June 2023 Monthly Rajasthan Current Affairs |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs June 2023 की सीरीज में से हमने Rajasthan Current Affairs May 2023 (राजस्थान करेंट अफेयर्स June 2023) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे RAS, REET, RTET, Rajasthan Police, Rajasthan Patwari इत्यादि में राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में Rajasthan Current Affairs June 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Rajasthan Current Affairs June 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
राजस्थान जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।
June 2023 Monthly Rajasthan Current Affairs |
1. राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने 9 लाख स्कूली बच्चों का भविष्य संवारने के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की है?
(a) स्माइल प्रोग्राम
(b) डायल फ्यूचर
(c) मेरा विद्यालय, मेरा अभिमान
(d) स्मार्ट शाला
2. 1 जुलाई, 2023 से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु कौन-सा कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा?
(a) अभिलाषा कार्यक्रम
(b) मेरी लाइफ, मेरा स्वस्थ शहर
(c) अभियान सेहत
(d) हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी
3. न्यूयॉर्क में जयपुर के किस अभिनेता की शॉर्ट फिल्म ‘लास्ट प’ को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है?
(a) राज जाँगिड़
(b) ईला अरुण
(c) अनिल मारवाड़ी
(d) शैलेष लोढ़ा
4. राजस्थान की किस अंतर्राष्ट्रीय ओपन वॉटर स्विमर ने इंग्लैंड की लेक कोनिस्टन को 8.3 कि.मी. बिना रुके पार कर एक नया कीर्तिमान रचा है?
(a) झरना कुमावत
(b) भक्ति शर्मा
(c) गौरवी सिंघवी
(d) फिरदौस कायमखानी
5. राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में कौन-सा अभियान चलाया है?
(a) एक अपराधी एक पुलिसकर्मी
(b) मिशन बुनियाद
(c) ऑपरेशन वज्र प्रहार
(d) ऑपरेशन क्लीन स्वीप
6. भारतीय तैराकी टीम में चयनित फिरदौस कायमखानी का संबंध राजस्थान के किस जिले से है?
(a) भीलवाड़ा
(b) झुंझुनूँ
(c) कोटा
(d) बाड़मेर
7. राजस्थान में कितनी नई पुलिस रेंज बनाई जानी प्रस्तावित है?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 4
8. केंद्र सरकार द्वारा राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को कौन-सा अवॉर्ड दिया गया है?
(a) जैम एक्सीलेंसी अवॉर्ड
(b) ई-गवर्नेस राजस्थान अवॉर्ड
(c) गोल्ड स्कॉच अवॉर्ड
(d) राष्ट्रीय आर्किटेक्चर सम्मान
9. जयपुर चौपाटी की तर्ज पर बनी कोटा चौपाटी का उद्घाटन 28 जून, 2023 को किसके द्वारा किया गया है?
(a) कलराज मिश्र
(b) अशोक गहलोत
(c) शांति धारीवाल
(d) ओम बिड़ला
10. ब्लू पॉटरी संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए ‘सेंटर फोर एक्सीलेंस ‘एण्ड लॉजिस्टिक पार्क’ की स्थापना कहाँ की जाएगी?
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) प्रतापगढ़
11. मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान के कितने शहरों में ‘ग्रीन लंग्स’ विकसित करने की घोषणा की है?
(a) 7
(b) 10
(c) 13
(d) 15
12. राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राज्य स्तर पर ‘राजस्थान युवा महोत्सव’ का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 5 से 25 जुलाई, 2023
(b) 26 जुलाई से 10 अगस्त, 2023
(c) 20 जुलाई से 5 अगस्त, 2023
(d) 20 से 22 अगस्त, 2023
13. चीन में होने वाली एशियन स्क्वैश मिक्स्ड डबल टूर्नामेंट में राजस्थान के किस खिलाड़ी को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है?
(a) विनोद आचार्य
(b) वीरेन्द्र पूनिया
(c) सुरभि मिश्रा
(d) सागरमल धायल
14. राज्य की पहली जल सुरंग सेई बाँध कोटड़ा उदयपुर से जवाई बाँध पाली तक की लंबाई कितने किलोमीटर है?
(a) 5.60 कि.मी.
(b) 6.77 कि.मी.
(c) 4.52 कि.मी.
(d) 8.60 कि.मी.
15. जयपुर में आयोजित पहली प्रीमियर हैण्डबॉल लीग का खिताब किस टीम ने जीता है?
(a) गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र आयरनमैन
(c) राजस्थान पैट्रियट्स
(d) गर्वित गुजरात
16. मोटे अनाज (मिलेट्स) के महत्त्व को प्रोत्साहन देने वाला ‘श्री अन्न श्री चरणों में’ अभियान की ब्रांड एंबेसेडर किसे बनाया गया है?
