नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana CET Exam 5/11/2022 (Morning Shift) में आए सभी प्रश्न को कवर किया गया हैं जो कि आने वालीं हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।

1. निम्नलिखित जलमार्गों में से किस जलमार्ग को सरकार द्वारा राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 2 के रूप में घोषित किया गया है?
(1) इलाहाबाद और हल्दिया के गंगा नदी मध्य (1620 कि.मी.)
(2) सदिया और धुबरी के मध्य ब्रह्मपुत्र नदी (891 कि.मी.)
(3) केरल में पश्चिम तटीय नहर (कोट्टापुरम कोल्लम, उद्योगमंडल व चंपक्कारा नहरें – 205 कि.मी.)
(4) काकीनाडा पुदुच्चेरी नहर स्ट्रेच के साथ-साथ गोदावरी और कृष्णा नदियों के निर्दिष्ट भाग (1078 कि.मी.)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

2. किसी सरकारी क्षेत्र के उपक्रम (पी.एस.ई.) की इक्विटी के एक भाग को सार्वजनिक रूप से बेचना क्या कहलाता है?

(1) राष्ट्रीयकरण
(2) विनिवेश
(3) परिसीमन
(4) समुदायीकरण
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

3. बाज़ार संतुलन रेखाचित्र में, यदि माँग वक्र बाईं ओर को शिफ्ट करता है तथा साथ ही पूर्ति वक्र दाईं ओर को शिफ्ट करता है, तो संतुलन की कीमत पर क्या प्रभाव दिखेगा?

(1) घटेगा
(2) बढ़ेगा
(3) अपरिवर्तित रहेगा
(4) अनिश्चित रहेगा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

4. भारत का पहला राष्ट्रवादी कला विद्यालय वर्ष 1919 में किस विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया था?

(1) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(2) विश्व भारती विश्वविद्यालय
(3) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(4) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

5. औपनिवेशिक भारत में अंग्रेजों द्वारा तैयार की गई एक व्यवस्था, ‘सहायक संधि’, की मुख्य विशेषता (एँ) निम्नलिखित में से कौन-सी थी/थीं?

(a) इसे लॉर्ड वेलेज़्ली द्वारा बनाया गया था।
(b) सहयोगी पक्ष के भू-क्षेत्र में एक ब्रिटिश सैनिक टुकड़ी तैनात रहेगी।
(c) सहयोगी पक्ष किसी अन्य शासक के साथ कोई संधि नहीं कर सकेगा।
(d) ब्रिटिश सहयोगी पक्ष की केवल आंतरिक चुनौतियों से रक्षा करेंगे।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए:
(1) केवल (b)
(2) (a) और (b)
(3) (a), (b) और (c)
(4) (a) और (d)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

6. निम्नलिखित में से कौन-से देश ‘साथ आकर’ संघ बनाने के उदाहरण हैं?

(a) भारत
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) स्पेन
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए:
(1) (a) और (b)
(2) (b) और (c)
(3) (a) और (c)
(4) (b) और (d)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

7. भारत के संविधान में संशोधन करने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) संसद को भाग III को छोड़कर संविधान के किसी भी भाग को संशोधित करने की शक्ति है।
(b) संविधान संशोधन विधेयक केवल लोक सभा में ही पेश किया जा सकता है।
(c) संविधान संशोधन विधेयक को पारित किए जाने के बाद राष्ट्रपति की अनुमति की आवश्यकता होती है।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए:
(1) (a) और (c)
(2) केवल (b)
(3) केवल (c)
(4) (a) और (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

8. ओलम्पिक में भारत ने वर्ष 1900 से लेकर 2020 तक किस स्पर्धा में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते हैं?

(1) निशानेबाज़ी
(2) हॉकी
(3) मुक्केबाज़ी
(4) कुश्ती
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

9. 17 सितम्बर 2022 को आयोजित ‘रोगी सुरक्षा दिवस’ का नारा क्या था?

