पहेली परीक्षण (Puzzle Test) 
Type – 5 Questions

1. आठ विद्यार्थी A, B, C, D, E, F, G तथा H दो कारों से कॉलेज इस प्रकार जा रहे हैं कि प्रत्येक कार में चार विद्यार्थी हैं।
• A उस कार में बैठा है, जिसमें D बैठा है परन्तु H उस कार में नहीं है।
• B तथा C उस कार में नहीं हैं जिसमें D बैठा है।
• F उस कार में बैठा है, जिसमें A तथा E बैठे हैं।
एक ही कार में बैठे चार विद्यार्थी क्रमश: कौन-से होंगे?
(अ) A, B, C, D
(ब) B, D, F, G
(स) B, C, G, H
(द) A, C, D, E

View Solution

निर्देश (प्र. सं. 2 और 3 ) दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G नौकाविहार का आनन्द लेने हेतु योजना बनाते हैं। योजनानुसार, उनके पास दो नौका हैं तथा दी गई शर्तों का पालन करते हैं।
(i) A उसी नौका में जाएगा, जिसमें E जाता है।
(ii) F, C के साथ नौका में नहीं जा सकता, जब तक कि उसके साथ D न हो।
(iii) न तो B न ही C उस नौका में जा सकता है, जिसमें G है।
(iv) एक नौका में अधिकतम चार व्यक्ति जा सकते हैं।
2. यदि F और B एक ही नौका में हों, तब निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(अ) G दूसरी नौका में है
(ब) D दूसरी नौका में है
(स) C दूसरी नौका में है
(द) E F और B के साथ एक ही नौका में है
3. यदि E F के साथ नौका में जाता है, तो निम्न में से किन व्यक्तियों को दूसरी नौका में जाना चाहिए?
(अ) F और E
(ब) G और A
(स) D और A
(द) C, D और B
निर्देश (प्र.सं. 4 और 5) दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
तीन पुरुष और तीन महिलाएँ दो गाड़ियों (लाल, नीली) में यात्रा कर रहे हैं। प्रत्येक कार में तीन व्यक्ति हैं। कारों में सभी महिला और सभी पुरुष यात्री नहीं हो सकते। माला, अजित और सुमन कार चलाना जानते हैं। माला और सपना महिला हैं। मंजित और सरत एक ही कार में नहीं हैं। अजित और सरत पुरुष हैं।
4. यदि लाल कार में या तो मंजित या सरत हो लेकिन दोनों एकसाथ नहीं हो सकते, जबकि अजित गाड़ी चलाता है। माला नीली कार चला रही है। निम्नलिखित में से कौन सत्य हो सकता है?
(अ) सुमन एक पुरुष है
(ब) मंजित एक महिला है
(स) (अ) और (ब) दोनों सत्य हैं
(द) (अ) सही है लेकिन (ब) गलत है
5. यदि सुमन और मंजित दो यात्री लाल कार में हैं, तो नीली कार के यात्री कौन हो सकते हैं?
(अ) सपना और सरत
(ब) माला और अजित
(स) सपना और अजित
(द) माला और सरत
निर्देश (प्र.सं. 6 और 7 ) दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आई.आई.टी. बाम्बे रेसिंग टीम के आठ मित्रों अनिल, बुरहान, चैतन्य, दिवाकर, इमरान, फवाद, जोगी और हितेश ने रेसिंग का आनन्द लेने के लिए एक योजना बनाई किन्तु उनके पास केवल दो ही कार हैं। इसलिए उन्होंने रेसिंग के लिए कुछ शर्तें रखी, जिससे प्रत्येक व्यक्ति कार रेसिंग का आनन्द उठा सके। लागू शर्तें निम्नलिखित हैं
(i) एक कार में अधिकतम 5 और न्यूनतम 4 लोग जा सकते हैं।
(ii) अनिल उस कार में बैठेगा, जिसमें दिवाकर बैठता है लेकिन हितेश उसमें नहीं बैठेगा।
(iii) बुरहान और चैतन्य उस कार में नहीं बैठेंगे, जिसमें दिवाकर बैठता है।
(iv) फवाद चार लोगों वाली कार में केवल अनिल और इमरान के साथ बैठेगा लेकिन यह सुनिश्चित है कि जोगी के साथ नहीं बैठेगा।
6. यदि हितेश और जोगी एक ही कार में बैठते हैं, तो वे दो मित्र कौन-से होंगे, जो उसी कार में बैठते हैं?
(अ) बुरहान और चैतन्य
(ब) चैतन्य और दिवाकर
(स) बुरहान और दिवाकर
(द) इमरान और बुरहान