(a) लाछी प्रजापत
(b) नंदिनी गुप्ता
(c) मीरा (बीकानेर)
(d) गौरी माहेश्वरी
17. विश्व की सबसे ऊँची पंचमुखी बालाजी की प्रतिमा का शिलान्यास कहाँ किया गया है?
(a) नाथद्वारा, राजसमंद
(b) लक्ष्मणगढ़, सीकर
(c) मंडावा, झुंझुनूँ
(d) शिशवी गाँव, उदयपुर
18. यादव समाज के लिए राज्य सरकार ने किस बोर्ड के गठन को मंजूरी प्रदान की है?
(a) स्वर्ण रजत कला विकास बोर्ड
(b) थार क्षेत्र विकास बोर्ड
(c) श्री कृष्ण बोर्ड
(d) ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड
19. ‘मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना-2023’ के तहत क्षेत्रीय कलाकारों को कितने दिन कला प्रदर्शन का मौका मिलेगा?
(a) 100 दिन
(b) 125 दिन
(c) 150 दिन
(d) 200 दिन
20. मुख्यमंत्री ने कहाँ बनने वाली ‘मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी’ की स्थापना हेतु 35 करोड़ की वित्तीय मंजूरी प्रदान की है?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) अजमेर
21. राज्य सरकार ने पर्यटन गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए किस टाइगर रिज़र्व में पहली जंगल सफारी का शुभारंभ किया है?
(a) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर
(b) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी
(c) मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा
(d) रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व, सवाई माधोपुर
22. राजस्थान का नीति आयोग द्वारा एक मात्र आकांक्षी जिला कौन-सा है जहाँ नाबार्ड द्वारा जिला विकास प्रबंधक कार्यालय का उद्घाटन किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) जैसलमेर
(d) भीलवाड़ा
23. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 200 करोड़ की लागत से राज्य का तीसरा इनोवेशन हब किस जिले में बनाया जाएगा?
(a) बीकानेर
(b) कोटा
(c) अलवर
(d) उदयपुर
24. ‘द एशिया एचआरडी कांग्रेस ने किसे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) रूमा देवी
(b) पवन अरोड़ा
(c) राज बंसल
(d) डॉ. कृति भारती
25. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चंदन की लकड़ी का बना बॉक्स दिया गया, इसके वास्तुकार कौन है ?
(a) पवन जाँगिड़
(b) मोहित जाँगिड़
(c) लक्ष्मण व्यास
(d) नरेश कुमावत
26. साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा राजस्थानी भाषा श्रेणी में युवा पुरस्कार- 2023 किसे देने की घोषणा की गई है?
(a) देवीलाल महिया
(b) सुरेन्द्र कुमार स्वामी
(c) किरण बादल
(d) आशीष पुरोहित
27. फोर्टी व राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा 5 से 7 जुलाई, 2023 को कहाँ इंडो-ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया जाएगा?
(a) नैरोबी (केन्या)
(b) मिस्र
(c) सूडान
(d) केनबरा (दक्षिण अफ्रीका)
28. कोटा में आयोजित 17वीं राज्य वुशु प्रतियोगिता में कौन-सा जिला अव्वल रहा है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) झुंझुनूँ
(d) सीकर
29. मुख्यमंत्री द्वारा कितने कॉलेजों में ओपन जिम खोलने की घोषणा की गई हैं?
(a) 401
(b) 402
(c) 250
(d) 300
30. राज्य सरकार ने किस जिले में राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र एवं डिजिटल प्लेनेटोरियम बनाने की घोषणा की है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) बीकानेर
(d) कोटा
31. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसे राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवॉर्ड-2022 से सम्मानित किया?
(a) अवनि लेखरा
(b) डॉ. कृति भारती
(c) नीरज तंबोली
(d) रक्षा जैन
32. राज्य सरकार ने आशा सहयोगिनियों के मानदेय में कितने प्रतिशत वृद्धि की है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत
(d) 5 प्रतिशत
33. एशिया कप अंडर-18 पुरुष सॉफ्टबॉल में राजस्थान के किस खिलाड़ी का भारतीय टीम में चयन हुआ है?
(a) दीपांकर चक्रवर्ती
(b) भगवती जाखड़
(c) वरुण कुमार प्रजापत
(d) विमला माचरा
34. राज्य के किस जिले में देश की पहली इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की शुरुआत हुई है?
(a) दूदू
(b) कोटा
(c) कोटपुतली
(d) बालोतरा
35. राज्य सरकार द्वारा स्वर्ण रजत कला विकास बोर्ड का गठन किया गया, इसका मुख्यालय कहाँ होगा?
(a) जोधपुर
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
36. राज्य में नया लेपर्ड कंज़र्वेशन रिज़र्व कहाँ विकसित किया जाएगा?
(a) गोडवाड़ देसुरी, पाली
(b) रोटू, नागौर
(c) सुंधा माता, जालोर
(d) रणखार, जालोर
37. दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
38. ‘टोबेको फ्री यूथ’ डिजिटल जागरूकता अभियान-2023 की शुरुआत किस जिले द्वारा की गई है?
