पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण कम्प्यूटर के वन लाईनर (26-50) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण भारतीय कम्प्यूटर के वन लाईनर (26-50) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
26. सी.डी को कौम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से जाना जाता हैं- आप्टिकल डिस्क
27. विश्व का प्रथम कंम्युटर नेटवर्क कौन सा हैं- ARPANET
28. कम्प्युटर यूजर की वैधता की पहचान करने वाली पद्धति कहलाती हैं- ऑथेंटिकेशन
29. किसी कम्प्युटर या प्रोग्राम का अचानक बंद हो जाना उसे क्या कहतें हैं- Crash
30. ROM की Full form क्या हैं- Read only memory
31. जब कम्प्युटर से किसी Document को प्रिंट करके बाहर निकालतें हैं उसे क्या कहतें हैं-Hard Copy
32. Computer के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहतें हैं- मदर बोर्ड
33. IPV6 Address मे कितने बिट होते हैं- 128 बिट
34. किसी भी प्रोग्राम के चित्रिय रूपान्तरण को क्या कहतें हैं- फ्लोचार्ट
35. Parallel पोर्ट किसी डिवाइस में प्रयोग होता हैं- प्रिंटर
36. गूगल कम्पनी द्वारा बनाया गया Browser कौन सा हैं- Chrome
37. कम्प्युटर में USB का पूर्ण रूप क्या होता हैं- Universal Serial Bus
38. कम्पयुटर में पेंटियम शब्द का संबंध किससे हैं- माइक्रोप्रोसेसर
39. एप्पल कम्पनी द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या नाम हैं- मैक ऑपरेटिंग सिस्टम
40. किसी बैंक में चेक को रीड करने के लिए किस विधि का प्रयोग होता हैं- MICR (मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिडर)
41. प्रथम पीढि के कम्प्युटर को बनाने में क्या प्रयोग होता हैं- वैक्यूम ट्यूब
42. World wide web का back बोन किसे माना जाता है- http (Hyper Text Transfer protocol)
43. Virus का Full form क्या हैं- Vital Information Resources Under Seize
44. ऐसा प्रोग्राम जो उच्च स्तर की भाषा को मशीन भाषा मे बदलता हैं- कम्पाइलर
45. वेबसाइटो को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले साॅफ्टवेयर को क्या कहते हैं- ब्राउजर
46. कम्प्युटर में RAM किस तरह की मेमोरी हैं- नाॅन वोलेटाइल मेमोरी
47. ई-मेल संदेशों के लिए स्टोरेज जगह को क्या कहतें हैं- मेल बाॅक्स
48. कम्प्युटर मे किसी वेब पृष्ठ को फिर से लोड करने के लिए कौन सा बटन दबाया जाता हैं- रिफ्रेस
49. कम्प्युटर मे UPS का मुख्य कार्य क्या हैं- बीजली जाने के बाद बैकअप पाॅवर प्रदान करना।
50. कम्प्युटर के Keyboard में 0 से 9 तक के key को क्या कहते हैं- Numeric Key
Important Previous Year Computer One Liner (26-50) Questions in English
Important Computer (26-50) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
26. CD is known by what other name than compact disk – optical disk
27. Which is the world’s first computer network – ARPANET
28. A method to identify the validity of a computer user is called- Authentication.
29. What is it called a sudden shutdown of a computer or a program- Crash
30. What is the full form of ROM- Read only memory
31. What is called when a document is printed out from a computer – Hard Copy
32. What are the main system boards of a computer called- mother board
33. How many bits are there in IPV6 Address – 128 bits
34. What is the picture conversion of any program called – Flowchart
35. Parallel port is used in a device- Printer
36. Which are the Browser made by Google company- Chrome
37. What is the full form of USB in a computer- Universal Serial Bus
38. The relation of the term Pentium in computers is related to- Microprocessors
39. What is the name of the operating system created by Apple company- Mac operating system
40. Which method is used to read a check in a bank- MICR (Magnetic Ink Character Reader)
41. What is used to make a first-generation computer – vacuum tube
42. Who is considered the back bone of the world wide web – http (Hyper Text Transfer Protocol)
43. What are the full forms of Virus- Vital Information Resources Under Seize
44. Program that converts high level language into machine language- Compiler
45. What is the software used to view websites – Browser
46. What type of memory is RAM in a computer – non volatile memory
47. What is the storage space for e-mail messages – Mail Box
48. Which button is pressed to reload a web page in the computer- Refresh
49. What are the main functions of UPS in a computer – providing backup power after being seeded.
50. What is the key in computer keyboard from 0 to 9 – Numeric Key
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting