बैठक व्यवस्था (Seating Arrangement) Mi |
1. P, Q, R, S, T में से कौन बिल्कुल मध्य में हैं, जबकि वे इस प्रकार से लाइन में खड़े हैं?
I. Q, R के तत्काल दाहिने ओर है।
II. T, P और R के ठीक मध्य में है।
III. Q, R और S के ठीक मध्य में है।
(अ) P
(ब) Q
(स) R
(द) S
2. एक पेड़ पर पाँच पक्षी बैठे हैं। कबूतर, तोते के दाईं ओर हैं। गौरैया, तोते से ऊपर है। कौवा, कबूतर से अगला है। सारस, कौवा से नीचे है कौन-सा पक्षी बीच में है?
(अ) कौवा
(ब) कबूतर
(स) तोता
(द) गौरैया
3. एक विद्यालय की बातचीत में तीन लड़कियाँ G1, G2, G3 और तीन लड़के B1, B2, B3 हैं। शर्त यह है कि किन्हीं भी दो लड़कियों को एकसाथ बात नहीं करनी चाहिए। यदि किसी व्यवस्था में B1 पहले बोलता है, तो B2 और G2 का स्थान क्या होगा?
(अ) दूसरा और तीसरा
(ब) तीसरा और चौथा
(स) चौथा और पाँचवाँ
(द) पाँचवीं और छठा
4. छः व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक कतार में खड़े हैं। C और D एक-दूसरे के सन्निकट E के बगल में खड़े हैं। B केवल A के बगल में ही खड़ा है। A का F से चौथा स्थान है। इस कतार के दोनों अन्तिम छोरों पर कौन-कौन खड़े हैं?
(अ) A और F
(ब) B और D
(स) B और F
(द) इनमें से कोई नहीं
6. पाँच व्यक्ति A, B, C, D और E एक गोल मेज के चारों ओर कुर्सियों पर बैठे हैं, परन्तु प्रत्येक कुर्सी सन्निकट कुर्सियों से समान दूरी पर स्थित है।
(i) C, A के तुरन्त बाद बैठा है।
(ii) A D से दो कुर्सी आगे बैठा है।
(ii) B, A के तुरन्त बाद नहीं बैठा है।
निम्नलिखित में से कौन-सा से अवश्य सत्य है/हैं?
1. D, B के तुरन्त बाद बैठा है।
2. E, A के तुरन्त बाद बैठा है।
(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) 1 और 2 दोनों
(द) न तो 1 और न ही
7. दो औरत तथा दो पुरुष ताश खेल रहे हैं तथा एक मेज के उत्तर, पूर्व, दक्षिण तथा पश्चिम में बैठे हैं। किसी भी औरत का मुख पूर्व के सामने नहीं है। आमने-सामने बैठे व्यक्ति एक ही लिंग के नहीं हैं। एक पुरुष का मुख दक्षिण के सामने है। औरतों के मुख किस दिशा के सामने हैं?
(अ) दक्षिण तथा पूर्व
(ब) उत्तर तथा पूर्व
(स) उत्तर तथा पश्चिम
(द) पूर्व तथा पश्चिम
निर्देश (प्र. सं. 8-12 ) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
P, Q, R, S, T, V और W केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्त के इर्द-गिर्द बैठे हैं। R, V के बाएँ को तीसरा है जो T के बाएँ को दूसरा है। W, P के दाएँ को दूसरा है जो का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है S, W का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है।
8. R के दाएँ को दूसरा कौन है?
(अ) T
(ब) W
(स) Q
(द) डाटा अपर्याप्त
9. P के बाएँ को तीसरा कौन है?
(अ) S
(ब) W
(स) Q
(द) V
10. Q के दाएँ को तीसरा कौन है?
(अ) T
(ब) P
(स) S
(द) डाटा अपर्याप्त
11. निम्नलिखित में से किस जोड़े में पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के एकदम दाएँ को बैठा है?
(अ) P, R
(ब) P, T
(स) R, W
(द) Q, V
12. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा R का निकटस्थ पड़ोसी है?