(1) “स्वास्थ्य, बिना दवा”
(2) “देवा की जगह ध्यान”
(3) “ दवा, बिना नुकसान”
(4) “स्वास्थ्य के साथ योग”
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

10. निम्नलिखित में से किस प्लास्टिक का प्रयोग बिजली के स्विच 1 बनाने के लिए किया जाता है?

(1) पॉलिथीन
(2) पी वी सी
(3) बैकेलाइट
(4) टेफ्लॉन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

11. उस पौध समूह का क्या नाम है, जिसके पौधे नग्नबीजी होते हैं 11 और बहुवर्षी, सदाबहार तथा काष्ठीय होते हैं?

(1) जिम्नोस्पर्म
(2) एंजियोस्पर्म
(3) टेरिडोफाइटा
(4) ब्रायोफाइटा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

12. निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम है?

(1) किलोबाइट > पिटाबाइट > योटाबाइट > मेगाबाइट
(2) मेगाबाइट किलोबाइट टेराबाइट > गिगाबाइट
(3) एक्साबाइट > पिटाबाइट > टैराबाइट > गिगाबाइट
(4) पिटाबाइट > ज़ेटाबाइट > गिगाबाइट > टेराबाइट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

13. गूगल, बिंग तथा याहू इनमें से किसके उदाहरण हैं?

(1) सर्च इंजन
(2) मोबाइल एप्लीकेशन
(3) सॉफ्टवेयर
(4) फायरवॉल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

14. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन यूनिफॉर्म रिसोर्स आइडेंटिफायर के बारे में सही है?

(1) यह नियमों का एक समूह है जिसके द्वारा वेब पर आपस में जुड़े हुए वेब पेजों को प्राप्त किया जा सकता है।
(2) यह वेब पर उपलब्ध प्रत्येक संसाधन के लिए एक यूनीक (अद्वितीय) एड्रेस अथवा पथ है।
(3) यह नेटवर्क एडेप्टर से जुड़ी एक यूनीक वेल्यू है।
(4) यह एक यूनीक एड्रेस है जिसके द्वारा नेटवर्क के प्रत्येक नोड को अनन्य तरीके से पहचाना जा सकता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

15. निम्नलिखित में से कौन सुनिश्चित करता है कि डाटाबेस में डाटा सटीक (त्रुटिहीन) तथा विश्वसनीय है?

(1) डाटाबेस स्कीमा
(2) डाटाबेस कन्स्ट्रेन्ट
(3) डाटा डिक्शनरी
(4) डाटाबेस इन्स्टेन्स
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

16. जिस प्रकार ‘BLUNT’ का संबंध ‘lBuTn’ से है, उसी प्रकार ‘SHARP’ का संबंध किससे होगा?

(1) HspaR
(2) PraHs
(3) hSaPr
(4) AhSpR
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

17. जिस प्रकार ‘ANGLES’ का संबंध ‘GNASEL’ से है, उसी प्रकार ‘SQUARE’ का संबंध किससे होगा?

(1) UQSERA
(2) UQSARE
(3) USQERA
(4) UQSREA
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

18. निम्नलिखित में भिन्न पद ज्ञात कीजिए।

(1) सभाभवन कुर्सी
(2) पंखुड़ी – फूल
(3) अंगुली – हाथ
(4) ईंट – दीवार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

19. ऐसे संख्या संयोजन का चयन कीजिए जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित किए जाने से एक सार्थक शब्द बनाया जा सके:

G N A E H R
1  2 3 4  5 6
(1) 5, 3, 1, 2, 4, 6
(2) 5, 3, 2, 1, 4, 6
(3) 5, 3, 1, 2, 6, 4
(4) 3, 5, 6, 2, 4, 1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

20. X Y Z A B C Q R S O P M N J H I # ÷ 1 2 3 4 5 दी गई श्रृंखला के मध्य घटक से दायीं ओर निम्नलिखित में से तीसरा घटक कौन-सा होगा?

(1) M
(2) N
(3) J
(4) H
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

21. निम्नलिखित में भिन्न पद कौन-सा है?

