नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana CET Exam 06/11/2022 (Morning Shift) में आए सभी प्रश्न को कवर किया गया हैं जो कि आने वालीं हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

हरियाणा जी. के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये।

1. निम्नलिखित सारणी में अक्षर और उनके संख्या कूट दिए गए हैं :

अक्षर E X P M R S T
संख्या कूट  1 2 4 7 9 3 5

आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ‘EMRS’ का सही कूटबद्ध रूप है।
(1) 1925
(2) 1937
(3) 1793
(4) 1973
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
2. एक बस चालक ‘P’ से ‘Q’ स्थान तक 5 अलग-अलग रूट के बारे में जानता है वह ‘Q’ से ‘R’ तक 3 अलग-अलग रूट तथा ‘R’ से ‘S’ तक 2 अलग-अलग रूट के बारे में जानता है। वह ‘P’ से ‘S’ तक कितने रूट के बारे में जानता है?
(1) 30
(2) 16
(3) 10
(4) 20
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
3. नीचे दिए गए शब्द के वर्णों का प्रयोग करके बनाए जा सकने बाले शब्द को ज्ञात कीजिए-
    CONSOLIDATE
(1) LENTIL
(2) DETAIL
(3) NASAL
(4) LOCAL
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
4. यदि किसी कूट भाषा में MANGO को 13114715 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी कूट भाषा में FIGHT को किस प्रकार से कूटबद्ध किया जाएगा?
(1) 697820
(2) 697620
(3) 696819
(4) 697819
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
5. निम्नलिखित में से कौन-सा भिन्न है?
(1) 8, 16, 24
(2) 9, 18, 27
(3) 6, 9, 18
(4) 7, 14, 21
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
6. एक औरत की ओर इशारा करते हुए राजा ने कहा, “वह उस महिला की पुत्री है जो मेरी माता के पति की माँ है”। राजा का उस औरत से क्या संबंध है?
(1) भाभी
(2) बहन
(3) बुआ
(4) पुत्री
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
7. तीन कथनों के बाद तीन निष्कर्ष दिए गए हैं। सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हुए भी कथनों को सत्य मानते हुए यह निर्णय कीजिए कि तार्किक रूप से कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों से निकलता / निकलते हैं।
कथन:   कुछ मेज कुर्सियाँ हैं।
             कुछ कुर्सियाँ पलंग हैं।
             सभी पलंग कमरे हैं।
निष्कर्ष :
           (I) कुछ कमरे मे हैं।
          (II) कुछ कमरे कुर्सियाँ हैं।

          (III) कुछ पलंग कुर्सियाँ हैं।
(1) केवल II और III निकलते हैं।
(2) केवल II निकलता है।
(3) केवल I और III निकलते हैं।

(4) केवल I और II निकलते हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
8. पाँच व्यक्ति एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुँह करके बैठे हुए हैं। सुनीता पंकज के एकदम दायीं ओर बैठी है। कमल राजा के साथ बैठा है जो बिल्कुल बायीं ओर छोर पर बैठा है तथा तारा कमल के साथ नहीं बैठी है। सुनीता के साथ कौन बैठे हैं?
(1) पंकज और तारा
(2) राजा और तारा 
(3) कमल और तारा

(4) पंकज और कमल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
9. जब आप किसी ऐतिहासिक स्थल का दौरा करते हैं, तो आप प्रयत्न करते हैं :
(1) फोटो लेना और एक नीरस जीवन से अंतराल का आनन्द लेना।
(2) मात्र एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमकर समय व्यतीत
करना।
(3) अपने मित्रों के साथ आनंद लेना।

(4) डिज़ाइन के सांस्कृतिक अथवा सामाजिक पहलू का पता लगाना।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

10. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
       99, 80, 63, ? , 35, 24, 15, 8, 3, 0
(1) 48
(2) 42
(3) 38
(4) 58
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
11. निम्नलिखित संख्यात्मक शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर X कौन-सी संख्या आएगी?
      14, 19, 35, 59, ; 179, 299
(1) 132
(2) 129
(3) 131
(4) 130
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
12. निम्नलिखित में से कौन-सा पद भिन्न है?
(1) STAR
(2) ZERO
(3) CARE
(4) PALE
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
13. ऐसे सही विकल्प का चयन कीजिए जिसमें चौथा पद तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित हो जैसे कि दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
     भेड़ : मेमना : : तितली : ?
(1) इल्ली
(2) निम्फ़
(3) मेंढक का बच्चा
(4) लावा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
14. ऐसे सही विकल्प का चयन कीजिए जिसमें युग्म के दो पद नीचे दिए गए युग्म की तरह संबंधित हों :
      A1 B2 : C3 D4
(1) M11 N12 : O13 P14
(2) G15 H16 : I17 J18
(3) W5 X6 : Y7 Z8
(4) P16 Q17 : R18 S19
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
15. ऐसे संख्या संयोजन का चयन कीजिए जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित किए जाने से एक सार्थक शब्द बनाया जा सके :
         N T E R O M
         1 2  3  4   5  6
(1) 6, 3, 1, 2, 5, 4
(2) 6, 5, 4, 3, 2, 1
(3) 2, 5, 6, 3, 1, 4
(4) 6, 3, 2, 1, 4, 5
(5) उत्तर नहीं देनी चाहते
16. निम्नलिखित में से किस विकल्प में अलंकार व उससे संबंधित उदाहरण सुमेलित नहीं है?

(1) उपमा            ‘पीपर पात सरिस मन डोला।’
(2) श्लेष  ‘सुबरन को ढूँढत फिरत, कवि, व्यभिचारी, चोर।’
(2) मानवीकरण ‘संध्या घनमाला की सुंदर ओढ़े रंग-बिरंगी छींट।’
(4) रूपक  “नील परिधान बीच सुकुमार खुल रहा मृदुल-अधखुला अंग
खिला हो ज्यों बिजली का फूल, मेघवन बीच गुलाबी रंग।।”
(5) उत्तर नहीं देना चाहते  

17. ‘कीर्तिभान भूगोल विषय में अभी अज्ञान है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द का उपसर्ग स्पष्ट कीजिए।
(1) विदेशी उपसर्ग
(2) तद्भव, तत्सम और विदेशी उपसर्ग
(8) तद्भव उपसर्ग
(4) तत्सम उपसर्ग

(5) उत्तर नहीं देना चाहते
18. विराम चिह्न की दृष्टि से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(1) मेरी मित्र जो एक, लेखिका है, आजकल एक पुस्तक लिख रही है।

(2) मेरी मित्र जो, एक लेखिका है, आजकल एक पुस्तक लिख रही है।
(3) मेरी मित्र, जो एक लेखिका है, आजकल एक पुस्तक लिख रही है।
(4) मेरी मित्र जो एक लेखिका है, आजकल एक पुस्तक लिख रही है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
19. ‘सिपाही ने चोर को पकड़ा।’
      उपर्युक्त साधारण वाक्य किस प्रकार का वाक्य है?
(1) अप्रत्यय कर्मकारक साधारण वाक्य
(2) सप्रत्यय कर्मकारक साधारण वाक्य
(3) प्रधान कर्ताकारक साधारण वाक्य
(4) अप्रधान कर्ताकारक साधारण वाक्य
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
20. बड़बड़ाना, खटखटाना और भनभनाना शब्दों में क्रिया के कौन-से प्रकार के धातु का प्रयोग किया गया है?
(1) एकाक्षरी धातु
(2) अनुकरण धातु
(3) संयुक्त धातु
(4) प्रेरणार्थक धातु
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
21. ‘अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत। इस मुहावरे का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ बताइए।
(1) चिड़िया को खेत चुगने देना
(2) अवसर बीत जाने पर व्यर्थ पछताना
(3) अवसर को व्यर्थ न जाने देना
(4) चिड़िया को खेत न चुगने देना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
22. निम्नलिखित विकल्पों में से शब्द के तत्सम रूप को पहचानिए।
(1) आँख
(2) बगुला
(3) वक
(4) आग
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
23. ‘मेरे माता-पिता __________में रहते हैं’ वाक्य के रिक्त स्थान के लिए ‘नगर’ शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त विलोम शब्द चुनिए

(1) कस्बा
(2) महानगर
(3) शहर
(4) गाँव
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
24. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?
(1) किस्सा
(2) सलाह
(3) अदालत
(4) दुनिया
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
25. ‘संकल्प’ में कौन-सी संधि है?
(1) व्यंजन
(2) गुण
(3) दीर्घ
(4) विसर्ग
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

26. निम्नलिखित विकल्पों में से प्रत्यय के सुमेलित विकल्प की पहचान कीजिए।
(1) आई = अफसरी, चढ़ाई, शिवानी
(2) इका = लेखिका, प्रिया, पुलिसवाला
(3) अन = रावण, मोहन, श्रवण
(4) अ = चर, व्याध, लेखक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
27. ‘भरसक’ समस्त पद का उचित विग्रह है :
(1) पूरी शक्ति से
(2) भरपूर शक्ति
(3) भर के शक्ति

(4) शक्ति के अनुसार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
28. ‘सम्राट’ के लिए सर्वाधिक उपयुक्त पर्यायवाची शब्द का चयन कीजिए-
(1) मार्तण्ड
(2) भूधर
(3) महीपति
(4) केशरी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
29. निम्नलिखित युग्मों में से असंगत युग्म का चयन कीजिए।
(1) पर्वत के पास की भूमि ऊसर
(2) ऊपर की ओर उछाला गया – उत्क्षिप्त
(3) इन्द्रियों को वश में करने वाला – इन्द्रियनिग्रह
(4) अपनी इच्छा से काम करने वाला – इच्छाधारी /स्वेच्छाचारी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
30. निम्नलिखित विकल्पों में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए।
(1) वासतविक
(2) सांसारिक

(3) निर्पेक्ष
(4) अध्यन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
31. Rearrange the following parts of a sentence labelled as PQRS to make a meaningful sentence.
P. power to work is a blessing and
Q. let us realize that the privilege

R. the love of work is success
S. to work is a gift, the
(1) PSRQ
(2) QRPS
(3) SRPQ
(4) QSPR
(5) Not attempted
32. Choose the correct passive voice form of the following sentence.
Bring a cup of coffee.
(1) Let a cup of coffee be brought.
(2) He requests you to bring a cup of coffee.
(3) You are requested to bring a cup of coffee.
(4) Let a cup of coffee was brought.
(5) Not attempted
33. Pick out the part of the following sentence which has an error. If there is no error, your answer is (4).
One of the state in which
              A
Satyagraha was offered was Rajkot
              B
where he spent his youth.
             C

(1) C
(2) A
(3) B
(4) No error
(5) Not attempted

Read the following passage carefully and answer questions 34, 35 and 36.

Street theatre in India is a well-established ancient art form. Despite the proliferation of modern means of entertainment and communication, street theatre continues. flourish in India. Street theatre as a channel of communication has for centuries been propagating reforms by highlighting social, economic and political issues. present in the society. Unlike in the olden days, its performance is no longer restricted to villages or small localities of the city. They create or raise awareness over importance. over a particular issue of public

34. Modern of means entertainment communication street theatre. and
(1) helps popularise
(2) helps establish
(3) does affect
(4) does not affect
(5) Not attempted
35. Street theatre usually public importance. with issues of
(1) deals
(2) does not deal
(3) is distanced
(4) is performed
(5) Not attempted
36. In olden days, street theatre or small localities of the city.
(1) was opened to
(2) entertained
(3) was restricted to villages
(4) was not restricted to
(5) Not attempted
37. Choose the correct alternative to improve the underlined part of the following sentence. If no improvement is required, your answer is (4).
Don’t judge each day by the harvest you reap but
by the seeds that are planting.
(1) that will be plant

(2) when you plant
(2) that you plant
(4) No improvement
(5) Not attempted
38. Fill in the blank with the suitable preposition.
The boy ___________ red hair is my brother.
(1) with

(2) from
(3) of
(4) for
(5) Not attempted
39. Find out the correct indirect speech of the following sentence.
She said to her father, “Will you give me
sweets”?
(1) She asked her father if he would give her
sweets.
(2) She has asked her father if he would give
her sweets.

