नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana CET Exam 06/11/2022 (Evening Shift) में आए सभी प्रश्न को कवर किया गया हैं जो कि आने वालीं हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

हरियाणा जी. के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये।

1. पाँच लड़के एक पंक्ति में बैठे हैं। रवि, सुरेश अथवा अनिल के निकटस्थ नहीं बैठा है। अनुभव, सुरेश के निकटस्थ नहीं बैठा है। रवि, मोहन के निकटस्थ बैठा है। मोहन पंक्ति में मध्य में बैठा है। अनिल दायीं ओर अंत में बैठा है। तो अनुभव निम्नलिखित में से किसके निकटस्थ बैठा है?
(1) मोहन
(2) सुरेश
(3) अनिल
(4) रवि
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
2. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्याओं का चयन कीजिए।
    0, 2, 6,  ?  , 20, 30, 42,  ? , 72, 90
(1) 12 और 56
(2) 18 और 48
(3) 12 और 48
(4) 18 और 56
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
3. आप एक देश के वित्त मंत्री हैं। देश की अर्थव्यवस्था में मंदी छाई हुई है आप कौन-सा बेहतर कदम उठाएँगे?
(1) देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि करने के लिए अच्छी वित्तीय नीतियाँ लागू करेंगे।
(2) लोगों का ध्यान अन्य मुद्दों की ओर मोड़ेंगे।
(3) अन्य देशों से धन उधार लेने का प्रयत्न करेंगे।

(4) अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों से धन लेने का प्रयत्न करेंगे।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
4. श्रृंखला में (x) का मान क्या है?
      35, 46, 59, (x), 91, 110, 131
(1) 74
(2) 79
(3) 84
(4) 64
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
5. निम्नलिखित में भिन्न पद ज्ञात कीजिए।
(1) किसान –  हल
(2) श्रमिक – फावड़ा
(3) बढ़ई  – आरा
(4) संगीतकार – गाना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
6. उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से उसी प्रकार सम्बन्धित है। जिस प्रकार दूसरा पद सम्बन्धित है पहले पद से
    12 : 72 : 6 : ?
(1) 28
(2) 18
(3) 64
(4) 46
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
7. उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से उसी प्रकार सम्बन्धित है जिस प्रकार दूसरा पद सम्बन्धित है पहले पद से।
       Mma : AMm : : Ppr : ?

(1) Rpr
(2) RpP
(3) Prp
(4) RPp
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
8. ऐसे संख्या संयोजन का चयन कीजिए जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित किए जाने से एक सार्थक शब्द बनाया जा सके :
    D  U  O  P  I  M
    1   2   3  4   5  6
(1) 6, 3, 1, 2, 5, 4

(2) 4, 3, 1, 5, 2, 6
(3) 4, 3, 2, 1, 6, 5
(4) 4, 3, 2, 5, 1, 6
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
9. निम्नलिखित सारणी में संख्याएँ और उनके वर्ण-कूट दिए गए हैं :

अक्षर 3 7 2 8 6 5
संख्या कूट  K E F Y P L

आपको यह ज्ञात करना है कि संख्या समूह 8637 का सही कूटबद्ध रूप नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है।
(1) YEPK
(2) YLEP
(3) YPKE
(4) YKPE
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
10. शहर ‘A’ से चलने वाली एक स्थानीय बस में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से दुगुनी है। अगले स्टेशन ‘B’ पर 7 महिलाएँ उतरती हैं और 11 पुरुष बस में सवार होते हैं। अब पुरुषों और महिलाओं की संख्या बराबर है। शुरुआत में बस में कितने यात्री सवार हुए थे?
(1) 18
(2) 45
(3) 36
(4) 54
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
11. नीचे दिए गए शब्द के वर्णों का प्रयोग करके बनाए नहीं जा सकने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।
      SEPARATE
(1) TREES
(2) TEARS
(3) ERASE
(4) PARADE
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
12. यदि किसी कूट भाषा में TRAIN को SQZHM के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी कूट भाषा में DATE को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
(1) CZTE
(2) CZTF
(3) CZSD
(4) CXSD
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
13. तीन कथनों के बाद तीन निष्कर्ष दिए गए हैं। सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हुए भी कथनों को सत्य मानते हुए यह निर्णय कीजिए कि तार्किक रूप से कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों से निकलता / निकलते हैं।
कथन:
             सभी चूहे बिल्लियाँ हैं।
             सभी शेर बिल्लियाँ हैं।
             सभी हिरण शेर हैं।
निष्कर्ष :
            (I) सभी हिरण बिल्लियाँ हैं।

