GK & GS – 11/02/2019 (Shift-I) Previous Paper

1. भारत के राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए संसद द्वारा कौन-सा प्रस्ताव पारित किया जाता है?
(1) कटौती प्रस्ताव
(2) प्रतिबन्ध प्रस्ताव
(3) अविश्वास प्रस्ताव
(4) महाभियोग प्रस्ताव
2. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?
(1) विटामिन D
(2) विटामिन K
(3) विटामिन A
(4) विटामिन C
3. निम्न में से कौन-सा शब्द क्रेडिट से संबंधित नहीं है?
(1) वित्त मंत्री की मुहर
(2) आवश्यक दस्तावेज
(3) संपार्शिवक
(4) ब्याज दर
4. pH स्केल का उदासीन मान कितना होता है?
(1) 7 से कम
(2) 7 से अधिक
(3) 14 के बराबर
(4) 7 के बराबर
5. किस भारतीय राज्य में हॉर्नबिल त्योहार मनाया जाता है?
(1) मणिपुर
(2) सिक्किम
(3) त्रिपुरा
(4) नगालैंड
6. उच्चतम गुणवत्ता वाला कठोर कोयला निम्न में से कौन-सा है?
(1) लिग्नाईट
(2) एन्थ्रेसाइट
(3) पीट
(4) बिटुमिनस
7. निम्न में से ऐतिहासिक घटनाओं को सही कालक्रमानुसार लगाएँ।
1. नील की खेती के लिए चंपारण सत्याग्रह
2. असहयोग खिलाफत आन्दोलन की शुरुआत
3. रोलेट सत्याग्रह
4. साइमन कमीशन का भारत में आगमन
(1) 3-4-2-1
(2) 1-2-3-4
(3) 1-3-2-4
(4) 4-2-1-3
8. निम्न में से किस पर उत्पाद शुल्क लगाया जा सकता है?
(1) किसी कम्पनी का राजस्व
(2) वस्तु एवं सेवाओं का आयात
(3) वस्तु एवं सेवाओं का निर्यात
(4) निर्मित उत्पाद
9. केलों का रंग भूरा हो जाता है क्योंकि :
(1) बिसफॉस्फोनेट्स केले में एंजाइमों के साथ प्रतिक्रिया करता है।
(2) इसमें एक एंजाइम शर्करा को स्टार्च में बदल देता है।
(3) इसमें एक एंजाइम स्टार्च को शर्करा में बदल देता है।
(4) केले में मौजूद एंजाइम हवा के साथ अभिक्रिया करता है।
10. सचिन तेंदुलकर ने कहाँ और किस देश के साथ खेलते हुए अपना 100वाँ शतक बनाया था?
(1) पर्थ स्टेडियम, वेस्ट इंडीज
(2) ईडन पार्क, न्यूजीलैंड
(3) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया
(4) शेरे बांग्ला स्टेडियम, बांग्लादेश
11. शेर शाह सूरी द्वारा जारी किया गया चाँदी का सिक्का क्या कहलाता था?
(1) टंका
(2) दिनार
(3) मोहर
(4) रुपया
12. मलाला यूसुफजई की जीवनी पर बनी फिल्म का नाम क्या है?
(1) फ्रिडा
(2) गुल मकई
(3) द सोशल नेटवर्क
(4) द एविएटर
13. किस भारतीय राज्य में बाँस की टपक सिंचाई व्यवस्था बहुत लम्बे समय से प्रयोग की जाती है?
(1) मेघालय
(2) तेलंगाना
(3) छत्तीसगढ़
(4) महाराष्ट्र
14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में शोषण के विरुद्ध मौलिक अधिकार का प्रावधान किया गया है?
(1) अनुच्छेद 29 – 30
(2) अनुच्छेद 23 – 24
(3) अनुच्छेद 19 – 22
(4) अनुच्छेद 14 – 18
15. पुरंदर की संधि किस के बीच हुई थी?
(1) अफगान और पुर्तगाली
(2) मुगल और मराठा
(3) पूर्वी गंग और चोल
(4) बंगाल और राजपूतों का नवाब
16. भारत में करेंसी नोट किस संस्था द्वारा जारी किए जाते हैं?
(1) PNB
(2) SBI
(3) RBI
(4) ICICI
17. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(1) बिहार
(2) मध्य प्रदेश
(3) असम
(4) राजस्थान
18. भारत सरकार द्वारा निम्न में से किस भाषा को ‘शास्त्रीय’ घोषित किया गया है?
(1) मराठी
(2) ओड़िया
(3) पालि
(4) हिंदी
19. निम्न में से कौन-सी संस्था उष्णकटिबंधीय वनों के चिरस्थायी प्रबंधन एवं संरक्षरण को प्रोत्साहित करती है?
(1) वर्ल्डवाइड फण्ड फॉर नेचर
(2) इंटरनेशनल ट्रॉपिकल टिम्बर ऑर्गेनाइजेशन
(3) ग्रीनपीस
(4) यूनाइटेड नेशंस फोरम ऑन फॉरेस्ट्स
20. ‘इंडियाज एक्सपोर्ट ट्रेड्स एंड प्रोस्पेक्ट् फॉर सेल्फ सस्टेंड ग्रोथ’ पुस्तक के लेखक – कौन हैं?
(1) अटल बिहारी बाजपेयी
(2) मनमोहन सिंह
(3) नरेन्द्र मोदी
(4) शशि थरूर
21. निम्न में से किस व्यक्ति को ‘भारतीय फिल्म उद्योग के जनक’ के रूप में जाना जाता है?
(1) देव आनन्द
(2) राजेश खन्ना
(3) दादासाहेब फाल्के
(4) अमिताभ बच्चन
22. मेट्टूर बाँध किस नदी पर निर्मित और किस राज्य में स्थित है?
(1) नर्मदा नदी, मध्य प्रदेश
(2) तुंगभद्रा नदी, कर्नाटक
(3) काली नदी, कर्नाटक
(4) कावेरी नदी, तमिलनाडु
23. 1985 में किए गए भारतीय संविधान के 52वें संशोधन में क्या सुधार किया गया था?
(1) कर में वृद्धि के संबंध में संघ एवं राज्य सूची में संशोधन।
(2) भारतीय गणराज्य में सिक्किम को एक राज्य के रूप में शामिल किया गया।
(3) दलबदल विरोधी कानून को शामिल किया गया।
(4) समाजवादी धर्मनिरपेक्ष शब्द संविधान की प्रस्तावना में जोड़े गए।
24. निम्न में से कौन-सी प्रतियोगिता भारतीय फुटबॉल से संबंधित नहीं है?
(1) फेडरेशन कप
(2) डूरन्ड कप
(3) रणजी ट्रॉफी
(4) संतोष ट्रॉफी
25. कनी शॉल हस्तशिल्प भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(1) जम्मू और कश्मीर
(2) अरुणाचल प्रदेश
(3) हिमाचल प्रदेश
(4) उत्तर प्रदेश

इस Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF
NATIONAL STUDY MATERIAL
EXAMS
STATE EXAM
Social Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 10 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top