(a) जयपुर
(b) दौसा
(c) भीलवाड़ा
(d) बाड़मेर
39. टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत राज्य के कितने जिलों की 29 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं?
(a) 7
(b) 15
(c) 10
(d) 5
40. नवनिर्मित संसद भवन के सेंट्रल फोयर कक्ष में तांबे से उकेरी गई ‘समुद्र मंथन’ की कलाकृति के वास्तुकार कौन हैं?
(a) अनूप भरतरिया
(b) विमल पटेल
(c) नरेश कुमावत
(d) लक्ष्मण व्यास
41. राज्य सरकार 50 हजार महात्मा गाँधी सेवा प्रेरकों को हर माह कितने रुपये का मानदेय देगी?
(a) 5500 रुपये
(b) 4500 रुपये
(c) 7500 रुपये
(d) 6500 रुपये
42. राज्य के माताओं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है?
(a) राजकिसान सुविधा ऐप
(b) टूरिस्टी ऐप
(c) कवच ऐप
(d) PCTS मोबाइल ऐप
43. राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक की शुरुआत कब से होगी?
(a) 10 जुलाई, 2023
(b) 10 अगस्त, 2023
(c) 15 जुलाई, 2023
(d) 23 जून, 2023
44. राज्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस किस थीम पर मनाया जा रहा है?
(a) हर घर के लिए योग
(b) मानवता के लिए योग
(c) वसुधैव कुटुंबकम् के लिए योग
(d) कोई थीम नहीं है
45. मुख्यमंत्री ने राज्य के किस/किन जिले में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये 13.48 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृत किया है?
(a) अलवर
(b) जैसलमेर
(c) नागौर
(d) उपर्युक्त सभी
46. केंद्र सरकार ने राजस्थान कैडर की IPS अधिकारी नीना सिंह को किस पद पर नियुक्त किया है?
(a) BSF, महानिदेशक (DG)
(b) CISF, महानिदेशक (DG)
(c) राजस्थान पुलिस महानिदेशक (DGP)
(d) CRPF, महानिदेशक (DG)
47. हाल ही में मुख्यमंत्री ने पक्षी प्रेमी डॉ. कैलाश चन्द्र सैनी की किस पुस्तक का विमोचन किया है?
(a) द स्टोरी ऑफ इंडियन टाइगर
(b) राजस्थान की पर्यावरण संस्कृति
(c) पक्षी, प्रकृति और पर्यावरण
(d) हंसी एक प्रार्थना
48. राज्य सरकार द्वारा कॉलेज छात्राओं को आवागमन हेतु प्रतिदिन कितने रुपये ट्रांसपोर्ट वाउचर के रूप में देने की घोषणा की गई है?
(a) 40 रुपये
(b) 50 रुपये
(c) 30 रुपये
(d) 20 रुपये
49. राज्य में शोध कार्य करने वाले छात्रों को सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी राशि फैलोशिप के रूप में देने को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) 20 से 25 हजार
(b) 15 से 20 हजार
(c) 10 से 15 हजार
(d) 25 से 30 हजार
50. पश्चिमी राजस्थान के किस कृषि संस्थान ने स्विट्जरलैण्ड की कृषि वानिकी संवर्द्धन अंतर्राष्ट्रीय संस्था के साथ चार वर्षीय परियोजना स्वीकृत की है?
(a) काजरी, जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय,
(b) स्वामी केशवानंद राजस्थान बीकानेर
(c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर
51. राज्य में हस्तशिल्प एवं हथकरघा निदेशालय कहाँ खोला जाएगा?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
52. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस सरपंच ने 7 छात्राओं को निजी खर्चे पर जयपुर से दिल्ली हवाई यात्रा करवाने का उपहार दिया है?
(a) नीरू यादव
(b) अनोखी मीना
(c) सीमा मीणा
(d) छवि राजावत
53. राज्य के सभी जिलों में दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन शिविर का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 22 जून, 2023
(b) 5 जुलाई, 2023
(c) 25 जून, 2023
(d) 1 जुलाई, 2023
54. राज्य कला, साहित्य और पुरातत्व विभाग द्वारा राजस्थानी फिल्मों के किस अभिनेता को सम्मानित किया गया है?
(a) शैलेष लोढ़ा
(b) राज जाँगिड़
(c) मुरारीलाल
(d) किकु शारदा
55. मुख्यमंत्री ने कितने जिलों में ब्लड बैंक की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?
(a) 6
(b) 3
(c) 4
(d) 10
56. NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड ने कहाँ अपनी पहली रूफटॉप सौर विद्युत परियोजना शुरू की है?
(a) IIM, उदयपुर
(b) IIT, जोधपुर
(c) MNIT, जयपुर
(d) AIIMS, जोधपुर
57. राजस्थान किसान महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) JKL, जयपुर
(b) MLSU, उदयपुर
(c) JECC, जयपुर
(d) JNVU, जोधपुर
58. मुख्यमंत्री द्वारा किस जिले में स्थित चौगान स्टेडियम के जीर्णोद्धार हेतु 5.50 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
59. राज्य के सभी टाइगर रिज़र्व को सप्ताह के किस दिन पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा?