            (II) कुछ हिरण चूहे हैं।
           (III) कुछ बिल्लियाँ हिरण हैं।

(1) केवल I और III निकलते हैं।
(2) केवल II निकलता है।
(3) केवल I और II निकलते हैं
(4) केवल II और III निकलते हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
14. निम्नलिखित में से कौन-सा पद भिन्न है?
(1) 625 : 5
(2) 108 : 9
(3) 42 : 4
(4) 48 : 6
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
15. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए अंकित ने कहा, “यह लड़की मेरी माँ के पोते की पत्नी है।” अंकित का उस लड़की क्या संबंध है?
(1) चाचा
(2) पुत्र
(3) ससुर
(4) पिता
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
16. दिए गए किस विकल्प में पुल्लिंग शब्द है?
(1) एकांकी
(2) जीवनी
(3) नाटक
(4) कहानी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
17. संधि की दृष्टि से कौन-सा विकल्प असंगत है?
(1) अन्य + ऊदर = अन्योदर
(2) मति + अभिमान = मात्यभिमान
(3) प्रति + ईक्षा = प्रतीक्षा
(4) शची + इंद्र = शचींद्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
18. ‘आपकी का अवश्य पालन होगा। वाक्य के रिक्त स्थान के लिए ‘अवज्ञा’ शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त विलोम शब्द चुनिए।
(1) आदेश
(2) निर्देश
(3) योजना
(4) आज्ञा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
19. ‘चन्द्र’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है:
(1) राकेश
(2) दिनेश
(3) हिमांशु
(4) सुधांशु
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
20. ‘इतिवृत्त’ शब्द के लिए उचित वाक्यांश का चयन कीजिए।
(1) वृत्तांतों का घटनाक्रम
(2) जनसाधारण में प्रचलित धारणाएँ

(3) किसी देश अथवा समाज की घटनाओं का क्रमवार ब्यौरा
(4) समाचारों का कालक्रम से ब्यौरा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
21. निम्नलिखित किस विकल्प में ‘प्रत्यक्ष’ समस्त पद का सही विग्रह और समास है?
(1) अक्षि है जिसके सामने – द्विग 
(2) अक्षि है जो प्रति – कर्मधारय
(3) प्रति और अक्ष – द्वंद्व
(4) अक्षि के प्रति –  अव्ययीभाव
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
22. ‘जीवन में समय का समझना आवश्यक है।’ वाक्य के रिक्त स्थान के लिए वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द का चयन कीजिए।
(1) महत्त्व
(2) महत्तव
(3) महत्व
(4) मेहत्व
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
23. ‘प्रेम-पूर्वक’ शब्द किस क्रिया-विशेषण से संबंधित है?
(1) स्थानीय क्रिया-विशेषण

(2) संस्कृत क्रिया-विशेषण
(3) मूल क्रिया-विशेषण
(4) यौगिक क्रिया-विशेषण
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
24. ‘जंगल में मोर नाचा, किसने देखा’ लोकोक्ति का उचित निहितार्थ क्या है?
(1) अपनी वस्तु को महत्त्व न देना
(2) पास की वस्तु दिखाई न देना
(3) जंगल में मोर को नाचते किसी ने नहीं देखा
(4) गुण के प्रदर्शन के लिए उचित स्थान का चुनाव आवश्यक है
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
25. कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?
(1) लोक
(2) रात
(3) दुग्ध
(4) हानि
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
26. आश्रित उपवाक्य कितने प्रकार के होते हैं?
(1) चार
(2) पाँच
(3) दो
(4) तीन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
27. विराम चिह्न की दृष्टि से निम्नलिखित युग्मों में से अशुद्ध युग्म का चयन कीजिए।
(1) माँ ने पुकारा, “थोड़ा पानी दे दो।” – योजक चिह्न
(2) इतना गहरा तालाब ! – विस्मयादिबोधक चिह्न