(अ) P, T
(ब) P, Q
(स) W, T
(द) P, W
निर्देश (प्र. सं. 13-17) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
V, U और T केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्त में बैठे हैं A, B और C भी उसी वृत्त में बैठे हैं, लेकिन उनमें से दो के मुँह केन्द्र की ओर नहीं हैं (उनके मुँह केन्द्र से विपरीत दिशा में हैं)। V, C के बाएँ को दूसरा है। U, A के दाएँ को दूसरा है। B, T के बाएँ को तीसरा है। C, T के दाएँ को दूसरा है। A व V एक-दूसरे के अगल-बगल में बैठे हैं।
13. निम्नलिखित में कौन-सा केन्द्राभिमुख नहीं है?
(अ) B, A
(ब) C, A
(स) B, C
(द) निर्धारित नहीं किया जा सकता
14. निम्नलिखित में से B के सम्बन्ध में T का स्थान कौन-सा है?
(अ) दाएँ को तीसरा
(ब) दाएँ को दूसरा
(स) बाएँ को तीसरा
(द) दाएँ या बाएँ को तीसरा
15. निम्नलिखित में से C के सम्बन्ध में V का स्थान कौन-सा है?
(अ) दाएँ को दूसरा
(ब) बाएँ को तीसरा
(स) दाएँ को चौथा
(द) बाएँ का चौथा
16. बैठने की व्यवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(अ) A, B व C अगल-बगल बैठे हैं।
(ब) V,U, T अगल-बगल बैठे हैं।
(स) दो व्यक्ति हैं, जिनके बैठने की व्यवस्था निश्चित नहीं की जा सकती
(द) जो केन्द्राभिमुख नहीं हैं, वे अगल-बगल बैठे हैं
17. निम्नलिखित में से U के सम्बन्ध में A का स्थान कौन-सा है?
(अ) बाएँ को दूसरा
(ब) दाएँ को दूसरा
(स) दाएँ को तीसरा
(द) निर्धारित नहीं किया जा सकता
निर्देश (प्र. सं. 18-22) दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
K, L, M, N, O, P तथा Q एक सरल रेखा में उत्तर की ओर मुँह करके एक-दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं (लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में) Q, रेखा के एक छोर पर बैठे व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है। Q तथा P के बीच में चार लोग बैठे हैं। N, O के बाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है। O, न तो Q का और न ही P का निकटतम पड़ोसी है। Q तथा N के बीच उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने कि K तथा L के बीचI K, N का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
18. दी गई व्यवस्था के आधार पर P एक निश्चित नियम से L से सम्बन्धित है। इसी नियम के आधार पर L, M से सम्बन्धित हैं। इसी नियम के आधार पर निम्न में से किससे M सम्बन्धित है?
(अ) P
(ब) Q
(स) K
(द) N
19. दी गई व्यवस्था में निम्न में से कौन-सा N की सही स्थिति दर्शाता है?
(अ) पंक्ति का बिल्कुल बायाँ छोर
(ब) L के बाएँ तीसरा
(स) Q के दाएँ दूसरा
(द) P के तुरन्त दाएँ
20. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(अ) Q तथा P के बीच पाँच व्यक्ति बैठे हैं
(ब) O तथा P के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है
(स) Q के बाएँ केवल एक व्यक्ति बैठा है
(द) M तथा Q के बीच उतने ही व्यक्ति है जितने कि L तथा O के बीच है।
21. N तथा Q के ठीक मध्य में निम्न में से कौन बैठा है?
(अ) M तथा P दोनों
(ब) K तथा P दोनों
(स) L, M तथा O
(द) केवल M
22. M के दाएँ कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(अ) कोई नहीं
(ब) चार
(स) एक
(द) दो
निर्देश (प्र. सं. 23-27) दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति F, G, H, I, Q, R, S तथा T एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुँह करके, एक-दूसरे से समान दूरी पर बैठे हुए हैं, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में G, R के एकदम बाएँ बैठता है। G तथा । के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। Q, H के बाएँ तीसरे स्थान पर बैठता है। H न तो G और न ही। का निकटतम पड़ोसी है। S, F के एकदम दाएँ बैठता है। T, H का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
23. यदि G के बाएँ से गिनती आरम्भ की जाए तो G तथा I के ठीक मध्य में कौन बैठे हुए हैं?