5, 15, 20, 24, 25
(1) 15
(2) 20
(3) 24
(4) 25
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

22. तीन कथनों के बाद तीन निष्कर्ष दिए गए हैं। सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हुए भी कथनों को सत्य मानते हुए यह निर्णय कीजिए कि तार्किक रूप से कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों से निकलते हैं।

कथन:    कुछ प्लेट चम्मच हैं।
             कुछ कटोरे प्लेट हैं।
             सभी चम्मच कटोरे हैं।
निष्कर्ष : (I) कुछ प्लेट कटोरे हैं।
             (II) कुछ कटोरे चम्मच हैं।
             (III) कुछ चम्मच प्लेट हैं।
(1) केवल I और II निकलते हैं।
(2) केवल II और III निकलते हैं।
(3) I और III निकलते हैं।
(4) सभी I, II और III निकलते हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

23. निम्नलिखित संख्यात्मक शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?

27, 216, 729,?, 3375
(1) 1729
(2) 1728
(3) 1500
(4) 20736
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

24. आप एक रेस्तराँ के मालिक हैं। आपका एक डिलीवरी ब्वॉय समय पर भोजन पहुँचाने की जल्दबाजी में मामूली दुर्घटना का शिकार हो जाता है उसे 5 दिन के आराम की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित में से कौन-सी कार्रवाई करेंगे?

(1) आप उसे नौकरी से निकाल देंगे।
(2) आप उसे 5 दिन के लिए निलंबित कर देंगे।
(3) आप उसे 5 दिन के लिए बिना वेतन छुट्टी पर जाने के लिए कहेंगे
(4) आप उसे 5 दिन का सवेतन अवकाश देंगे और उसके चिकित्सा व्यय का भी भुगतान करेंगेI
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

25. ‘A’, ‘B’, ‘C’, ‘D’, ‘E’ और ‘F’ छह व्यक्ति हैं ‘C’ ‘D’ से बड़ा है। ‘A’ सबसे छोटा है ‘B’ और ‘D’ बराबर आयु के हैं। ‘B’ ‘E’ से बड़ा है ‘C’ ‘F’ से छोटा है। ‘B’ से बड़े कौन हैं?

(1) C और D
(2) C और E
(3) F और E
(4) F और C
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

26. निम्नलिखित संख्यात्मक श्रृंखला में ‘X’ के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?

0, 7, 26, X, 124, 215
(1) 60
(2) 65
(3) 62
(4) 63
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

27. नीचे दिए गए शब्द के वर्णों का प्रयोग करके बनाए जा सकने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए-

SUPERVISION
(1) RESIGN
(2) POISON
(3) REVISIT
(4) NERVOUS
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

28. अजय के जन्मदिन के अवसर पर 100 बच्चों में बराबर मात्रा में चॉकलेट वितरित किए जाने थे। वह केवल 70 बच्चों में चॉकलेट वितरित कर सका ताकि प्रत्येक बच्चे को 3 चॉकलेट अतिरिक्त मिल सकें। वितरण के लिए कुल कितने चॉकलेट उपलब्ध थे?

(1) 700
(2) 210
(3) 900
(4) 300
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

29. यदि किसी कूट भाषा में ‘over and above’ को ‘da pa ta’ और ‘old and beautiful’ को ‘sa na pa’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘and’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(1) da
(2) pa
(3) ta
(4) na
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

30. भिन्न पद का पता लगाइए जो अलग तरीके से कूटित किया गया हैं।

(1) HOPE : EHPO
(2) TUNE : ETNU
(3) MORE : ERMO
(4) PLAY : YPAL
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

31. निम्न गुणनफल
0.3333 x 0.25 x 0.499 x 0.125 × 24 का निकटतम मान है:


(1) 18(2) 34(3) 38(4) 25(5) उत्तर नहीं देना चाहते


32. यदि x एक 3-अंकीय संख्या है और y, x के अंकों को किसी भी क्रम में बदल कर बनने वाली संख्या हो, तो संख्या (x – y) सदैव विभाजित होगी:

(1) 4 से
(2) 6 से
(3) 9 से
(4) 12 से
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

33. दो संख्याओं का योगफल 45 है तथा उनका अन्तर योगफल का 9वाँ भाग है। संख्याओं का LCM है:

(1) 100
(2) 150
(3) 200
(4) 250
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

34. तीन विभिन्न ट्रैफिक लाइट्स, जो तीन विभिन्न सिग्नल बिंदुओं पर लगी हैं, क्रमश: 45 सेकंड, 75 सेकंड तथा 90 सेकंड के बाद बदल रही हैं। यदि यह तीनों एक साथ 7 : 20 : 15 घंटे पर बदलती हैं, तो अगली बार यह कितने बजे एक साथ बदलेंगी?

(1) 7: 28 : 00 घंटे
(2) 7 : 27 : 45 घंटे
(3) 7 : 27 : 30 घंटे
(4) 7 : 27 : 50 घंटे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

35. यदि A की आय, B की आय से 10% अधिक है तथा B की आय, C की आय से 20% कम है, तो क्रमशः A, B तथा C की आय में अनुपात है:

(1) 11 : 10 : 8
(2) 22 : 20 : 25
(3) 10 : 9 : 7
(4) 22 : 18 : 25
(5) उत्तर नहीं देना चाहते


36. श्री X के  पास  कुछ  धनराशि  है। वह  इस  धनराशि  को     पाँच 3  मज़दूरों  में 12 :13 :14 : 15: 17  के  अनुपात में    बाँटना  चाहता  है उसके  पास  कमसेकम  कितनी  धनराशि    होनी चाहिए, जिससे  प्रत्येक  मज़दूर को  संख्या में  रुपए प्राप्त हों?

(1) 358
(2) 420
(3) 512
(4) 599
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

37. तीन धनात्मक संख्याएँ हैं। इन तीनों संख्याओं के औसत का एक-तिहाई, सबसे बड़ी संख्या से 8 कम है। सबसे छोटी संख्या और दूसरी सबसे छोटी संख्या का औसत 8 है। सबसे बड़ी संख्या क्या है?

(1) 9
(2) 10
(3) 11
(4) 14
(5) उत्तर नहीं देना चाहते


38. (13213×2163×7293×643) बराबर है:

(1) 13.62
(2) 79
(3) 14.82
(4) 90.88
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

39. एक प्लॉट को ₹ 18,700 में बेचने पर इसके मालिक को 15% की हानि होती है 15% लाभ के लिए वह प्लॉट को कितने में बेचे?

(1) ₹ 21,000
(2) ₹ 22,500
(3) ₹ 25,300
(4) ₹ 25,800
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

40. यदि एक वस्तु 20% लाभ पर बेची गई, तो निम्न में से कौन-सा एक इसके क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य में अनुपात है?

(1) 5:11
(2) 5:6
(3) 6:5
(4) 11:5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

41. A ने ₹ 38,000 लगा कर व्यापार आरम्भ किया। 5 माह के बाद ₹ 55,000 की पूँजी लगा कर B ने भी इस व्यापार में प्रवेश किया। वर्ष के अंत में ₹22,000 का कुल लाभ हुआ। निम्न में से कौन-सी राशि A और B के लाभ के लगभग अन्तर के समान है?

(1) ₹ 1,007
(2) ₹ 1,192
(3) ₹ 1,857
(4) ₹ 1,928
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

42. 14 मी. त्रिज्या तथा 5 मी. ऊँचाई के एक ठोस बेलन का मूल्य, जबकि इसमें प्रयुक्त धातु का मूल्य ₹50 प्रति घन मी. है, है:

(1) ₹ 1,00,208
(2) ₹ 1,08,000
(3) ₹ 1,07,800
(4) ₹ 1,09,800
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

43. ₹ 126 प्रति किलोग्राम तथा ₹ 135 प्रति किलोग्राम की चाय की प्रकार को एक तीसरी प्रकार की चाय में 1:1:2 के अनुपात में मिलाया गया यदि मिश्रण का मूल्य ₹ 153 प्रति किलोग्राम है, तो तीसरी प्रकार की चाय का प्रति किलोग्राम मूल्य है:

(1) ₹ 169.50
(2) ₹ 170.00
(3) ₹ 175.50
(4) ₹ 180.00
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

44. एक आदमी और एक लड़का मिल कर खुदाई का एक कार्य 40 दिन में कर सकते हैं जबकि उनकी खुदाई करने की गति का अनुपात 8 : 5 है। यदि लड़के को अकेले खुदाई के लिए लगाया जाए, तो वह इस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर पाएगा?

(1) 52 दिन
(2) 68 दिन
(3) 80 दिन
(4) 104 दिन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

45. एक धनराशि साधारण ब्याज पर 7 वर्षों में दुगुनी हो जाती है। वह कितने वर्षों में चार गुनी हो जाएगी?

(1) 18 वर्ष
(2) 21 वर्ष
(3) 38 वर्ष
(4) 42 वर्ष
(5) नहीं देना चाहते

Read the following passage carefully and answer questions 46, 47 and 48.

India is one of the oldest civilizations of the world, which offers a kaleidoscope of cultural experiences. The country has a rich heritage and numerous attractions. It stretches from the snow-capped Himalayan peaks to the tropical rain forests of the south covering 32,872,263 square kilometers. It is the world’s seventh largest country, distinguished from the rest of Asia by -mountains and the sea which gives the country a distinct geographical identity. India showcases d variety of heritage resources crafted hundreds of years ago from huge heritage sites to pristine sea-beaches. Tourism contributes to substantial economic, social, cultural, educational and political development that generates both direct and indirect employment.

46. Tourism as an industry also contributes to our country’s:
(1) population and employment.
(2) agriculture and religion.
(3) education and employment.
(4) religion and statistics.
(5) Not attempted

47. Besides the world’s oldest civilizations, India is also the world’s …………….. largest country.

(1) third
(2) fifth
(3) tenth
(4) seventh
(5) Not attempted

48. Find out a word from the above passage which means ‘a country’s history, traditions and culture etc’.

(1) identity
(2) heritage
(3) pristine
(4) attractions
(5) Not attempted

49. Choose the word which is opposite in meaning the word underlined.

“Earthquakes are frequent in Japan.”
(1) extinct
(2) unusual
(3) few
(4) rare
(5) Not attempted

50. Choose the word which is opposite in meaning the word underlined.
“She is slender in figure.”
(1) strong
(2) frail
(3) stout
(4) slim
(5) Not attempted

51. Choose the alternative which best expresses the meaning of the underlined idiom.

Her speech is always full of tall stories.
(1) long tales
(2) heroic stories
(3) exaggerated tales
(4) realistic stories
(5) Not attempted

52. In the following question, out of the four alternatives, choose the one which can be substituted for the given sentence.

“An apartment building in which each apartment is owned separately by the people living in it, but also containing shared areas.”
(1) Condominium
(2) Multiplex
(3) Duplex
(4) Caravan
(5) Not attempted

53. Pick out the correctly spelt word.

(1) Outregeous
(2) Outrageous
(3) Outragous
(4) Outrajious
(5) Not attempted

54. Choose the correct passive voice form of the following sentence.

Sheetal will have finished the work.
(1) The work is finished by Sheetal.
(2) The work will be finished by Sheetal.
(3) The work will have been finished by PA Sheetal.
(4) Sheetal will finish the work in due time.
(5) Not attempted

55. Rearrange the following parts of a sentence labelled as PQRS to make a meaningful sentence.

P. deeds is to be
Q. on to the future
R. the power of noble
S. preserved and passed
(1) RSQP
(2) SQPR
(3) PQSR
(4) RPSQ
(5) Not attempted

56. Pick out the part of the sentence which has an error. If there is no error, your answer is (4).


(The simplest method)A(of welding two pieces of metal together)B(is known as pressure welding.)C

(1) A
(2) B
(3) C
(4) No error
(5) Not attempted

57. Pick out the correct indirect speech form of the following sentence.

“I have bought a house,” he said.
(1) He said that he had bought a house.
(2) He said that he has bought a house.
(3) He said that he bought a house.
(4) He said that he would buy a house.
(5) Not attempted

58. Choose the most appropriate preposition to fill in the blank.

She succeeded …………… dint of perseverance and hard work.
(1) for
(2) from
(3) by
(4) to
(5) Not attempted

59. The old man is looking forward …………….. the visits of his grandchildren.

(1) for
(2) in
(3) to
(4) with
(5) Not attempted

60. Fill in the blank with the appropriate option given below.

The Battle of Waterloo was won ……….. Eton.
(1) with the play field
(2) on the playing fields
(3) for play fielded
(4) in the played
(5) Not attempted

61. निम्नलिखित विकल्पों में तत्सम शब्द की पहचान कीजिए-

(1) लाख
(2) काठ
(3) भ्राता
(4) खेत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

62. ‘घाट-घाट का पानी पीना’ लोकोक्ति का अर्थ है

(1) बहुत प्यासा होना
(2) बहुत अनुभवी होना
(3) बहुत मेहनती होना
(4) अलग-अलग घाटों का पानी पीने वाला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

63. वह कौन-सा सर्वनाम शब्द है जो आदर सूचक है और निजवाचक भी?

(1) मैं
(2) हम
(3) आप
(4) वे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

64. वाक्य के प्रमुख घटक होते हैं:

(1) उद्देश्य और विधेय
(2) कर्म और क्रिया
(3) कर्ता और क्रिया
(4) कर्म और विशेषण
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

65. ‘आम्रवृक्ष’ समस्त पद का उचित विग्रह होगा:

(1) आम्र का वृक्ष
(2) आम्र के लिए वृक्ष
(3) आम्र से भरे वृक्ष
(4) वृक्ष है जो आप्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

66. ‘जो व्यक्ति जन्म न ले’ वाक्यांश के लिए उचित शब्द का चयन कीजिए।

(1) अजर
(2) अनश्वर
(3) अमर
(4) अजन्मा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

67. ‘तट’ शब्द के लिए उचित पर्यायवाची शब्द का चयन कीजिए।

(1) तटनी
(2) तटिनी
(3) किनारा
(4) मारीचि
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

68. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए।

(1) प्रमाणिक
(2) प्रामाणिक
(3) प्रामणिक
(4) प्रामाणीक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

69. दिए गए किस शब्द में ‘उपसर्ग’ का उपयुक्त प्रयोग किया गया है?

(1) सरताज
(2) ताज
(3) बाज
(4) नाज
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

70. ‘विहग विहग फिर चहक उठे ये पुंज-पुंज।’

वाक्य में ‘विहग’ और ‘पुंज’ की आवृत्ति के कारण कौन-सा अलंकार है?
(1) व्यतिरेक अलंकार
(2) अनुप्रास अलंकार
(3) वीप्सा अलंकार
(4) उत्प्रेक्षा अलंकार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

71. विराम चिह्नों की दृष्टि से सर्वाधिक शुद्ध वाक्य है:

(1) खेत, बगीचा, घर ……… सब पर कुहासा छा रहा था।
(2) हे ! लड़के, इधर आओ
(3) वह हिन्दी, अंग्रेजी, और जर्मन भाषा जानती है।
(4) आपसी झगड़ों का निपटारा; कर लेना चाहिए।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

72. ‘गायक’ शब्द में प्रयुक्त ‘प्रत्यय’ है:

(1) यक
(2) अक
(3) ऐक
(4) क
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

73. अयादि संधि का उदाहरण नहीं है:

(1) श्रावण
(2) उच्छ्वास
(3) गवेषणा
(4) शयन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

74. दिए गए किस वाक्य में कारक चिह्न का सर्वाधिक उपयुक्त प्रयोग हुआ है?

