पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण कम्प्यूटर के वन लाईनर (76-100) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण भारतीय कम्प्यूटर के वन लाईनर (76-100) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
76. IMB की कम्प्यूटर श्रृंखला जो माइक्रो चैनल आरचना एमसीए पर आधारित है- पी एस 2
77. कम्प्यूटर को हिन्दी भाषा में कहां जाता हैं- संगणक
78. वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में किया जाता हैं- प्रथम
79. ‘अनूराग’ है- सूपर कम्प्यूटर
80. भारत में लगाया गया पहला कम्प्यूटर था- HEC-2M
81. Ctrl+W शाॅर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं- वर्तमान विण्डों बन्द करने के लिए।
82. डाटा इनपुट का माध्यम हैं- कुंजीपटल
83. रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन बोर्ड हैं- आउटपुट डिवाइस
84. …….. से तात्पर्य एक ऐसी प्रणाली से हैं जिसमें कि कप्प्यूटर द्वारा प्राप्त परिणामों को कागज के ऊपर छापकर स्थायी रूप से उपयोगकर्ता को प्रस्तुत किया जाता हैं- मुद्रण-यंत्र (प्रिन्टर)
85. ………… 0 और 1 बिट के संकेतो को अनुवादित कर मानव के समझने योग्य भाषा में परिवर्तन कर प्रस्तुत करते हैं- आउटपुट उपकरण
86. वह डिवाइस जो किसी टेलीफोन लाइन पर कम्प्यूटर जानकारी को प्रसारित करने और प्राप्त करने की सुविधा देती हैं- माॅडेम
87. आउटपुट डिवाइसेज सम्भव बनाते हैं- डाटा देखना या प्रिन्ट करना
88. कम्प्यूटर सिस्टम में …….. के माध्यम से टेक्स्ट और न्यूमैरिकल डाटा में प्रवेश करने की पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति हैं- की-बोर्ड
89. स्कैनर, ……….. स्कैन करता हैं- पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों
90. आउटपुट क्या हैं- वह, जो प्रोसेसर को युजर से मिलें।
91. VDV का संक्षिप्त रूप हैं- Visual Display Unit
92. MICR का संक्षिप्त रूप हैं- Magnetic Ink Character Recognition
93. कर्सर वाले चिन्ह को हटाने के लिए की-बोर्ड की किस कुंजी को दबातें हैं- डिलीट
94. रेजोल्यूशन महत्वपूर्ण लक्षण हैं- डिस्प्ले डिवाइस का
95. किसी चित्र को कम्प्यूटर में संग्रहित किया जाता हैं- स्कैनर द्वारा
96. कम्प्यूटर पर वीडियो गेम खेलने के लिये प्रयुक्त किया जाता हैं- जाॅयस्टिक
97. MICR को अत्यधिक प्रयुक्त किया जाता हैं- बैंकिंग में
98. प्लाॅटर प्रकार का उपकरण हैं- आउटपुट डिवाइस
99. OCR में C का संक्षिप्त रूप हैं- Character
100. ……… डिवाइस कम्प्यूटर को डाटा और निर्देश देने मेें उपयोग किया जाता हैं- की-बोर्ड
Important Previous Year Computer One Liner (76-100) Questions in English
Important Computer (76-100) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
76. Computer series of text which is based on Micro Channel Arcana MCA – PS2
77. Where do computers go in Hindi language- Computer
78. Which generation computer is used in vacuum tube- First
79. ‘Anurag’ – Super Computer
80. The first computer installed in India was- HEC-2M
81. Ctrl + W shortcut key is used to- close the current windows.
82. Medium of data input – keyboard
83. Display boards at railway stations – output devices
84. …….. means a system in which the results obtained by the computer are printed on the paper and presented to the user permanently – the printer.
85. ………… translate the signals of 0 and 1 bits and convert them into human understandable language- Output device
86. Device that facilitates the transmission and receiving of computer information over a telephone line – Madame
87. Output devices make it possible- to view or print data
88. In the computer system, the most common method of entering text and numeric data through …….. is- the keyboard.
89. Scanner, ……….. scans – both pictures and text
90. What are the outputs – the ones that match the processor to the user.
91. VDV is abbreviated as – Visual Display Unit
92. MICR is an abbreviation for- Magnetic Ink Character Recognition
93. To delete a symbol with a cursor, press which key on the keyboard – delete
94. Resolution is an important feature of- display device
95. An image is stored in a computer – by a scanner
96. Used to play video games on computer- joystick
97. MICR is highly used in- banking
98. Plotter type device – Output device
99. OCR is abbreviated as C- Character
100. ……… The device is used to provide data and instructions to the computer – keyboard
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting