राजस्थान की हर बड़ी से छोटी सरकारी नौकरी अपडेट व फ्री पीडीऍफ़ के लिए WhatsApp और Telegram चैनल ज्वाइन करे

 

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs November 2023 की सीरीज में से हमने Rajasthan Current Affairs November 2023 (राजस्थान करेंट अफेयर्स November 2023) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे RAS, REET, RTET, Rajasthan Police, Rajasthan Patwari इत्यादि में राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही  ज़्यादा जरुरी है।

 

इस ब्लॉग पोस्ट में Rajasthan Current Affairs November 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Rajasthan Current Affairs November 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।

राजस्थान जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।

November 2023 Monthly Rajasthan Current Affairs

1. पद्मश्री से सम्मानित शख्सियत की प्रतिमा का अनावरण किया गया है?
(a) नरोत्तमलाल जोशी
(b) शीशराम ओला
(c) मास्टर प्यारेलाल
(d) मेजर पीरुसिंह शेखावत
2. ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में राजस्थान किस स्थान पर रहा है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
3. राजस्थान बॉक्सिंग संघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) धीरेन्द्र चौधरी
(b) वैभव गहलोत
(c) सागरमल धायल
(d) वीरेन्द्र पूनिया
4. भारतीय वायुसेना के मिस-21 बाइसन विमान को किस एयरफोर्स से विदा किया गया है?
(a) सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन
(b) जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन
(c) जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन
(d) उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन
5. कोरिया में आयोजित 15वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में झुंझुनूँ के अक्षय जाखड़ ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) काँस्य पदक
(b) स्वर्ण पदक
(c) रजत पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. ‘मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया-2023’ का खिताब किसने जीता है?
(a) प्रियंका चौधरी
(b) विप्रा मेहता
(c) वैष्णवी शर्मा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में किस खिलाड़ी ने तलवारबाजी में पुरुषों की साब्रे स्पर्धा में रजत पदक जीता है?
(a) अदिति
(b) नितेक जाँगिड़
(c) सुनील जाखड़
(d) करण सिंह
8. जयपुर स्थित भारतीय सेना की दक्षिण- पश्चिमी कमान का जनरल ऑफिसर • कमांडिंग इन चीफ किसे बनाया गया है?
(a) आलोक राज
(b) नितिन अग्रवाल
(c) बीएस राजू
(d) धीरज सेठ
9. 67वें नेशनल स्कूल गेम्स के लिए राजस्थान को कितनी राष्ट्रीय स्कूली स्पर्द्धाओं की मेज़बानी मिली है?
(a) 06
(b) 05
(c) 07
(d) 10
10. राज्य सरकार द्वारा विकसित किस सॉफ्टवेयर को प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी सभा अवॉर्ड्स-2023 के लिए चयनित गया है?
(a) राजकाज (Raj-Kaj)
(b) वेबमाईवे (WebMyWay)
(c) निदान
(d) कंप्यूकॉम
11. राजस्थान के किस विश्वविद्यालय में क्वांटम सिस्टम पर 26वीं अंतर्राष्टीय कार्यशाला आयोजित की गई है?
(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(b) गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(d) जयनारायण विश्वविद्यालय, जोधपुर
12. 37वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य की किस खिलाड़ी ने महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्द्धा का रजत पदक हासिल किया है?
(a) सोनिया शर्मा
(b) अदिति
(c) मंजूबाला
(d) आत्मिका गुप्ता
13. राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा किस योजना के अन्तर्गत अथर्ववेद व सामवेद की सम्पूर्ण संहिता ऑडियो-विडियो रिकॉर्डिंग का लोकार्पण किया गया है?
(a) पाण्डुलिपि संरक्षण योजना
(b) वेदाश्रम योजना
(c) वेद संरक्षण योजना
(d) संस्कृत कल्याण कोष
14. 2 नवम्बर, 2023 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से जारी डाटा के अनुसार राज्य के किस जिले की वायु सबसे प्रदूषित है?
(a) श्रीगंगानगर
(b) हनुमानगढ़
(c) भिवाड़ी
(d) पाली
15. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्य में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूलों के बीच प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाने हेतु किस संस्था का गठन किया जाएगा?
(a) स्टेट स्कूल कॉपीटिशन अथॉरिटी