(3) She requested her father to give her sweets.
(4) She requested her father if she would give her sweets.
(5) Not attempted
40. In the following sentence, a word is underlined. Beneath the sentence, four different ways of phrasing the underlined word are indicated. Choose the best alternative among the four.
“Despite losing a lot of money in the stock market
crash, Suresh remained unphased.”

(1) unphazed
(2) unfizzled
(3) unfazed
(4) unfaced
(5) Not attempted
41. Pick out the correctly spelt word.
(1) instutionalice
(2) intitutionalize
(3) intutionalize
(4) institutionalize
(5) Not attempted
42. Pick out the correctly spelt word.
(1) usualy 
(2) nuisence
(3) privelege
(4) familiar
(5) Not attempted
43. Pick out the antonym of the underlined word in the following sentence.
A little learning is a dangerous thing.

(1) plain
(2) smooth
(3) innocuous
(4) devilish
(5) Not attempted
44. Pick out the synonym of the underlined word in the following sentence:
The child longed for the mother’s love.
(1) fell
(2) refused
(3) craved
(4) shouted
(5) Not attempted
45. Pick out the correctly spelt word.
(1) suggesstion
(2) suggession
(3) sugestion
(4) suggestion
(5) Not attempted
46. नाहर वन्यजीव अभ्यारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(1) नूह (मेवात)
(2) महेंद्रगढ़

(3) फरीदाबाद
(4) रेवाड़ी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
47. हरियाणा लोक सेवा आयोग की स्थापना कब हुई?
(1) 1967
(2) 1968
(3) 1965
(4) 1966
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
48. हरियाणा के प्रथम लोकायुक्त कौन हैं?
(1) प्रीतम पाल
(2) बाबू परमानंद
(3) रंजीत कुमार
(4) नवल किशोर अग्रवाल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
49 पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा (अम्बाला) ___________ समर्पित है।
(1) गुरु गोबिंद सिंह
(2) गुरु श्री हरकिशन साहिब जी
(3) गुरु हरगोबिंद
(4) गुरु तेग बहादुर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
50. हरियाणा का पूर्वी देशांतर विस्तार है:
(1) 77°28′ से 84°38′
(2) 71°28′ से 77°36′
(3) 70°28′ से 77°36′
(4) 74°27’8″ 77°36’5″
(5) उत्तर नहीं देना चाहते 

 

51. हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण (2021 – 22) के अनुसार हरियाणा में की स्मृति को कुल कितने उप कोषागार हैं?
(1) 92
(2) 74
(8) 23
(4) 82
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
52. हरियाणा में पंजीकृत अटल सेवा केन्द्रों की कुल संख्या कितनी है?
(1) 18,552
(2) 20,552
(3) 16,552
(4) 17,552
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
55. आर्थिक सर्वेक्षण (2020-21) के अनुसार हरियाणा की प्रति व्यक्ति वार्षिक आय कितनी है?
(1)  ₹ 2,90,630
(2)  ₹ 2,35,707
(3)  ₹ 1,85,630
(4)  ₹ 1,90,950
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
54. वित्तीय वर्ष 2022-23 के हरियाणा राज्य बजट में कृषि के क्षेत्र में व्यय के लिए कुल बजट का कितना प्रतिशत निर्धारित किया गया है? 
(1) 4.3%
(2) 9.8%
(3) 6.2%
(4) 5.7%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
55. पानीपत में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
(1) श्री कप्तान सिंह सोलंकी
(2) श्री राम नाथ कोविंद
(3) श्री नरेंद्र मोदी

(4) श्री मनोहर लाल खट्टर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
56. हरियाणा के किस नृत्य रूप को ‘हरियाणवी गिद्दा’ के नाम से भी जाना जाता है?
(1) झूमर

(2) रतवाई
(3) स्वांग
(4) गुग्गा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
57. निम्न में से कौन ‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से जाने जाते हैं?
(1) सुशील कुमार
(2) कपिल देव
(3) मंसूर अली
(4) विजेन्द्र सिंह
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
58. हरियाणा से आने वाली निर्मल गुलिया का संबंध किस खेल से है?
(1) जूडो
(2) हैंडबॉल
(3) हॉकी
(4) जिम्नेस्टिक्स/ कसरत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
59. निम्नलिखित में से हरियाणा के किस व्यक्ति को सामाजिक के क्षेत्र में 2022 का ‘पद्म श्री’ सम्मान प्रदान किया गया?
(1) ओम प्रकाश गाँधी
(2) रघुवेंद्र तंवर

(3) मोती लाल मदान
(4) नीरज चोपड़ा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
60. गुग्गा नवमी का त्योहार पूरे हरियाणा में ________ मनाया जाता है।
(1) श्रावण के चंद्रमास में
(2) फाल्गुन के चंद्रमास में
(3) कार्तिक के चंद्रमास में
(4) भादो के चंद्रमास में

(5) उत्तर नहीं देना चाहते
61. पर्यटकों का आकर्षण क्षेत्र मोरनी हिल्स, हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(1) अंबाला
(2) चर्खी दादरी
(3) पंचकुला
(4) जींद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

62. राजीव गाँधी अक्षय ऊर्जा पार्क हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(1) फरीदाबाद
(2) सोनीपत
(3) पानीपत
(4) गुरुग्राम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
68. हरियाणा में अरावली की पहाड़ियों का सबसे ऊँचा क्षेत्र है :
(1) टिपरा की पहाड़ियाँ (टिपरा हिल्स)
(2) मेवात की पहाड़ियाँ (मेवात हिल्स)
(3) धोसी की पहाड़ियाँ (धोसी हिल्स)
(4) करोह चोटी (करोह पीक)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
64. हरियाणा की कुल भूमि का कितना प्रतिशत कृषि के अंतर्गत आता है?
(1) 77%
(2) 81%
(3) 70%
(4) 76%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
65. हरियाणा राज्य के पहले अनाज ए टी एम (अन्नपूर्ति) की स्थापना किन जिले में हुई?
(1) यमुनानगर
(2) पंचकुला
(3) सोनीपत
(4) गुरुग्राम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

66. हरियाणा में यूनियनिस्ट पार्टी की पहुँच के विस्तार के लिए 1923 में फ़ज़ल-ए-हुसैन के साथ मिलकर किसने ‘ज़मींदार लीग’ की स्थापना की?
(1) सर छोटू राम
(2) अब्दुल गफ्फार खान
(3) राव तुलाराम
(4) पंडित नेकीराम शर्मा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
67. प्रसिद्ध लेखक धरनीधर ने अपनी पुस्तक अखंड प्रकाश में हरियाणा राज्य को _________ शब्द से संबोधित किया है।
(1) हरिबंका
(2) आर्यन
(3) कुरु जंगल
(4) हरितनक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
68. हरियाणा में प्रचलित ‘खोड़िया’ प्रसिद्ध नृत्य रूप का आयोजन प्रमुख रूप से किस अवसर पर किया जाता है?

(1) विवाह के अवसर पर
(2) सावन माह में
(3) होली के त्योहार पर
(4) बच्चे के जन्म पर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
69. हरियाणा का कौन-सा जिला ‘सुराही’ (पतली गर्दन वाला घड़ा) के लिए प्रसिद्ध है?
(1) झज्जर
(2) फतेहाबाद
(3) गुरुग्राम
(4) रेवाडी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

70. “लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना” शुरू की गई :
(1) 1 मार्च, 2005
(2) 1 जनवरी, 2006
(3) 1 जनवरी, 2005

(4) 1 मार्च, 2006
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

71. यदि  किसी  धनराशि  पर 712% वार्षिक दर से 15       मास  का  साधारण  ब्याज, उसी  धनराशि  पर       1212% वार्षिक दर पर 8 मास  के साधारण  ब्याज     से   32.50  अधिक  है, तो धनराशि ( में) है:

(1) 3,120
(2) 3,250
(3) 3,000
(4) 3,060
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

72. A एक कार्य को 15 दिन में तथा B उसी कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकता है यदि वह दोनों मिल कर उस कार्य को 4 दिन तक करते हैं, तो कार्य का कितना भाग बाकी रह जाता है?

(1) 715(2) 815(3) 14(4) 110(5) उत्तर नहीं देना चाहते

73. एक आयत की लंबाई तथा चौड़ाई में क्रमश: 3:2 का अनुपात है जबकि इसके परिमाप तथा क्षेत्रफल में 5: 9 का अनुपात है आयत की चौड़ाई (मीटर में) है :
(1) 9
(2) 13
(3) 6
(4) 8
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
74. पाँच संतरे ₹ 10 के भाव से खरीद कर छः संतरे ₹ 15 के भाव पर बेचे गए। लाभ प्रतिशत है :
(1) 40%
(2) 50%
(3) 25%
(4) 35%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
75. यदि [p], p से कम या P दर्शाता है, तो के बराबर बड़े-से-बड़े पूर्णांक को दर्शाता है, तो

[12]+[425]+[2]

 बराबर है:
(1) 5
(2) 6
(3) 3
(4) 4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

 

76. एक लड़के को एक संख्या को 25 से गुणा करने को कहा गया। गलती से, उसने संख्या को 52 से गुणा कर दिया जिससे उसका गुणनफल, सही गुणनफल से 324 अधिक प्राप्त हुआ। गुणा करने वाली संख्या थी:
(1) 25

(2) 52
(3) 12
(4) 15
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
77. यदि कोई प्राकृत संख्या है, तो बड़ी-से-बड़ी संख्या कौन-सी है जिससे (n3 – n ) सदैव विभाजित है?
(1) 12
(2) 18
(3) 3
(4) 6
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
78. y, (x + 3 ) के समानुपाती है तथा y = 8 है जब x = 1 है। x = 2 के लिए y का मान क्या है?
(1) 12
(2) 16
(3) 6
(4) 10
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
79. एक दूध वाले ने दूध में कुछ पानी मिलाया जिससे उसे मिश्रण को 7 क्रय मूल्य पर बेचने पर 25% लाभ हो मिश्रण में क्रमशः पानी  तथा दूध की मात्रा में अनुपात है :
(1) 1:5
(2) 1:4
(3) 5:4
(4) 4:5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
80. एक बस जो 24 मी./से, की गति से जा रही है 3 मी./से. प्रति सेकंड की गति से धीमी होना प्रारम्भ करती है रुकने से पहले 80. यह कितनी दूरी तय कर लेगी?
(1) 72 मी.
(2) 96 मी.
(3) 48 मी.
(4) 60 मी.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
81. A ने ₹ 85,000 लगा कर एक व्यापार आरम्भ किया कुछ समय के पश्चात् ₹ 42,500 के साथ B इस व्यापार में मिल गया। यदि वर्ष के अन्त में लाभ 3: 1 के अनुपात में बाँटा गया, तो B कितने समय के लिए साझेदार रहा?
(1) 6 मास
(2) 8 मास
(3) 4 मास
(4) 6 मास
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
82. एक व्यक्ति अपनी आमदनी का 75% खर्च करता है। उसकी आमदनी 20% बढ़ जाती है तो वह अपने खर्चे में भी 10% की बढ़ोतरी कर लेता है उसकी बचत में बढ़ोतरी होगी :

(1) 3712%

(2) 50%
(3) 10%
(4) 25%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
83. एक प्राकृत संख्याओं की सूची में 15 मिलाने पर, माध्य 2 से बढ़ जाता है। इस नई सूची में 1 मिलाने पर, संख्याओं का माध्य 1 से घट जाता है। वास्तविक सूची में कुल कितनी संख्याएँ हैं?
(1) 6
(2) 8
(3) 4
(4) 5

