण स्थानीय बाजार में आम के
भाव बहुत गिर गए हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को आम के थोक -विक्रेताओं को अन्य राज्यों के बाजारों में आम
बेचने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
घ्घ्. सरकार को किसानों को गूदा निकालकर उसे थोक -विक्रेताओं को बेचने के
लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
८. कथन सड़क दुर्घटनाओं के मामले विशेषकर शहरी क्षेत्रों में लगातार बढ़
रहे हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. शहरी क्षेत्रों के परिवहन अधिकारियों को वाहनों के रख-रखाव के लिए कठोर
मानदण्ड लगाने चाहिए।
घ्घ्. जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाए, ट्रैफिक पुलिस को
उनको कठोर दण्ड देना चाहिए।
९. कथन हाल ही की विश्वविद्यालय परीक्षाओं में बहुत-से विद्यार्थी अनुचित
साधनों का उपयोग करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए।
कार्यवाहियाँ
घ्. भविष्य में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में बैठने के लिए इन सभी विद्यार्थियों
पर रोक लगाई जानी चाहिए।
घ्घ्. अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़े गए विद्यार्थी पुलिस के सुपुर्द
किए जाने चाहिए।
१०. कथन कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों को हाल ही में सताए जाने
के विरोध में स्थानीय पुलिस थाने के बाहर बड़ी भीड़ इकट्ठी हो
गई।
कार्यवाहियाँ
घ्. पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी को अनुदेश दिए जाने चाहिए कि वह भीड़
को तत्काल तितर-बितर हो जाने के लिए कहे।
घ्घ्. पुलिस प्राधिकरण को आरोपों के विषय में तत्काल जाँच आरम्भ करनी चाहिए
और तद्नुसार जनता को सूचित करना चाहिए।
११. कथन अत्यधिक फीस वृद्धि के विरोध में स्थानीय पब्लिक स्कूल के अधिकांश
विद्यार्थियों के माता-पिता ने स्कूल से अपने प्रतिपाल्यों को निकाल लेने
का निर्णय लिया है।
कार्यवाहियाँ
घ्. स्कूल प्राधिकरण को माता-पिताओं के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए और
किन परिस्थितियों में फीस बढ़ानी पड़ी है यह समझाना चाहिए।
घ्घ्. यदि स्कूल से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को निकाल लिया जाता है, तो स्कूल
प्राधिकरण को तत्काल रिक्तियों को भरने के लिए नये विद्यार्थियों की खोज
करनी चाहिए।
१२. कथन एक स्थानीय स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने
वाले विद्यार्थियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, अस्वीकृत
आवेदकों के माता-पिता को यह विश्वास दिलाने में स्कूल प्राधिकारियों
को कठिनाई नहीं है।
कार्यवाहियाँ
घ्. स्कूल प्राधिकारियों को आवश्यक संख्या के चयन हेतु विद्यार्थियों को प्रवेश देने
सम्बन्धी वस्तुनिष्ठ मापदण्ड तत्काल दर्शाने चाहिए।
घ्घ्. शेष विद्यार्थियों के समावेश के लिए स्कूल प्राधिकारियों को उस क्षेत्र में दूसरा
स्कूल खोलना चाहिए।
१३. कथन एक महीने की अवधि में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें
लगभग ४०ज्ञ् बढ़ गई हैं और उनके नीचे आने के आसार नजर नहीं
आते हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. कीमत वृद्धि आत्मसात् करने के लिए देशी खुदरा बाजार में पेट्रोल की कीमतें
तत्काल लगभग ३०ज्ञ् बढ़ाई जानी चाहिए।
घ्घ्. कीमत वृद्धि आत्मसात् करने के लिए सरकार को तेल विपणन कम्पनियों को
सहायता उपलब्ध करानी चाहिए। (एँघ् झ्ध् २००८)
निर्देश (प्र. सं. १४-१८) नीचे प्रत्येक प्रश्न में कथन एवं कार्यवाही घ् और घ्घ् को
लेकर निर्णय लेने सम्बन्धी समस्या दी गई हैं। निम्न में से सही उत्तर दीजिए।
(a) यदि केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है (ण्उझ्एण् झ्rा २०१७)
