पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण कम्प्यूटर के वन लाईनर (126-150) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय कम्प्यूटर के वन लाईनर (126-150) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

126. यह किस कम्प्यूटर का मुख्य सर्किट बोर्ड हैं अतिरिक्त बोर्ड्स को संलग्न करने के लिए इसमें कनेक्टर्स होते हैं- मदरबोर्ड
127. प्रोसेसर की स्मृति को सम्बोधित करती हैं- प्राथमिक स्मृति
128. जब आप PC पर किसी डाक्यूमेन्ट पर कार्य करने हैं, तब डाक्यूमेन्ट अस्थायी रूप से कहां स्टोर किया जाता हैं- RAM
129. ऐसे ऐप्लीकेशन्स के लिए मैग्नेटिक टेप पै्रक्टिकल नहीं हैं जिनमें डाटा शीघ्र रिकाॅल किया जाना हैं, क्योकि टेप ……..- सिक्वेन्शियल एक्सेस मीडियम
130. कटिंग और पेस्टिंग के साथ काटी गई मद अस्थायी रूप से ……….. में स्टोर की जाती हैं- क्लिपबोर्ड
131. ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा सीधे हैंडिल नहीं किये जाने वाले अधिकांश कार्य कौन सा हैंडल कर सकता हैं- यूटिलिटीज
132. सीपीयू का सबसे महत्वपूर्ण भाग हैं- कन्ट्रोल यूनिट
133. जो प्रोग्राम कम्प्यूटर को चलातें हैं या उससे कार्य कराते हैं उसे क्या कहा जाता हैं- साॅफ्टवेयर
134. किसी उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गये सम्पूर्ण प्रोग्रामका मशीनी भाषा अनुवाद किसके द्वारा किया जाता हैं- कम्पाइलर
135. किसके द्वारा किसी उच्चस्तरीय भाषा में सीखे गए पूरे प्रोग्राम की एक लाइन का अनुवाद कम्प्यूटर की मशीनी भाषा में किया जाता हैं- इटरप्रेटर
136. कम्प्यूटर में डाटा तथा निर्देश संगृहीत करने और गणनायें एवं तार्किक क्रियायें करने के लिए किस संख्या प्रणाली का प्रयोग किया जाता हैं- बाइनरी
137. बाइनरी संख्या प्रणाली का संक्षिप्त रूप हैं- बिट
138. पद बिट को संक्षेप में कहा जाता हैं- बाइनरी डिजिट प्रणाली
139. कौन सी यूनिट संग्रह क्षमता को मापने के लिए प्रयोग में लायी जाती हैं- Tb
140. 1000 जो चार बिटों से मिलकर बना हैं, कहलाता हैं- निबल
141. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई मापने के लिए ……… का प्रयोग किया जाता हैं- बिट
142. आठ बिट की सीरिज का ……. कहा जाता हैं- बाइट
143. बाइनरी संख्या प्रणाली के दो अंक कौन से हाते हैं- 0 और 1
144. आधुनिक युग में सबसे अधिक प्रयोग होने वाले कोडिंग सिस्टम हैं- आस्की एवं एब्सडिक
145. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइट के रूप में संगृहित करने वाली विधि हैं- कोडिंग सिस्टम
146. ASCII का पूर्ण रूप हैं- American standard code for Information interchange
147. कम्प्यूटर मैमोरी की सबसे छोटी इकाई हैं- बिट
148. बाइनरी कोड के अनुसार विद्युतीय स्पन्दन का होना कौन सी संख्याओं को प्रदर्शित करता हैं- 1
149. शून्य का क्या अर्थ होता हैं- ऑफ
150. कम्प्यूटर में जाने वाले डाटा को क्या कहते हैं- इनपुट

Important Previous Year Computer One Liner (126-150) Questions in English

Important Computer (126-150) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

126. This computer is the main circuit board of which it has connectors to attach additional boards – motherboard
127. Addresses the memory of the processor – primary memory
128. When you are working on a document on PC, then where is the document temporarily stored- RAM
129. Magnetic tapes are not pactical for applications in which data has to be recalibrated quickly, because tapes are …….. – sequential access medium
130. Items cut with cutting and pasting are temporarily stored in ………. Clipboard
131. Who can handle most tasks not directly handled by the operating system – utilities
132. The most important part of the CPU is- the control unit.
133. The programs that run the computer or make it work are called what- Software
134. Machine language translation of entire programs written in a high level language is done by- Compiler
135. By whom, a line of the entire program learned in a high-level language is translated into the machine language of computer- Interpreter
136. Which number system is used to store data and instructions in computer and perform calculations and logical operations – binary
137. Binary number systems are abbreviated as- bit
138. The term bit is abbreviated as- binary digit system.
139. Which units are used to measure storage capacity – Tb
140. 1000 which is made up of four bits is called- Nibble.
141. In computers, ……… is used to measure the length of a word – bit
142. The eight-bit series is called- byte
143. What are the two digits of the binary number system – 0 and 1
144. The most commonly used coding systems in the modern era are- ascii and absurdic
145. The method of storing letters and symbols as bytes is – coding system
146. ASCII stands for – American standard code for Information interchange
147. The smallest unit of computer memory is- bit
148. According to the binary code, which numbers represent electrical vibrations – 1
149. What does zero mean- off
150. What is called the data going into the computer- Input

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + twenty =

error: Content is protected !!
Scroll to Top