(1) मैंने आज खेलने नहीं जाना है।
(2) सुबह देर में उठना ठीक नहीं है।
(3) यह किताब दो सौ तीस रुपए से बिक गई।
(4) ये खिलौने मेरी बेटी के हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

75. ‘कक्ष के ………… बहुत गर्मी है’ वाक्य के रिक्त स्थान के लिए ‘बाहर’ शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त विलोम शब्द चुनिए।

(1) नीचे
(2) भीतर
(3) बीच में
(4) ऊपर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

76. 2010 में किस भाषा को हरियाणा की दूसरी राजभाषा का दर्जा दिया गया?

(1) अंग्रेज़ी
(2) उर्दू
(3) पंजाबी
(4) हरियाणवी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

77. निम्नलिखित में से हरियाणा के किस व्यक्तित्व को खेल के क्षेत्र में 2022 का ‘पद्म श्री’ सम्मान प्रदान किया गया?

(1) संदीप सिंह
(2) सुमित अंतिल
(3) बजरंग पुनिया
(4) युवराज सिंह
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

78. साई राष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी (रोहतक) का शुभारंभ किस वर्ष हुआ?

(1) 2019
(2) 2018
(3) 2016
(4) 2017
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

79. खिलाड़ी सीमा पुनिया अंतिल हरियाणा के किस गाँव से संबंध रखती है?

(1) उजाना
(2) खांडरा
(3) खेवड़ा
(4) कालूवास
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

80. 2015 में रिलीज़ की गई किस हरियाणवी फिल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए?

(1) बीरा शेरा
(2) चाँद चकोरी
(3) पगड़ी
(4) वीर घटोत्कच
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

81. छाज आभूषण महिलाओं द्वारा कहाँ पहना जाता है?

(1) माथा
(2) गर्दन
(3) हाथ
(4) कमर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

82. हरियाणा का कौन-सा नृत्य रूप शिव और पार्वती को समर्पित है?

(1) मंजीरा नृत्य
(2) लास्य नृत्य
(3) रतवाई
(4) गंगोर नृत्य नृत्य
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

83. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

(a) चोप, हरियाणा में निर्मित शॉल का एक रूप है।
(b) शॉल के इस रूप को फुलकारी के नाम से भी जाना जाता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(1) केवल (a)
(2) केवल (b)
(3) (a) एवं (b) दोनों
(4) (a) एवं (b) में से कोई नहीं
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

84. 1770 ई. में नजीब-उद्-दौला की मृत्यु के बाद उनका राजसिंहासन किसे मिला?

(1) अहमद शाह अब्दाली
(2) जबित ख़ान
(3) नजफ ख़ान
(4) महादजी सिंधिया
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

85. हरियाणा की प्रसिद्ध बड़खल झील का निर्माण कब किया गया था?

(1) वर्ष 1940 में
(2) वर्ष 1947 में
(3) वर्ष 1950 में
(4) वर्ष 1974 में
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

86. कॉलम I में दिए गए हरियाणा के जिलों के प्राचीन नामों को कॉलम II में दिए गए उनके वर्तमान नामों से सुमेलित कीजिए :

कॉलम I             कॉलम II
I. साइरशैक        a. सिरसा
II. कानौड           b. कैथल
III. कपिस्थल      c. पानीपत
III. पांडुप्रस्थ       d. महेन्द्रगढ़
(1) I-b; II-c; III-d; IV-a
(2) I-a; II-d; III-b; IV-c
(3) I-d; II-a; III-b; IV-c
(4) I-c; II-b; III-a; IV-d
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

87. बाबा लदाना तीर्थ स्थल कहाँ स्थित है?

(1) रेवाड़ी
(2) जींद
(3) अंबाला
(4) कैथल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

88. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अध्याय X के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी समिति पंचायत समिति द्वारा नियुक्त नहीं की जाती?

(1) सामाजिक न्याय समिति
(2) सामान्य समिति
(3) स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति
(4) वित्त, लेखा परीक्षा (ऑडिट) एवं योजना समितियाँ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

89. हरियाणा में पहली स्थायी लोक अदालत की स्थापना कब हुई?
(1) 17 जनवरी, 1955
(2) 10 मई, 2005
(3) 7 अगस्त, 1998
(4) 1 नवम्बर, 1966
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

90. हरियाणा के किस जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है?

(1) हिसार
(2) अम्बाला
(3) कुरुक्षेत्र
(4) भिवानी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

91. हरियाणा में ब्लू बर्ड लेक कहाँ स्थित है?

(1) हिसार
(2) जींद
(3) फरीदाबाद
(4) करनाल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

92. हरियाणा की जलवायु है:

(1) महाद्वीपीय प्रकार
(2) अल्पार्द्र शीतोष्णीय प्रकार
(3) उपोष्णीय शुष्क महाद्वीपीय प्रकार
(4) अल्पार्द्र उपोष्णीय प्रकार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

93. महावीर चक्र विजेता को एक मुश्त कितनी नक़द राशि का पुरस्कार दिया जाता है?

(1) ₹ 2,00,00,000
(2) ₹ 1,00,00,000
(3) ₹ 4,00,00,000
(4) ₹ 6,00,00,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

94. हरियाणा का राज्य पक्षी क्या है?

(1) घरेलू गौरैया
(2) ग्रेट इग्रेट
(3) मर्मर पक्षी (हमिंग बर्ड)
(4) काला तीतर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

95. किस शहर को ‘हरियाणा का दिल’ कहा जाता है?

(1) अंबाला
(2) जींद
(3) गुड़गाँव (गुरुग्राम)
(4) पंचकुला
(5) उत्तर नहीं देना चाहतें

96. हरियाणा राज्य बजट के वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में कुल बजट का कितना प्रतिशत शिक्षा के क्षेत्र में व्यय हेतु निर्धारित किया गया है?

(1) 18.2%
(2) 16.4%
(3) 14.2%
(4) 15.2%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

97. हरियाणा में विद्युत उपभोक्ताओं की कुल संख्या 2021-22 तक कितनी है?

(1) 68,57,609
(2) 71,17,384
(3) 72,17,283
(4) 73,07,992
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

98. हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण, 2021-22 के अनुसार हरियाणा में कुल कितने जिला स्तरीय कोषागार हैं?

(1) 25
(2) 22
(3) 23
(4) 24
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

99. ‘म्हारा गाँव, जगमग गाँव’ योजना के अन्तर्गत जनवरी 2022 तक कितने गाँवों को जोड़ा गया है?

(1) 3,216
(2) 5,569
(3) 4,806
(4) 3,560
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

100. हरियाणा में राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (NBHM) योजना की शुरुआत किस वर्ष में हुई?

(1) 2020
(2) 2018
(3) 2019
(4) 2017
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

To download this book for free, you can click on the Below link and download the PDF.


Click Here to Download Haryana CET 05 November 2022 Morning Shift Paper with Solution

हरियाणा CET 2022 All Shift Paper यहाँ से Download करें
05 November 2022 (Morning Shift) paper Download Now
05 November 2022 (Evening Shift) paper Download Now
06 November 2022 (Morning Shift) paper Download Now
06 November 2022 (Evening Shift) paper Download Now

आप  सभी यहाँ से Haryana GK की Free में Pdf Download कर सकते है 

हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला गुरुग्राम (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला मेवात (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला चरखी दादरी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला रेवाड़ी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नहरें एवं सिचाई परियोजना
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नदिया 
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला पलवल
CLICK HERE
हरियाणा की जिलेवार प्रसिद्ध झीले
CLICK HERE
हरियाणा के जिलेवार प्रसिद्ध मेले  उत्सव CLICK HERE
1650+ Haryana GK One Liner Question Pdf in Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ MCQ’s  Question CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In English CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला महेन्द्रगढ़
CLICK HERE
Other Haryana Exam Pdf & Quiz CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है 

Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
History  500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.Naukriaspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

error: Content is protected !!
Scroll to Top