कम्प्यूटर की भाषाएँ एवं उनके प्रकार

1. निम्न में से कौन for loop के लिए सही नहीं है?
(अ) for (i = 0; i<10; i++)
(ब) for (int i=0; 1>9; i++)

(स) for (i=10; i<I; 1-)
(द) for (i-10; i++; i<10)

View Solution

2. do-while एवं while condition में क्या
अंतर है?
(अ) Do while में condition के बाद सेमी कोलोन का उपयोग होता हैं
(ब) While में सेमी कोलोन का उपयोग नहीं
होता

(स) While में condition के बाद स्टेटमेंट होता हैं
(द) उपर्युक्त सभी
View Solution

3. clrser ( ) का उपयोग क्यों किया जाता है?
(अ) मिटाने के लिए
(ब) Screen से message हटाने के लिए
(स) Store करने के लिए
(द) उपर्युक्त सभी कार्यों में
View Solution

4. C में निम्नलिखित में Operator कौन-कौन है?
(अ) Arithmetic Operator
(ब) Logical Operator

(स) Relational Operator
(द) उपर्युक्त सभी
View Solution

5. जब एक साथ एक से अधिक if- स्टेटमेंट का उपयोग होता है, तब वह क्या कहलाता है?
(अ) If-else statement
(ब) Nested statement
(स) More if statement

(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

6. एक से अधिक सत्य एवं गलत स्टेटमेंट के लिए किस स्टेटमेंट का उपयोग होता है?
(अ) If else
(ब) else if
(स) Nested
(द) ‘ब’ एवं ‘स’
दोनों
View Solution

7. निम्न में Break स्टेटमेंट किसके साथ उपयोग होता है?
(अ) If Statement
(ब) else if statement
(स) switch statement
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

8. Array का उपयोग किया जाता है-
(अ) Value को Memory में Store करने के लिए

(ब) Value को Memory में Delete करने
(स) Output के लिए  के लिए
(द) उपर्युक्त सभी में
View Solution

9. आपस में जुड़े हुए कथनों के समूह को क्या कहते हैं?
(अ) फलन
(ब) चलन
(स) कलन
(द) उपर्युक्त सभी
View Solution

10. && यह Operator किस का उदाहरण है-
(अ) Alignment
(ब) Increment

(स) Logical
(द) Relational
View Solution

11. निम्न में Class का भाग कौन-सा नहीं है?

(अ) प्राइवेट (Private)
(ब) पब्लिक (Public)
(स) प्रोटेक्टेड (Protecte(d)
(द) मेन फंक्शन (Main function)
View Solution

12. C++ में स्ट्रक्चर बनाने के लिए किस की-वर्ड का उपयोग किया जाता है?
(अ) स्ट्रट
(ब) ऑब्जेक्ट
(स) स्ट्रक्चर नहीं

(द) उपर्युक्त में से कोई
View Solution

13. क्लास को बंद करने के लिए किस सेपेरेटर (Separator) का उपयोग होता है?
(अ) कोलोन (:)
(ब) सेमीकोलोन (;)
(स) :: स्कोप रेजोल्यूशन ऑपरेटर
(द) उपर्युक्त सभी
View Solution

14. जब एक ही क्लास के अंदर मेम्बर फंक्शन
को उसके नाम से दूसरे मेम्बर फंक्शन में call किया जाता हैं, तो वह कहलाता है-

(अ) नेस्टलिंग टॉफ मेम्बर फंक्शन
(ब) प्राइवेट मेम्बर फंक्शन
(स) पब्लिक मेम्बर फंक्शन
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

15. Constructor (कंस्ट्रक्टर) का नाम निम्न में किससे तैयार किया जाता है?
(अ) क्लास
(ब) स्ट्रक्चर
(स) मेंम्बर
(द) उपर्युक्त सभी
View Solution

16. ऑपरेटर ओवरलोडिंग में यूनरी ऑपरेटर निम्न में से कौन-सा है?
(ब) – (माइनस)
(अ) + (प्लस)
(स) X (गुणा)
(द) उपर्युक्त सभी
View Solution

17. Operator& का प्रयोग किया जाता है-
(अ) Bitwise AND में
(ब) Bitwise OR में
(स) Logical AND में
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

18. Operator / का प्रयोग किया जाता है-
(अ) Integer Values #
(ब) Float Values #
(स) Double Values #
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

19. इक्वेलिटी ऑपरेट किससे प्रदर्शित किया जाता
है?

(अ) :=
(ब) ___
(स) =
(द) =?
View Solution

20. New Project dialog box में डेवलपर किस प्रकार का प्रोजेक्ट चुन सकता है?
(अ) Visual Basic Projects
(ब) Visual C# Projects

(स) Visual C++ Projects
(द) उपर्युक्त सभी
View Solution

21. कौन-सा Visual Studio IDE का मुख्य अंग नहीं है?
(अ) Solution Explorer
(ब) Tool Box

(स) Start Menu
(द) Designer Window
View Solution

22. VB.Net में ASP का पूरा नाम क्या है?
(अ) Active Service Pages

(ब) Active Server Pages
(स) Acrice Server Pages

(द) Acrice Service Pages
View Solution

23. इनमें से कौन – सा IDE का हिस्सा नहीं है?

(अ) Code editor window
(ब) Properties window

(स) Form layout window
(द) General window
View Solution

24. इनमें से Application बनाने के लिए Visual Basic किस टूल की अनुमति देता है?
(अ) Real time
(ब) Graphical User Interface
(स) Menu Driven

(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

25. विजुअल बेसिक …………. है।

(अ) Procedural programming language
(ब) Object-oriented programming
language
(स) Hyperlink programming
language

(द) Sequential programming language
View Solution

26. Visual Basic में, हम किस ऑब्जेक्ट के
साथ काम करते हैं?

(अ) Programmer preference
(ब) Projects, solutions, and procedures
(स) Classes, actions, and disciplines
(द) Properties, methods, and
events
View Solution

27. प्री प्रोसेसर को # Include की जरूरत होती है जब-
(अ) कंशोल आउटपुट का उपयोग होता हैं
(ब) कंशोल इनपुट का उपयोग होता हैं।

(स) दोनों ‘अ’ एवं ‘ब’
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

28. जब कोई लैंग्वेज डाटा टाइप तैयार करने में सक्षम होता हैं तो वह कहलाता है-
(अ) एक्सटैंसेबल
(ब) ओवरलोडेड

(स) इनकैप्सूलेसन
(द) रिप्रिहेन्सेबल
View Solution

29. C++ का नाम निम्न में से किसके द्वारा दिया गया?
(अ) Rick Mascitte
(ब) Bjarne Stroustrup
(स) Donald

(द) Ken
View Solution

30. रिफ्रेंस क्या है?

(अ) एक ऑपरेटर
(ब) एक रिफ्रेंस जो ऑब्जेक्ट के लिए जरूरी हैं
(स) एक ऑब्जेक्ट को रिनेम करने के लिए

(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 18 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top