पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण कम्प्यूटर के वन लाईनर (176-200) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण भारतीय कम्प्यूटर के वन लाईनर (176-200) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
176. कम्प्यूटर के लिए लिखें गये निर्देशों के क्रमबद्ध समूह का क्या कहा जाता हैं- प्रोग्राम
177. जिन भाषाओं में कम्प्यूटर के लिए प्रोग्राम लिखे जाते हैं, उन्हें कौन सी भाषा कहां जाता हैं- प्रोग्रामिंग
178. फोरट्राॅन एक ऐसी प्रोग्रामिंग भाषा हैं, जिसमें ……… कार्यों हेतु प्रोग्राम लिखे जाते हैं- वैज्ञानिक
179. किसी प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये प्रोग्राम का अनूवाद कम्प्यूटर की …….. भाषा में कराना अनिवार्य हैं- मशीनी
180. बेसिक में लिखे गए प्रोग्रोमों का मशीनी भाषा में अनुवाद ……… द्वारा किया जाता हैं- इन्टरप्रेटर
181. सी ++ एक …….. प्रोग्रामिंग भाषा हैं- माॅड्यूलर
182. लोगो में ……… के माध्यम से स्क्रीन पर चित्र बनाये जा सकते हैं- सरल रेखाओं
183. गण्नाओं के लिए फ्लोचार्ट में किस आकृति का उपयोग किया जाता हैं- आयत
184. किसी समस्या के समाधान या किसी कार्य को करने के लिए चरणबद्ध रूप से लिख गए आदेशों के समूह को क्या कहतें हैं- एल्गोरिथम
185. किसी एल्गोरिथम को चित्र के रूप में प्रदर्शित करने पर क्या बनाया जाता हैं- फ्लोचार्ट
186. एक पृष्ठ पर पूरा फ्लोचार्ट न आने पर उसे दूसरे पृष्ठ के साथ किस आकृति के संयोजक द्वारा जोडा जाता हैं- तीर
187. निर्णय लेने के लिए फ्लोचार्ट में किस आकृति का उपयोग किया जाता हैं- डायमण्ड
188. ई-मेल खाते में स्टोरेज एरिया होता हैं जिसे अक्सर क्या कहा जाता हैं- मेलबाॅक्स
189. www के अविष्कारक व प्रवर्तक हैं- टिमबर्नर्स ली
190. स्मैम किस विषय में प्रयुक्त किया जाता हैं- कम्प्यूटर
191. नेटवर्कोें पर दस्तावेजों के आदान-प्रदान के लिए आवश्यक नहीं हैं- टेलीफोन लाइन
192. वेबसाइट एक समूह हैं- HTML डाॅक्यूमेंट का
193. ‘सूचना राजपथ’ से तात्पर्य हैं- इंटरनेट से
194. इंटरनेट का पूरा नाम हैं- International Network
195. वेबसाइट में प्रयुक्त ।ककतमेे को कहा जाता हैं- URL
196. www में किस प्रोटोकाॅल का प्रयोग किया जाता हैं- HTTP
197. इंटरनेट बैंकिंग से तात्पर्य हैं- इंटरनेट के जरिए बैंकिंग
198. वेब-पेज किसी शब्द पर क्लिक करने से दूसरे वेब पेज के खोलने की क्रिया को कहते हैं- हाइपरलिंक
199. भारत में इंटरनेट की सेवायें सर्वप्रथम किसके द्वारा उपलब्ध हुई थी- VSNL के द्वारा
200. HTML का पूरा नाम हैं- Hyper Text Markup Language
Important Previous Year Computer One Liner (176-200) Questions in English
Important Computer (176-200) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
176. What is called the ordered group of instructions written for computer- program
177. In which languages programs are written for computers, which languages go to them- Programming
178. Fortran is a programming language in which programs are written for ……… functions- Scientific
179. To translate the program written in a programming language into computer …….. language is mandatory- Machine
180. Program written in BASIC is translated into machine language by …….- Interpreter
181. C ++ is a …….. programming language- modular
182. Logos can be drawn on the screen through ……… in- simple lines.
183. Which figure is used in the flowchart for Ganas – rectangles
184. What is called a group of commands written in a phased manner to solve a problem or perform a task – algorithm
185. What is made by displaying an algorithm in the form of a diagram – a flowchart
186. If full flowchart is not available on one page, it is added by which shape’s coordinator with the second page- arrow
187. Which figure is used in a flowchart for decision- Diamond
188. E-mail accounts have storage areas often called – mailboxes
189. The inventors and promoters of www- Timburners Lee
190. Smam is used in which subject- Computer
191. Not required for exchange of documents on networks – telephone lines
192. Websites are a group of HTML document
193. ‘Information Rajpath’ means – from the Internet
194. The full name of the Internet is- International Network
195. Used in website. Kakkeme is called – URL
196. Which protocol is used in www – HTTP
197. Internet Banking means- Banking through Internet.
198. Web-page clicking on a word is the action of opening another web-page – hyperlink
199. Who was the first to provide Internet services in India – by VSNL
200. Full name of HTML is – Hyper Text Markup Language
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting
Sir CCC ke liye chapter wise material quastion Ans