राजस्थान की हर बड़ी से छोटी सरकारी नौकरी अपडेट व फ्री पीडीऍफ़ के लिए WhatsApp और Telegram चैनल ज्वाइन करे। |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs December 2023 की सीरीज में से हमने Rajasthan Current Affairs December 2023 (राजस्थान करेंट अफेयर्स December 2023) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे RAS, REET, RTET, Rajasthan Police, Rajasthan Patwari इत्यादि में राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में Rajasthan Current Affairs December 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Rajasthan Current Affairs December 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
राजस्थान जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।
December 2023 Monthly Rajasthan Current Affairs |
1. राज्य सरकार द्वारा 01 जनवरी, 2024 से PM उज्ज्वला योजना एवं BPL परिवार की महिलाओं को किस योजना के तहत 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई है?
(a) इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर योजना
(b) रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना
(c) राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना
(d) PM कुसुम कॉम्पोनेन्ट-ए योजना
2. केन्द्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा ‘संयुक्त क्षेत्रीय भाषा सम्मेलन’ का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति अकादमी, बीकानेर
(b) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर
(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
(d) राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर
3. राज्य सरकार द्वारा संचालित संयुक्त उपक्रम ‘राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड’ के पब्लिक फ्रैण्डली कस्टमर केयर वेब पोर्टल का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?
(a) कलराज मिश्र
(b) भजनलाल शर्मा
(c) वीनू वर्मा
(d) रणवीर सिंह
4. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव सी.एस. राजन को किस बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया है?
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) HDFC बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) बैंक ऑफ़ बड़ौदा
5. किसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का निजी सचिव नियुक्त किया गया है?
(a) गुलाबचंद कटारिया
(b) देवेन्द्र भूषण गुपता
(c) योगेश कुमार श्रीवास्तव
(d) राजेश डागा
6. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) में केंद्र सरकार द्वारा कितने प्रतिशत वित्तीय योगदान दिया जाएगा?
(a) 50 प्रतिशत
(b) 90 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 40 प्रतिशत
7. तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘कौमारकॉन-2023 का आयोजन राज्य में कहाँ किया जा रहा है?
(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर
(b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) जैन) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णम राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
8. राज्य में ई वेस्ट से निजात पाने के लिए किस संस्था द्वारा 16 ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग व डिसमेंटलिंग इकाइयाँ स्थापित की जाएगी?
(a) RAJSICO
(b) REDA
(c) RIICO
(d) RUDA
9. राज्य अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा बीकानेर में कितने मेगावॉट का सोलर पार्क विकसित किया जाएगा?
(a) 2450 MW
(b) 1900 MW
(c) 3000 MW
(d) 2150 MW
10. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध करवाने हेतु किस जिला अस्पताल को पहला स्थान मिला है?
(a) नाथद्वारा जिला अस्पताल, राजसमंद
(b) मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर
(c) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर
(d) किशनगढ़ जिला अस्पताल, अजमेर
11. राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर किसके द्वारा स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ किया गया है?
(a) बनवारी लाल बैरवा
(b) दीया कुमारी
(c) भजनलाल शर्मा
(d) कालीचरण सर्राफ
12. 9 व 10 दिसम्बर, 2023 को ‘द जयगढ़ फेस्टिवल’ का आयोजन कहाँ हुआ है?
(a) बूँदी
(b) सवाईमाधोपुर
(c) जयपुर
(d) झालावाड़
13. बंशीपुर पहाड़पुर के लाल संगमरमर पत्थरों से भगवान आदिनाथ का भव्य मंदिर कहाँ बन रहा है?
(a) भीलवाड़ा
(b) किशनगढ़
(c) शाहपुरा
(d) सिरोही
14. राज्य में नीमज माता रोप-वे किस जिले में तैयार किया गया है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) पाली
15. राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर ई- प्रोसिक्युशन के मामले में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
16. किस जिले के नाल व सालासर क्षेत्र में 25 मिलियन हैवी क्रूड ऑयल व प्राकृतिक गैस के भंडार मिले हैं?
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) अनूपगढ़
(d) सांचौर
17. राज्य में संचालित चिरंजीवी योजना और RGHS योजना को किसमें मर्ज किया गया है?
(a) राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी (RSHAA)
(b) राजस्थान स्टेट योजना
(c) आयुष्मान महात्मा गांधी योजना
(d) निरोगी जीवन बीमा योजना
18. नई दिल्ली स्थित राजस्थान से जुड़े किस ऐतिहासिक स्थल को यूनेस्को ने सांस्कृतिक विरासत श्रेणी के एशिया प्रशांत पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(a) धौलपुर हाउस
(b) बीकानेर हाउस
(c) भरतपुर हाउस
(d) राजस्थान हाउस
19. नई दिल्ली में आयोजित किसान दिवस पर अन्नदाता कार्यक्रम में राजस्थान के किस किसान को सम्मानित किया गया है?
(a) सुंडाराम वर्मा
(b) जगदीश प्रसाद पारीक
(c) संतोष विश्नोई
(d) a और b दोनों
20. राज्य में 191 वर्ष पुरानी हस्तलिखित गीता कहाँ संरक्षित है?
(a) गीता भवन, जोधपुर
(b) बिड़ला मंदिर, जयपुर
(c) गोविंददेव जी मंदिर, जयपुर
(d) गंगश्याम जी मंदिर, जोधपुर
21. जैसलमेर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस योजना की शुरुआत की है?
(a) लखपति दीदी योजना
(b) आयुष्मान भारत चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना
(c) लाडली बहना योजना
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
22. भारतीय समाज विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद् द्वारा किस संस्थान को थार रेगिस्तान में पारंपरिक जल संरक्षण पद्धतियों पर शोध हेतु 10 लाख रुपये का प्रोजेक्ट दिया गया है?
(a) केंद्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा
(b) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान केंद्र, जोधपुर
(c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
23. किसान दिवस के अवसर पर आईसीएआर ने नल संरक्षण पुरस्कार- 2023 से किसे सम्मानित किया है?
(a) सुरेंद्र अवाना
(b) गजेसिंह राजपुरोहित
(c) रत्नकुमार सांभरिया
(d) प्रो. नंद किशोर ढौंडियाल
24. खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शूटिंग स्पर्धा में 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतने वाले विजय सिंह कुंतल का संबंध किस जिले से है?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) भरतपुर
(d) श्रीगंगानगर
25. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से किसे वर्ष 2023 के लिए ‘कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया है?
(a) डॉ. राजेश व्यास
(b) जयेंद्र जड़ेजा
(c) माधव शर्मा
(d) a और b दोनों
26. राजस्थान का एकमात्र ऐसा कौन-सा गाँव जो बसने से आज तक पूर्णतः शराब मुक्त है?
(a) मातासुख गाँव, नागौर
(b) चौंप, जयपुर
(c) बोरावास, जोधपुर
(d) काछबली, राजसमंद
27. 23 दिसम्बर, 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू किस फ़ील्ड फायरिंग रेंज के कार्यक्रम में शामिल होंगी?
(a) महाजन फ़ील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर
(b) किशनगढ़ फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(c) पोकरण फ़ील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(d) चांधण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
28. 22 दिसम्बर, 2023 को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूर्ण किए हैं?
(a) 50 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 75 वर्ष
(d) 100 वर्ष
29. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा ‘पधारो म्हारे शिल्पग्राम’ राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर
(b) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
(c) ललित कला अकादमी, जयपुर
(d) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
30. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम को 115 मिलियन वर्ष पुराना शार्क जीवाश्म कहाँ मिला है?
(a) जैसलमेर
(b) जोधपुर
(c) बाड़मेर
(d) सिरोही
31. केंद्रीय साहित्य अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(a) रत्नकुमार सांभरिया
(b) गजेसिंह राजपुरोहित
(c) प्रो. नंद किशोर ढौंडियाल
(d) डॉ. राजू राम
32. राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित ‘एक्सीलेंट एग्री-जर्नलिज़्म अवॉर्ड’ से किसे नवाज़ा गया है?
(a) प्रणव भार्गव
(b) नरेंद्र सिंह रावत
(c) माधव शर्मा
(d) गोपाल कृष्ण व्यास
33. राजस्थान का पहला ‘सिने महोत्सव’ कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) जयपुर
(d) सिरोही
34. राज्यपाल कलराज मिश्र कहाँ शिल्पग्राम महोत्सव का शुभारंभ कर रहे हैं?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
35. राज्य में कहाँ हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की जाएगी?