(a) बुधवार
(b) मंगलवार
(c) शनिवार
(d) रविवार
60. 15 से 17 जून, 2023 तक राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) गुजरात
(b) मुंबई
(c) राजस्थान
(d) दिल्ली
61. सेंट्रल जू ऑथोरिटी ने राज्य के किस जैविक उद्यान के सर्वांगीण विकास हेतु अमेरिका के ‘द लिविंग डेजर्ट’ चिड़ियाघर के साथ समझौता किया है?
(a) अभेड़ा जैविक उद्यान, कोटा
(b) नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर
(c) सज्जनगढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर
(d) माचिया जैविक उद्यान, जोधपुर
62. इंदौर नगर निगम की तर्ज पर राज्य का कौन-सा नगर निगम ग्रीन बॉन्ड जारी करेगा?
(a) जोधपुर नगर निगम दक्षिण
(b) जयपुर ग्रेटर नगर निगम
(c) अजमेर नगर निगम
(d) जयपुर नगर निगम विरासत
63. हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के नये महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) पंकज कुमार सिंह
(b) राजीव कुमार
(c) नितिन अग्रवाल
(d) मोहित मल्होत्रा
64. लघु एवं छोटे हस्तशिल्प उद्यामियों व निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय डाक विभाग किस संस्था के साथ MoU करेगा?
(a) राजीविका
(b) लघु उद्योग भारती
(c) राजस्थान लघु उद्योग निगम (RAJSICO)
(d) ग्रामीण गैर कृषि विकास संस्थान (RUDA)
65. राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीरंदाजी में किसे उत्कर्ष खिलाड़ी अवॉर्ड से सम्मानित किया है?
(a) अवनि लेखरा
(b) भगवती जाखड़
(c) मंजू चौधरी
(d) दर्शना राठौड़
66. मुख्यमंत्री ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड के गठन को मंजूरी प्रदान की है, इस बोर्ड में कुल कितने सदस्य होंगे?
(a) 7
(b) 5
(c) 9
(d) 6
67. केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा राजस्थान को पवन ऊर्जा के क्षेत्र कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
68. राज्य के किस संस्थान द्वारा सफल उद्यमों के निर्माण की दृष्टि से 12 सप्ताह का ‘आइडिया-टू-स्टार्टअप’ कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) IIT, जोधपुर
(b) IIM, उदयपुर
(c) राजस्थान वित्त निगम
(d) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेमारी
69. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह (NGO) का पुरस्कार किस समूह को प्रदान करेंगे?
(a) ग्रामीण विकास चेतना संस्थान, बाड़मेर
(b) सारथी ट्रस्ट, जोधपुर
(c) अर्पण सेवा संस्थान, उदयपुर
(d) वात्सल्य, जयपुर
70. मुख्यमंत्री ने ‘महारानी अवन्ती बाई लोधी विकास बोर्ड’ बनाने की घोषणा की है, इनका संबंध किस जिले से है?
(a) डूंगरपुर
(b) बाँसवाड़ा
(c) भरतपुर
(d) धौलपुर
71. राज्य सरकार द्वारा साहित्यकारों को ‘राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार’ के अंतर्गत कितनी राशि के 4 पुरस्कार दिये जाएँगे?
(a) 1 लाख रुपये
(b) 5 लाख रुपये
(c) 3 लाख रुपये
(d) 11 लाख रुपये
72. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत राजस्थान में नियोजित मेट की प्रति दिवस मजदूरी बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
(a) 240
(b) 255
(c) 235
(d) 250
73. राज्य सरकार ने असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत सक्रिय श्रमिकों एवं स्ट्रीटवेंडर्स को किस योजना के तहत स्वास्थ्य राहत पहुँचाने का बड़ा निर्णय लिया है?
(a) मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान
(b) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
(c) चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना
(d) मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
74. लोक कलाओं से जुड़ी विभिन्न जातियों एवं वर्गों के उत्थान के लिए राज्य में किस बोर्ड का गठन किया जाएगा?
(a) गिक वर्कर वेलफेयर बोर्ड
(b) लोक कला विकास बोर्ड
(c) ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड
(d) थार क्षेत्र विकास बोर्ड
75. हाल ही में चिकित्सा विभाग द्वारा जारी निरोगी राजस्थान अभियान रैंकिंग में कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) बूँदी
76. राजस्थान में जवाहर कला केंद्र, जयपुर की तर्ज पर नया कल्चरल क्लब कहाँ बनाया जाएगा?