(अ) Q, T
(ब) R, Q
(स) S, T
(द) R, S
24. यदि S के दाएँ से गिनती आरम्भ की जाए तो S तथा Q के मध्य कितने लोग बैठे हुए है?
(अ) कोई नहीं
(ब) दो
(स) तीन
(द) एक
25. G के सापेक्ष H की क्या स्थिति है?
(अ) बाएँ से तीसरा
(ब) बाएँ से दूसरा
(स) बाएँ से चौथा
(द) दाएँ से दूसरा
26. निम्न में से कौन R के एकदम दाएँ बैठा है?
(अ) T
(ब) Q
(स) F
(द) H
27. F के सापेक्ष निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(अ) F S तथा T दोनों का निकटतम पड़ोसी है
(ब) दिया गया कोई भी कथन सत्य नहीं है
(स) F तथा R के मध्य केवल तीन लोग बैठे हुए हैं
(द) F, H के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है
निर्देश (प्र. सं. 28-32) दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S तथा T एक सरल रेखा में उत्तर की ओर मुँह करके, एक-दूसरे से समान दूरी पर बैठे हुए हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में है)।
R पंक्ति के एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। N, P के बाएँ चौथे स्थान पर बैठा है। नही तो N, न ही P, R के निकटतम पड़ोसी है। N तथा S के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। N तथा S के बीच में उतने ही व्यक्ति हैं जितने कि P तथा R के बीच में हैं। T, O के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है। T, रेखा के किसी भी छोर पर नहीं बैठा है। M, Q के बाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है।
28. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(अ) S रेखा के किसी एक छोर पर बैठा है
(ब) Q तथा M के बीच केवल दो लोग बैठे हुए हैं
(स) T, P के एकदम बाएँ बैठा हुआ है.
(द) Q, O के बाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है
29. M तथा T के बीच कितने लोग बैठे हुए हैं?
(अ) दो
(ब) एक
(स) कोई नहीं
(द) तीन
30. Q के बाएँ दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(अ) S
(ब) M
(स) N
(द) P
31. यदि सभी व्यक्तियों को दाएँ से बाएँ वर्णमाला क्रमानुसार बैठाया जाए तो कितने लोगों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन से अधिक
(द) तीन
32. दी गई व्यवस्था में, किसी प्रकार से O: R, N: Q, तब इसी आधार पर, P: ?
(अ) N
(ब) T
(स) M
(द) O
निर्देश (प्र. सं. 33-37) दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ मित्र F, G, H, L, M, N, O तथा Q एक सरल रेखा में उत्तर की ओर मुँह करके बैठे हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में ) । H, N के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है तथा L, H के दाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है। M, F के तुरन्त दाएँ बैठा है। G तथा के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या तथा Q तथा F के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या समान है। O, L के तुरन्त दाएँ बैठा है जोकि G का निकटतम पड़ोसी नहीं है। F, N का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
33. यदि सभी व्यक्तियों को पुनः आरोही क्रम में बाएँ से दाएँ बैठाया जाए तो कितने व्यक्तियों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
(अ) कोई नहीं
(ब) एक
(स) दो
(द) तीन
34. निम्न में से कौन-सा युग्म पंक्ति के दोनों किनारों पर बैठा है?
(अ) N, M
(ब) Q, L
(स) O, Q
(द) दिए गए विकल्पों के अतिरिक्त कोई अन्य
35. दी गई व्यवस्था में किसी आधार पर Q, N से सम्बन्धित है तथा H, F से सम्बन्धित है। इसी आधार पर M किससे सम्बन्धित है?
