निर्देश (प्र. सं. १-१७) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक घटना दी गई है। प्रश्न
को ध्यानपूर्वक पढ़कर उचित विकल्प का चयन कीजिए।
१. सोना, चाँदी की तुलना में अधिक मूल्यवान होता है। (RRँ Aथ्झ् २०१८)
(a) कभी-कभी (ं) अक्सर (म्) हमेशा (्) कभी नहीं
२. चेस के खेल में चार हाथी होते हैं। (RRँ Aथ्झ् २०१८)
(a) हमेशा (ं) कभी-कभी (म्) अक्सर (्) कभी-नहीं
३. सूर्य प्रात:काल में पश्चिम दिशा में उदित होता है
(a) सदैव (ं) कभी-कभी (म्) प्राय: (्) कभी नहीं
४. लूना पर जाता हुआ लड़का एका-एक ब्रेक मारने पर आगे की ओर झुक
जाता है
(a) कभी-कभी (ं) कभी नहीं (म्) प्राय: (्) सदैव
५. कल मैंने एक बर्फ का टुकड़ा देखा जो गल चुका था
(a) हमेशा (ं) कभी नहीं
(म्) कभी-कभी (्) कुछ समय के लिए
६. राज्यसभा का मुख्य कार्य कानून को कार्यान्वित करना है
(a) कभी नहीं (ं) कभी-कभी (म्) प्राय: (्) सदैव
७. बर्फ का टुकड़ा पानी पर तैरता है
(a) प्राय: (ं) कभी-कभी (म्) कभी नहीं (्) सदैव
८. एक व्यक्ति रात्रि में उत्तर की ओर जा रहा है तथा उसको ध्रुवतारा दिखाई
दे रहा है। धु्रवतारा दाहिने हाथ की ओर दिखाई देगा
(a) सदैव (ं) कभी-कभी (म्) प्राय: (्) कभी नहीं
९. मेरी आठ वर्षीय भतीजी मेरे दस वर्षीय पुत्र से अधिक लम्बी है
(a) सदैव (ं) प्राय: (म्) कभी-कभी (्) कभी नहीं
१०. वस्तु विनिमय में वस्तु का आदान-प्रदान होता है
(a) प्राय: (ं) कभी-कभी (म्) सदैव (्) कभी नहीं
११. भारत में एक महिला अपने मृतक पति के भाई से तथा एक पुरुष अपनी
मृतक पत्नी की बहन से शादी कर सकता है
(a) सदैव (ं) कभी-कभी (म्) प्राय: (्) कभी नहीं
१२. एक पुस्तकालय में कम्प्यूटर होता है
(a) कभी नहीं (ं) सदैव
(म्) सामान्यत: (्) इनमें से कोई नहीं
१३. एक मोबाइल पर कवर होता है
(a) सदैव (ं) कभी नहीं
(म्) प्राय: (्) इनमें से कोई नहीं
१४. एक कम्प्यूटर में सी. पी. यू. होता है
(a) सदैव (ं) कभी-कभी
(म्) कभी नहीं (्) इनमें से कोई नहीं
१५. एक चाकू में धार होती है
(a) सदैव (ं) कभी-कभी
(म्) कभी नहीं (्) इनमें से कोई नहीं
१६. एक हॉस्पिटल में डॉक्टर होता है
(a) सदैव (ं) कभी नहीं
(म्) प्राय: (्) कभी-कभी
१७. एक हाथी में सूँड होती है
(a) सदैव (ं) कभी-कभी
(म्) कभी नहीं (्) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (प्र. सं. १८-३५) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है।
प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़कर उचित विकल्प का चयन कीजिए।
१८. एक पहाड़ी में सदैव होता/होती है (इण्घ् २०१८)
(a) ऊँचाई (ं) मार्ग (म्) पेड़ (्) पानी
१९. एक शर्ट में हमेशा होता है (RRँ Aथ्झ् २०१८)
(a) बटन (ं) कपड़ा
(म्) कॉलर (्) जेब
२०. बैंक में हमेशा होता है
(a) प्रबन्धक (ं) लॉकर
(म्) खाताधारक (्) ए.टी.एम.
२१. एक कार्यालय में सदैव होता है (RRँ Aथ्झ् २०१८)
(a) रसोई (ं) छत
(म्) प्राधिकारी (्) कार
२२. खतरे में हमेशा होता है
(a) दुश्मन (ं) आक्रमण (म्) डर (्) मदद
२३. एक ट्रेन में हमेशा होगा
(a) दरवाजा (ं) ड्राइवर (म्) गार्ड (्) इंजन
२४. बहादुरी के लिए आवश्यक है
(a) अनुभव (ं) ताकत (म्) साहस (्) ज्ञान
२५. व्याकुलता में सदैव होता/होती है
(a) कठिनाई (ं) अशान्ति (म्) असहायता (्) तीखापन
२६. कच्चे दूध में निश्चित रूप से होगा
(a) क्रीम (ं) दही (म्) पानी (्) सफेदी
२७. जल में सदैव होगी/होगा
(a) मिठास (ं) बहाव (म्) कड़वापन (्) तरलता
२८. एक पैâक्ट्री में हमेशा होगा/होगी
(a) बिजली (ं) चिमनी (म्) मजदूर (्) फाइलें
२९. एक पुस्तक में हमेशा होगा/होंगे
(a) अध्याय (ं) पन्ने/पेज
(म्) शब्द (्) उदाहरण
३०. एक आदमी में अवश्य होगा/होगी
(a) दाँत (ं) पैर
(म्) आँख की रोशनी (्) हृदय
३१. क्रिकेट में हमेशा होगा
(a) स्टम्प (ं) पिच (म्) पैड (्) गेंद
३२. विवाद में हमेशा होगा/होगी
(a) नापसन्द (ं) अन्याय (म्) जोश (्) असहमति
३३. दु:ख में हमेशा होगा
(a) आँसू (ं) मुश्किल हालात
(म्) असन्तोष (्) गुस्सा
३४. एक बल्ब में हमेशा होगा
(a) फिलामेन्ट (ं) रोशनी (म्) विद्युत-धारा (्) आर्गन
३५. एक कलम में अवश्य होगा
(a) ट्यूब (ं) ढ़क्कन
(म्) स्याही (्) निब

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − three =

error: Content is protected !!
Scroll to Top