(ं) यदि केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) यदि या तो कार्यवाही घ् या घ्घ् अनुसरण करती है
(्) यदि न कार्यवाही घ् और न ही घ्घ् अनुसरण करती है
(ा) यदि दोनों कार्यवाहियाँ घ् व घ्घ् अनुसरण करती हैं
१४. कथन मानसून के दौरान हर वर्ष बहुत से गाँव बाढ़ की समस्या का सामना
करते हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. समय रहते लोगों द्वारा गाँव खाली करना आवश्यक है।
घ्घ्. बाढ़ को नियन्त्रित करने के लिए सरकार को डैम बनाना आदि आवश्यक
कार्रवाई करनी चाहिए।
१५. कथन पुलिस आम आदमी को प्रताड़ित करती है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए।
घ्घ्. पुलिस बल को जनता से व्यवहार करने के लिए शिक्षित करना चाहिए।
१६. कथन नौजवान लोग अपने बुजुर्गों की देखभाल नहीं करते हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। घ्घ्. वृद्धाश्रम खोलने चाहिए।
१७. कथन स्कूल ड्रेस गरीब माँ-बाप के लिए बोझ है।
कार्यवाहियाँ
घ्. गरीब-माँ-बाप को स्कूल ड्रेस खरीदनी छोड़ देनी चाहिए।
घ्घ्. गरीब स्कूल बालकों को ड्रेस पर छूट देनी चाहिए।
१८. कथन व्यापार संघों की वजह से औद्योगिक उत्पादन में कमी आती है।
कार्यवाहियाँ
घ्. व्यापार संघ पर प्रतिबन्ध लगना चाहिए।
घ्घ्. औद्योगिक इकाइयों में लोगों को अस्थाई नौकरी देनी चाहिए।
निर्देश (प्र.सं. १९-२८) नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही
के तीन उपाय घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा
प्रशासकीय निर्णय से है, जो समस्या, नीति आदि के सन्दर्भ में सुधार, अनुवर्तन
या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित हो। कथन में दी गई जानकारी के
आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके
बाद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन-सी कार्यवाही (हियाँ) कार्यान्वयन
के लिए तर्कसंगत रूप से अनुसरण करती है (हैं)?
१९. कथन पिछले कुछ सप्ताहों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. कीमतों की प्रवृत्ति के अध्ययन के लिए सरकार को एक विशेषज्ञ समिति का
गठन करना चाहिए।
घ्घ्. सरकार को आवश्यक वस्तुओं पर कर तुरन्त समाप्त कर देने चाहिए।
घ्घ्घ्. सरकार को आम जनता को सूचित करना चाहिए कि कुछ दिनों के लिए
आवश्यक वस्तुओं की खरीद न करें।
(a) कोई भी कार्यवाही अनुसरण नहीं करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(ा) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
२०. कथन दमा पीड़ितों के मामले खासकर बड़े शहरों में बढ़ते जा रहे हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. नगर प्राधिकरणों को नाममात्र दरों पर दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित
करनी चाहिए।
घ्घ्. नगर प्राधिकरणों को वाहनों के उत्सर्जन से होने वाले वायु-प्रदूषण को
नियन्त्रित करने की आवश्यकता है।
घ्घ्घ्. बिना अनुमति के पेड़ काटने के कृत्यों के लिए कठोर सजा देनी चाहिए।
(a) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ं) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(म्) केवल घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) केवल घ्घ् अनुसरण करती है
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
२१. कथन पिछले पाँच वर्षों की तुलना में प्राकृतिक आपदाओं की घटनाएँ अब
अधिक होने लगी हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को संकट के समय प्रबन्धन की कार्य योजना के साथ हमेशा तैयार
रहना चाहिए।
घ्घ्. सरकार को ऐसी विकासात्मक गतिविधियों की अनुमति नहीं देनी चाहिए,
जिनसे प्रकृति को कोई नुकसान होने की सम्भावना हो।
घ्घ्घ्. सरकार को विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए योजना बनाने के लिए
पर्यावरणविदों और वैज्ञानिकों की एक समिति बनानी चाहिए।
(a) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ं) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(म्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(्) कार्यवाहियाँ घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् तीनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
२२. कथन हमारे देश में ँझ्ध् की नौकरियों के आने के बावजूद बड़ी संख्या में
शिक्षित युवा बेरोजगार हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को सभी बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए।
घ्घ्. सरकार को विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न योजनाएँ आरम्भ करनी चाहिए, जो
रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।
घ्घ्घ्. समाज और सरकार को युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा की ओर प्रोत्साहित
करने के प्रयास करने चाहिए।
(a) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ं) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(म्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(्) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
२३. कथन राज्य के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की
संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को तत्काल स्थिति की समीक्षा करने के लिए और इस प्रवृत्ति को बदलने
के उपाय सुझाने के लिए एक समिति स्थापित करनी चाहिए।
घ्घ्. सरकार को छात्रों के माता-पिता के लिए एक अभिमुखता कार्यक्रम आयोजित
करना चाहिए, जिसमें उनके बच्चों की शिक्षा की आवश्यकताओं पर बल दिया
जाए।
घ्घ्घ्. जहाँ ५०ज्ञ् से अधिक बच्चे स्कूल छोड़ देते हों, सरकार को ऐसे सरकारी
स्कूलों को बन्द कर देना चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) केवल कार्यवाही घ्घ्घ् अनुसरण करती है
(्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
२४. कथन शहर के पश्चिमी भाग के गन्दी बस्ती में रहने वाले बहुत-से लोग
मलेरिया से पीड़ित हैं, मामला सामने आया है।
कार्यवाहियाँ
घ्. नगर निगम को प्रभावित क्षेत्र में तुरन्त मच्छर निवारक का छिड़काव करने
की व्यवस्था करनी चाहिए।
घ्घ्. नगरपालिका प्राधिकरण को प्रभावित लोगों को तुरन्त आवश्यक चिकित्सा
सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था करनी चाहिए।
घ्घ्घ्. नगरपालिका प्राधिकरण को शहर के पश्चिमी भाग में झोपड़ियों में रहने वाले
सभी लोगों को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(्) कार्यवाहियाँ घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् तीनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
२५. कथन पिछले दो दिनों में भारी वर्षा के कारण शहर के दो प्रमुख भागों को
जोड़ने वाली मुख्य सड़क जलमग्न हो गई है।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को तुरन्त प्रभावित क्षेत्र में राहत टीम भेजनी चाहिए।
घ्घ्. नगरपालिका प्राधिकरण को सड़क से पानी निकालने के प्रयास तत्काल करने
चाहिए।
घ्घ्घ्. नगरपालिका प्राधिकरण को पानी निकालने तक आम जनता को घर में रहने
की सूचना देनी चाहिए।
(a) कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(म्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
२६. कथन स्थानीय बाजार में बहुत-सी दुकानों को आगे बढ़ा दिया गया है और
दुकानों के सामने फुटपाथ के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया
गया है।
कार्यवाहियाँ
