बैठक व्यवस्था (Seating Arrangement) Type – 2 |
2. M, N, O और P एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं। M, P के पास नहीं बैठना चाहता है। N, P के दाएँ है। नीचे का कौन-सा कथन गलत है?
(अ) M, N के दाईं ओर है
(ब) O, P के दाईं ओर है
(स) O, N के सामने है
(द) M, P के सामने है
उत्तर :-(ब) O, P के दाईं ओर है
View Solution
3. छ: इमारत L, M, N, X, Y और Z एक वृत्त में केन्द्र की ओर हैं। प्रत्येक इमारत दूसरे के बिल्कुल विपरीत है। बिल्डिंग X, बिल्डिंग M या बिल्डिंग Z के ठीक बगल में नहीं है। बिल्डिंग M का निर्माण बिल्डिंग Y के ठीक दाईं ओर हुआ है। बिल्डिंग N, बिल्डिंग M के ठीक विपरीत है। बिल्डिंग L, जोकि बिल्डिंग X के ठीक विपरीत है, के ठीक दाईं ओर बिल्डिंग Z है। कौन-सी बिल्डिंग Z के ठीक दाईं ओर स्थित है?
(अ) M
(ब) L
(स) X
(द) N
View Solution
4. छः व्यक्ति K, L, M, N, O तथा P मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं।
• K तथा L एक-दूसरे के विपरीत हैं।
• K के बाईं ओर M है।
• O तथा N एक-दूसरे के विपरीत हैं।
• N के दाईं ओर P है।
L के बाई ओर कौन है?
(अ) M
(ब) P
(स) O
(द) N
View Solution
5. A, B, C, D, E और F केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्त में बैठे हैं। F, A के दूसरे बाएँ ओर है B, A के दूसरे दाएँ ओर है A, D का बायाँ पड़ोसी है C, F और B के बीच बैठा है। A का बायाँ पड़ोसी E है। F का पड़ोसी कौन है?
(अ) A, B
(ब) E, D
(स) C, E
(द) C, D
View Solution
6. छह मित्र A, B, C, D, E तथा F केन्द्र की ओर मुख करके गोलाकार बैठे हैं। F, A के ठीक बाएँ बैठा है तथा B, E के सामने बैठा है। A तथा D एक-दूसरे के सामने बैठें हैं। F के सामने कौन बैठा है?
(अ) E
(ब) A
(स) F
(द) C
View Solution
7. A, B, C, D, E और F इसी क्रम में आवश्यक नहीं, एक गोल मेज के चारों ओर व्यवस्थित रूप से रखी हुई 6 कुर्सियों पर बैठे हैं। यह देखा गया है कि A, D और F के बीच में है। C, D के सामने है। D तथा E समीपवर्ती कुर्सियों पर नहीं हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म समीपवर्ती कुर्सियों पर बैठा हुआ है?
(अ) A और B
(ब) C और E
(स) B और F
(द) A और C
View Solution
8. राकेश, सुमित, तुषार और पप्पू ताश खेल रहे हैं। सुमित के दाएँ तुषार बैठा हैं। राकेश, पप्पू और सुमित के बीच नहीं बैठा है, तो बताइए कि नीचे दिए गए कथनों में कौन-सा कथन सही है?
(अ) राकेश के सामने तुषार बैठा है
(ब) सुमित के दाईं ओर राकेश बैठा है
(स) पप्पू राकेश के सामने बैठा है
(द) सुधार, राकेश के बाएँ बैठा है
(य) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :-(द) सुधार, राकेश के बाएँ बैठा है
View Solution
9. छ: मित्र A, B, C, D, E एवं F एक वृत्ताकार दायरे में केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। सभी पड़ोसी अपने पड़ोसी से एक समान दूरी पर बैठे हैं। हर कोई किसी एक मित्र के एकदम सामने बैठा है। D न तो C के बगल में बैठा है और न ही सामने बैठा है। A और F एक-दूसरे के सामने बैठे हैं। B, C के सामने बैठा है। D के सामने कौन बैठा है?
