बैठक व्यवस्था (Seating Arrangement) Type – 3
Type – 3 Questions

1. चार मित्र विपिन, अनवर, जॉन और धौनी, कार्ड खेल रहे हैं। अनवर और विपिन पार्टनर हैं। धौनी उत्तर की ओर सम्मुख है। यदि अनवर पश्चिम की ओर सम्मुख है, तो दक्षिण की ओर कौन सम्मुख है?
(अ) धौनी

(ब) जॉन
(स) विपिन
(द) अनवर

View Solution

2. राधा, शीला, महिमा और सीता एक मेज के इर्द-गिर्द बैठी हैं। राधा, शीला के दाई ओर बैठी है। महिमा, सीता के बाईं ओर बैठी है। दिए गए विकल्पों में से बताइए कि कौन-सी जोड़ी एक-दूसरे के सामने बैठी है?
(अ) शीला और सीता
(ब) राधा और सीता
(स) राधा और शीला
(द) महिमा और राधा
View Solution

3. तीन मित्र रवि, दीपक और मोहित एक त्रिभुजाकार मैदान के कोनों पर केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं। रवि, मोहित के बाईं ओर है। मोहित के दाईं ओर कौन बैठा है?
(अ) रवि
(ब) दीपक
(स) मोहित
(द) इनमें से कोई नहीं
View Solution

4. पाँच बच्चे A, B, C, D और E एक पंचभुजाकार मेज के कोनों पर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं B, E और C के बीच में है D, E के दाई ओर है। C के बाईं ओर कौन है?
(अ) B
(ब) A
(स) D
(द) C
View Solution

5. कुछ मित्र अष्ट्भुज स्थान पर एक-एक कोने में बैठे हैं। सभी का मुख केन्द्र की ओर है। महिमा तिरछे रूप में राम के सामने बैठी है। राम, सुषमा के दाईं ओर बैठा है। रवि, सुषमा के बगल में और गिरधर के सामने बैठा है। गिरधर, चन्द्रा के बाईं ओर बैठा है। सावित्री, महिमा के दाईं ओर नहीं है, लेकिन शालिनी के सामने है। शालिनी के दाईं ओर कौन बैठा है?
(अ) रवि
(ब) महिमा
(स) गिरधर
(द) राम
View Solution

6. चार लड़कियों तथा चार लड़के एक वर्ग में केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं। प्रत्येक वर्ग के कोनों पर तथा उसकी भुजाओं के मध्य-बिन्दुओं पर बैठे हैं। मधु की स्थिति ऊषा के ठीक सामने विकर्ण रूप में है, जो गीता के दाईं ओर बैठी है। गीता से अगला राम, गोपी के सामने है, जो बोस के बाईं ओर बैठा है। सुमा की स्थिति मधु के दाएँ न होकर प्रेमा के सामने है। बोस के सामने कौन बैठा है?
(अ) गीता
(ब) प्रेमा
(स) सुमा
(द) मधु
View Solution

निर्देश (प्र. सं. 7-11) निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छः व्यक्ति A. B, C, D, E तथा F एक षट्भुजाकार मैदान के कोनों पर बैठे हैं। षट्भुज की सभी भुजाओं की लम्बाई समान है। A, B या C के अगल-बगल नहीं है। D, C या E के अगल-बगल नहीं है। B और C अगल-बगल बैठे हैं। F, D तथा C के बीच में है।
7. निम्न में से कौन-सा युग्म सही पड़ोसियों का नहीं है?
(अ) A और F
(ब) D और F
(स) B और E
(द) C और F
View Solution

8. जितनी दूर E से D है, उतनी ही दूर D से कौन है?
(अ) B
(ब) C
(स) D
(द) F
View Solution

9. निम्न में से कौन-सा समूह बैठक व्यवस्था के सही क्रम में है?
(अ) A, F, B
(ब) F, A, E
(स) B, C, F
(द) D, A, B
View Solution

10. यदि A का एक पड़ोसी D है, तो दूसरा कौन है?
(अ) B
(ब) C
(स) E
(द) F
View Solution

11. E के विपरीत कौन बैठा है?
(अ) B
(ब) C
(स) D
(द) F
View Solution

निर्देश (प्र. सं. 12-16) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर कीजिए।
एक परिवार के आठ सदस्य ध्रुव, गरिमा, अविनाश, वर्षा, आकाश, दीप्ति, चारू और मोक्ष एक टेबल के इर्द-गिर्द चारों ओर प्रत्येक ओर दो-दो व्यक्ति केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं। आमने-सामने बैठे हुए सदस्य एक-दूसरे के ठीक सामने हैं। आकाश और गरिमा एक-दूसरे के ठीक सामने हैं। दीप्ति, गरिमा के तुरन्त दाएँ हैं। ध्रुव और मोक्ष एक ही ओर बैठे हैं। मोक्ष, अविनाश के ठीक सामने है, जो वर्षा के तुरन्त बाएँ है। ध्रुव, दीप्ति के दाएँ है।
12. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन निश्चित रूप से सत्य है?
(अ) चारू, वर्षा के सामने है
(ब) दीप्ति, गरिमा के बाएँ है
(स) अविनाश, आकाश के दाई ओर है।
(द) मोक्ष, ध्रुव के सामने बैठा है
View Solution