(अ) M
(ब) F
(स) L
(द) Q
(य) दिए गए विकल्पों के अतिरिक्त कोई अन्य
36. Q तथा M के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन
(द) चार
37. H के बाएँ तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(अ) Q
(ब) N
(स) L
(द) कोई नहीं
निर्देश (प्र. सं. 38-42) दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति U, V, J, A, X, W, B तथा M एक वर्गाकार मेज के इर्द-गिर्द इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार मेज के चारों कोनों पर तथा चार मेज की भुजाओं के मध्य बैठे हैं। मेज के कोनों पर बैठे चारों व्यक्तियों का मुख केन्द्र की ओर है तथा मेज की भुजाओं के मध्य बैठे चारों व्यक्तियों का मुख केन्द्र से बाहर की ओर है। A, U के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है। U मेज की किसी एक भुजा के मध्य में बैठा है। X, B के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है। B, U तथा A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। A तथा M के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। J, U का निकटतम पड़ोसी नहीं है। V, W के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है।
38. दी गई बैठक व्यवस्था के आधार पर निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(अ) A तथा U के बीच दो व्यक्ति बैठे है
(ब) बैठक व्यवस्था में B तथा M का मुख एक-दूसरे की ओर नहीं है
(स) X तथा A एक-दूसरे के निकटतम पड़ोसी है
(द) W, B के विपरीत बैठा है
39. निम्न में से V के दाएँ, तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(अ) J
(ब) M
(स) X
(द) W
40. यदि W के वामावर्त गिनती की जाए तो X तथा W के बीच कितने लोग बैठे हैं?
(अ) कोई नहीं
(ब) एक
(स) दो
(द) तीन से अधिक
41. निम्न में से कौन U के विपरीत बैठा है?
(अ) A
(ब) W
(स) V
(द) J
42. J के सापेक्ष, X की क्या स्थिति है?
(अ) एकदम बाएँ
(ब) बाएँ से दूसरा
(स) दाएँ से तीसरा
(द) एकदम दाएँ
निर्देश (प्र. सं. 43-49) दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H पूर्व से पश्चिम की ओर एक सरल रेखा में बैठे हैं। कुछ का मुख उत्तर दिशा की ओर है और कुछ का मुख दक्षिण दिशा की ओर है। H, C के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है और उसका मुख दक्षिण दिशा की ओर है। I, F किसी एक छोर पर बैठा है और उसका मुख उत्तर दिशा की ओर है। B और G का मुख समान दिशा में है और उनके बीच बैठे व्यक्ति का मुख उनसे विपरीत दिशा में है। A बाएँ छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है और उसका मुख दक्षिण दिशा की ओर है। A, E के समीप बैठा हैं और उनका मुख विपरीत दिशाओं में है। D, B के दाईं ओर बैठा है। और इन दोनों का मुख समान दिशा में है। C का मुख उत्तर दिशा की ओर है। A और D पड़ोसी नहीं हैं। H के पड़ोसियों का मुख समान दिशा में है तथा जिस दिशा में H का मुख है, उसके विपरीत है। E, A के दाईं ओर बैठा है।
43. A और H के बीच में कौन बैठा है?
(अ) F
(ब) E
(स) G
(द) B
44. निम्न में से किस युग्म के व्यक्तियों का मुख समान दिशा में है?
(अ) E, A
(ब) G, H
(स) A, G
(द) B, D
45. कितने व्यक्तियों का मुख उत्तर दिशा में है?