(a) जयगढ़
(b) आमेर
(c) रणथंभौर
(d) कुंभलगढ़
36. कर्मचारियों और विद्यार्थियों में कौशल बढ़ाने हेतु माखनलाल विश्वविद्यालय ने किस संस्थान के साथ समझौता किया है?
(a) हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर
(b) JNVU, जोधपुर
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(d) IIM, उदयपुर
37. उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन का सर्वश्रेष्ठ रेलवे- स्टेशन किसे घोषित किया गया है?
(a) राइकाबाग रेलवे स्टेशन, जोधपुर
(b) भगत की कोठी रेलवे स्टेशन, जोधपुर
(c) जोधपुर जंक्शन
(d) गाँधीनगर रेलवे स्टेशन, जयपुर
38. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन ने किस संस्था के साथ मिलकर राज्य में बालश्रम मुक्ति हेतु पैन इंडिया अभियान चलाया है?
(a) जतन संस्थान
(b) बाल बसेरा संस्थान
(c) विकल्प संस्थान
(d) सारथी ट्रस्ट
39. समग्र शिक्षा विभाग द्वारा किस स्कूली स्तर पर स्वास्थ्य जानकारी हेतु होलिस्टिक कार्ड बनाए जाएँगे?
(a) बाल वाटिका स्तर
(b) आँगनबाड़ी स्तर
(c) माध्यमिक स्तर
(d) उच्च प्राथमिक स्तर
40. किस राज्य को बेस्ट डॉमेस्टिक डेस्टिनेशन स्टेट अवॉर्ड से नवाज़ा गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
41. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में ‘शी इज डिजिटल इंडिया अभियान’ किसके द्वारा चलाया जा रहा है?
(a) प्रणव भार्गव
(b) मीना भण्डारी
(c) दमयंती कच्छवाह
(d) रुमा देवी
42. गुजरात के नाडियाड में आयोजित 67वीं नेशनल स्कूल तीरंदाज़ी में किस खिलाड़ी ने राजस्थान के लिए दो रजत एवं एक काँस्य पदक जीते हैं?
(a) रजत चौहान
(b) कृति स्वामी
(c) सचिन चेची
(d) मोनिका चौधरी
43. राज्यपाल ने 16वीं राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में किसको शपथ दिलाई है?
(a) दीपचंद खैरिया
(b) हरिमोहन शर्मा
(c) वासुदेव देवनानी
(d) कालीचरण सराफ
44. राजस्थान सरकार द्वारा करों से प्राप्त आय में आबकारी (शराब) कर से प्राप्त आय का हिस्सा कितने प्रतिशत है?
(a) 22.08%
(b) 20.22%
(c) 16.00%
d) 14.89%
45. हैदराबाद में 21 दिसंबर तक होने वाली स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप के 85 किलोग्राम पुरुष वर्ग में भारत की तरफ से कौन-सा खिलाड़ी खेलेगा? 40
(a) अभिनव चौधरी
(b) हर्ष अग्रवाल
(c) कृष्ण कुमार
(d) ती लक्ष्य चाहर
46. केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से पाँच दिवसीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) काजरी, जोधपुर
(b) आफरी, जोधपुर
(c) डॉ. सूर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
47. कर्नाटक में आयोजित 33वीं सब जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में राजस्थान गर्ल्स टीम ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) रजत पदक
(b) काँस्य पदक
(c) स्वर्ण पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. राज्य में पेपर लीक की जाँच एवं रोकथाम हेतु किसके नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है?
(a) शंकर दत्त शर्मा
(b) कालूराम रावत
(c) उमेश मिश्रा
(d) वी. के. सिंह
49. लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (LCA) मार्क L.A तेजस लड़ाकू एयरक्राफ्ट को किस एयरबेस पर तैनात किया जाएगा?