(5) उत्तर नहीं देना चाहते
84. छ: संख्याएँ a, b, c, d, e, f इस प्रकार हैं कि ab = 1, bc = 1/2, ed = 6, de = 2 तथा ef = 1/2 है। (ad : be : cf) का मान क्या है?
(1) 8 : 9 : 9
(2) 72 : 1 : 9
(3) 4 : 3 : 27
(4) 6 :1 : 9
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
85. A की आमदनी का 6%, B की आमदनी के 15% के बराबर है और B की आमदनी का 10%, C की आमदनी के 20% के बराबर है। यदि C की आमदनी ₹ 2,000 है, तो A, B तथा C की आमदनी का योगफल (₹ में) है
(1) 12,000
(2) 18,000
(3) 6,000

(4) 9,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
86. शंघाई सहयोग संगठन (एस.सी.ओ.) सदस्य राज्यों के अभियोजक जनरल की 23 सितम्बर, 2022 को संपन्न होने वाली 20वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई थी?
(1) कीव
(2) अस्ताना
(3) टोक्यो
(4) ताशकंद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
87. निम्नलिखित में से कौन-सा/से शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 42वें संशोधन द्वारा 1976 में जोड़े गए थे?
(a) समाजवादी
(b) प्रभुत्व-संपन्न
(c) लोकतंत्रात्मक
(d) पंथनिरपेक्ष
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (c) तथा (b)
(2) (a) तथा (d)
(3) केवल (b)
(4) (a) तथा (c)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
88. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(1) यह अधिनियम आर्थिक शोषण को घरेलू हिंसा का एक प्रकार मानता है।
(2) यह अधिनियम यौन शोषण को घरेलू हिंसा का एक प्रकार मानता है।
(3) यह अधिनियम महिलाओं की शारीरिक तथा वाचिक शोषण दोनों से सुरक्षा करता है।
(4) यह अधिनियम केवल वैवाहिक संबंधों को संरक्षण देता है तथा ‘लिव-इन’ संबंधों को कानूनी संरक्षण नहीं देता।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
89. उस सॉर्टिंग अथवा वर्गीकरण प्रक्रिया का नाम क्या है जो तत्त्वों की दी हुई एक सूची को सॉर्ट करने और उनके क्रम में न होने पर उनकी अदला-बदली से संदर्भित है?
(1) बबल सॉर्ट
(2) डीक्यू (डैक)
(3) सिलेक्शन सॉर्ट
(4) इनसर्शन सॉर्ट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
90. निम्नलिखित में से कौन-सा नेटवर्क उपकरण डेटा पैकेट से गंतव्य पता (एड्रेस) निकालता है और इसे एक तालिका में देखता है कि पैकेट को कहाँ भेजा जाए और केवल निर्धारित उपकरणों को सिग्नल भेजता है?
(1) रूटर
(2) गेटवे
(3) हब
(4) स्विच
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
91. निम्नलिखित में से किस विकल्प में दिए गए सभी उपकरण कंप्यूटर से सूचना प्राप्त करने (आउटपुट) के काम आते हैं?
(1) एल ई डी डिस्प्ले मॉनीटर, इंकजेट प्रिंटर, प्लॉटर

(2) फ्लैट पैनल डिस्प्ले, प्लॉटर, बारकोड स्कैनर
(3) लेज़र प्रिंटर, ऑप्टिकल केरेक्टर रीडर, प्लॉटर

(4) लेज़र प्रिंटर, इंकजेट प्रिंटर, स्कैनर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
92. निम्नलिखित में से कौन-सी झील टेक्टॉनिक गतिविधि के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुई?
(1) वुलर झील
(2) कोलेरू झील
(3) सांभर झील
(4) चिलिका झील
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
93. एपिकल मेरिस्टेम के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) यह तने तथा जड़ के बढ़ते हुए सिरों पर होता है और तने
तथा जड़ की लंबाई को बढ़ाता है।
(b) इसकी वजह से तने अथवा जड़ का घेरा बढ़ता है।

(c) यह कुछ पौधों में गाँठ (नोड) के पास पाया जाता है।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :

(1) केवल (a)
(2) केवल (c)
(3) (a) तथा (b)
(4) (b) तथा (c)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
94. कोई वस्तु 3 सेकंड में 9 मीटर चलती है और अगले 5 सेकंड में 23 मीटर की दूरी तय करती है। उस वस्तु की औसत गति क्या होगी?