(अ) 2
(ब) 3
(स) 4
(द) 6
46. पूर्वी छोर से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(अ) E
(ब) G
(स) B
(द) C
47. E और B के मध्य कितने लोग बैठे हैं?
(अ) 2
(ब) 3
(स) 4
(द) 5
48. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(अ) A, G और D के बीच में बैठा है
(ब) D, H के बाएँ दूसरा है
(स) H और B का मुख समान दिशा में है
(द) A के बाईं ओर बैठे व्यक्ति का मुख दक्षिण दिशा की ओर है
49. A के बाईं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(अ) B
(ब) D
(स) H
(द) G
निर्देश (प्र. सं. 50-54) दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति I, J, K, L, M, N, O तथा P एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि उसी क्रम में)। इनमें से तीन का मुख केन्द्र से बाहर की ओर जबकि पाँच का मुख केन्द्र की ओर है।
M, K के दाएँ तीसरे स्थान पर है। N, M के बाएँ तीसरे स्थान पर है। N तथा J के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं। O, N के दाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसका मुख केन्द्र की ओर नहीं है। L, जिसका मुख केन्द्र की ओर नहीं है, । के दाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है।
50. I तथा N के मध्य कौन बैठा है?
(अ) J
(ब) K
(स) M
(द) इनमें से कोई नहीं
51. निम्न में से कौन J के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है?
(अ) L
(ब) K
(स) M
(द) N
52. निम्न में से कौन-सा /से कथन P के सापेक्ष सत्य है/हैं?
(अ) P, O के विपरीत दिशा में बैठा है।
(ब) P, O के बाएँ चौथे स्थान पर बैठा है
(स) P, O के दाएँ चौथे स्थान पर बैठा है।
(द) उपरोक्त तीनों कथन सत्य हैं।
53. केन्द्र से बाहर की ओर मुख वाले लोगों को निम्न में से कौन-सा समूह प्रदर्शित करता है?
(अ) IKN
(ब) KNL
(स) IJK
(द) LMN
54. P के सापेक्ष K की क्या स्थिति है?
(अ) K, P के दाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है
(ब) K, P के बाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है
(स) K, P के बाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है
(द) K, P के सामने बैठा है
निर्देश (प्र. सं. 55-59) दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति R, S, T, U, V, W, X तथा Y एक वर्गाकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हुए हैं। चार व्यक्ति मेज के किनारों पर तथा चार मेज की भुजाओं के मध्य बैठे हुए हैं। मेज की भुजाओं के मध्य बैठे हुए लोगों का मुख केन्द्र से बाहर की ओर है (अर्थात् केन्द्र के विपरीत) तथा मेज के किनारों पर बैठे हुए लोगों का मुख केन्द्र की ओर है। T किसी एक भुजा के मध्य में बैठा है। T तथा Y के बीच में केवल दो लोग बैठे हुए हैं। V, X के बाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है। X का मुख, Y के मुख वाली दिशा में ही है (अर्थात् यदि Y का मुख केन्द्र की ओर है तो X का मुख भी केन्द्र की ओर ही होगा तथा तथा इसका व्युत्पन्न)। X तथा U के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। R, U का निकटतम पड़ोसी है परन्तु Y का नहीं। R तथा S के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है।
55. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्न पाँच में से चार किसी प्रकार एकसमान है, अतः अपना एक समूह बनाते हैं। वह एक कौन-सा है, जो इस सूमह में नहीं
आता है?
(अ) U
(ब) R
(स) Y
(द) V
56. R के सापेक्ष, S की निम्न में से क्या स्थिति है?
(अ) दाएँ से दूसरा
(ब) दाएँ से चौधा
(स) बाएँ से तीसरा
(द) दाएँ से तीसरा
57. यदि T के बाएँ से गिना जाए, तो तथा Y के ठीक मध्य कौन लोग बैठे हुए हैं?
(अ) R, S
(ब) V, W
(स) W, X
(द) R, V
(य) U, V
58. दी गई व्यवस्था के आधार पर, W के सापेक्ष निम्न में कौन-सा कथन सत्य है?
(अ) W मेज के किसी एक कोने पर बैठा है।
(ब) W, S के बाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है।
(स) W, V तथा T दोनों का निकटतम पड़ोसी है
(द) दिया गया कोई भी विकल्प सत्य नहीं है
59. यदि V के बाएँ से गिना जाए, तो U तथा V के मध्य में कितने लोग बैठे हैं?