(a) बीकानेर
(b) सीकर
(c) जयपुर
(d) जोधपुर
77. मुख्यमंत्री ने कहाँ अत्याधुनिक इंडोर शूटिंग रेंज के निर्माण के लिए 14 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?
(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(b) राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, जोधपुर
(c) राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर
(d) हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर
78. स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत राज्य का पहला वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट कहाँ लगाया जाएगा?
(a) तिवरीं, जोधपुर
(b) ओसियाँ, जोधपुर
(c) पाली
(d) पाल, जोधपुर
79. देश की पहली सीएनजी से संचालित टॉय ट्रेन कहाँ चलाई गई है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) सिरोही
(d) उदयपुर
80. विश्व की प्रसिद्ध ट्रैवल मैग्ज़ीन ने देश के किस कस्बे को विश्व के खूबसूरत छोटे कस्बों में शामिल किया गया है?
(a) आमेर, जयपुर
(b) पुष्कर, अजमेर
(c) भीनमाल, जालोर
(d) मंडावा, झुंझुनूँ
81. केंद्र सरकार ने राजस्थान कैडर के किस IAS अधिकारी को नया केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव बनाया है?
(a) IAS कानाराम
(b) IAS सुधांश पंत
(c) IAS ताराचंद मीणा
(d) IAS गौरव अग्रवाल
82. 6 से 13 जून, 2023 तक आयोजित हुए ’66वें नेशनल स्कूल गेम्स’ में राजस्थान के खिलाड़ियों ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(a) 33 पदक
(b) 36 पदक
(c) 39 पदक
(d) 40 पदक
83. मुख्यमंत्री ने किस स्तर पर ‘रोड सेफ्टी टास्क फॉर्स’ गठित करने की मंजूरी दी है?
(a) संभाग स्तर पर
(b) जिला स्तर पर
(c) तहसील स्तर पर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
84. राजस्थान मौसम विभाग ने किस अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान हेतु अलर्ट जारी किया है?
(a) ताऊ’ते
(b) बिपरजॉय
(c) मोखा
(d) निवार
85. ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट, ‘स्पेयर द एयर’ के अनुसार वायु प्रदूषण में भारत के प्रमुख 11 शहरों में राजस्थान का कौन- सा शहर तीसरे स्थान पर है?
(a) अलवर
(b) कोटा
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
86. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों की समझ बढ़ाने के लिए किस विश्वविद्यालय के साथ MoU किया है?
(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(b) हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर
(c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
87. राजस्थान सरकार किसानों को अपने खेत पर आवास निर्माण के लिए कितनी राशि तक का ऋण उपलब्ध करवाएगी?
(a) 25 लाख रुपये
(b) 20 लाख रुपये
(c) 50 लाख रुपये
(d) 40 लाख रुपये
88. हाल ही में मुख्यमंत्री ने 2500 करोड़ रुपये की अपर हाई लेवल कैनाल परियोजना की आधारशिला कहाँ रखी है?
(a) सरमथुरा, धौलपुर
(b) कोलायत, बीकानेर
(c) मगरदा, बाँसवाड़ा
(d) ईसरदा, सवाई माधोपुर
89. भारतीय सेना की नंबर 1 महिला प्रशिक्षण बटालियन ‘ द माइटी चेतक’ बेंगलुरु की कमान किसे सौंपी गई है?
(a) मनदीप विर्दी
(b) मोहित मल्होत्रा
(c) कानाराम
(d) विक्रम सिंह
90. पश्चिम राजस्थान में किस संस्था द्वारा मैक्सिको की तर्ज पर बिना कांटे का थोर (कैक्टस) को उगाने का करिश्मा कर दिखाया है?
(a) आफरी, जोधपुर
(b) शुष्क बागवानी अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर
(c) काजरी, जोधपुर
(d) दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केन्द्र, जयपुर
91. राजस्थान के किस जिले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने ‘ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम-2023’ का उद्घाटन किया है?
(a) उदयपुर
(b) बीकानेर
(c) राजसमंद
(d) जयपुर
92. राजस्थान का सबसे बड़ा ट्रोमा सेंटर कहाँ बनाया जाएगा?
(a) मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर
(b) अखिल भारतीय राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर
(c) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर
(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
93. मुख्यमंत्री ने रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी के उत्कृष्टता केंद्र कहाँ खोले जाने की मंजूरी दी है?
(a) झुंझुनूँ
(b) अलवर
(c) कोटा
(d) भरतपुर
94. राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में कितनी खेल अकादमियाँ स्थापित करने हेतु वित्तीय मंजूरी प्रदान की है?
(a) 10
(b) 6
(c) 5
(d) 7
95. नई दिल्ली में आयोजित 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में किस खिलाड़ी ने वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) वीर प्रताप सिंह
(b) सपना
(c) केशव बिस्सा
(d) रितू कुमारी
96. भारतीय सेना में ‘नाथूला टाइगर’ के नाम से विख्यात किस पूर्व सैनिक का निधन हो गया है?