(3) पहाड़ों पर बर्फ गिर रही है। – पूर्ण विराम
(4) क्या यह बैल तुम्हारा ही है? – प्रश्न चिह्न
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
28. ‘बीती विभावरी जाग री !
अंबर पनघट में डुबो रही तारा-घट ऊषा नागरी।’
उपर्युक्त काव्य पंक्तियाँ उदाहरण हैं :
(1) व्यतिरेक अलंकार का
(2) यमक अलंकार का
(3) मानवीकरण अलंकार का
(4) अन्योक्ति अलंकार का
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
29. ‘दुर्दशा’ शब्द निर्मित है :
(1) दुर् उपसर्ग से
(2) दु उपसर्ग से
(3) दुः उपसर्ग से
(4) दुर उपसर्ग से
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
30. ‘प्रत्यय’ की दृष्टि से असंगत विकल्प को पहचानिए।
(1) चर् + अन = चरण
(2) शुच् + आलु = शचालु
(3) या + अन = यान
(4) अस् + त्र = अस्त्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
31. Choose the correct alternative to improve the underlined part of the of the sentence. If no improvement is required, your answer is (4).
In this jet age, everyone is interested in having an easy life.

(1) to having easily life
(2) for have an easy life
(3) had easy life
(4) No improvement
(5) Not attempted
32. Fill in the blank with the suitable preposition.
He boasted _________ his riches.
(1) with
(2) about
(3) at
(4) of
(5) Not attempted
33. Find out the correct indirect speech form of the following sentence.
He said to her, “You cannot see the chairman.”
(1) He told her that you could not see the
chairman. 
(2) She was refused to see the chairman.

(3) He told her that she could not see the chairman. 
(4) He told her that he cannot see the chairman.
(5) Not attempted
34. Choose the word which is opposite in the meaning of the underlined word:
“History abounds in instances of courage.”
(1) lacks
(2) shines
(3) failures
(4) suffices
(5) Not attempted

Read the following passage and answer questions 35, 36 and 37.

If I had been asked in my early youth whether I preferred to have dealings only with men or only with books, my answer would certainly have been in favour of books. In later years this has become less and less. Not that I have had so much better experiences with men than with books. On the contrary delightful books even now come my way more often than purely delightful men. But the many bad experiences with men have nourished the meadow of my life as the noblest book could not do.

35. Which one of the following statements best reflects the main argument of the passage?
(1) It is the experience with other human
beings that nourishes one’s life and not necessarily books.

(2) Neither men nor books give any worthwhile experience.
(3) Books are always better than men.
(4) There are more purely delightful men than purely delightful books.
(5) Not attempted

36. The author says that in later years his love of books diminished because
(1) he had given up the habit of reading books.
(2) even the bad experiences he had with men were more valuable than what the noblest books could give.
(3) he did not get many delightful books to read.
(4) he had better experiences with men than with books.
(5) Not attempted
37. Which one of the pairs of phrases best helps to bring out the metaphorical meaning of the ‘meadow of my life’?
(1) Well-nourished but dull life 
(2) Poor but simple life
(3) Pure and healthy life
(4) Vast and rich life
(5) Not attempted
38. Pick out the correctly spelt word.
(1) inmaculate
(2) immacculate

(3) imaculate
(4) immaculate

(5) Not attempted
39. Pick out the wrongly spelt word.
(1) difference
(2) performence
(3) reference
(4) preference
(5) Not attempted
40. Pick out the antonym of the underlined word in the following sentence.
I saw her sitting motionless in her chair and gazing at the door.
(1) bending
(2) negatively
(3) lively
(4) lazily
(5) Not attempted
41. Pick out the synonym of the underlined word in the following sentence.
I cannot rest from travel; I will drink life to the
lees.

