हरियाणा की जलवायु एवं मृदा

81. निम्न में से किस जिले में जल द्वारा मृदा अपरदन अधिक मात्रा में होता है?
(अ) पंचकुला
(ब) अम्बाला

(स) यमुनानगर
(द) ये सभी

View Solution

82. हरियाणा में मृदा की समस्या है
(अ) लाल रंग
(ब) पवन अपरदन

(स) कंकड़
(द) सूखा
View Solution

83. हरियाणा के किस जिले में वायु द्वारा मृदा अपरदन अधिक होता है?
(अ) सिरसा
(ब) हिसार

(स) रेवाड़ी
(द) ये सभी
View Solution

84. हरियाणा के शुष्क और अर्द्ध-शुष्क भागों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती है?
(अ) लैटेराइट मृदा
(ब) लवणीय और क्षारीय मृदा
(स) लाल मृदा
(द) काली मृदा
View Solution

85. हरियाणा में रेह तथा कल्लर किस मृदा को कहते हैं?
(अ) वायु तथा बहाकर लाई गई मृदा
(ब) लवणों तथा क्षारों द्वारा प्रभावित मृदा
(स) जैविक खाद्य को उपयोग करने वाली मृदा
(द) उपरोक्त सभी
View Solution

86. निम्न में से कौन मृदा की उर्वरता में ह्रास का कारण है?
(अ) कृषि की दोषपूर्ण पद्धति
(ब) रासायनिक उर्वरकों का अधिक उपयोग
(स) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Solution

87. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(अ) राज्य में मृदा से नमी का वाष्पीकरण होता है
(ब) वाष्पोत्सर्जन के कारण मृदा नमीयुक्त हो जाती है
(स) राज्य की मृदा में नमी का अभाव पाया जाता है
(द) राज्य की मृदा प्राचीन जैसी उपजाऊ है
View Solution

88. निम्नलिखित में से मृदा के संरक्षण का उपाय कौन-सा है?
(अ) वृक्षारोपण
(ब) बाँध बनाना

(स) पशुचारण पर नियन्त्रण
(द) ये सभी
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top