घ्. दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित फुटपाथ को खाली कराने के लिए नगर
प्राधिकारियों को तत्काल एक टास्क फोर्स को सक्रिय करना चाहिए।
घ्घ्. फुटपाथ पर कब्जा करने के लिए नगर प्राधिकरण को दुकानदारों पर भारी
जुर्माना लगाना चाहिए।
घ्घ्घ्. नगर प्राधिकरण को एक निगरानी व्यवस्था बनानी चाहिए ताकि भविष्य में
ऐसे अतिक्रमण न हों।
(a) कोई कार्यवाही अनुसरण नहीं करती है
(ं) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(म्) कार्यवाहियाँ घ्घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(ा) कार्यवाहियाँ घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् तीनों अनुसरण करती हैं
२७. कथन स्कूल और डिग्री स्तर पर बहुत-से छात्रों को विषयों में महारत प्राप्त
नहीं हो पाती है भले ही वे ऊँचे अंकों के साथ पास हुए हों।
कार्यवाहियाँ
घ्. शिक्षा बोर्डों को वास्तविक प्रतिभा को पहचानने के लिए शिक्षा- व्यवस्था को
जाँचना और संशोधित करना चाहिए।
घ्घ्. सभी स्तरों पर शिक्षा-व्यवस्था इस तरह डिजाइन की जानी चाहिए कि
रटंत-विद्या को हतोत्साहित किया जाए।
घ्घ्घ्. परीक्षा-पत्रों के कठिनाई-स्तर में बहुत अधिक वृद्धि की जानी चाहिए।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(्) या तो कार्यवाही घ् या घ्घ् अनुसरण करती है
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
२८. कथन सारे देश में प्रबन्धन संस्थान बड़ी संख्या में तेजी से बनते जा रहे हैं,
लेकिन वहाँ से निकल रहे सभी श्ँAे लायक नहीं हैं।
कार्यवाहियाँ
घ्. सरकार को प्रबन्धन संस्थानों को अनुमति देने के लिए कड़े मानदण्डों का
पालन करना चाहिए।
घ्घ्. छात्र को जो डिग्री मिलेगी, उसमें दाखिला लेने से पहले उसके बाजार मूल्य
की जाँच कर लेनी चाहिए।
घ्घ्घ्. नियोक्ताओं को श्ँA को अनिवार्य योग्यता केवल उन्हीं पदों के लिए बनानी
चाहिए, जहाँ वह वास्तव में आवश्यक हो।
(a) केवल कार्यवाही घ् अनुसरण करती है
(ं) केवल कार्यवाही घ्घ् अनुसरण करती है
(म्) कार्यवाहियाँ घ् और घ्घ् दोनों अनुसरण करती हैं
(्) कार्यवाहियाँ घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् तीनों अनुसरण करती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
निर्देश (प्र.सं. २९-३३) निम्नलिखित प्रश्नों में जो भी उपयुक्त कार्यवाहियाँ हों,
उसे दिए गए उत्तर विकल्पों के आधार पर चुनें।
२९. कथन यदि प्रदूषण, शहर में और अधिक बढ़ गया, तो लोगों को स्वास्थ्य
सम्बन्धी परेशानियों से जूझना पड़ेगा।
कार्यवाहियाँ
घ्. शहर की सभी पैâक्ट्रियों को बन्द कर देना चाहिए।
घ्घ्. एक निश्चित समय अन्तराल में बाहरी वाहनों के शहर में प्रवेश को प्रतिबन्धित
करना चाहिए।
घ्घ्घ्. सरकार को नई पैâक्ट्रियों को लाइसेन्स नहीं देना चाहिए।
घ्न्न्. सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए ताकि लोग व्यक्तिगत
वाहन का कम-से-कम प्रयोग करें।
(a) घ्घ्, घ्घ्घ् और घ्न्न् (ं) घ्घ्घ् और घ्न्न् (म्) केवल घ्न्न् (्) ये सभी
३०. कथन शताब्दी एक्सप्रेस एक रेलवे पुल पर गुजरते वक्त असन्तुलित होकर
नदी में गिर गई। परिणामस्वरूप १५० से अधिक लोग मर गए तथा
३०० से अधिक घायल हो गए।
कार्यवाहियाँ
घ्. रेलमन्त्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
घ्घ्. रेलवे मन्त्रालय को मृत व्यक्ति के लिए ५ लाख तथा घायल व्यक्ति के लिए २
लाख का मुआवजा घ्ाोषित करना चाहिए।
घ्घ्घ्. एक जाँच कमेटी का गठन करना चाहिए ताकि दुर्घटना की पूरी जाँच-पड़ताल
हो सके।
घ्न्न्. अविलम्ब राहत कार्य शुरू करना चाहिए ताकि हता-हतों की संख्या में कमी
लाई जा सके।
(a) घ्घ्, घ्घ्घ् और घ्न्न् (ं) घ्, घ्घ् और घ्घ्घ्
(म्) केवल घ्घ्घ् (्) ये सभी
३१. कथन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुलाई-अगस्त में जल-जनित