(a) महाराणा प्रताप एयरबेस, उदयपुर
(b) नाल एयरबेस, बीकानेर
(c) सूरतगढ़ एयरबेस, श्रीगंगानगर
(d) किशनगढ़ एयरबेस, किशनगढ़
50. भारतीय दलित साहित्य अकादमी के द्वारा डॉ. अम्बेडकर साहित्यश्री नेशनल अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. मीना कुमारी जाँगिड़
(b) डॉ. दिलीप कटारिया
(c) डॉ. मधुकर गुप्ता
(d) डॉ. मोहनलाल सोनल ‘मनहंस’
51. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का OSD किसे नियुक्त किया गया है?
(a) श्रीमति आनन्दी
(b) श्री टी. रविकांत
(c) योगेश कुमार श्रीवास्तव
(d) डॉ. सौम्या झा
52. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के 2022-23 आंकड़ों के अनुसार निमोनिया के कारण मृत्यु में राजस्थान का कौनसा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
53. विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के फाइनल में उपविजेता कौन रहा है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
54. जारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में बच्चियों के साथ यौन शोषण मामलों में कौन-सा शहर शीर्ष स्थान पर है?
(a) पटना
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) लखनऊ
55. दिल्ली में आयोजित पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में सीकर की रजनी ने सीनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ में कौनसा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) काँस्य पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. पंडित मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय (उदयपुर) में कितने नए विषयों को मंजूरी दी गई है?
(a) 10
(b) 4
(c) 5
(d) 6
57. भारत सरकार ने किस जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भटेवर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रामाणित घोषित किया गया है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर
58. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2022 के अंतर्गत भवन वर्ग का प्रथम पुरस्कार किसे दिया दिया गया है?
(a) अजमेर रेलवे वर्कशॉप
(b) जोधपुर रेलवे वर्कशॉप
(c) जयपुर रेलवे वर्कशॉप
(d) बीकानेर रेलवे वर्कशॉप
59. 11 से 14 जनवरी 2024 के बीच उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का कौन-सा संस्करण आयोजित होगा?
(a) 5वाँ संस्करण
(b) 10वाँ संस्करण
(c) 15 वाँ संस्करण
(d) 6वाँ संस्करण
60. राजस्थान साहित्य अकादमी ने वर्ष 2023-24 के लिए मीरां पुरस्कार किसे देने की घोषणा की है?
(a) अतुल कुमार
(b) रत्नकुमार सामरिया
(c) देवीलाल महिया
(d) अनिरुद्ध कानिसेट्टी
61. राज्य के किस बायोलॉजिकल पार्क में छत्तीसगढ़ के रायपुर जू से नर शेर लाया जाएगा?
(a) अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा
(b) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर
(c) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर
(d) माचिया बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर
62. प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में नो बैग डे’ की एक्टिविटी के लिए ‘लैब डे’ का आयोजन कब किया गया है?
(a) 9 दिसम्बर, 2023
(b) 10 दिसम्बर, 2023
(c) 05 दिसम्बर, 2023
(d) 08 दिसम्बर, 2023
63. केंद्र सरकार द्वारा राज्य की किस खिलाड़ी को अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है?
(a) रवि विश्नोई
(b) दिव्यकृति सिंह
(c) अवनी
(d) दर्शना चौधरी
64. राजस्थान ने किस वन्यजीव स्थल को आर्द्रभूमि घोषित करने हेतु केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है?
(a) कानवास पक्षी विहार, कोटा
(b) खींचन, जोधपुर फलौगी
(c) लूणकरणसर, बीकानेर
(d) उपर्युक्त सभी
65. राजस्थान में राजस्थानी माइणा प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई है?
(a) IIM, उदयपुर
(b) आर्य कॉलेज, जयपुर
(c) कमला नेहरू महिला कॉलेज, जोधपुर
(d) आनंद इंटरनेशनल कॉलेज, जयपुर
66. जेंडर संवेदनशीलता के लिए 2023 का ‘दक्षिणी एशियाई लाडली मीडिया अवॉर्ड’ राज्य के किस पत्रकार को दिया गया है?
(a) जितेंद्र सिंह शेखावत
(b) कानाराम मुण्डियार
(c) मत बजनाथ गर्ग
(d) गोपाल कृष्ण व्यास
67. अमरीकन एक्सप्रेस ट्रेवल के वर्ष 2024 के ट्रेंडिंग डेस्टिनेशंस के लिए राज्य के किस जिले को चयनित किया गया है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) भरतपुर
68. माणक अलंकरण पुरस्कार हेतु जयपुर के किस पत्रकार का चयन किया गया है?