(1) give up
(2) accept
(3) join
(4) encourage
(5) Not attempted
42. Fill in the blank with the suitable alternative.
He wanted ___________ in the pool.
(1) swim
(2) to swim
(3) to swims
(4) to swimming

(5) Not attempted
43. In this question, there is a passage consisting of six sentences. The first and the sixth sentences are given in the beginning and labelled as S, and Se respectively. The middle four sentences have been jumbled up. These are labelled as P, Q, R, S. You are required to find the proper order for the four sentences.
S₁ He tried the door.
S6 He was careful not to touch anything.

P. The room was neat and clean.
Q. Then he stepped into the room.
R. He waited for a minute or two.
S. It opened easily and he peeped in.

(1) RPQS
(2) SPRQ
(3) PQRS
(4) QSPR
(5) Not attempted
44. Choose the correct active voice form of the following sentence:
Sharan was being taught by Anil.
(1) Anil is teaching Sharan.

(2) Anil had taught Sharan.
(3) Sharan is teaching Anil.
(4) Anil was teaching Sharan.
(5) Not attempted
45. Pick out the part of the sentence which has an error. If there is no error, your answer is (4).
Some men are born great,
                 A
some achieve greatness and
                       B
some had greatness thrust upon them.
                                C

(1) A
(2) B
(3) C
(4) No error
(5) Not attempted
46. दीनबंधु छोटू राम पावर प्लांट ________ जिले में स्थित है।
(1) यमुनानगर
(2) सिरसा
(3) पानीपत
(4) हिसार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
47. हरियाणा राज्य की राजधानी कहाँ है?
(1) पानीपत
(2) सोनीपत
(3) चंडीगढ़
(4) भिवानी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
48. नर-नारायण गुफा हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(1) यमुनानगर
(2) कुरुक्षेत्र
(3) भिवानी
(4) सोनीपत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
49. कौन-सी नदी वर्षा ऋतु में राज्य के अंबाला एवं कुरुक्षेत्र जिले में बाढ़ का मुख्य कारण है?
(1) मारकंडा नदी
(2) राक्षी नदी
(3) टांगरी नदी
(4) हाकरा नदी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
50. हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम में कौन-सा राज्य है?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) पंजाब
(3) उत्तराखंड
(4) राजस्थान
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
51. पानीपत की तीसरी लड़ाई मराठा शासकों एवं _________के बीच लड़ी गई।
(1) बाबर
(2) हेमू
(3) मौहम्मद गौरी
(4) अहमद शाह अब्दाली
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
52. महाभारत में हरियाणा को _______ कहा गया है।
(1) कृषिधाम
(2) बहुधण्यक
(3) जय संहिता
(4) हरिधाम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
53. हरियाणा की पारम्परिक वेशभूषा में फरगल क्या है?
(1) कमीज
(2) बच्चों का टोप
(3) फुलकारी ओढ़नी
(4) शिशुओं की कमीज
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

54. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा की महिलाओं का पारंपरिक परिधान है, जो दुल्हन को विवाह के समय दिया जाता है?
(1) दीमच
(2) गुमटी
(3) मांडिया
(4) लहरिया
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
56. भाखड़ा डैम प्रोजेक्ट के संस्थापक कौन थे?
(1) चौधरी बंसी लाल
(2) चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा
(3) चौधरी भजन लाल
(4) चौधरी छोटू राम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
56. निम्नलिखित में से 2020 में आयोजित 34वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला, फरीदाबाद का थीम स्टेट कौन-सा था?
(1) राजस्थान
(2) उत्तर प्रदेश
(3) पंजाब
(4) हिमाचल प्रदेश
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
57. फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर, “हरियाणा इंस्टिट्यूट ऑफ सिविल एविएशन” (HICA) की स्थापना हरियाणा हुई?
(1) पिंजौर
(2) भिवानी
(3) रोहतक