(1) 5 मीटर प्रति सेकंड
(2) 6 मीटर प्रति सेकंड
(3) 3 मीटर प्रति सेकंड
(4) 4 मीटर प्रति सेकंड
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
95. ‘विश्व ओज़ोन दिवस, 2022’ की विषय-वस्तु क्या है?
(1) “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल @ 35 : पृथ्वी पर जीवन संरक्षण के
लिए वैश्विक सहयोग”
(2) “दिल्ली प्रोटोकॉल @ 30 : जीवन संरक्षण के लिए वैश्विक
सहयोग”

(3) “रिओ प्रोटोकॉल @ 36 : ओज़ोन संरक्षण के लिए वैश्विक सहयोग”
(4) “पारिस्थितिकी के संरक्षण के लिए मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल”
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
96. एच टी टी पी एस (HTTPS) का परिवर्णी शब्द है जिसको संवेदनशील जानकारी डालते समय उपयोग किया जाना चाहिए
(1) हायपर टैक्स्ट ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल सीक्वेन्स
(2) हायपर टैक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सीक्वेन्स
(3) हायपर टैक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सेक्योर

(4) हायपर टैक्स्ट ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल सेक्योर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

97. निम्नलिखित देशों में से महिलाओं को मतदान का अधिकार देने वाला अंतिम देश कौन-सा था?
(1) मैक्सिको
(2) सऊदी अरब
(3) चीन
(4) पाकिस्तान
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
98. नकद आरक्षित अनुपात (सी. आर. आर.) को किसके पास रखा जाता है?
(1) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(2) भारत का वित्त आयोग
(3) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
(4) भारतीय रिज़र्व बैंक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
99. निम्नलिखित में से किस देश ने “व्यापार करने की सरलता” के सूचकांक पर सन् 2021 में उच्चतम स्थान प्राप्त किया है?
(1) न्यूजीलैंड
(2) पुर्तगाल
(3) भारत
(4) चीन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
100. वर्ष 1960 में गुजरात और महाराष्ट्र नामक दो नए राज्यों का सृजन करने के लिए निम्नलिखित में से किस राज्य को दो भागों में बाँटा गया था?
(1) दमन
(2) नागपुर
(3) बॉम्बे
(4) अहमदाबाद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

To download this PDF for free, you can click on the Below link and download the PDF.


Click Here to Download Haryana CET 06 November 2022 Morning Shift Paper with Solution

हरियाणा CET 2022 All Shift Paper यहाँ से Download करें
05 November 2022 (Morning Shift) paper Download Now
05 November 2022 (Evening Shift) paper Download Now
06 November 2022 (Morning Shift) paper Download Now
06 November 2022 (Evening Shift) paper Download Now

आप  सभी यहाँ से Haryana GK की Free में Pdf Download कर सकते है 

हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला गुरुग्राम (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला मेवात (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला चरखी दादरी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला रेवाड़ी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नहरें एवं सिचाई परियोजना
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नदिया 
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला पलवल
CLICK HERE
हरियाणा की जिलेवार प्रसिद्ध झीले
CLICK HERE
हरियाणा के जिलेवार प्रसिद्ध मेले  उत्सव CLICK HERE
1650+ Haryana GK One Liner Question Pdf in Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ MCQ’s  Question CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In English CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला महेन्द्रगढ़
CLICK HERE
Other Haryana Exam Pdf & Quiz CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है 

Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
History  500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www. Naukriaspirant. com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

error: Content is protected !!
Scroll to Top