(a) कर्नल बिशनसिंह राठौड़
(b) मेजर शैतानसिंह
(c) नायक भैरो सिंह
(d) मेजर पीरुसिंह
97. केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा राजस्थान आवसन मंडल के किन प्रोजेक्ट्स को एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरमेंट के लिए सम्मानित किया गया है?
(a) जयपुर चौपाटी
(b) सिटी पार्क, जयपुर
(c) शिक्षक प्रहरी आवास योजना
(d) उपर्युक्त सभी
98. हाल ही में सेंट्रल रीजनल एक्सपोर्ट एक्सीलेंट अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) राधेश्याम रंगा
(b) संजीव कुमार बालियान
(c) खेमचन्द खत्री
(d) हरि सिंह
99. राजस्थान के पहले वर्चुअल स्कूल को किसके द्वारा मान्यता प्रदान की गई है?
(a) डॉ. बी. डी. कल्ला
(b) अशोक गहलोत
(c) जाहिदा खान
(d) उषा शर्मा
100. अमृतलाल स्टेडियम चैनपुरा को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा यह किस जिले में स्थित है?
(a) जोधपुर
(b) कोटा
(c) टोंक
(d) जयपुर
101. जोधपुर स्थित कोणार्क कोर के 27वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के रूप में किसने कमान संभाली है?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर
(b) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
(c) लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा
(d) उपर्युक्त सभी
102. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA ), लिंग आधारित हिंसा पर पुलिस की प्रतिक्रिया को मजबूत करने हेतु कहाँ ‘जेंडर यूनिट’ की स्थापना करेगा?
(a) हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर
(b) राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर
(c) राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, जोधपुर
(d) पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, किशनगढ़
103. पुर्तगाल में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप के लिए राजस्थान के किस वेटरन खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में हुआ है ?
(a) मोनिका चौधरी
(b) विमला माचरा
(c) दीपांकर चक्रवर्ती
(d) कृष्णा पूनिया
104. 3 दिवसीय मैंगो फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) बाँसवाड़ा
(b) भीलवाड़ा
(c) डूंगरपुर
(d) जयपुर
105. हाल ही में सखी गुलाबी नगरी संस्था के ‘तारंगना- 23’ समारोह का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) हनुमानगढ़
(b) श्रीगंगानगर
(c) बीकानेर
(d) जयपुर
106. इंटेक संस्था के पुरातत्वविदों ने पत्थरों के औजारों की खोज किस क्षेत्र से की है?
(a) रामगढ़, बारौँ
(b) अस्तोली, बूँदी
(c) बिजोलिया, भीलवाड़ा
(d) देहमी, जयपुर
107. फूड सेफ्टी इंडेक्स-2023 में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
(a) पाँचवाँ
(b) दसवाँ
(c) ग्यारवाँ
(d) आठवाँ
108. राजस्थान में भूजल दोहन दर कितने प्रतिशत हैं?
(a) 165.08 प्रतिशत
(b) 151.06 प्रतिशत
(c) 221.33 प्रतिशत
(d) 217.35 प्रतिशत
109. राज्य कलराज मिश्र ने स्वच्छता अभियान सप्ताह की शुरुआत किस पर्यटन स्थल से की है?
(a) माउंट आबू, सिरोही
(b) पिछोला झील, उदयपुर
(c) हल्दी घाटी, राजसमंद
(d) पुष्कर, अजमेर
110. 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) कविता डूडी
(b) रितू कुमारी
(c) नरेश चौपड़ा
(d) विकल्प (a) व (b)
111. हाल ही में किसे मीरा भाषा सम्मान लघुकथा विधा सम्मान दिया गया है?
(a) डॉ. कृति भारती
(b) रुमादेवी
(c) डॉ. नीना छिब्बर
(d) नीरू यादव
112. मुख्यमंत्री ने सावित्री बाई फूले की पंचधातु से निर्मित प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया है?
(a) ओसियाँ, जोधपुर
(b) रोहट, पाली
(c) नाथद्वारा, राजसमंद
(d) पाल, जोधपुर
113. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने दैनिक भास्कर समूह की किस पर्यावरण पहल को लॉन्च किया है?
(a) एक पेड़ एक कहानी
(b) घर-घर पेड़
(c) एक पेड़ एक जिन्दगी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
114. हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहाँ कालीतीर लिफ्ट परियोजना की आधारशिला रखी है?
(a) करौली
(b) भरतपुर
(c) धौलपुर
(d) अलवर
115. राजीविका स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालित राज सखी कैफे की शुरुआत कहाँ की गई है?