(4) गुरुग्राम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
58. हरियाणा के खिलाड़ी हरविंदर सिंह किस खेल से संबंध रखते हैं?
(1) डिस्कस थ्रो
(2) हॉकी
(3) आर्चरी
(4) शूटिंग

(5) उत्तर नहीं देना चाहते
59. चिंकारा प्रजनन केन्द्र हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(1) पीपली, कुरुक्षेत्र
(2) हिसार
(3) कैरू, भिवानी
(4) मोरनी, पंचकुला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
60. हरियाणा में किस वर्ष को “बालिका शिशु वर्ष” घोषित किया गया?
(1) 2014
(2) 2016
(3) 1994
(4) 2006
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
61. हरियाणवी लोकोक्ति “तावला से बावला” का अर्थ है:
(1) उतावले आदमी का विवेक शून्य हो जाता है।
(2) महत्त्वपूर्ण कार्यों की अनुपस्थिति में महत्त्वहीन करना।
(3) अच्छाई की तुलना में बुराई तेज़ी से फैलती है।
(4) स्वार्थी लोग दूसरों की परवाह नहीं करते।

(5) उत्तर नहीं देना चाहते
62. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में कुश्ती में कांस्य पदक जीता?
(1) योगेश्वर दत्त
(2) बबीता फोगाट
(3) गीतिका जाखड़
(4) विनेश फोगाट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
नोट :- (Wrong Option) – Right Answer – शाक्षी मालिक और सोमवीर 
63. हरियाणा से संबंधित निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने टोक्यों 2020 पैरालम्पिक्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया?
(1) सुनीता शर्मा
(2) साक्षी मलिक
(3) सुमित अंतिल
(4) रवि कुमार दहिया
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
64. हरियाणा में प्रथम राज्य कवि की उपाधि किस व्यक्ति को प्रदान की गई?
(1) भाई परमानन्द
(2) उदयभानु हंस
(3) श्री खुशी राम शर्मा
(4) कवि चंद बरदाई
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

65. गीता का प्रथम श्लोक ‘कुरुक्षेत्र’ की व्याख्या किस रूप में करता है?
(1) धर्मक्षेत्र
(2) शिक्षाक्षेत्र
(3) रणक्षेत्र
(4) युद्धक्षेत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
66. जटायु संरक्षण प्रजनन केन्द्र (JCBC) की स्थापना कब हुई है, जिसे पहले गिद्ध देखभाल केन्द्र (VCC) के रूप में जाना जाता था?
(1) 2011
(2) 2007
(3) 2016
(4) 2001
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
67. किस वर्ष में हरियाणा विधान सभा की सीटों की संख्या को बढ़ाकर 90 किया गया?
(1) 1966
(2) 1977
(3) 2001
(4) 2008
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

68. प्रशासनिक राजस्व के उद्देश्य से हरियाणा राज्य को कितने भागों में बाँटा गया है?
(1) 8
(2) 5
(3) 6
(4) 3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
69. महाभारत का युद्ध हरियाणा के किस क्षेत्र में हुआ था?
(1) पानीपत

(2) हिसार
(3) झज्जर
(4) कुरुक्षेत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
70. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार, जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा भारत का _______ सबसे बड़ा राज्य है।
(1) पंद्रहवाँ
(2) ग्यारहवाँ
(3) दसवाँ

(4) अठारहवाँ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
71. यदि संख्या x, दूसरी संख्या y से 10% कम है तथा संख्या y, 125 से 10% अधिक है, तो x का मान है:

(1) 143
(2) 150
(3) 123.75
(4) 140.55
(5) उत्तर नहीं देना चाहते


72. (0.75)310.75+ [0.75 + (0.75)2 +1] का  धनात्मक  वर्ग         मूल है:

(1) 3
(2) 4
(3) 1
(4) 2
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
73. 15 पुरुष, 18 महिलाएँ और 12 लड़के एक साथ काम करके एक दिन में ₹ 2070 कमाते हैं। यदि एक पुरुष, एक महिला और एक लड़के के दैनिक वेतन में अनुपात 4 3 2 हो, तो 1 पुरुष, 2 महिलाओं और 3 लड़कों का दैनिक वेतनं (₹ में ) है :
(1)  205
(2)  240
(3)  135
(4)  180
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
74. यदि ₹ 516 तीन व्यक्तियों A, B, C में इस प्रकार बाँटे जाएँ कि A को B से 25% अधिक और B को C से 25% कम प्राप्त हो, तब C का हिस्सा होगा :
(1) 192
(2) 204
(3) 144
(4) 180
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
75. एक व्यक्ति ने ₹ 6,000 की वस्तुएँ खरीदीं तथा उनमें से आधी 10% लाभ पर बेच दीं। शेष को वह कितने प्रतिशत लाभ पर बेचे ताकि उसे इस सौदे में कुल 25% लाभ हो?
(1) 35%
(2) 40%
(3) 25%
(4) 30%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
76. तीन समान घनों को मिलाकर एक पंक्ति में रखा गया इस प्रकार बने घनाभ के संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल का तीनों घनों के सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफलों के योगफल से अनुपात है:
(1) 5:9
(2) 7:9
(3) 1:3
(4) 2:3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
77. एक व्यापारी के पास 500 किग्रा चीनी है, जिसका एक भाग वह 8% लाभ पर बेचता है तथा शेष 18% लाभ पर बेचता है। इस पूरे सौदे में उसे 14% लाभ होता है। 8% लाभ पर बेची गई चीनी की मात्रा है।
(1) 200 किग्रा
(2) 180 किग्रा
(3) 300 किग्रा
(4) 220 किग्रा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
78. ₹ 20,000 चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों में ₹ 22,260.50 हो जाता है, जबकि ब्याज वार्षिक संयोजित होता है। ब्याज की दर :
(1) 5.5%
(2) 6%
(3) 5%
(4) 5.25%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
79. 10,000 के निकटतम की दो संख्याएँ जो 2, 3, 4, 5, 6 तथा 7 से विभाजित होती हैं:
(1) 9660, 10060
(2) 10080, 10340
(3) 9660, 10080
(4) 9320, 10080
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
80. 100 या 100 से कम हरों वाली सभी उचित मित्रों का योगफल होता है:
(1) 2124
(2) 2475


(3) 2214

(4) 1925
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
81. यदि 12 + 22 + 32 + … + 102 = 385 है, तो (22 +42 +62 + …. + 202) बराबर है:
(1) 1155
(2) 385 x 385
(3) 770
(4) 1540
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
82.  यदि a2+ b²+ c2– ab – bc – ca = 0 है, तो a : b : c है:
(1) 1 : 2 : 1
(2) 2 : 1 : 1
(3) 1 : 1 : 2
(4) 1 : 1 : 1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
83. A, 50- पेज की एक हस्तलिपि को कॉपी करने में 8 घंटे लेता है। जबकि B उसी हस्तलिपि को 6 घंटे में कॉपी कर लेता है। उसी प्रकार की 100 पेज की एक हस्तलिपि को कॉपी करने में उन्हें कितने घंटे लगेंगे, यदि वह दोनों मिलकर काम करते हैं?


(1) 957 घंटे(2) 14  घंटे(3)  667 घंटे

(4) 9 घंटे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
84. दो मित्रों ने एक व्यापार में क्रमश: ₹ 30,000 तथा ₹ 50,000 लगाए। वर्ष के अन्त में उन्हें ₹16,000 लाभ प्राप्त हुआ। लाभ का आधा भाग उन्होंने बराबर-बराबर बाँटा जबकि बाकी आधा भाग, उनकी पूँजियों के अनुपात में बाँटा गया। प्रत्येक को कितना – कितना लाभ मिला?
(1) 7,400, 8,600
(2) ₹ 7,500, ₹ 8,500
(3) ₹ 7,000, ₹ 9,000
(4) ₹ 7,200, ₹ 8,800
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
85. एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी 100 किमी / घंटा की औसत चाल चलती है तथा हर 75 किमी के बाद 3 मिनट के लिए रुकती प्रस्थान बिन्दु से 600 किमी पर अपने गंतव्य पर पहुँचने के लिए यह कितना समय लेती है?
(1) 6 घंटे 27 मिनट
(2) 6 घंटे 30 मिनट
(3) 6 घंटे 21 मिनट
(4) 6 घंटे 24 मिनट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
86. जी. यू. आई. क्या है?
(1) ज्योग्राफिकल यूज़र आइडेंटिटी
(2) जनरल यूजर इन्स्ट्रक्शंस
(3) गेनिंग यूज़र इन्फॉर्मेशन
(4) ग्राफिकल यूज़र इन्टरफेस
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
87. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु मध्यम अभिक्रियाशील धातु है?
(1) ऐलुमिनियम (A1)
(2) पोटैशियम (K)
(3) आयरन (Fe)
(4) कैल्शियम (Ca)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
88. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन ठोस वस्तु की अवस्था परिवर्तन के बारे में सही है/हैं?
(a) गलनांक पर ऊष्मा की निरंतर आपूर्ति से ठोस का तापमान बढ़ जाता है।
(b) गलनांक पर ऊष्मा की निरंतर आपूर्ति से ठोस के तापमान पर कोई बदलाव नहीं आता।
(c) गलनांक पर ऊष्मा की निरंतर आपूर्ति ठोस से तरल अवस्था में बदलने में उपयोग हो जाती है।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (b)
(2) केवल (c)
(3) (a) तथा (c)
(4) (b) तथा (c)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
89. 68वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में किस राज्य ने सर्वाधिक फ़िल्म हितैषी राज्य का पुरस्कार जीता?
(1) पश्चिम बंगाल
(2) मध्य प्रदेश
(3) महाराष्ट्र
(4) तेलंगाना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
90. ‘महारत्न’, ‘नवरत्न’ और ‘लघुरत्न (मिनीरत्न)’ भारत में किसके वर्गीकरण हैं?
(1) खनिज समृद्ध क्षेत्र
(2) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(3) नागरिक सम्मान
(4) सरकारी क्षेत्र एकक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
91. अंतर्राष्ट्रीय अपराध का मुकाबला करने के लिए सीमा पार पुलिस समन्वय में सहायता करने वाले अंतर्राष्ट्रीय संगठन का क्या नाम है?
(1) पोलक्राई
(2) सेफ्टीकॉम
(3) नाटो
(4) इंटरपोल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
92. एंथ्रेसाइट क्या है?
(1) यह सर्वोत्तम गुण वाला कठोर कोयला है।
(2) यह वाणिज्यिक प्रयोग में सर्वाधिक लोकप्रिय कोयला है
(3) यह एक निम्न कोटि वाला भूरा कोयला होता है।
(4) यह मुलायम और नमी की उच्च मात्रा वाले कोयले का एक रूप है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
93. प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण से सीता नामक चरित्र के जन्मस्थान पर किस कला विधा का नाम पड़ा है?
(1) मण्डोला
(2) मिथिला
(3) वनश्री
(4) गोंड
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
94. उस सॉफ्टवेयर का नाम बताइए जो कम्प्यूटर सिस्टम के सही रखरखाव तथा संरूपण के लिए उपयोग होता है।
(1) डिवाइस ड्राइवर
(2) सिस्टम यूटिलिटीज़
(3) ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) जनरल पर्पस सॉफ्टवेयर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
95. इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट्स सामान्यतः वर्चुअल कीबोर्ड अथवा ऑनलाइन कीबोर्ड उपलब्ध करवाती हैं क्योंकि _________।
(1) ये फिजिकल कीबोर्ड से तेज़ हैं
(2) ये छोटी स्क्रीन के लिए उचित हैं
(3) ये प्रयोगकर्ता के लिए सुविधाजनक हैं
(4) ये प्रयोगकर्ता को सुरक्षित तरीके से पासवर्ड लिखने में सहायक हैं
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
96. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बारे में सही नहीं है?
(1) नेटवर्क के एकल सदस्य (मेंबर/व्यक्ति) के लिए परिवर्तन करना या डाटा में बदलाव करना संभव है।
(2) केवल स्वामी ही ब्लॉक के निजी डाटा / जानकारी तक पहुँच सकता है।
(3) ब्लॉक डाटा का एक सुरक्षित टुकड़ा हो सकता है।
(4) हर एक ब्लॉक में कुछ डाटा है, जिसे इसका हेडर कहा जाता है, और यह अन्य सभी नोड्स को दिखाई देता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
97. आपातकाल की उद्घोषणा (अनुच्छेद 352) के प्रवर्तन में होने पर निम्नलिखित में से किस मूल अधिकार को निलंबित नहीं किया जा सकता है?
(1) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
(2) दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(3) वाक्- स्वातंत्र्य का अधिकार
(4) समता का अधिकार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
98. आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र किसे कहते हैं?
(1) ऐसा निर्वाचन – क्षेत्र जिसमें केवल एक विशेष आरक्षित श्रेणी के सदस्य चुनाव में खड़े हो सकते हों।
(2 )ऐसा निर्वाचन – क्षेत्र जिसमें आनुपातिक प्रतिनिधित्व के सिद्धांत का पालन करते हुए चुनाव कराए जाते हों।
(3) ऐसा निर्वाचन – क्षेत्र जिसमें मतदाता सूची में केवल एक विशेष आरक्षित श्रेणी के सदस्यों के नाम होते हैं।
(4) ऐसा निर्वाचन – क्षेत्र जिसमें केवल आरक्षित श्रेणियों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले राजनैतिक दल चुनाव लड़ सकते हों।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
99. किसकी शिक्षाओं और संभाषणों को उनकी मृत्यु के बाद उनके शिष्यों द्वारा लिखा और त्रिपिटक के रूप में संकलित किया गया?
(1) कबीर
(2) शंकराचार्य