(य) उपरोक्त में से कोई नहीं
7. यदि इमरान और अनिल एक ही कार में बैठते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(अ) पाँच मित्र एक ही कार में बैठते हैं
(ब) बुरहान उसी कार में बैठता है।
(स) फवाद उस कार में नहीं बैठता
(द) जोगी उस कार में नहीं बैठता
(य) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. किसी फिल्म का संगीत निर्देशक एक संगीत रचना के विभिन्न पहलुओं पर कार्य करने के लिए चार व्यक्तियों को चुनना चाहता है। इस कार्य के लिए सात व्यक्ति उपलब्ध हैं। वे हैं, रोहित, तान्या, शोभा, कौशल, कुणाल, मुकेश और जसवन्त ।
• रोहित और तान्या साथ कार्य नहीं करेंगे।
• कुणाल और शोभा साथ कार्य नहीं करेंगे।
• मुकेश और कौशल साथ कार्य करना चाहते हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सा, लोगों का सर्वाधिक स्वीकार्य समूह है, जिसे संगीत निर्देशक द्वारा चुना जा सकता है?
(अ) रोहित, शोभा, कुणाल और कौशल
(ब) तान्या, कौशल, शोभा और रोहित
(स) तान्या, मुकेश, कुणाल और जसवन्त
(द) शोभा, तान्या, रोहित और मुकेश
निर्देश (प्र.सं. 9-11) दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दिल्ली का हंसराज कॉलेज बहस के लिए सात में से चार व्यक्तियों का चयन करता है। जिसमें सातों समान योग्यता के सदस्य हैं। X, Y और Z विज्ञान समूह के लिए शामिल होते हैं और L, M, N और P वाणिज्य समूह के लिए शामिल होते हैं। दल में प्रत्येक समूह से दो सदस्यों को चुना जाता है। एक समूह के सदस्य को दूसरे समूह के सदस्यों के साथ कार्य करने की योग्यता होनी चाहिए। इस बहस में Y और L, Z और N तथा L और M आपस में जोड़ी नहीं बना सकते हैं।
9. यदि बहसकर्ता Y का चयन नहीं किया जाता है और Z का चयन कर लिया जाता है, तो दल में होंगे
(अ) L, M, X और Z
(स) M, N, P और X
(ब) M, N, X और Z
(द) M, P X और Z
10. यदि बहसकर्ता L दल में है, तो कौन-से बहसकर्ता दल में होने चाहिए?
(अ) M, X और Z
(ब) P, X और Z
(स) N X और Z
(द) P, N और Z
11. यदि Y और Z दोनों का चयन होता है, तब कौन-से सदस्य दल में अपना स्थान सुनिश्चित करते हैं?
(अ) L और M
(ब) M और P
(स) केवल N
(द) N और P
निर्देश (प्र.सं. 12-14) दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
कोई टेनिस कोच आगे आने वाले टूर्नामेन्ट के लिए चार खिलाड़ियों की एक टीम इकट्ठी करना चाहता है। इसके लिए सात खिलाड़ी उपलब्ध हैं, पुरुष A, B और C और महिलाएँ W, X, Y और Z, I सभी खिलाड़ियों की क्षमताएँ समान हैं और टीम में कम-से-कम दो पुरुषों का होना जरुरी है। चार की टीम के लिए, सभी खिलाड़ियों का एक-दूसरे से खेलने के योग्य होना आवश्यक है। लेकिन B, W के साथ नहीं खेल सकता। C, Z के साथ नहीं खेल सकता और W, Y के साथ नहीं खेल सकती।
12. यदि Y को चुना जाए और B न चुना जाए, तो टीम निम्नलिखित समूहों में से किस एक से मिलकर बनेगी?
(अ) A, C, W और Y
(ब) A, C, X और Y
(स) A, C, Y और Z
(द) A, W, Y और Z
13. यदि B चुना जाए और Y न चुना जाए, तो टीम निम्नलिखित समूहों में से किस एक से मिलकर बनेगी?
(अ) A, B, C और W
(ब) A, B, C और Z
(स) A, B, C और X
(द) A, W, Y और Z
14. यदि सभी तीन पुरुषों को चुन लिया जाए, तो चार सदस्यों की टीम के कितने संयोजन सम्भव हैं?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन
(द) चार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + six =

error: Content is protected !!
Scroll to Top