बीमारियाँ बहुत अधिक पैâलीं, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए जिनमें
से कुछ की मृत्यु भी हो गई।
कार्यवाहियाँ
घ्. नगर निगम को भंग कर देना चाहिए, क्योंकि वह निकम्मी साबित हुई है।
घ्घ्. विपक्षी दल को इस बात को विधानसभा में जोर-शोर से उठाना चाहिए।
घ्घ्घ्. सरकार को इस सम्बन्ध में आवश्यक सूचना उपलब्ध करवानी चाहिए, ताकि
लोग जल-जनित बीमारियों से बचाव कर सकें।
घ्न्न्. सभी अस्पतालों को सूचना दे देनी चाहिए, ताकि वे आवश्यकताओं के
अनुसार आवश्यकता के सामान यथा दवा, उपकरण, बिस्तर आदि, जुटा लें।
(a) घ्, घ्घ्घ् और घ्न्न् (ं) घ्घ्घ् केवल घ्न्न्
(म्) केवल घ्न्न् (्) ये सभी
३२. कथन शहरों में बढ़ रही जनसंख्या (अर्थात् गाँवों से शहरों की ओर आ रही
आबादी) को रोकने के लिए एक उच्चस्तरीय सम्मेलन बुलाया गया है,
जिसमें निम्नलिखित कार्यवाहियों पर विचार किया गया है।
कार्यवाहियाँ
घ्. शहरों में अधिक-से-अधिक कर आदि आरोपित किए जाएँ, ताकि शहरी जीवन
महँगा हो जाए। परिणामस्वरूप आबादी बढ़नी बन्द हो जाएगी।
घ्घ्. सरकार को अपनी नियोजित राशि का एक बड़ा भाग ग्रामीण इलाकों में ही
खर्च करना चाहिए, ताकि ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा मिले और समुचित
विकास हो सके।
घ्घ्घ्. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कृषि के अतिरिक्त अन्य रोजगार
के लिए भी पूरी संरचना विकसित करनी चाहिए।
घ्न्न्. गाँवों में रहने वाले लोगों को वहीं रहने के लिए न्यूनतम प्रोत्साहन भत्ता देना
चाहिए, ताकि वे अपनी आवश्यकता वहीं पूरी कर लें।
(a) घ्घ्, घ्घ्घ् और घ्न्न् (ं) घ्घ्घ् और घ्न्न् (म्) घ्घ् और घ्घ्घ् (्) ये सभी
३३. कथन गरीबी भारत में लगातार बढ़ रही है, क्योंकि गरीबी उन्मूलन के लिए
जो योजनाएँ बन रही हैं, उन्हें वास्तव में गरीबी के कारण तथा
गरीबी क्यों है, इसकी आधारभूत सूचना नहीं है।
कार्यवाहियाँ
घ्. योजनाएँ बनाने वाले को गरीबी के कारणों का विस्तृत अध्ययन करना चाहिए।
घ्घ्. योजनाएँ बनाने से पूर्व गरीब तबकों से विस्तृत परिचर्चा करनी चाहिए ताकि
उनकी समस्याओं के कारणों को जाना जा सके।
घ्घ्घ्. योजना बनाने वाले सदस्यों को पूर्णरूप से हटाकर नये सदस्यों की नियुक्ति
होनी चाहिए।
घ्न्न्. गरीबी की परिभाषा बदल देनी चाहिए।
(a) घ् और घ्घ् (ं) केवल घ्न्न्
(म्) केवल घ्घ्घ् (्) केवल घ्
निर्देश (प्र.सं. ३४) निम्न जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न
का उत्तर दीजिए। (एँघ् झ्ध् २०१३)
बार-बार की गई घोषणाओं के बावजूद कि परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन ले जाना मना
है, तीन छात्र उनके मोबाइल फोनों सहित पकड़े गए।
A. मोबाइल फोनों पर आजकल बहुत-से फीचर होते हैं और उनकी सहायता से
धोखा देना सरल है।
ँ. निरीक्षक को तत्काल मोबाइल फोन जब्त कर लेना चाहिए और छात्रों को
तत्काल परीक्षा हॉल से निकल जाने को कहना चाहिए।
ण्. मोबाइल फोन बहुत महँगे होते हैं और परीक्षा हॉल के बाहर उन्हें बैग में
रखना सुरक्षित नहीं होता।
D. ऐसी घटनाएँ भी हुई हैं, जिनमें परीक्षा हॉल से जल्दी निकलने वाले छात्रों
ने परीक्षा दे रहे छात्रों के बैगों में रखे मोबाइल फोन चुरा लिए।
E. स्कूल प्राधिकारियों द्वारा छात्रों को अपने फोन परीक्षा से पहले निरीक्षक की
कस्टडी में रखने के लिए कहा जाना चाहिए, ताकि मोबाइल फोनों की चोरी
को टाला जा सके।
इ. अन्य कोई छात्र अपना फोन परीक्षा हॉल में नहीं ले गया था।
३४. A, ँ, ण्, D व इ में से, निम्न में से कौन-सा निरीक्षक के लिए तत्काल
कार्यवाही हो सकती है?
(a) केवल ँ (ं) A और D
(म्) केवल A (्) D और इ
(ा) केवल इ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top