13. ध्रुव के सामने कौन बैठा है?
(अ) चारू
(ब) दीप्ति
(स) वर्षा
(द) मोक्ष
View Solution

14. दीप्ति के सामने कौन बैठा है?
(अ) मोक्ष
(ब) चारू
(स) वर्षा
(द) चारू या वर्षा
View Solution

15. दाई दिशा में वर्षा के निकटतम कौन है?
(अ) गरिमा
(ब) अविनाश
(स) ध्रुव
(द) दीप्ति
View Solution

16. निम्नलिखित में से किस जोड़े में दोनों व्यक्ति एक ही ओर बैठे हैं और इनमें से पहला व्यक्ति दूसरे के बाएँ बैठा है?
(अ) आकाश-चारू
(ब) मोक्ष चारू
(स) ध्रुव-मोक्ष
(द) अविनाश-चारू
View Solution

निर्देश (प्र. सं. 17-21) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, M, N, O और P एक वर्गाकार मेज के इर्द-गिर्द (लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में) इस प्रकार बैठे हैं, कि चार व्यक्ति तो मेज के चारों किनारों पर और शेष चार व्यक्ति मेज की प्रत्येक भुजा के मध्य बैठे हैं, जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं उनका मुख केन्द्र की ओर तथा जो भुजाओं के किनारे पर बैठे हैं उनका मुख केन्द्र से बाहर की ओर है। A एक भुजा के मध्य बैठा है। A और M के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। A, B के दाएँ तीसरा है। B और N के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। C, N के दाएँ दूसरा है। O और C का मुख समान दिशा में हैं। M, O का निकटतम पड़ोसी नहीं है। P, D के दाएँ दूसरा है।
17. M के तुरन्त बाऍ कौन बैठा है?
(अ) N
(ब) B
(स) D
(द) C
View Solution

18. P के सम्बन्ध में O की स्थिति क्या है?
(अ) बाएँ से चौथा
(ब) बाएँ से तीसरा
(स) दाएँ से तीसरा
(द) एकदम दाएँ
View Solution

19. बैठने की व्यवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(अ) इनमें से कोई नहीं
(ब) O और D के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं
(स) D, A के बाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है
(द) M मेज के किसी एक किनारे पर बैठा है
View Solution

20. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार एक समान हैं तथा वे अपना एक समूह बनाते हैं, वह कौन-सा है जो इस समूह नहीं आता है?
(अ) D
(ब) O
(स) P
(द) A
View Solution

21. यदि B के बाएँ से गिनती प्रारम्भ की जाए, तो B और N के तुरन्त दाएँ बैठे व्यक्ति के ठीक मध्य में कौन बैठा है?
(अ) O, D
(ब) M, P
(स) C, P
(द) M, C
View Solution

निर्देश (प्र. सं. 22-27) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए ।
K, L, M, P, Q, R, S और T एक वर्गाकार मेज के इर्द-गिर्द इस प्रकर बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चारों कोनों पर बैठे हैं जबकि चार चारों भुजाओं में प्रत्येक के बीच बैठे हैं। जो कोनों पर बैठे हैं उनका मुँह बाहर की ओर है और जो भुजाओं के बीच बैठे हैं। उनका मुँह मेज के केन्द्र की ओर है।
P, S के दाएँ को तीसरे स्थान पर बैठा है। S का मुँह केन्द्र की ओर है। Q, M के बाएँ को तीसरे स्थान पर बैठा है। M भुजाओं के मध्य में नहीं बैठा है। Q व R के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। R, M के बगल में नहीं बैठा है। T का मुँह केन्द्र की ओर है। K, R के बगल में नहीं बैठा है।
22. L के सम्बन्ध में M का स्थान कौन-सा है?
(अ) दाएँ को तीसरा
(ब) M और L एक-दूसरे के सामने तिरछे बैठे हैं
(स) दाएँ को दूसरा
(द) बाएँ को दूसरा

View Solution

23. Q व R के ठीक बीच में कौन बैठा है?
(अ) T
(ब) P
(स) K
(द) M
View Solution

24. निम्न में से कौन-सा जोड़ा भुजाओं के मध्य में बैठे उन व्यक्तियों को निरूपित करता है जिनका मुँह एक-दूसरे के सामने है?
(अ) S, Q
(ब) K, L
(स) M, P
(द) T, Q
View Solution

25. K से घड़ी की विपरीत दिशा में गिना जाए, तो R और K के बीच में कौन बैठा होगा?
(अ) R और K के बीच कोई नहीं बैठा है क्योंकि R व K एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं
(ब) S, P और L
(स) P और Q
(द) L और R
View Solution

26. यदि K को विपरीत दिशा में बैठाया जाए, तो उसकी दाईं बगल में कौन बैठा होगा?
(अ) R
(ब) Q
(स) P
(द) T
View Solution

27. निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार समान हैं, इसलिए उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है जो उस समूह में नहीं आता है?
(अ) L
(ब) M
(स) K
(द) R
View Solution

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

error: Content is protected !!
Scroll to Top