(अ) E
(ब) A
(स) B
(द) C
View Solution
10. छह व्यक्ति P, Q, R, S, T व U एक वृत्ताकार घेरे में परस्पर सम्मुख बैठे हैं। P, Q के सामने बैठा है। Q, T के दाहिनी ओर तथा R के बाईं ओर बैठा है। P, U के बाई ओर तथा S के दाई ओर बैठा है। R के विपरीत कौन बैठा है?
(अ) U
(ब) T
(स) R
(द) निर्धारित नहीं किया जा सकता
View Solution
11. छह मित्र वृत्ताकार रूप में केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं। रुना, चारु और परी महिलाएँ हैं। वरुण, मनु और प्रकाश पुरुष हैं। मनु, वरुण और प्रकाश के मध्य बैठा है। चारु, परी और रूना के मध्य बैठी हैं। वरुण और परी एक-दूसरे के सामने बैठे हैं। रूना की दाईं ओर पुरुष बैठा है। प्रकाश के एकदम दाईं ओर कौन बैठा है?
(अ) परी
(ब) चारु
(स) वरुण
(द) मनु
View Solution
12. किसी गोलाकार व्यवस्था में तीन लड़के (B1, B2, B3) और तीन लड़कियाँ (G1, G2, G3) किसी रात्रिभोज के लिए क्रमानुसार बैठे हैं, तो लड़का B3 और लड़की G3 की स्थिति क्या होगी, यदि दो लड़कियाँ एकसाथ न बैठे?
(अ) चौथी और पाँचवीं
(ब) पाँचवीं और छठी
(स) तीसरी और चौथी
(द) तीसरी और छठी
उत्तर :-(ब) पाँचवीं और छठी
View Solution
निर्देश (प्र. सं. 13 और 14 ) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A, B, C, D, E और F एक वृत्ताकार घेरे में केन्द्र की ओर मुँह करके खड़े हैं। A और C एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं तथा E व B भी एक-दूसरे के साथ बैठे हैं। B, F के बाईं और अगला है। D और E के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। A, E के बगल में नहीं बैठा है।
13. F और E के बीच में कितने व्यक्ति हैं, यदि F सेE के लिए घड़ी की सूइयों के चलने की विपरीत दिशा में चला जाए?
(अ) 1
(ब) 2
(स) 3
(द) जानकारी अधूरी है
View Solution
14. E के बाईं ओर अगला व्यक्ति कौन है?
(अ) C
(ब) B
(स) F
(द) जानकारी अधूरी है
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 15-19) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A, B, C, D, P, Q, R, S केन्द्र की ओर मुँह न करके एक वृत्त के इर्द-गिर्द बैठे ( केन्द्र के विपरीत ओर मुँह करके)। P, A के बाएँ को तीसरा और R, A के दाएँ को दूसरा है। Q, न तो P और न ही R के एकदम बगल में है। C, B के दाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है और S, C व R के ठीक बीच में बैठा है। हुए हैं
15. A के एकदम बाएँ कौन बैठा है?
(अ) Q
(ब) R
(स) D
(द) B
(य) इनमें से कोई नहीं
View Solution
16. P व S के बीच में कौन बैठा है?
(अ) D
(ब) R
(स) C
(द) A
View Solution
17. D के सम्बन्ध में S का कौन-सा स्थान है?
(अ) बाएँ को दूसरा
(ब) दाएँ को तीसरा
(स) बाएँ को तीसरा
(द) एकदम दाएँ को
(य) दाएँ को चौथा
उत्तर :-(स) बाएँ को तीसरा
View Solution
18. A से घड़ी की उल्टी दिशा में गिनती की जाए, तो A और P के बीच कितने लोग बैठे हैं?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन
(द) चार
View Solution
19. बैठने की व्यवस्था में उनके स्थान के आधार पर निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार समान हैं, इसलिए उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो उस समूह में नहीं आता है?