(b) स्टेट स्कूल कम्पीटिशन अथॉरिटी
(c) स्टेट एज्युकेशन स्टैंडर्ड अथॉरिटी
(d) स्टेट स्कूल स्टैंडर्ड अथॉरिटी
16. प्रदूषण कम करने, वनों को बचाने व बीमारियों से बचने के लिए किस विश्वविद्यालय ने ‘उदयराज चूल्हा’ बनाया है?
(a) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(b) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) काजरी, जोधपुर
(d) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
17. राजस्थान का सबसे बड़ा कल्चरल फेस्टिवल ‘मोमासर उत्सव’ कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) जैसलमेर
18. राजस्थान से किसे भारत की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया गया है?
(a) रूमा देवी
(b) प्रीति वाधवा
(c) श्वेता मेहता मोदी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. राजस्थान में पहली बार कितने विधानसभा चुनाव बूथ पर महिलाओं द्वारा बूथ संचालन किया जाएगा?
(a) 08
(b) 12
(c) 10
(d) 05
20. कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो में पूछे गए सवाल से चर्चित हुआ जोधपुर का ‘अरना झरना मरु संस्कृति संग्रहालय’ किस वस्तु के संग्रह के कारण प्रसिद्ध है?
(a) साफे
(b) जूतियाँ
(c) झाडू
(d) जोधपुरी कोट
21. देश की सबसे उम्रदराज़ बाघिन ST-2 राज्य के किस टाइगर रिज़र्व में है?
(a) रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व, सवाई माधोपुर
(b) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर
(c) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा
(d) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी
22. राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया नवाचार ‘हरित बगिया’ किस जिले द्वारा प्रारंभ किया गया है?
(a) पाली
(b) अनूपगढ़
(c) सीकर
(d) ब्यावर
23. ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान-2023 का खिताब किसने जीता है?
(a) मिताली कुमावत
(b) प्रीति वाधवा
(c) पीहू चौधरी
(d) श्वेता मेहता मोदी
24. गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में राजस्थान महिला कंपाउंड टीम ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) रजत पदक
(b) काँस्य पदक
(c) स्वर्ण पदक
(d) उपर्युक्त से कोई नहीं
25. 37वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान की वुशू टीम ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(a) 08
(b) 04
(c) 05
(d) 10
26. 37वें राष्ट्रीय खेलों में किस खिलाड़ी ने जूडो खेल में स्वर्ण पदक हासिल किया है?
(a) सुभाष
(b) आराध्य चोपड़ा
(c) सुनील जाखड़
(d) नितेक जाँगिड़
27. राज्य का सबसे बड़ा इंडोर खेल स्टेडियम कहाँ बनाया गया है?
(a) पाल गाँव, जोधपुर
(b) खेल गाँव, उदयपुर
(c) बस्सी गाँव, जयपुर
(d) रानीवाड़ा गाँव, सांचौर
28. केन्द्रीय सूचना आयोग का मुख्य सूचना आयुक्त किसे बनाया गया है?
(a) प्रवीण गुप्ता
(b) यशवर्धन कुमार सिन्हा
(c) राजीव कुमार
(d) हीरालाल सामरिया
29. राजस्थान में किस ट्रेन को दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लग्ज़री टूरिस्ट ट्रेन का खिताब मिला?
(a) पैलेस ऑन व्हील्स
(b) वंदेभारत एक्स्प्रेस
(c) मरुधरा एक्स्प्रेस
(d) रॉयल राजस्थान
30. राजस्थान के किस सरकारी अस्पताल में स्ट्रोक इंटरवेंशन लैब की स्थापना की जाएगी?
(a) सवाई मानसिंह हॉस्पिटल, जयपुर
(b) मथुरादास माथुर हॉस्पिटल, जोधपुर
(c) जे.के. लोन हॉस्पिटल, जयपुर
(d) AIIMS, जोधपुर
31. भारतीय सड़क परिवहन मंत्रालय की सड़क दुर्घटना रिपोर्ट -2022 के अनुसार बड़े शहरों में सड़क दुर्घटना में मौतों के हिसाब से जयपुर शहर का कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) पाँचवाँ
32. देश में पहली बार किस विश्वविद्यालय में बायोमेडिकल लैब पर शोध कार्य होंगे?
(a) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) MNIT, जयपुर
(c) IIT, जोधपुर
(d) AIIMS, जोधपुर
33. मुख्यमंत्री ने राजस्थान में मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र कहाँ स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) उपर्युक्त सभी
34. तीन दिवसीय इंडो-कोरियन अंतर्राष्ट्रीय कला शिविर कहाँ आयोजित किया गया है?
(a) बूंदी
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
35. ऑल इंडिया अतर विश्वविद्यालय ताइक्वाडो प्रतियोगिता 2023-24 में किस विश्वविद्यालय की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(b) पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर
(c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर
(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
36. राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा किस मिशन के तहत खाली कालांश में विद्यार्थियों को वीडियो के जरिए सिलेबस पूरा करवाया जाएगा?
(a) मिशन बोल्ड
(b) मिशन शक्ति
(c) मिशन स्टार्ट
(d) मिशन चक्रव्यूह
37. राज्य की किस शिक्षिका द्वारा की गई एक छोटी सी पहल विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच का संचरण कर रही है?
(a) आशा सुमन
(b) बबीता वर्मा
(c) डॉ. शीला आसोपा
(d) सुनीता गुलाटी
38. पश्चिमी राजस्थान में पहली बार किस अस्पताल ने एंडोवस्कुलर तकनीक टीवार के माध्यम से थोरेसिक अयोर्रटा का ऑपरेशन किया गया है?
(a) मथुरा दास माथुर अस्पताल
(b) सवाई मानसिक अस्पताल
(c) AIIMS जोधपुर-
(d) जे. के. लॉन हॉस्पीटल
39. राज्य के किस प्रसिद्ध तबला वादकद्वारा जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में आयोजितहोने वाले कार्यक्रम इंडोफ्लैम में कला का प्रदर्शन किया जाएगा?
(a) कपिल वैष्णव
(b) आशीष रागवानी
(c) अनुराग हुसैन
(d) साबिर खान
40. उदयपुर के दर्पण इनानी ने चीन में पैरा एशियन गेम्स में किस खेल में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) तीरदांज़ी
(b) शूटिंग
(c) नौकयन
(d) शतरंज
41. राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा किस मासिक पत्रिका का सम्पादन किया जाता है?
(a) शिविरा
(b) माही संदेश
(c) जागती जोत
(d) मधुमति
42. आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए किसे स्टेट इलेक्शन आइकन बनाया गया है?
(a) दिव्यांश पंवार
(b) देवेन्द्र झाझड़िया
(c) अवनि लेखर्
(d) दिव्यकृति सिंह
43. राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो-2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
44. विधानसभा चुनावों के दौरान अवैध शराब की तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कौन-से ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं?
(a) ऑपरेशन नकासी
(b) ऑपरेशन जैकपॉट
(c) ऑपरेशन मदिराधर
(d) a और b दोनों
45. भारतीय सेनाओं की ओर से ‘त्रिशक्ति ‘प्रहार’ युद्धाभ्यास कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
(a) पोकरण, जैसलमेर
(b) तलवाडा, बाँसवाड़ा
(c) बेणेश्वर, डूंगरपुर,
(d) गोठ-मांगलोद, नागौर
46. दुबई हुई साउथ एशियन चैंपियनशिप में जयपुर के रिषभ जैन ने किस खेल में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) फुटबॉल
(b) बैडमिंटन
(c) तिरंदाजा
(d) तैराक
47. राज्य में 5 करोड़ की लागत से EV का पहला ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ कहाँ बनाया जा रहा है?
(a) राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, अजमेर
(b) राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, जयपुर
(c) माणिक्य लाल वर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज, भीलवाड़ा
(d) इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर
48. राजस्थान की पहली DNA फिंगर प्रिंट लैब कहाँ बनाई जा रही है?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
49. राजस्थान के किस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी का निधन होने के कारण विधानसभा चुनाव-199 सीटों पर होंगे?
(a) शिव, बाड़मेर
(b) श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर
(c) सरदारपुरा, जोधपुर
(d) ओसियां, जोधपुर
50. राज्य का पहला सरकारी डर्मेटोलॉजी इंस्टीट्यूट किस जिले में खोला जाएगा?
(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) उदयपुर
(d) कोटा
51. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है जिनको सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस एस. एस. शिन्दे
(b) जस्टिस पंकज मित्तल
(c) जस्टिस कमलकांत वर्मा
(d) जस्टिस आगस्टीन जॉर्ज मसीह
52. RBI द्वारा जारी राज्यों की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्थान ने खाद्यान्न उत्पादन में कितनी वृद्धि दर्ज की है?
(a) 4.7 प्रतिशत
(b) 6.6 प्रतिशत
(c) 8.1 प्रतिशत
(d) 13.5 प्रतिशत
53. राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रदेश में 16-22 नवम्बर तक किस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है?
(a) लोकतंत्र सप्ताह
(b) मतदान सप्ताह
(c) चुनाव सप्ताह
(d) सतरंगी सप्ताह
54. 19वें अंतर्राष्ट्रीय चुनावी मामलों के कॉन्फ्रेंस और पुरस्कार समारोह में किसे प्रतिष्ठित ‘इलेक्शन कमिश्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) प्रवीण कुमार