(अ) एक
(ब) तीन
(स) तीन से अधिक
(द) कोई नहीं
निर्देश (प्र.सं. 60-64) निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दो पंक्तियों में 12 व्यक्ति बैठें हैं। D, E, F, K, L और M पंक्ति – 1 में बैठें हैं और उत्तर की ओर उन्मुख हैं। S, T, U, X, Y और Z पंक्ति-2 में बैठे हैं और दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं। E, किसी एक अन्तिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है। S, E की ओर उन्मुख व्यक्ति के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। S और T के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठें हैं। K, M के दाईं ओर कहीं बैठा है। X और T के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति बैठें हैं। F, T के निकटतम पड़ोसियों में से एक की ओर उन्मुख है। Z, Y के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। L की ओर उन्मुख व्यक्ति U के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। D, S की ओर उन्मुख है।
60. निम्नलिखित में से कौन K की ओर उन्मुख है?
(अ) T
(ब) S
(स) X
(द) Y
61. निम्नलिखित में से कौन M के निकटतम पड़ोसी की ओर उन्मुख है?
(अ) Z
(ब) K
(स) D
(द) L
62. निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार एक- दूसरे से सम्बन्धित हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उसका चयन करना है, जो इस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(अ) T, E
(ब) U, D
(स) Y, L
(द) Z, E
63. निम्नलिखित में से कौन Y के निकटतम बाई ओर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है?
(अ) U
(ब) D
(स) X
(द) Z
64. M और D के मध्य कितने लोग बैठे हैं?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन
(द) पाँच
निर्देश (प्र.सं. 65-70) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बारह व्यक्ति दो समानान्तर पंक्तियों में प्रत्येक पंक्ति में छः व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं, ताकि आसन्न व्यक्ति से समान दूरी रहे। पहली पंक्ति में P, Q, R, S, T और V बैठे हैं तथा इन सबका मुख दक्षिण की ओर है। दूसरी पंक्ति में A, B, C, D, E और F बैठे हैं और इनका मुख उत्तर की ओर है, अतः एक पंक्ति के प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरी पंक्ति के सदस्य के सामने है। S, Q के दाएँ तीसरे स्थान पर है, या तो S या Q पंक्ति के एक सिरे पर है, जो व्यक्ति Q के सामने है वह E के दाएँ दूसरा है। B और F के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, न तो B और न ही F, पंक्ति के सिरे पर हैं। B का निकटतम पड़ोसी, उसके सामने है, जो P के बाएँ तीसरा है। R और T परस्पर पड़ोसी हैं। C, A के बाएँ दूसरा है। T, D के निकटतम पड़ोसी के सामने नहीं है।
65. पंक्तियों के सिरों पर बैठने वाले निम्नलिखित में से कौन से हैं?
(अ) S, D
(ब) Q, A
(स) V, C
(द) P, D
66. S के सामने कौन बैठा है?
(अ) A
(ब) B
(स) C
(द) D
67. V और R के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन
(द) चार
68. यदि दी गई व्यवस्था में P का A से वही सम्बन्ध है, जो S का B से है, तो T का सम्बन्ध किससे है?
(अ) C
(ब) D
(स) E
(स) F
69. T के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा सत्य है?
(अ) F का मुँहा की ओर है
(ब) V, T के बाएँ दूसरे स्थान पर हैं
(स) F का मुँह उस व्यक्ति की ओर है, जो के दाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है
(द) T, पंक्ति के एक अन्तिम छोर पर बैठा है
70. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
(अ) A, T
(ब) B, Q
(स) F, P
(द) C, V
(य) E, Q
निर्देश (प्र.सं. 71-75) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें व निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति S, T, U, V, W, X, Y तथा Z एक आठ मन्जिला इमारत में अलग-अलग तलों पर रहते हैं। भूतल को क्रमांक 1 पहली मन्जिल को क्रमांक 2 तथा इसी प्रकार अन्य मन्जिलों को क्रमांक दिया गया है तथा सबसे ऊपरी मन्जिल को क्रमांक 8 दिया गया है।
• एक क्रमांक वाले तल पर Y रहता है Y तथा T के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं।
• X के ठीक ऊपर वाले तल पर S रहता है। S एक सम क्रमांक वाले तल पर रहता है।
• X तथा W के तलों के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। X, W के ऊपर रहता है।
• Z, S के ऊपर किसी विषम क्रमांक वाले तल पर रहता है।
• V सबसे ऊपरी मन्जिल पर नहीं रहता है।
71. दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(अ) T तथा X के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है
(ब) T तथा U के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं
(स) W, Y के ठीक ऊपर वाले तल पर रहता है
(द) Y तथा X के बीच कुल तीन व्यक्ति रहते हैं
72. निम्नलिखित में से कौन U तथा S के बीच वाले तल पर रहता है?
(अ) Z
(ब) V
(स) T
(द) W
73. निम्नलिखित में से कौन 5 क्रमांक वाले तल पर रहता है?
(अ) U
(ब) X
(स) V
(द) T
74. निम्नलिखित में से कौन के ठीक नीचे वाले तल पर रहता है?
(अ) S
(ब) Y
(स) Z
(द) W
75. Z तथा T के तलों के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(अ) तीन से ज्यादा
(ब) तीन
(स) कोई नहीं
(द) दो
निर्देश (प्र. सं. 76-80) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दी गई तीन इमारत X, Y और Z में अलग-अलग तल पर पन्द्रह व्यक्ति इस तरह से रहते हैं कि इमारत के प्रत्येक तल पर व्यक्ति रहते हैं। इमारत X, इमारत Y के ठीक पश्चिम में है, जो इमारत Z के ठीक पश्चिम में हैं। इमारत की निचली तल संख्या 1 है, उससे ऊपर वाली संख्या 2 है और आगे इसी तरह से …. इमारत में, इमारत Y का तल-1, इमारत X के तल-1 के ठीक पूर्व में हैं लेकिन इमारत Z के तल-1 के ठीक पश्चिम में है और आगे इसी तरह…..
नोट A, B के पश्चिम में है इसका अर्थ यह नहीं है कि A, B के ठीक पश्चिम में हैं। ऊपर और नीचे का अर्थ समान इमारत में नहीं है। N तीसरे तल पर L के पश्चिम में रहता है। M, I के ठीक पश्चिम में है। K, E से ठीक पूर्व में है। A इमारत के शीर्ष तल पर इस तरह से रहता है कि किसी भी इमारत में A के ऊपर कोई व्यक्ति नहीं रहता है। J और H के बीच तलों की संख्या, H और I के बीच तलों की संख्या के समान है। I, J से नीचे रहता है। N के या तो ठीक ऊपर या ठीक नीचे रहने वाला व्यक्ति B से ठीक बाएँ हैं। B और M के बीच में दो व्यक्ति रहते हैं। M उसी इमारत में रहता है जिस इमारत में B रहता है। B उस इमारत में नहीं रहता है जिसमें J रहता है। इमारत Z में तलों की संख्या इमारत Y से अधिक है लेकिन इमारत X से कम है। H उस इमारत में नहीं रहता है जिसमें L रहता है। D और C के बीच में दो व्यक्ति रहते हैं। F, G के पश्चिम में रहता है। D, O के ऊपर रहता है, लेकिन समान इमारत में नहीं D सम संख्या तल पर नहीं रहता है।
76. समान इमारत में B के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(अ) दो
(ब) एक
(स) तीन
(द) कोई नहीं
77. निम्नलिखित में से कौन F के ठीक पूर्व में रहता है?
(अ) L
(ब) J
(स) H
(द) B
78. निम्नलिखित में से कौन-सा O के सन्दर्भ में सत्य है?
(अ) यह उसी तल पर रहता है जिस तल पर रहता है
(ब) दूसरे तल पर रहता है
(स) G के पश्चिम में रहता है
(द) सभी सत्य हैं
79. निम्नलिखित में से कौन-से तल पर C रहता है?
(अ) तीसरे
(ब) पहले
(स) दूसरे
(द) चौथे
80. निम्नलिखित में से कौन समान इमारत में N के ठीक ऊपर रहता है?
(अ) L
(ब) F
(स) H
(द) B