(अ) QD
(ब) CS
(स) SR
(द) AB
View Solution
निर्देश (प्र. सं. 20 और 21 ) निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख 1 करके बैठे हैं। H, B की ओर उन्मुख है। F और B के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। E, D के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। F, C के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है, जो G के निकटतम पड़ोसियों में से एक है। C, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
20. F के बाईं ओर तीसरे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन बैठा है?
(अ) D
(ब) C
(स) B
(द) G
View Solution
21. A की ओर निम्नलिखित में से कौन उन्मुख है?
(अ) D
(ब) C
(स) B
(द) G
View Solution
निर्देश (प्र. सं. 22-26) निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
ढोण्ढू, चिन्टू टीटू, चीकू, सोनू, मोनू, बिट्टू तथा सोण्टी एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। सोण्टी, टीटू के दाएँ तीसरे स्थान पर हैं तथा सोनू के बाएँ दूसरे स्थान पर है। चिण्टू सोण्टी या टीटू का निकटतम पड़ोसी नहीं है। मोनू चीकू के दाएँ दूसरे स्थान पर है तथा टीटू का निकटतम पड़ोसी है। बिट्टू, सोनू का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
22. निम्न में से कौन टीटू के दाएँ दूसरे स्थान पर है?
(अ) सोण्टी
(ब) बिट्टू
(स) मोनू
(द) सोनू
View Solution
23. निम्न में से, सोण्टी तथा सोनू का निकटतम पड़ोसी कौन है?
(अ) ढोण्ढू
(ब) चिन्टू
(स) टीटू
(द) बिट्ट
View Solution
24. निम्न में से किस युग्म में दूसरा व्यक्ति, पहले व्यक्ति के तुरन्त दाएँ बैठा है?
(अ) ढोण्ढ सोण्टी
(ब) टीटू चीकू
(स) बिट्टू, सोण्टी
(द) सोनू, सोण्टी
उत्तर :-(स) बिट्टू, सोण्टी
View Solution
25. निम्न में से कौन चिण्टू के बाएँ दूसरे स्थान पर है?
(अ) टीटू
(ब) सोण्टी
(स) मोनू
(द) ढोण्ढू
View Solution
26. निम्न में से चीकू के विपरीत कौन बैठा है?
(अ) ढोण्ढू
(ब) बिट्टू
(स) सोण्टी
(द) सोनू
View Solution
निर्देश (प्र. सं. 27-32) निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसके बाद दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P और Q एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं, परन्तु आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में प्रत्येक के बीच में समान दूरी है। Q, N के निकटतम बाएँ बैठा है। Q और L के बीच में केवल चार व्यक्ति बैठे हैं। P, M के दाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है। M, L का निकटतम पड़ोसी नहीं है। O और K के बीच में केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। K न तो M और न ही Q का निकटतम पड़ोसी है।
27. दी गई व्यवस्था के अनुसार, निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(अ) P, K के बाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है।
(ब) सभी कथन सत्य हैं
(स) M और LJ के निकटतम पड़ोसी है
(द) N और P के मध्य केवल तीन व्यक्ति हैं
उत्तर :-(द) N और P के मध्य केवल तीन व्यक्ति हैं
View Solution
28. दी गई व्यवस्था के अनुसार, जिस प्रकार J, L से और K, N से सम्बन्धित है, उसी प्रकार Q किस से सम्बन्धित है?
(अ) J
(ब) M
(स) K
(द) P
View Solution
29. J के सन्दर्भ में Q की क्या स्थिति है?
(अ) बाएँ ओर दूसरी
(ब) बाएँ ओर चौथी
(स) दाएँ ओर दूसरी
(द) एकदम दाएँ
View Solution
30. K की बाएँ ओर से गिनती प्रारम्भ करते हुए K और P के निकटतम दाएँ बैठे व्यक्ति के मध्य कौन व्यक्ति बैठा है?
(अ) N
(ब) O
(स) J
(द) K
View Solution
31. दी गई व्यवस्था में, यदि O का स्थान N से और P का स्थान K से बदल दिया जाए, तो P के दाईं ओर से गिनती प्रारम्भ करते हुए P और N के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(अ) दो
(स) तीन से अधिक
(ब) एक
(द) तीन
View Solution
32. दी गई व्यवस्था के अनुसार के सामने बैठे व्यक्ति के दाएँ और दूसरा कौन व्यक्ति बैठा है?
(अ) K
(ब) P
(स) O
(द) M
View Solution
निर्देश (प्र. सं. 33-37) दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
S, T, U, V, W, X, Y और Z एक वृत्तीय क्षेत्र के चारों ओर बैठे हैं परन्तु यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में सभी के बीच में समान दूरी है। केवल दो लोगों का मुख केन्द्र की ओर है और शेष सभी का बाहर की ओर (अर्थात् केन्द्र से विपरीत दिशा में) Y, W के बाएँ दूसरा है। S, Y के बाएँ दूसरा है। S और Z के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठता है। T, S के तुरन्त दाएँ बैठता है। T, Y का निकटतम पड़ोसी नहीं है। V, Y का निकटतम पड़ोसी नहीं है। X के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केन्द्र की ओर है।
33. Z के तुरन्त दाएँ कौन बैठा है?
(अ) Y
(ब) V
(स) T
(द) X
View Solution
34. दिए हुए बैठने के व्यवस्थिकरण के अनुसार, U के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(अ) X, U के बाई ओर दूसरे स्थान पर बैठता है
(ब) U और Y के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठते हैं
(स) Z, U के निकटतम पड़ोसियों में से एक है
(द) U का मुख केन्द्र की ओर है
उत्तर :-(अ) X, U के बाई ओर दूसरे स्थान पर बैठता है
View Solution
35. Y के सन्दर्भ में की स्थिति क्या है?
(अ) दाईं ओर दूसरा
(ब) बाई ओर दूसरा
(स) बाई ओर पाँचवाँ
(द) बाई ओर तीसरा
View Solution
36. निम्न में से कौन-सा समूह X के निकटतम पड़ोसियों को दर्शाता है?
(अ) WY
(ब) YV
(स) TZ
(द) VZ
View Solution
37. दिए हुए बैठने के व्यवस्थिकरण के अनुसार, निम्न पाँच में से चार किसी प्रकार एकसमान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्न में से कौन इस समूह के अन्तर्गत नहीं आता?
(अ) Z
(ब) T
(स) Y
(द) V
View Solution
निर्देश (प्र. सं. 38-42) नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
N, O, P, Q, R, S, T और U एक वृत्ताकार क्षेत्र के चारों ओर एक-दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं, परन्तु यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में। कुछ व्यक्ति केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं, जबकि कुछ बाहर की ओर ( अर्थात् केन्द्र से विपरीत दिशा में ) । R, T के दाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है। T का मुख केन्द्र की ओर है। O, R के बाएँ को तीसरे स्थान पर बैठा है। R तथा O के मुख विपरीत दिशा में हैं।
O के निकटतम पड़ोसियों के मुख केन्द्र की ओर हैं। P, O के दाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है। U, P के एकदम बाएँ बैठा है। N, Q के दाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है। Q और O दोनों के मुख एक ही दिशा की ओर हैं। Q, T का निकटतम पड़ोसी नहीं है। R के निकटतम पड़ोसियों के मुख विपरीत दिशा में हैं (अर्थात् यदि एक पड़ोसी का मुख केन्द्र की ओर है, तो दूसरे का मुख बाहर की ओर होगा)|
38. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्न पाँच में से चार एकसमान हैं और अपना एक समूह बनाते हैं। वह कौन-सा एक है जो इस समूह में नहीं आता है?
(अ) U
(ब) S
(स) P
(द) Q
View Solution
39. निम्न में से U के बाएँ को दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(अ) T
(ब) O
(स) S
(द) R
View Solution
40. दी गई व्यवस्था के आधार पर, S के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(अ) U, S के निकटतम पड़ोसियों में से एक है
(ब) S, R के दाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है
(स) S का मुख केन्द्र की ओर है
(द) S और T के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं
उत्तर :-(स) S का मुख केन्द्र की ओर है
View Solution
41. N के सन्दर्भ में P का क्या स्थान है?
(अ) बाएँ को दूसरा
(ब) दाएँ को दूसरा
(स) दाएँ को तीसरा
(द) बाएँ को चौथा
View Solution
42. दी गई व्यवस्था में कितने व्यक्तियों के मुख बाहर की ओर हैं?
(अ) तीन
(ब) दो
(स) चार
(द) पाँच
View Solution