(a) गोपाल कृष्ण व्यास
(b) मनीष कुमार
(c) अमित बैजनाथ गर्ग
(d) दमयंती कच्छवाह
69. राजस्थान में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान’ कब आयोजित किया जाएगा?
(a) 16 दिसम्बर, 2023
(b) 17 दिसम्बर, 2023
(c) 18 दिसम्बर, 2023
(d) 20 दिसम्बर, 2023
70. सांगरी के उपयोग से गंभीर रोगों में कॉम्प्लिकेशन कम करने का उद्देश्य किस संस्थान द्वारा किया जाएगा?
(a) प्राणी शास्त्र विभाग JNVU, जोधपुर
(b) IIT, जोधपुर
(c) MNIT, जयपुर
(d) a और b दोनों
71. निर्वाचित राजस्थान विधानसभा के किस विधायक को अमेरिकी संसद द्वारा सम्मानित किया जाएगा?
(a) रविन्द्र सिंह भाटी
(b) भजनलाल शर्मा
(c) अनुमुला रेवंत रेड्डी
(d) मोहन यादव
72. राजस्थान का नया मुख्यमंत्री किसको घोषित किया गया है?
(a) भजनलाल शर्मा
(b) अनुमुला रेवंत रेड्डी
(c) वसुंधरा राजे
(d) मोहन यादव
73. एशिया की पहली माइक्रोलाइट फिक्स्ड विंग का एयर शो अभियान किस शहर में आयोजित किया जा रहा है?
(a) सीकर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) उपर्युक्त सभी
74. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून की पासिंग आउट परेड में राजस्थान के किस कैडेट को प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ अवॉर्ड मिला है?
(a) इमरान खान
(b) गौरव यादव
(c) डॉ. स्निग्धा पुरोहित
(d) चतरसिंह जाम
75. केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत राजस्थान से कितने गंतव्यों को जीर्णोद्धार के लिए अधिसूचित किया है?
(a) 5
(b) 3
(c) 2
(d) 4
76. 07 से 09 दिसंबर 2023 तक आर्मी डेज़र्ट कोर द्वारा ‘कैमल सफारी अभियान’ का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) जैसलमेर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) अनूपगढ़
77. राजस्थान में टोंक महोत्सव का आयोजन कब से किया जाएगा?
(a) 25 दिसंबर, 2023
(b) 20 दिसंबर, 2023
(c) 29 दिसंबर, 2023
(d) 30 दिसंबर, 2023
78. राज्य में पहली बार प्लास्टिक बोतल क्रश मशीन कितने स्थानों पर लगेगी जाएगी?
(a) 60
(b) 40
(c) 50
(d) 45
79. डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल (डोरी) फाउंडेशन ने राजस्थान के गाँवों में हेल्थ टेस्ट करवाने के लिए किसके साथ MoU किया है?
(a) यूनेस्को
(b) अमेरिकन एसोसिशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन
(c) WHO
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. राजस्थान की किस फिल्म को अमेरिका के वॉशिंगटन डी.सी. में आयोजित साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिला है?
(a) नानेरा
(b) द लॉस्ट मील
(c) लास्ट गेस्प
(d) शुद्धि
81. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में राज्य में बलात्कार के मामलों में कौन-सा जिला पहले स्थान है?
(a) जोधपुर
(b) भीलवाड़ा
(c) जयपुर
(d) कोटा
82. जारी प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति रिपोर्ट में राजस्थान देश में किस स्थान पर है?
(a) 16वें
(b) 15वें
(c) 14वें
(d) 13वें
83. विश्व मृदा दिवस पर भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ द्वारा आयोजित वीडियो प्रतियोगिता में किस संस्थान के विद्यार्थियों ने प्रथम पुरस्कार जीता है?
(a) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा
(b) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान, बीकानेर
(d) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
84. रणकपुर-जवाई बाँध महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जाएगौर
(a) राजसमंद
(b) बाड़मेर
(c) पाली
(d) जैसलमेर
85. होटल क्लार्क आमेर में आयोजित सम्मान समारोह में किसे ‘डायरेक्टर ऑफ द ईयर- 2023′ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) प्रेम सिंह मेहरा
(b) इमरान खान
(c) विष्णुचंद प्रजापत
(d) नरेंद्र सिंह रावत
86. सिलिकोसिस बीमारी के इलाज की संभावनाओं पर अध्ययन हेतु अमरीका के ‘ऑबूरेन विश्वविद्यालय’ ने किस विश्वविद्यालय के साथ MoU किया है?
(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर
87. इंटरनेशनल रोड फेडरेशन किस संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में सड़क सुरक्षा पर मीटिंग का आयोजन करेगा?
(a) IIT, जोधपुर
(b) AIIMS, जोधपुर
(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) MNIT, जयपुर
88. विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य से कितनी महिला विधायक निर्वाचित हुई हैं?
(a) 28
(b) 24
(c) 15
(d) 20
89. केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्य के कितने पुलिस अधिकारियों को ‘महानिदेशक प्रशस्ति-पत्र एवं डिस्क’ से सम्मानित करने की घोषणा की गई है?
(a) 10
(b) 8
(c) 5
(d) 7
90. शिलांग (मेघालय) में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में किसने स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया है?
(a) अभिनव चौधरी
(b) अरुंधति चौधरीत
(c) लक्ष्य चाहर
(d) विकास मीणा
91. उदयपुर जिले की किस शख्सियत को मुंबई में दादा साहब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड-2023 से सम्मानित किया गया?
(a) रोहित कोठारी
(b) रामबाबू
(c) स्निग्धा पुरोहित
(d) रमेश अवस्थी
92. 13वें चंडीगढ़ शिल्प मेले में लाइफटाइम अचीवमेंट लोक कला साधक सम्मान किसे दिया गया है?
(a) अनिल भोजक
(b) पंडित वासुदेव भट्ट
(c) प्रशांत अग्रवाल
(d) भंवरसिंह
93. राजस्थान का पहला आयोडाइज़ नमक प्लांट कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) ओसियां, जोधपुर
(b) नावां, कुमाचन
(c) सांभर, जयपुर
(d) नाथद्वारा, राजसमंद
94. चन्द्रभागा पशु मेले का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) जैसलमेर
(b) झालावाड़
(c) नागौर
(d) जयपुर
95. मिस्टर राजस्थान-2023 खिताब किसने जीता है?
(a) विष्णु प्रजापत
(b) प्रिया सिंह
(c) अंश वालिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
96. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से 21-30 दिसम्बर तक शिल्पग्राम उत्सव का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) भरतपुर
97. राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना के लिए कुल कितने मतगणना केन्द्र बनाए गए है?
(a) 36
(b) 35
(c) 34
(d) 29
98. भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किस विश्वविद्यालय में किया गया?
(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(b) महर्षि अरविंद विश्वविद्यालय, जयपुर
(c) मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
99. राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 में ‘सबसे युवा एवं सबसे बुजुर्ग’ विधायक बनने वाले क्रमशः हैं?
(a) दीया कुमारी, हंसराज पटेल
(b) रविन्द्र सिंह भाटी, पुष्पेन्द्र सिंह
(c) राजकुमार रोत, सिद्धि कुमारी
(d) अंशुमन सिंह, हरिमोहन शर्मा
100. राजस्थान से किसे विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया?
(a) भंवरसिंह
(b) डॉ. वैभव भंडारी
(c) अनिल भोजक
(d) प्रशांत अग्रवाल
101. दो दिवसीय राजस्थान साहित्य महोत्सव आडावल फेस्टिवल-2023 कहाँ आयोजित किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) कोटा
102. अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय तीरन्दाज़ी प्रतियोगिता में राजस्थान ने कितने पदक जीते हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) पाँच
(d) दो
103. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में राजस्थान मूल के विद्यार्थियों को पहली बार कितने प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा?
(a) 33
(b) 29
(c) 25
(d) 20
104. 01 से 03 दिसंबर 2023 तक कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) राजसमंद
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) अलवर
Monthly Current Affairs Rajasthan December 2023 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
Rajasthan Monthly Current Affairs |
|
Monthly Current Affairs November 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September and October 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 | CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से National Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Monthly Current Affairs December 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs October 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs December 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs October 2022 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2022 |
CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English | CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting
I think Bhai tum rajasthan current affairs copy kr rhe ho kya kisi or website se