(3) बुद्ध
(4) महावीर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

100. What is the theme of World Habitat day for the year 2022?
(1) “Inclusive Development, Sustainable Development”
(2) “Clean Habitat, Healthy habitat”
(3) “Inclusive Development For All”
(4) “Mind The Gap : Leave no One and Place Behind

(5) Not attempted
नोट:- हिन्दी भाषा में यह प्रश्न गलत है-

To download this book for free, you can click on the Below link and download the PDF.


Click Here to Download Haryana CET 06 November 2022 Evening Shift Paper with Solution

हरियाणा CET 2022 All Shift Paper यहाँ से Download करें
05 November 2022 (Morning Shift) paper Download Now
05 November 2022 (Evening Shift) paper Download Now
06 November 2022 (Morning Shift) paper Download Now
06 November 2022 (Evening Shift) paper Download Now

आप  सभी यहाँ से Haryana GK की Free में Pdf Download कर सकते है 

हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला गुरुग्राम (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला मेवात (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला चरखी दादरी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला रेवाड़ी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नहरें एवं सिचाई परियोजना
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नदिया 
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला पलवल
CLICK HERE
हरियाणा की जिलेवार प्रसिद्ध झीले
CLICK HERE
हरियाणा के जिलेवार प्रसिद्ध मेले  उत्सव CLICK HERE
1650+ Haryana GK One Liner Question Pdf in Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ MCQ’s  Question CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In English CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला महेन्द्रगढ़
CLICK HERE
Other Haryana Exam Pdf & Quiz CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है 

Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
History  500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www. Naukriaspirant. com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + one =

error: Content is protected !!
Scroll to Top