पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण बिहार GK के वन लाईनर (26-50) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण बिहार GK के वन लाईनर (26-50) प्रश्न  बिहार पटवारी , बीपीएससी , बिहार पुलिस , बिहार  टेट, ग्रुप डी, जुनियर अकाउंटेंट ,एलडीसी क्लर्क और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए 

26. राजनीति रत्नाकर पुस्तक के लेखक है- चंदेश्वर
27. कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है- शासनकला के सिद्धांत और अभ्यास
28. उदवंत प्रकाश के लेखक है- मौली कवि
29. मौर्यकालीन स्थापत्य कला के साक्ष्य प्राप्त हुए है- पाटलिपुत्र से, बराबर से, राजग्रह से
30. बिहार पर गहडवालों के अधिपत्य का प्रमाण मिलती है- मनेर तामपत्र से
31. बिहार के किस तुर्क राजवंश के अभिलेख प्राप्त हुए है- तुगलक वंश
32. बिहार के किस क्षेत्र के संबंध में ‘बसातीनुल उन्स’ एक मूल्यवान स्त्रोत है- तिरहुत
33. बिहार आने वाले महत्वपूर्ण चीनी यात्री का नाम है- फाहियान, युआनच्वांग, ईत्सिंग
34. अपसढ़ से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ हैं इसके दिवारो पर कथा दृश्य अंकित हैं- रामायण के
35. बिहार के पूर्व ऐतिहासिक काल का आंरभ कब हुआ था- 40000 ई.पू.
36. बिहार में आदिमानव के निवास के आरंभिक साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं- मुंगेर एवं नालंदा से
37. बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं- पूर्व प्रस्तर युग
38. बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य मिले हैं- मुंगेर से
39. विहार मे चिरांद एवं चेचर से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए हैं- नव प्रस्तर युग
40. बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहां से प्राप्त हुए हैं- चिरांद, चेचर, सोनपुर एंव मनेर
41. बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन हुआ था- लगभग 800 ई. पूर्व में
42. बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्याें के विस्तार में सहायक था- लोहे का उपयोग
43. श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में मुख्य राज्य कौन कौन थे- मगध , विदेह, अंग, लिच्छवी
44. वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता हैं- शतपथ ब्राह्मण
45. बिहार का कौनसा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा आनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था- मगध
46. बिहार में उपनिषद् काल में ब्राह्मण धर्म तथा ज्ञान का महान केंद्र था- विदेह
47. अथर्ववेद में ‘व्रात्य’ शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया हैं- कुरू
48. बिहार का कौन सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्व राज्य हैं- विदेह
49. बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथमः किस साहित्यक रचना से मिलती हैं- शतपथ ब्राह्मण
50. अंग महाजनपद की राजधानी थी- चम्पा

Important Previous Year Bihar Gneral Knowledge One Liner (26-50) Questions in English

Important Bihar General Knowledge (26-50) Question For Bihar Patwari , Bihar Police , Bihar Group D, BTET , Junior Accountant , LDC Clerk and other BPSC Competitive Exams

26. Rajneeti Ratnakar is the author of the book- Chandeshwar
27. Kautilya’s book Arthashastra on which subject – Principles and Practice of Governance
28. Udwant Prakash is the author of- Molly Poet
29. Evidence of Mauryan architecture has been received – from Pataliputra, equally, from Rajagrah.
30. There is evidence of the suzerainty of the Gahadwalas over Bihar – from Maner Tampatra
31. Records of which Ottoman dynasty of Bihar have been received – Tughlaq dynasty
32. In relation to which region of Bihar, ‘Basatinul Uns’ is a valuable source – Tirhut
33. Name of important Chinese traveler coming to Bihar- Fahian, Yuanchwang, Etsing
34. The ruins of a temple received from Apasadha have been received and its walls have narrative scenes – Ramayana
35. When was the beginning of the pre-historic period of Bihar – 40000 BC
36. From where are the earliest evidences of Adivaman’s residence in Bihar – from Munger and Nalanda
37. Early epoch of the presence of Adimanav in Bihar is of which era – Pre-Stone Age
38. There is evidence of intermediate stone age in Bihar from – Munger
39. The remains of which era have been obtained from Chirand and Checher in the Vihara- New Stone Age
40. From where are the remains of the later phase of copper stone age in Bihar – Chirand, Checher, Sonpur and Maner
41. The Aryans arrived in eastern India including Bihar – around 800 BC.
42. It was helpful in the expansion of Aryans in eastern India including Bihar – the use of iron
43. According to Shruti and Kivdanti, who were the main states in Bihar during the Mahabharata war – Magadha, Videha, Anga, Lichhavi
44. In which book of Vedas, there is evidence of arrival and residence of Aryans in Videha state of Bihar – Shatapatha Brahmin
45. Which ancient state of Bihar was initially outside Aryavarta for a long time and was the residence of the people of the Aryan caste – Magadha
46. ​​During the Upanishads period in Bihar, Brahmin was the great center of religion and knowledge- Videha.
47. In the Atharvaveda, the word ‘Vratya’ has been used for the people of which state- Kuru
48. Which state of Bihar is an important state of post Vedic period- Videha.
49. Discussion of the geographical area of ​​Bihar firstly ,Which literary work is found – Shatapatha Brahmin
50. Anga was the capital of Mahajanapada – Champa


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 14 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top