(c) डॉ. मधुकर गुप्ता
(d) हीरालाल सामरिया
55. आत्मनिर्भर भारत निर्माण रत्न अवॉर्ड-2023 के लिए राजस्थान से किसका चयन किया गया है?
(a) लक्ष्मी मित्तल
(b) रुमा देवी
(c) डॉ. पूनमचंद जोशी
(d) हरिसिंह रांका
56. राजस्थान का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र कौन-सा है?
(a) बाड़मेर का पार, बाड़मेर
(b) शेरगाँव, आबू रोड़
(c) मालीगंडा, जैसलमेर
(d) श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर
57. 10वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 1-7 जनवरी, 2024
(b) 1-5 फरवरी, 2024
(c) 27-31 जनवरी, 2024
(d) 15-19 फरवरी, 2024
58. नेशनल साइंस म्यूज़ियम थाईलैंड में हो रहे हार्मनी वर्ल्ड पपेट रोबोट इनोवेशन फेस्टिवल, 2023 में किसका चयन हुआ है?
(a) दिव्यकृति सिंह
(b) रिषभ जैन
(c) देवेन्द्र झाझड़िया
(d) अमित तंवर
59. ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल भिलोफिलिया ने दिसम्बर माह में घूमने के लिए देशभर के 25 शहरों में राजस्थान के किन शहरों को शामिल किया है?
(a) जैसलमेर, जयपुर
(b) उदयपुर, रणथंभौर
(c) जैसलमेर, बाड़मेर
(d) a और b दोनों
60. राज्य आबकारी निरोधक दल का प्रतीक चिह्न और ध्वज तैयार करवाया गया है, इसका ध्येय वाक्य क्या होगा?
(a) सरकार करे सारोकार
(b) आबकारी व अनुशासन
(c) अनुशासन एवं राजस्व अर्जन
(d) शीलं परम भूषणम्
61. नई दिल्ली में 42वें भारतीय अतंर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान मंडप का शुभारंभ किसने किया है?
(a) वीनू गुप्ता
(b) उषा शर्मा
(c) शकुंतला रावत
(d) कलराज मिश्र
62. इंदौर में बनने वाले इस्कॉन मंदिर में कहाँ के पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा?
(a) किशनगढ़, अजमेर
(b) मकराना, नागौर
(c) बंसी पहाड़पुर, भरतपुर
(d) नाथद्वारा, राजसमंद
63. विशाखापट्टनम में आयोजित SBI इंटर सर्किल वॉलीबाल चैम्पियनशिप में जयपुर SBI ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) रजत पदक
(b) स्वर्ण पदक
(c) काँस्य पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. डिजिटल बाल मेला और यूनिसेफ के तत्त्वाधान में जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में बाल मेले का आयोजन कब किया गया है?
(a) 15 नवंबर, 2023
(b) 10 नवंबर, 2023
(c) 12 नवंबर, 2023
(d) 20 नवंबर, 2023
65. विश्व की सबसे बड़ी घंटी बनाने वाले डिज़ाइनर कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(a) गुरमीत सिंह
(b) देवेन्द्र आर्य
(c) भंवरलाल शर्मा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी बर्ड सेंचुरी कहाँ विकसित की जा रही है?
(a) कैलादेवी अभयारण्य, भरतपुर
(b) तालछापर अभयारण्य, चूरू
(c) बड़ी तालाब, उदयपुर
(d) नेवटा बाँध, जयपुर
67. चूरू में हुई राजस्थान राज्य टीम प्रतियोगिता में जयपुर के वंश पारीक और अनिल शर्मा ने सीनियर वर्ग में कौन-सा पदक जीता है?
(a) रजत पदक
(b) स्वर्ण पदक
(c) काँस्य पदक
(d) उपर्युक्त सभी
68. ‘धरती धोरां री’ महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया है?
(a) महाराणा प्रताप सभागार, जयपुर
(b) ललित कला अकादमी, जयपुर
(c) अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम, जयपुर
(d) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
69. जलवायु के साथ कृषि तकनीकों के अध्ययन हेतु किस संस्थान ने कृषि विश्वविद्यालय कोयंबटूर, तमिलनाडु के साथ MoU किया है?
(a) महाराणा प्रताप प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, उदयपुर
(b) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(d) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
70. दिल्ली में 66वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्द्धा में राज्य के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) रिषभ जैन
(b) सुभाष
(c) सैयद जुनैद
(d) रवि ओझा
71. पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों के विज्ञान विषय के शिक्षकों को देश के किस सर्वोच्च शिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग दी जाएगी?
(a) BITS पिलानी, झुंझुनूँ
(b) IIM, उदयपुर
(c) IIT, जोधपुर
(d) MNIT, जयपुर
72. जयपुर स्थित नाहरगढ़ किले के वैक्स म्यूज़ियम में किस भारतीय क्रिकेटर की मोम प्रतिमा स्थापित की जाएगी?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) विराट कोहली
(c) रोहित शर्मा
(d) महेन्द्र सिंह धोनी
73. जल शक्ति मंत्रालय द्वारा किसका ‘जल प्रहरी अवॉर्ड’ के लिए राजस्थान से चयन किया गया है?
(a) जयेश जोशी
(b) डॉ. मीना कुमारी जाँगिड़
(c) विष्णु मित्तल
(d) गायत्री देवी यादव
74. रियाद में आयोजित सऊदी इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन कप के लिए पहली अंतर्राष्ट्रीय ड्रेसेज चैम्पियनशिप में किस खिलाड़ी ने तीन पदक जीते हैं?
(a) दर्शना राठौड़
(b) अवनि लेखरा
(c) दिव्यकृति सिंह
(d) अदिति
75. वर्ष-2023 का नौशाद सम्मान किसे दिया जाएगा?
(a) मामे खान
(b) ईला अरुण
(c) अनवर खान
(d) इमरान खान
76. जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय जूडो स्पर्द्धा में उदयपुर के सतीश डांगी ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) काँस्य पदक
(b) रजत पदक
(c) स्वर्ण पदक
(d) उपर्युक्त सभी
77. उदयपुर में आयोजित तीसरी नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप किस टीम ने जीती है?
(a) जम्मू
(b) चेन्नई
(c) मुम्बई
(d) जयपुर
78. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में नए साल में थार महोत्सव का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 5 से 7 जनवरी
(b) 22 से 24 जनवरी
(c) 13 से 16 जनवरी
(d) 1 से 5 जनवरी
79. 22 नवंबर से 06 दिसंबर 2023 तक पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्रहिंद-23’ की शुरुआत कहाँ से हुई थी?
(a) किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(b) पोकरण फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(c) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. बंगाल के वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन के 7वें संस्करण में किसे सम्मानित किया गया है?
(a) कलराज मिश्र
(b) अच्युता सामंत
(c) डॉ. मीना कुमारी जाँगिड़
(d) डॉ. मधुकर गुप्ता
81. चौधरी चरण सिंह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल मार्केटिंग एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर को किस श्रेणी में प्रतिष्ठित स्कॉच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) गोल्ड
(b) सिल्वर
(c) ब्रॉन्ज़
(d) उपर्युक्त सभी
82. राज्य की किस सरकारी शिक्षिका का लिखा गीत मतदान की प्रेरणा देने के लिए उपयोग में लिया जा रहा है?
(a) सुनीता गुलाटी
(b) डॉ. शीला आसोपा
(c) वीनूवन्ती सैन
(d) बबीता वर्मा
83. मुम्बई में स्वामी विवेकानंदजी पर बन रहे ‘द ग्रेट मोंक स्वामी विवेकानंद’ धारावाहिक के पोस्टर का लोकार्पण किसने किया है?
(a) अश्विनी वैष्णव
(b) कलराज मिश्र
(c) ईला अरुण
(d) गुलशन ग्रोवर
84. चर्चित देश का एकमात्र हाथी गाँव कहाँ स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) कोटा
85. विश्व जल आयोग के साथ तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
86. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध किस शहर में पहली समलैंगिक शादी हुई है?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) सवाई माधोपुर
87. नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बेहतर प्रदर्शन के लिए किस राज्य के पवेलियन को पुरस्कृत किया जाएगा?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
88. बीकानेर में कोलायत मेला-2023 कब आयोजित किया गया है?
(a) 28 नवम्बर, 2023
(b) 26 नवम्बर, 2023
(c) 30 नवम्बर, 2023
(d) 27 नवम्बर, 2023
89. 25-26 नवम्बर-2023 को पर्यटन विभाग द्वारा मत्स्य महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) धौलपुर
(b) भरतपुर
(c) अलवर
(d) करौली
90. भोपाल आयोजित 66वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राज्य की पुष्पा मेघवाल और अंजली शेखावत ने कौन- सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) काँस्य पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
91. राजस्थान के किस जिले की डॉ. स्निग्धा पुरोहित ने बेस्ट वायरोलॉजी पेपर अवॉर्ड जीता है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) जैसलमेर
92. मुख्य निर्वाचन चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने स्वीप प्रदर्शनी का उद्घाटन कहाँ किया है?
(a) कुशलगढ़, अजमेर
(b) करणपुर, श्रीगंगानगर
(c) दुर्गापुर जयपुर
(d) आहार, जालार
93. राजस्थान में रेबीज़ उन्मूलन हेतु किस वर्ष तक स्टेट एक्शन प्लान लॉन्च किया गया है?
(a) 2024
(b) 2027
(c) 2025
(d) 2030
94. राजस्थान एनसीसी बटालियन द्वारा ‘पुनीत सागर अभियान’ कहाँ आयोजित किया गया है?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) बीकानेर
(d) जोधपुर
95. राज्य के किस संस्थान ने नीति आयोग के वुमेन आंत्रप्रेन्योर प्लेटफॉर्म से जुड़ी महिला उद्यमियों के लिए सहायता योजना शुरू की है?
(a) IIT, जोधपुर
(b) BITS पिलानी, झुंझुनूँ
(c) IIM, उदयपुर
(d) राजीविका, जयपुर
96. स्वर्णनगरी जैसलमेर से दिल्ली तक स्पाइस जेट की ओर से हवाई सेवा कब से शुरू होगी?
(a) 01 दिसंबर, 2023
(b) 01 जनवरी, 2024
(c) 30 दिसंबर, 2023
(d) 30 जनवरी, 2024
97. UAE में होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए उदय सहारण का संबंध राजस्थान के किस जिले से है?
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) बीकानेर
(d) श्रीगंगानगर
98. बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय बेंच प्रेस स्पर्द्धा के किस वर्ग में राजस्थान की टीम चैम्पियन बनी है?
(a) सीनियर वर्ग
(b) जूनियर वर्ग
(c) सब-जूनियर वर्ग
(d) महिला वर्ग
99. कृषि क्षेत्र में विस्तार हेतु ड्रोन लैब की स्थापना कहाँ की जाएगी?
(a) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(b) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) श्री क्रण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
100. राष्ट्रीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान में कहाँ किया जाएगा?
(a) कोटा
(b) अलवर
(c) जयपुर
(d) जैसलमेर
101. राजस्थान एनसीसी बटालियन द्वारा ‘पुनीत सागर अभियान’ कहाँ आयोजित किया गया है?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) बीकानेर
(d) जोधपुर

Monthly Current Affairs Rajasthan November 2023  की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

Rajasthan Monthly Current Affairs

Monthly Current Affairs September and October 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs August  2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs July 2023
CLICK HERE
Monthly Current Affairs June 2023
CLICK HERE
Monthly Current Affairs May 2023
CLICK HERE
Monthly Current Affairs April 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs March 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs February 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs January 2023 CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से National Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है 

Monthly Current Affairs November 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs October 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs September 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs August 2023
CLICK HERE
Monthly Current Affairs July 2023
CLICK HERE
Monthly Current Affairs June 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs May 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs April 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs March 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs February 2023 CLICK HERE

Monthly Current Affairs January 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs December 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs November 2022

CLICK HERE
Monthly Current Affairs October 2022 CLICK HERE

Monthly Current Affairs September 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs August 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs July 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs June 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs May 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs April 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs March 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs February 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs January 2022

CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है 

Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
History  500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.Naukriaspirant.com

2 thoughts on “Monthly Rajasthan Current Affairs November 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 14 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top