(a) श्रीगंगानगर
(b) हनुमानगढ़
(c) बीकानेर
(d) चूरू
116. मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड और थार क्षेत्र विकास बोर्ड के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) दोनों बोर्ड का मुख्यालय जयपुर में होगा।
(b) पर्यटन विभाग इनका प्रशासनिक विभाग होगा।
(c) दोनों बोर्ड में अध्यक्ष सहित 4 गैर सरकारी सदस्य होंगे।
(d) थार क्षेत्र विकास बोर्ड का कार्यक्षेत्र जालोर, पाली, नागौर एवं बाड़मेर जिलों में रहेगा।
117. हाल ही में किसे ‘ग्लोबल वीमेन एम्पॉवरमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. मीरा श्रीवास्तव
(b) रति सक्सेना
(c) डॉ. कृति भारती
(d) रुमादेवी
118. केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के ‘बिल्डिंग एनर्जी एफिशिएंसी प्रोजेक्ट’ (बीप) के तहत राजस्थान के किस शहर को चिह्नित किया गया है?
(a) अजमेर
(b) कोटा
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
119. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा खराब मौसम में भी हवाई जहाज की आपात लैंडिंग के लिए किशनगढ़ एयरपोर्ट पर सफल परीक्षण किस हवाई जहाज से किया गया है?
(a) मिग एच-21
(b) बीचक्राफ्ट बी-360
(c) तेजस
(d) राफेल
120. विश्व पर्यावरण दिवस पर किसके द्वारा राजस्थान वन नीति- 2023 जारी की गई है?
(a) अशोक गहलोत
(b) कलराज मिश्र
(c) हेमाराम चौधरी
(d) उषा शर्मा
121. मुख्यमंत्री ने किस जिले में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन’ के निर्माण की स्वीकृति दी है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) कोटा
122. राजस्थान सरकार के कर्मचारियों को अब कितने वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत होने पर ही पूर्ण पेंशन का लाभ दिया जाएगा?
(a) 30 वर्ष
(b) 28 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 33 वर्ष
123. याचियोन, दक्षिण कोरिया में हुई ‘एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में सिद्धार्थ चौधरी ने किस खेल में ग्रीन मेडल जीता है?
(a) शॉट पुट / गोला फेंक
(b) कुश्ती
(c) पॉवर लिफ्टिंग
(d) बैडमिंटन
124. कला और संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने किस जिले में पांडुलिपि प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया है?
(a) कोटा
(b) जैसलमेर
(c) बीकानेर
(d) बाड़मेर
125. वित्त वर्ष 2022-23 में पवन ऊर्जा उत्पादन में सालाना आधार पर उच्चतम वृद्धि के लिए किस राज्य को पुरस्कृत किया जाएगा?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
126. राजस्थान में इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरुआत कब की गई है?
(a) 1 जून, 2023
(b) 31 मई, 2023
(c) 5 जून, 2023
(d) 3 जून, 2023
127. राजस्थान में मंदिरों के इतिहास की जानकारी देने के उद्देश्य से देवदर्शन यात्रा की शुरुआत किस संभाग से की गई है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) सीकर
(d) अजमेर
128. विश्व पर्यावरण दिवस पर किस कंज़र्वेशन रिज़र्व में नये लेपर्ड सफारी पार्क का शुभारंभ किया गया है?
(a) खेतड़ी – बांसियाल, झुंझुनूँ
(b) बाँझ आमली, बाराँ
(c) आमागढ़, जयपुर
(d) झालाना डूंगरी, जयपुर
129. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की ऑवरऑल रैंकिंग में राज्य के कितने संस्थान हैं?
(a) 5
(b) 3
(c) 4
(d) 6
130. 14 से 19 जून, 2023 को मलेशिया में होने वाले एशियन चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में हुआ है?
(a) कविता सिहाग
(b) विमला माचरा
(c) नीरू यादव
(d) मंजू चौधरी
131. हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय और जिला न्यायपालिका के लिए नव विकसित e-RTI Portal का उद्घाटन किसने किया है?
(a) अशोक गहलोत
(b) ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह
(c) कलराज मिश्र
(d) द्रौपदी मुर्मू
132. राजस्थान के किस साहित्यकार को कतर में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है?
(a) शीन काफ निज़ाम
(b) डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा
(c) चंद्रप्रकाश देवल
(d) रति सक्सेना
133. राजस्थान का पहला गाँव कौन-सा है, जो जीरो वेस्ट विलेज बनने जा रहा है?
(a) घोटारू, जैसलमेर
(b) थोलाई गाँव, जयपुर
(c) आँधी गाँव, जयपुर
(d) सांसेरा, राजसमंद
134. मुख्यमंत्री ने मृण शिल्पकला (टेराकोटा आर्ट) के लिए किस गाँव में शिल्पबाड़ी बनाने हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है?
(a) हरजी गाँव, जालोर
(b) मोलेला गाँव, राजसमंद
(c) बनूरावतां गाँव, नागौर
(d) किशनगढ़, अजमेर
135. मुख्यमंत्री ने किस अधिनियम में संशोधन कर भूमि संबंधी रिकॉर्ड की सर्टिफाइड कॉपी को निःशुल्क कर दिया है?
(a) राजस्थान काश्तकारी अधिनियम, 1955
(b) राजस्थान भू राजस्व (भू अभिलेख) नियम 1957
(c) राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956
(d) राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1958
136. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) गौरव अग्रवाल
(b) कानाराम
(c) राहुल प्रकाश
(d) राजीव शर्मा
137. डिग्रीयों को डिजी लॉकर पर अपलोड करने वाला प्रदेश का पहला कृषि वि.वि. कौन-सा है?
(a) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(b) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा
(c) महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
138. मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध संत पीपाजी के नाम पर कहाँ शोध अध्ययन केन्द्र स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?
(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
139. हाल ही में किस विभाग द्वारा ‘स्टेट्स रिपोर्ट ऑन ड्रिंकिंग वॉटर क्वालिटी इन अरबन टाउंस 2022-23’ रिलीज़ की गई है?
(a) जलदाय विभाग
(b) स्वायत शासन विभाग
(c) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
(d) कृषि एवं पंचायतीराज विभाग
140. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (CSE) की वार्षिक रिपोर्ट स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट इन फिगर्स 2023 में राजस्थान को कितने अंक मिले हैं?
(a) 2.757
(b) 3.738
(c) 7.213
(d) 5.578
141. खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स में राजस्थान विश्वविद्यालय के किस खिलाड़ी ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) पूजा बिश्नोई
(b) कविता सिहाग
(c) प्रदीप कुमार
(d) मंजू चौधरी
142. राज्य सरकार ने किसे वन विभाग का हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स नियुक्त किया है?
(a) उषा शर्मा
(b) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी
(c) दिनेश एम. एन.
(d) मुनीश कुमार गर्ग
143. देश की पहली खान कहाँ स्थित है, जहाँ फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाया गया है?
(a) राजसमंद
(b) बाँसवाड़ा
(c) उदयपुर
(d) झुंझुनूँ
144. झारखंड में आयोजित 26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भाला फेंक इवेंट में किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?
(a) सुंदर गुर्जर
(b) उमा चौधरी
(c) अवनि लेखरा
(d) संदीप चौधरी
145. सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की रिपोर्ट -2023 में राजस्थान की एकमात्र कौन-सी यूनिवर्सिटी शामिल है?
(a) वनस्थली विद्यापीठ, टोंक
(b) BITS पिलानी, झुंझुनूँ
(c) राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर
(d) विकल्प (b) व (c)
146. वन विभाग द्वारा राज्य का 27वाँ रिज़र्व कंज़र्वेशन कौन-सा बनाया गया है?
(a) बाँझ आमली, बाराँ
(b) शाहबाद, बाराँ
(c) शाहबाद तलाई, बाराँ
(d) हमीरगढ़, बाराँ
147. चेक रिपब्लिक में आयोजित पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में भारतीय कंपाउंड टीम श्याम सुंदर स्वामी व राकेश कुमार की युगल जोड़ी ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) काँस्य
(d) विकल्प (a) व (b)
148. हाल ही में मुख्यमंत्री ने नये राजस्थान हाउस की आधारशिला कहाँ रखी है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) नई दिल्ली
(d) अहमदाबाद
149. राजस्थान का पहला इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवरी पार्क कहाँ बन रहा है?
(a) सूरपुरा, जोधपुर
(b) खेरुणा, बूँदी
(c) थोलई, जयपुर
(d) खुड़ियाला, जोधपुर
150. राज्य सरकार द्वारा 5 जून, 2023 को किस नीति का अनावरण किया जाएगा?
(a) पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण नीति
(b) ई-कचरा प्रबंधन नीति
(c) इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल नीति
(d) विंड एंड हाईब्रिड एनर्जी नीति
151. विश्व पर्यावरण दिवस पर 36वाँ वृक्ष बंधु पुरस्कार’ किसे दिया जाएगा?
(a) नीरू यादव
(b) डॉ. फतेहसिंह भाटी
(c) निहालचंद गोयल
(d) योगेन्द्र सिंह
152. मुस्कान कार्यक्रम के तहत प्रमाण-पत्र पाने वाला देश का पहला कौन-सा जिला अस्पताल बन गया है?
(a) जिला अस्पताल, प्रतापगढ़
(b) जिला अस्पताल, डूंगरपुर
(c) जिला अस्पताल, बाँसवाड़ा
(d) राजकीय बी. डी. के. अस्पताल, झुंझुनूँ
153. हाल ही में किसका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है?
(a) रुमा देवी
(b) गायत्री यादव
(c) डॉ. कृति भारती
(d) बतूल बेगम
154. देश और दुनिया का पहले गिग वर्कर वेलफेयर बोर्ड का गठन किस राज्य द्वारा किया जाएगा?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
Monthly Current Affairs Rajasthan June 2023 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
Rajasthan Monthly Current Affairs |
|
Monthly Current Affairs May 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 | CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से National Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Monthly Current Affairs June 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs December 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs October 2022 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2022 |
CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English | CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting